व्हे प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट कैसे, कब, कितनी बार लेना खाना चाहिए
व्हे प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट कैसे, कब, कितनी बार लेना खाना चाहिए – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट कब क्यों और कैसे लेना चाहिए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे प्रोटीन पाउडर आपको कैसे लेना है कब लेना है और इसको क्यों लेना है
अक्सर हम से जिम जाने वाले लड़के पूछते रहते हैं कि हम को प्रोटीन सप्लीमेंट कितनी बार लेना चाहिए और किस को किसके साथ खाना चाहिए क्योंकि यह लोगों को पता नहीं होता है कि प्रोटीन पाउडर कैसे खाते हैं और इसको कैसे खाना चाहिए
अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि व्हे प्रोटीन पाउडर दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रोटीन सप्लीमेंट है और इसकी मदद से आप आसानी से बहुत अच्छी बॉडी बनाने में कामयाब हो जाएंगे और आप मसल्स भी जल्दी बना पाएंगे
बहुत से लड़कों लोगों की यह शिकायत होती है कि वह बहुत सालों से कसरत कर रहे हैं लेकिन उनको बॉडी का साइज नहीं बढ़ रहा है और इसके लिए उनको क्या करना चाहिए
पढ़े – creatine के फायदे और नुकसान
हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपके घर में जो खाना मिलता है उसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं होता है जिसकी वजह से आपका बॉडी का साइज नहीं पढ़ पाता है और आपकी मसल्स नहीं बन पाती है
फिर चाहे आप जितने भी देर जिम में कसरत कर लो आपकी बॉडी नहीं बनेगी क्योंकि जब तक आपकी बॉडी को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं मिलेगा तब तक आपकी बॉडी को वह पोषक तत्व नहीं मिलेगा और अगर आपके मसल्स को वह पोषक तत्व नहीं मिलेंगे तो आपके मसल्स नहीं बनेंगे
इसके लिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि आप व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट की मदद ले सकते हैं क्योंकि इसमें प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन मिनिरल्स अमीनो एसिड होते हैं जो आपकी बॉडी को वह जरूरी पोषक तत्व दे देता है जिससे कि आप की मसल्स बनते हैं
लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप प्रोटीन सप्लीमेंट तो मार्केट से खरीद के ले आएंगे लेकिन जब तक आप को पता नहीं है प्रोटीन पाउडर या सप्लीमेंट को कैसे कब कितनी बार खाना चाहिए तब तक आप की बॉडी पर इसका सही से असर नहीं करेगा
पढ़े – whey protein के फायदे और नुकसान
इसलिए आज का यह पोस्ट हम लिखने जा रहे हैं इस पोस्ट में हम आपको प्रोटीन पाउडर और सप्लीमेंट के बारे में पूरी जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे कि आप इसको कैसे खा सकते हैं या इसको आपको कैसे लेना चाहिए
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं व्हे प्रोटीन पाउडर कैसे लेना चाहिए और कितनी बार लेना चाहिए
व्हे प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट कैसे कब कितनी बार लेना खाना चाहिए
दोस्तों यहां पर हम एक-एक करके हर एक टॉपिक को देखेंगे जिसे कि आप को समझने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाएगी आइए शुरू करते हैं
प्रोटीन पाउडर कैसे लेना चाहिए
जय सबसे बड़ा प्रश्न लोगों के दिमाग में आता है क्योंकि उनको यह कंफ्यूजन रहता है कि वह प्रोटीन पाउडर को पानी के साथ ले या दूध के साथ में दोस्तों यहां पर कोई नियम नहीं है आप जिस तरीके से भी लेना चाहते हैं उस तरीके से आप ले सकते हैं
लेकिन अगर आप प्रोटीन पाउडर की बात करें तो यहां पर हम आपसे कहेंगे कि आप इसको दूध के साथ ले क्योंकि आपको इसमें दोनों का फायदा हो जाएगा आपको दूध का प्रोटीन भी मिलेगा और साथ ही साथ आपको प्रोटीन पाउडर का भी फायदा बहुत अच्छी तरीके से मिलेगा
कुछ लोगों को दूध पीना अच्छा नहीं लगता है और कुछ लोगों को तो इतना बुरा लगता है कि वह लोग उल्टी कर देते हैं अगर आप भी उन लोगों में से एक है जिनको दूध पीना अच्छा नहीं लगता है तो आप पानी के साथ भी अपना प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं होगी
