Bollywood Film / TV Actor कैसे बने, एक्टर बनने के लिए क्या करे | फिल्म में हीरो कैसे बने

Film / TV Actor कैसे बने – हेलो दोस्तों क्या आप एक्टर कैसे बने या हीरो कैसे बने जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बॉलीवुड में एक्टर बन सकते हैं या फिल्म में हीरो बन सकते हैं और साथ ही साथ हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसको आप बोलो करके आसानी से बॉलीवुड में अपना कदम जमा सकते हैं और फेमस एक्टर और सुपरस्टार बन सकते हैं

आज कल की दुनिया में हर कोई असर बनना चाहता है फिल्मों में हीरो बनना चाहता है फिर चाहे वह छोटे शहरों की बात करेंगे आप बड़े शहरों की बात करें हर किसी को सहमत होना है सुपर स्टार बनना है बहुत सारे पैसे कमाने हैं शायद आपका भी ऐसा ही कुछ करना होगा तभी आप हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आए हैं

अगर आपके मन में हीरो बनने की इच्छा है या एक्टर बनने की इच्छा है तो हम आपको बिल्कुल बढ़ावा देंगे कि आप अपने सपनों को पूरा करने की पूरी कोशिश करें और आपकी हेल्प करने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन कुछ और तरीके बताएंगे

जिसकी मदद से आप आसानी से बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हो और एक्टर या हीरो बन सकते हैं. दोस्तों आपको तो पता ही है बॉलीवुड में एंट्री करना है क्या एक्टर बनना सबसे मुश्किल प्रोफेशन में से एक है और न जाने कितने लोग अपने घर से मुंबई की ओर बढ़ जाते हैं अपने दिल में एक ही सपना लिए कि मुझे फिल्मों में काम करना है मुझे बॉलीवुड में एक्टर बनना है

लेकिन दोस्तों हकीकत यह है कि बहुत सारे लोग अपने दिल में यह सपना लेकर मुंबई तो चले जाते हैं लेकिन उनमें से न जाने कितनों का सपना टूट जाता है और कितने ना जाने हमेशा अपने सपने को सपने में ही देखते रहते हैं

लेकिन इसका कहने का मतलब हमारा यह नहीं है कि आप एक अच्छे एक्टर और हीरो नहीं बन सकते हो आप बिल्कुल बन सकते हो केवल आपको सही मार्गदर्शन की जरूरत है और आज हम आपको हमारे इस पोस्ट के जरिए कुछ जरूरी टिप्स और तरीके बताएंगे जिससे आप ध्यान से पढ़िए

और हमें पूरा विश्वास है कि आप एक सुपरस्टार और बॉलीवुड में सबसे स्कूल एक्टर और हीरो बन जाएंगे और आपको फिल्मों में बहुत ज्यादा काम नहीं है लगेगा. दूसरी दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो आप नहीं कर सकते अगर आपने अपने मन में ठान लिया कि मुझको हीरो बनना है या मुझको एक्टर बनना है तो आपका बॉलीवुड इंतजार करेगा सिर्फ एक शर्त है कि आपको अपने आप को उस लायक बनाना होगा

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि एक्टर कैसे बने और हीरो कैसे बने वह भी हिंदी में इसे कि आप को समझने में ज्यादा आसानी हो और आप हमारे दिए गए टिप्स को सही तरीके से समझ पाओगे.

Bollywood Film / TV Actor कैसे बने | फिल्म में हीरो कैसे बने

बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए क्या करें

Film / TV Actor कैसे बने

1. एक्टिंग की ट्रेनिंग

दोस्तों यह सबसे जरुरी बात है कि अगर आपको एक्टर बनना है या हीरो बनना है वह आपको एक्टिंग सीखनी होगी क्योंकि एक अच्छे डॉक्टर की पहचान उसकी एक्टिंग से की जाती है और अगर आप की एक्टिंग सही नहीं है तो आप एक सफल एक्टर या सुपरस्टार एक्टर नहीं बन सकते हो

सबसे पहले तो आपको एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए कोई भी एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेना होगा उसके बाद वहां पर वह लोग आपको एक्टिंग के टिप्स और तरीके सिखाएंगे जिससे कि आप की एक्टिंग की टैलेंट और ज्यादा मजबूत होती जाएगी

2. Theater ज्वाइन करें

हमें पता है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पैसे नहीं है तो इस स्थिति में आप theater मैं एडमिशन ले सकते हैं जहां पर आपको छोटे-छोटे प्ले यार रोज में काम दिया जाता है और वहां से आपको बॉलीवुड में जाने का रास्ता मिल जाएगा

बहुत से लोगों का यह मानना है कि theater मैं काम करने से आप अपना समय बर्बाद करोगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है अगर हम आपको बताएं बड़े-बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार यही से बाहर निकले हैं

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान अनुपम खेर और ऐसे ना जाने कितने अभिनेता हैं जिन्होंने theater मैं काम किया और उसके बाद उनको बॉलीवुड में जाने का रास्ता मिला

दोस्तों यहां पर आप को घमंडी होने की कोई भी जरूरत नहीं है और अगर आपको अपना एक्टर बनने का या हीरो बनने का सपना पूरा करना है तो आपको कहीं पर भी काम करने में कोई भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए

3. एक्टिंग बायोडाटा

दोस्तों जब आप किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं या किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो वहां पर आप अपने साथ बायोडाटा जरूर लेकर जाते होंगे तो ठीक इसी तरह आपको भी अपना एक्टिंग बायोडाटा बनाना है जिसमें आपको अपनी एक्टिंग के बारे में और अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी

क्योंकि जब कभी भी आप किसी डायरेक्टर एडमिशन से मिलने जाएंगे तो आपको वहां पर अपना बायोडाटा दिखाना होगा और यहां पर यह बायोडाटा बहुत ज्यादा काम किया

अगर आपको पता नहीं है कि इस एक्टिंग बायोडाटा में क्या क्या लिखना होता है तो हम आपको बता देते हैं कि आपको क्या क्या लिखना है

4. आपका नाम

दोस्तों यहां पर आप अपना एक्टिंग या फिल्म इंडस्ट्री में यूज़ होने वाला नाम देख सकते हैं या फिर अपना सही नाम भी दे सकते हैं

आप यहां पर थोड़ा सा टाइम मिले थे सोचा कि आप किस नाम से अपने आप को पूरे भारत में या पूरे वर्ल्ड में प्रसिद्ध करना चाहते हैं और उसी नाम को अपने इस बायोडाटा में लिखें

बहुत से एक्टर या हीरो है जिनका फिल्मों में नाम कुछ और होता है और रियल लाइफ में उनका नाम कुछ और होता है तो यह आपको डिसाइड करना है कि आपको रियल नाम के साथ जाना है या फिर कोई दूसरे नाम के साथ

5. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम लिखें

अगर आपने एक्टिंग की कोई कोर्स कर रखा हो या फिर एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग ले रहे हो या किसी भी एक्टिंग स्कूल से कोई डिप्लोमा कर रखा हो तो आपको इसका पूरा जिगर यहां पर करना है जिससे की डायरेक्टर परिसर को पता चल पाएगी आपने प्रोफेशनल एक्टिंग का कोर्स कर रखा है और इससे आपको फिल्में काम मिलने का मौका बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा

6. कांटेक्ट इनफार्मेशन

दोस्तों यहां पर आप अपने ईमेल ID और अपना फोन नंबर दे सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि डायरेक्टर प्रोडूसर आपसे मिलते हैं और वह आपको कहते हैं कि हम आपको एक या 2 दिन में बता देंगे

तू इस समय पर आपको अपना सही ईमेल ID उनको देना होता है या अपना सही फोन नंबर उनको देना होता है जिससे कि वह आपको कांटेक्ट कर सके

7. अपनी खूबियों के बारे में लिखें

दोस्तो आपको तो पता ही है हर एक ट्रैक्टर की अलग-अलग खूबी होती है कुछ एक्टर ड्रामा करने में बहुत ज्यादा अच्छे होते हैं कुछ हीरो रोमांस करने में कुछ हीरो कॉमेडी करने में बहुत ज्यादा अच्छे होते हैं

तो आपने वह कौन सी बात है और आपकी चीज को बहुत बेहतरीन तरीके से कर पाते हैं उसके बारे में लिखे और उसके अलावा आप कौन कौन सी चीज अच्छी तरीके से कर पाते हैं उसके बारे में भी पूरी जानकारी दें