पढ़े – creatine kaise lena chahiye
लेकिन यहां पर हम आपको कहना चाहते हैं अगर आप दूध में पिएंगे तो आपको पता ही है कि आप ठंडा दूध क्यों नहीं पीते हैं आप उसको थोड़ा गर्म करके ही पिएंगे तो आसानी से आपका प्रोटीन पाउडर किस में मिक्स हो जाएगा लेकिन अगर आप पानी के साथ ले रहे हैं तो आप ध्यान रखें कि आपका पूरा प्रोटीन पाउडर उसमें पूरी तरह किसे मिक्स हो जाने के बाद ही इसे पिए क्योंकि अगर आपका प्रोटीन पाउडर सही तरीके से पानी के साथ मिक्स नहीं होगा तो आपको इस के पूरे फायदे नहीं मिल पाएंगे
इसीलिए आप एक चम्मच की मदद ले सकते हैं और अपने गिलास में जिसने आपने अपना प्रोटीन पाउडर मिलाया हुआ है उसको अच्छी तरीके से मिक्स कर लीजिए और जब आपको लगेगा कि आपका प्रोटीन पाउडर सही तरीके से मिक्स हो गया है तो आप किस को पी सकते हैं
व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट कब लेना चाहिए
यह प्रश्न बहुत ज्यादा बात हमसे पूछा गया है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि प्रोटीन सप्लीमेंट आपको सुबह लेना चाहिए कुछ लोग यह कहते हैं कि आपको जिम जाने से पहले लेना चाहिए कुछ लोग यह कहते हैं कि आपको जिम से आने के बाद लेना चाहिए और कुछ लोगों का कहना है कि रात को सोने से पहले लेना चाहिए
अगर इतने लोग अपनी-अपनी राय देने लग जाए तो सामने वाला व्यक्ति तो बिल्कुल कंफ्यूज हो जाएगा और उसको पता ही नहीं चलेगा कि प्रोटीन सप्लीमेंट कब लेना चाहिए और कब खाना चाहिए
अगर आपके भी दिमाग में यह प्रश्न है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको अभी सारा डाउट क्लियर कर देते हैं
पढ़े – बॉडी बनाने के लिए बेस्ट पाउडर
अगर आप हम से पूछेंगे कि आपको प्रोटीन सप्लीमेंट कब लेना चाहिए तो हम आपको कहेंगे कि आप जिम जाने से पहले अपना प्री वर्कआउट शेक ले सकते हैं जिसमें आप creatine का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि creatine दुनिया में प्री वर्कआउट के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और यह बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है केवल 600 से ₹700 के बीच में आपको यह मिल जाएगा
इसके बाद जब आप जिम से कसरत करके घर आएंगे उसके आधे घंटे के भीतर ही आपको अपना प्रोटीन सप्लीमेंट लेना है क्योंकि इस समय पर आपकी बॉडी बिल्कुल थकी हुई होती है और इसको पोषक तत्व की बहुत ज्यादा जरूरत महसूस होती है
यदि आप इस समय मैं अपना प्रोटीन सप्लीमेंट खाएंगे तो आपको इसका हंड्रेड परसेंट फायदा होगा आपका शरीर प्रोटीन सप्लीमेंट के सारे पोषक तत्व अपने शरीर में खींच लेगा जिससे की आपके मसल्स बनाने में काफी ज्यादा मदद होगी और आपका साइज भी बढ़ने लगेगा
एक खुराक आप सोने से पहले जरूर लें क्योंकि जब आपका बॉडी आराम कर रहा होता है उस समय पर आपको अपने शरीर को प्रोटीन सप्लीमेंट की मदद से पोषक तत्व देना चाहिए
पढ़े – बॉडी बनाने की डाइट
क्योंकि जब आपका शरीर आराम कर रहा होता है इस समय पर वह दिन में किए गए कसरत से होने वाले नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करता है और इस समय पर उसको अगर आप प्रोटीन सप्लीमेंट देंगे तो वह आपके शरीर को अच्छी तरीके से मजबूत कर देगा और दूसरे दिन आपको जिम करने में बहुत ज्यादा मजा आएगा और आपका शरीर बहुत जोर से भरा हुआ होगा
प्रोटीन सप्लीमेंट कितनी बार लेना खाना चाहिए
अब आते हैं हमारे लास्ट प्रश्न पर जोकि प्रोटीन सप्लीमेंट कितनी बार लेना चाहिए या कितनी बार खाना चाहिए यह भी दोस्तों बहुत जरूरी प्रश्न है जो हमसे बहुत लोग पूछते हैं क्योंकि उनको पता नहीं होता कि उनको प्रोटीन सप्लीमेंट कितनी बार खाना चाहिए
बहुत से लोगों का यह गलत मानना है कि हम जितना ज्यादा प्रोटीन सप्लीमेंट पाउडर खाएंगे उतना ही ज्यादा हमारा मसल्स बनेंगे लेकिन यह बिल्कुल गलत सोच है ज्यादा खाने से आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा जिससे आपको नुकसान जरूर हो सकता है