आप अपनी बायोडाटा को ज्यादा बढ़ा बिल्कुल भी ना बनाया यह ज्यादा से ज्यादा 2 पेज कहां होना चाहिए इससे बड़ा हो तो फिर सही नहीं होगा

8. पोर्टफोलियो बनाएं

दोस्तों पोर्टफोलियो आपके बायोडाटा की तरह ही काम करता है इसमें आपको अपनी फोटो को अलग अलग pose में चुकानी होती है जिसे के डायरेक्टर आपके चेहरे की और आपकी बॉडी को अलग-अलग pose में देख पाए

अपना पोर्टफोलियो बनाने के लिए आप किसी अच्छी फोटोग्राफर से अपना पोर्टफोलियो बनवा सकते हैं इसमें आपके कुछ रुपए लगेंगे लेकिन यह आपका बर्बाद नहीं होगा किसी डायरेक्ट के पास कोई ऐसा काम आता है जिसमें वह आपको फिट समझते हैं तो वह आपको काम दे सकते हैं इसलिए आप अपना पोर्टफोलियो किसी अच्छे फोटोग्राफर से बनवाएं

9. मॉडलिंग करें

वह तो आपको पता ही है कि अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं और आप एक्टिंग स्कूल में भी एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं लेकिन आप का लुक बहुत अच्छा है और आपकी हाइट बहुत अच्छी है और आपकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी है तो आप मॉडलिंग में अपना हाथ जमा सकते हैं

क्योंकि आपको पता ही होगा कि आज के दौर में बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर और हीरो है जिन्होंने मॉडलिंग की मदद से बॉलीवुड में कदम रखा है और उनको फिल्म में काम मिलना शुरू हो गया

अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बता देते हैं जॉन इब्राहिम ऐश्वर्या राय सुष्मिता सेन दीनू मोरिया ऐसे बहुत से जीरो है जिन्होंने मॉडलिंग के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा है

तो यहां पर आपके लिए यह शॉर्टकट की तरीके से काम करेगा और अगर आपकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी है तो आप मॉडलिंग में अपना हाथ जमा सकते हैं और क्या पता कोई डायरेक्टर प्रोडूसर आपको देख करके आपको नेक्स्ट फिल्म में काम दे

10. एडवरटाइजिंग एजेंसी

दोस्तो आप किसी अच्छे एडवरटाइजिंग एजेंसी में जाएं और वहां पर काम करें क्योंकि आपको पता है आजकल के बहुत से बड़े बड़े सुपरस्टार पहले छोटी-छोटी एडवर्टाइज मैं काम कर चुके हैं

यहां पर आपको यह नहीं सोचना है कि मैं छोटे से 1 मिनट के एडवरटाइजिंग मैं क्या काम करूं लेकिन आपको अगर हीरो बनना है तो आपको ऐसी ऑपर्चुनिटी को बिल्कुल भी नहीं हाथ से जाने देना

यहां पर आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि कि बहुत से ऐसे एडवरटाइजिंग एजेंसी है जो लोग नए कलाकारों को बेवकूफ बनाते हैं तो आपको पहले किसी भी एडवरटाइजिंग एजेंसी में जाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी

11. एक्टिंग की प्रैक्टिस करें

दोस्तों अगर आपको बॉलीवुड में अपना नाम कमाना है और एक सुपरस्टार एक्टर या हीरो बनना है तो आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी किसी प्रैक्टिस करे बिना आप अपनी एक्टिंग skill तो इंप्रूव नहीं कर पाएंगे

आपको बहुत ज्यादा प्रेक्टिस करने की जरूरत है और सबसे बढ़िया तरीका हम आपको बताते हैं आप शीशे के सामने खड़े होकर एक्टिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं

बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार होने भी अपने शुरुआती दिनों में शीशे के सामने खड़े होकर प्रेक्टिस किया था

12. ऑडिशन देते रहे

आपको तो पता ही है कि आजकल इतने ज्यादा ऑडिशन चलते हैं तो आपको जब कभी भी ऑडिशन देने का मौका मिले तो आप इस मौके को अपने हाथ से ना जाने देंगे. आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन देने की कोशिश करें जिससे कि आपको फिल्म में काम करने का मौका मिल जाए

13. अपने चेहरे का ध्यान रखें

दोस्तों अगर आपको एक्टर बनना है तो आपको अपने फेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा तो आप अपने चेहरे की अच्छे से देख भाल रखें और अपने चेहरे की स्किन को साफ सुथरा रखें जिसे आप का लुक बहुत अच्छा हो जाए

आपको तो पता ही है बॉलीवुड में कितनी ज्यादा कंपटीशन है तो यहां पर सक्सेसफुल होने के लिए आपको अपने लुक को बहुत बेहतरीन बनाना होगा

इसके लिए आप किसी भी ब्यूटी पार्लर में जा कर के वहां पर उनसे सलाह ले सकते है की कैसे आप अपने चेहरे का ध्यान दे सकते है

14. फिटनेस का ध्यान रखें

चाहे आप सलमान खान को ले लो या जॉन इब्राहिम को ले लूं हर कोई इनकी बॉडी की चर्चा करता है तो अगर आपको सुपर स्टार बॉलीवुड अभिनेता बनना है तो आपको अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा और एक अच्छी बॉडी बनानी है

बॉडी बनाने के लिए आप जिम ज्वाइन कर सकते हैं और उसके बाद अपने खाने पीने का सही चांदनी जैसे कि हाई प्रोटीन डाइट आप अपने खाने में खाएंगे और तली हुई चीजें बहुत कम करते हैं जिससे आप मोटे नहीं होंगे

आप किसी अच्छे जिम ट्रेनर के मार्गदर्शन में कसरत कर सकते हैं जिससे कि वह आपको सही ट्रेनिंग देगा और आपकी अच्छी बॉडी बन जाए

दोस्तों पहले का जमाना गया जहां पर आप की बॉडी ना हो तो आप फेमस हीरो बन सकते थे लेकिन आज का दौर कुछ और है आज हर कोई सिक्स पैक एब्स वाले हीरो देखना चाहते हैं तो आपको भी अपनी बॉडी को बहुत ज्यादा अच्छा बनाना होगा.

कुछ जरुरी सवाल और जवाब (FAQs)

1. एक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए

जवाब – दोस्तों अब बहुत लोगो को लगता है की एक सुपरस्टार एक्टर बनने के लिए आपकी हाइट minimum 6 फीट होनी चाहिए ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

हां ये बात अच्छी है की यदि आपकी हाइट उतनी है इससे आपकी पर्सनालिटी और भी ज्यादा अच्छी लगेगी लेकिन ये कोम्पुल्सरी नहीं है.

आज के टाइम पर यदि आप देखो तो बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार एक्टर्स जैसे की सलमान खान, आमिर खान उनकी तो हाइट ज्यादा नहीं है बल्कि उनकी हाइट तो 5 फूट 8 से भी कम है लेकिन वो आज के टाइम पर फिल्म इंडस्ट्री के बिग्गेस्ट सुपरस्टार अभिनेता है.

तो दोस्तों ये बिलकुल भी जरुरी नहीं है की आपकी हाइट 6 फीट ही होनी चाहिए, एक सफल एक्टर बनने के लिए आपकी एक्टिंग स्किल देखि जाती है ना की आपकी हाइट.

और यदि हम बात करे की आपकी हाइट 6 फूट है लेकिन आपको एक्टिंग आती ही नहीं है तो क्या ये जरुरी है? आप थोडा अपने दिमाग से सोचने की कोशिश करो.

आपकी एक्टिंग अच्छी होनी चाहिए जो लोगो का दिल जीत पाए और फिर आपको बॉलीवुड में एक सुपरस्टार अभिनेता बनने से कोई भी रोक नहीं पायेगा.

२. एक्टर बनने के लिए कितने पैसे लगते है

जवाब – दोस्तों एक्टर बनने के लिए वैसे तो कोई पैसे नहीं लगते है लेकिन आजकल तो आपको पता ही है की बिना पैसे के काम होता है. यदि आपके पास पैसे है तो आप अपने हर काम को बहुत जल्दी करा सकते हो.

लेकिन ये कोम्पुल्सरी नहीं है कुछ actors है जो की बहुत गरीब थे जैसे की नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो की गरीब ही थे लेकिन उनको फिल्मो में काम अपने एक्टिंग के दम पर मिली और ना की पैसे की वजह से.

तो आप इसकी टेंशन लेना छोड़ दो की अगर मुझको एक्टर बनना है तो मेरे पास बहुत पैसे होने चाहिए ये बिलकुल भी जरुरी नहीं है. अगर आपकी एक्टिंग स्किल जबरदस्त है तो आपको काम भी जरुर मिलेगा.