एक बात हम आपसे कहना चाहते हैं कि आपका शरीर इतना ही प्रोटीन को डाइजेस्ट कर पाता है जितना कि उसकी क्षमता होती है अगर आप उसको उसकी क्षमता से ज्यादा प्रोटीन दे देंगे तो वह वेस्ट हो जाएगा बर्बाद हो जाएगा और आपके शरीर से बाथरुम करते वक्त बाहर निकल जाएगा
पढ़े – फिट बॉडी कैसे बनाये
आपको तो पता ही है कि व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट कितना ज्यादा महंगा आता है तो आप इस कदर अगर अपने पैसे की बर्बादी करेंगे तो कैसे काम चलेगा
आप दूसरों की बातों पर बिल्कुल भी ना आए और हम आपसे कहते हैं कि आपको दिन में कम से कम दो बार या ज्यादा से ज्यादा तीन बार अपना प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट लेना चाहिए और यह भरपूर होता हे दोस्तों इस से ज्यादा आपको लेने की कोई भी जरुरत नहीं है
आप कितनी बार ही ले लेंगे तो आपको हंड्रेड परसेंट फायदा होगा इसमें कोई डाउट नहीं है क्योंकि हम को 5 साल बॉडी बिल्डिंग करने का अनुभव है और हमने खुद आज तक जितने भी प्रोटीन पाउडर मार्केट में आए थे सब का इस्तेमाल करके देखा है और हर किसी से हमने बहुत अच्छे रिजल्ट पाएं
पढ़े – स्टेरॉइड्स के साइड इफेक्ट्स
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था व्हे प्रोटीन पाउडर सप्लीमेंट कैसे कब कितनी बार लेना खाना चाहिए हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की प्रोटीन सप्लीमेंट को कैसे खाते हैं
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो लोग जिम जाते हैं कसरत करने के लिए लेकिन उन लोगों को पता नहीं है कि प्रोटीन सप्लीमेंट का इस्तेमाल कैसे करते हैं
शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम सही जानकारी दे पाए धन्यवाद दोस्तों
सर, ये बताये की प्रोटीन को कब तक खा सकते है?
आप प्रोटीन को जब तक जिम करते हो तब तक खा सकते हो.
whey protein से weight loss होता है क्या मेरे जिम ट्रेनर ने suggest किया है?
भावना जी ये कुछ हद तक सही है यदि आप whey protein concentrate लेते हो तो क्यूंकि इसमें fat की मात्रा ना के बराबर होती है और pure प्रोटीन की मात्रा ९९% तक होती है. जिससे आपके बॉडी में मसल्स का अधिक विकास होता है जो की आपकी बॉडी fat परसेंटेज को धीरे धीरे कम करती है.
सर कितने साल तक हम whey protein ले सकते है और इससे बंद करने के बाद कुछ साइड इफ़ेक्ट होते है क्या प्लीज बताये?
अक्षय जी आप whey protein को लाइफ टाइम तक ले सकते हो और नहीं इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है क्यूंकि हमने पर्सनली सभी whey प्रोटीन को इस्तेमाल किया है. जब आप whey प्रोटीन लेना बंद करते हो तो आपका बॉडी मसल्स कम होने लगता है और आपकी बॉडी नेचुरल स्टेट में आ जाती है.
सिंपल सा कैलकुलेशन है यदि आप अपनी डाइट में प्रोटीन कम करोगे तब नैचुरली आपका बॉडी मसल्स कम होगा राईट? हम उम्मीद करते है की आपको हमारे कहने का मतलब समझ में आ गया होगा. Whey protein १००% सेफ प्रोटीन सप्लीमेंट है और इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है.
क्या whey protein लेने के आधा घंटे के बाद सत्तू का शरबत पिया जा सकता है?
बिलकुल प्रवीण जी इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.
मुझे काफी समय हो गया है जिम करते हुए, मैंने भी यूज़ करे है लेकिन पोस्ट वर्कआउट के बाद कितना स्कूप लेना चाहिए.
दीपक जी आपको १ स्कूप लेना चाहिए क्यूंकि कंपनी वाले सही स्कूप डब्बे के साथ देते है.
भाई प्रोटीन खाना खाने से पहेले लेना चाहिए या बाद में.
साहिल जी आप पहले लेंगे तो बेहतर होगा, वैसे आपको खाना खाने से पहले या बाद में तुरंत प्रोटीन लेना अवॉयड करना चाहिए कुछ समय रुकने के बाद आप बेशक ले सकते हो.
अगर हम कार्ब लेते है तो उससे कोई नुकसान होता है या हम लेना बंद कर दे तो फिर शरीर वंही के वंही आ जायेगा
ऐसा कुछ नुकसान तो नहीं होता है लेकिन आपका fat loss होना स्टार्ट हो जायेगा और आपका वजन भी कम होगा.
Me workout ke turant baad protein leti hu but protein lene ke kitne der baad me khana kha sakti hu?