३. एक्टर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है

जवाब – दोस्तों जो भी चीजों की जरुरत थी वो हमने आपको ऊपर सभ कुछ बता दिया है इसके अलावा और कुछ भी चीजों की जरुरत नहीं पड़ती है.

आप केवल हमारे बताये गए टिप्स को फॉलो करे और आपको फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस जरुर मिलेगी. बहुत लोग होते है जो की अपनी एक्टिंग स्किल को सुधारने के बजाई दुसरे फालतू के चीजों पर ज्यादा फोकस करते है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.

जो चीज सबसे ज्यादा जरुरी है वो आपकी एक्टिग स्किल इसके अलावा बाकि सब सेकेंडरी है.

४. टीवी या बॉलीवुड फिल्म एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

जवाब –  अब बात कर लेते है की बॉलीवुड फिल्म या टीवी एक्टर बनने के लिए आपकी कितनी उम्र या age होनी चाहिए. दोस्तों ये बिलकुल भी गलत होगा की उम्र का टीवी या फिल्म में काम मिलने से कोई लेना देना है. आपकी उम्र कोई मायने नहीं रखती है.

आपकी एक्टिंग सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है. सबसे बढ़िया उद्धरण है सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान ये तीनो अबिनेता शायद हमसे उम्र से ज्यादा है लेकिन उनको आज भी काम मिलता है.

इसके अलावा ऐसे बहुत सारे टीवी और फिल्म एक्टर है जो की बहुत ज्यादा उम्र होने के बाद भी लीड रोल करते है.

5. भोजपुरी एक्टर कैसे बने या भोजपुरी फिल्म में काम कैसे करे

दोस्तों अब ऐसे बहुत सारे लड़के है जिनको भोजपुरी फिल्म में काम करना है. ये एक बहुत ही अच्छा आईडिया हो सकता है यदि आपको फ्यूचर में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करना है तो.

आपने देखा ही होगा की बहुत सारे ऐसे एक्टर है जो की पहले भोजपुरी फिल्मों में काम करते थे लेकिन जैसे जैसे वो लोग पोपुलर होते गए या ये कहे की वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए तब उनको बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए.

फिर इसके बाद वो लोग बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखने लगे. ये अपने एक्टिंग करियर को स्टार्ट करने का बहुत ही अच्छा तरीका है. प्रोसीजर वही है आपको भोजपुरी फिल्म में एक्टर बनने के लिए भी ऑडिशन देना होगा.

6. मुंबई जाकर एक्टर कैसे बने

अब बहुत लोग ऐसे है जो की छोटे गाव में रहते है या फिर छोटे शहर में रहते है. अब बहुत लोग हमसे पूछते है की क्या टीवी या बॉलीवुड एक्टर बनने के लिए हमको मुंबई आना होगा?

तो दोस्तों हां, क्यूंकि मुंबई में भी बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस है और यहाँ पर ही सभी तरह के ऑडिशन होते है फिर चाहे वो आप फिल्म, टीवी या भोजपुरी फिल्मों की बात कर लो.

यदि आपको अपना बॉलीवुड सुपरस्टार बनने का सपना पूरा करना है तो आपको मुंबई में आना होगा और ऑडिशन देना स्टार्ट करना होगा.

जरूर पढ़े

Bollywood में जाने के लिए क्या करे

Acting कैसे सीखें

Bollywood में करियर कैसे बनाये

Audition कैसे दिया जाता है

भोजपुरी फिल्म में काम कैसे करे और क्या करना पड़ेगा

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था फिल्म में एक्टर कैसे बने या बॉलीवुड में हीरो कैसे बने और हम भगवान से यही दुआ करेंगे कि आपका एक्टर बनने का सपना या हीरो बनने का सपना जरूर पूरा हो, और अगर आपने हमारे दिए गए टिप्स और तरीके को सही से फॉलो किया तो आप आसानी से फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम जमा सकते हैं

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको एक्टर बनने का शौक है या जिनको हीरो बनने का सपना है

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को एक्टर बनने की पूरी जानकारी मिल पाए.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

88 Comments

  1. RAUSHAN Kumarsays:

    सर में रौशन कुमार मेरा सपना है की में एक स्टार actor बनू और फिल्म में काम करने का मेरा सपना है, इसके लिए क्या करना होगा.