सोनल जी आप ३० मिनट के बाद खाना खा सकती हो. हम भी ऐसा ही करते है.
Hello bro me Manish namaste
Maine seven month se gym kar raha hu kya whey protein gold le sakta hu.
Koe problem to nhi hai.
मनीष जी आप बिलकुल whey प्रोटीन गोल्ड ले सकते हो इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.
Sir mai 3 month se gym kr rha hu kya mai asitis ka whey protein le sakta hu?
बिलकुल आप ले सकते हो यदि आपका बजट थोडा कम है तो क्यूंकि asitis whey protein एक रॉ प्रोटीन पाउडर है लेकिन इसको बहुत लोग इस्तेमाल कर रहे है. इसमें केवल कोई फ्लेवर नहीं होगा और ये tasteless होगा लेकिन फायदा वही देगा जो दुसरे महंगे प्रोटीन सप्लीमेंट देते है.
Brother meri age 24 hai.. meri body slim hai .. .kuch logo ne bataya ki mass gainer lelo… to patle hone ki wajah se. Mai kya lu.. whey protein sahi rahega ya mass gainer…… zym k sath
आप पतले हो तो आपके लिए mass gainer अच्छा होगा और फिर कुछ महीने के बाद आप whey protein पर स्विच कर सकते हो.
Good knowledge for whey protein .
धन्येवाद संतोष जी की आपको ये जानकारी अच्छी लगी.
Sir me bhi whey protein kha raha hu. muje ye bataye ki whey protein gym jane se pahle lu ki baad me or ye bhi bata dena ki kitne bar khana hai subah sham ya ek hi bar
रिशव जी आप whey प्रोटीन को जिम के तुरंत बाद लेना चाहिए और हो सके तो आधे घंटे के अंदर ही ले ले क्यूंकि इस टाइम पर आपकी बॉडी ज्यादा और बहुत अच्छे से प्रोटीन को absorb कर लेती है जिससे आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा. आप चाहो तो प्रोटीन को दिन में ३ बार ले सकते हो जैसे की एक ब्रेकफास्ट के साथ, दूसरा लंच के साथ और लास्ट जिम से आने के तुरंत बाद.
लेकिन जैसा की आपको पता ही है की आजकल प्रोटीन कितना ज्यादा महंगा आता है तो दिन में ३ बार इसको लेना थोडा costly हो सकता है. यदि ये आपके लिए ज्यादा है तो आप जिम के बाद इसको १ टाइम तो जरुर ले.
Weight loss ke liye konsa protein lena chahiye..
सोनाली जी weight loss के लिए आपको whey protein isolate लेना चाहिए. लेकिन आपको अपनी डाइट में भी कैलोरी की मात्रा कम रखनी होगी तभी आपका वजन कम होगा.
sir apne bataya ki protein ko gym k bad or raat ko sone se ple bhi kha sakte hai kya
matlab hai iska ?
जिम करने के बाद आपकी बॉडी को nutrition की जरुरत होती है और रात को सोने से पहले हमने इस लिए कहा की पूरी रात आपके बॉडी को प्रोटीन का सप्लाई मिलता है. इससे आपकी बॉडी मसल्स की ग्रोथ होती है.
sir Kya whey Protein ko subha khali pet exercise ke baad bhi le sakte hai?
हां अमित जी आप ले सकते हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
Kya whey protein powder band Karene ke baad hamari body apni aukat par ajayegi
हा मुकेश जी क्यूंकि आपकी बॉडी को उस मात्रा में प्रोटीन नहीं मिलेगा जैसे उसको पहले मिलता था तो आपकी बॉडी का साइज जरुर कम होगा.
Konsa protein acha hota hai
राकेश जी आप optimum nutrition का whey protein ले सकते हो ये सबसे बेस्ट है और इसका रिजल्ट भी बहुत जल्दी देखने को मिलता है.
इसमे कितना ग्राम व्हे प्रोटीन खाना चाहिए यह नही लिखा है ?
आपको १ स्कूप लेना है जो की 30 ग्राम का होता है और ये सप्लीमेंट के डब्बे में ही होता है. 30 ग्राम में आपको लगभग २३ से २४ ग्राम प्रोटीन मिलेगा.
सर इसको कितने दिनों तक लेना चाहिए
इसको बंद करने के बाद वापस कमजोर हो जाते ही क्या प्लीज मुझे बताओ
regular lena hoga aapko.
sir post work out ke bad whey protien ke sath carb lena zaruri h to fir kon sa carb protien ke sath lena chahiye .
वाइट राइस आप कार्बोहायड्रेट की जगह पर ले सकते हो.
Whey protein garm pani me le ya thanda pani me bataye sir
सोनू जी आपको whey protein ठन्डे पाने में लेना चाहिए.