    1. रौशन जी अगर आपको एक अच्छा actor बनना है तो उसके लिए आपको फिल्म ऑडिशन देना होगा जो की मुंबई में होते है.

          1. अच्छी पोस्ट शेयर किया है आपने इससे क्या हमे बॉलीवुड फिल्म में काम मिल जायेगा.

          2. सनी जी हमारी ये टिप्स से आपको बॉलीवुड फिल्मों में और टीवी सीरियल सब में काम जरुर मिलेगा.

    2. सर मेरा नाम राजू चौधरी है और में मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का हु. मेरा सपना है की में एक्टर बनू और फिल्म में काम करने का सपना है इसके लिए क्या करना होगा सर प्लीज आप मुझे बताये.

      1. राजू जी हमने पोस्ट में सभी जानकारी पहले से ही दी है आप पोस्ट को अच्छे से और पूरा जरुर पढ़े तभी आपको हमारी बताई गयी बाते समझ में आएगी.

      1. विवेक जी ऐसा नहीं है की आप गरीब हो तो आपका बेटा हीरो नहीं बन सकता बिलकुल बन सक्ता है. यदि आपके बेटे को सही से एक्टिंग आती है तो उसको बॉलीवुड में एक्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. लेकिन हम आपको कहेंगे की आप अपने बेटे को अच्छी एक्टिंग की शिक्षा दिलाये.

  2. हेल्लो सर,

    सर nsd क्या होता है ये कैसे ज्वाइन हो सकते है किस तरह के कोर्स करने पर बॉलीवुड actor बन सकते है.

    1. शेषपाल जी nsd का फुल फॉर्म नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा है जो की दिल्ली में है. वहापर बड़े बड़े बॉलीवुड actor ने ट्रेनिंग ली है और आज वो बॉलीवुड में सुपरस्टार actors बन गए है. आप वहापर जाकर एडमिशन की इन्क्वारी ले सकते हो.

      आप इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हो ये nsd का नंबर है – 011 2338 9402

      1. pradyumn mishrasays:

        सर में मध्य प्रदेश का रहने वाला हु सर मेरी इक्छा है की में हीरो बनू तो इसमें आप प्लीज अपना सुझाव दीजिये.

        1. प्रद्युम्न जी यदि आपको एक अच्छा एक्टर बनना है तो सबसे पहले तो आपको एक्टिंग अच्छे से सीखनी होगी इसके लिए आप एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले सकते हो. फिर उसके बाद आप फिल्म ऑडिशन देना स्टार्ट कर सकते हो. यदि आपकी एक्टिंग में दम होगा तो आपको काम भी जरुर मिलेगा.

  3. में एक अच्छा actor बनना चाहता हु इसके लिए क्या करू?

    1. पोस्ट में दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो करे और अपनी एक्टिंग को बेस्ट बनाये.

  4. Nikhil kumarsays:

    Sir mera naam nikhil kumar hai or jese ki aapko pata hi hai mei aapko message kyu send ker reha hu…
    Actor banne ka sapna hai….
    Tho sir mene bhut si website per ja ker padha per koi fayada nhi hoa mere mata pita ke paas itne paise bhi nhi hai ya mujhe Mumbai bej sake na kisi acting school mei daal sake….
    Mei sir jnv panchkula Haryana ka student hu mene abhi 10th paas ki hai..
    Mera bachpan se sapna hai ki actor banno per koi rasta nhi dekh reha sir ager aap koi help ker sekte tho aapka bhut bhut dhanyawaad…
    Sir ager aap mujhe acting sikha sakte tho aap aapka bhut dhanyawaad..
    Ya sir ager aap kisi or actor ya derictor ko Jante hai tho meri baat kerwa dejiye
    Ya sir aap kuch help ker sekte hai plz sir plz help me.

    1. निखिल जी हम आपकी प्रॉब्लम को समझते है लेकिन actor बनने के लिए आपको मुंबई आना ही होगा और आपको खुद ऑडिशन देना पड़ेगा क्यूंकि सिलेक्शन ऐसे ही होता है. ऐसा भी नहीं होगा की आपका फर्स्ट ऑडिशन में ही सिलेक्शन हो जायेगा तो आपको कुछ महीनो तक मुंबई में ही रहना होगा तो इसके लिए आपको थोडा पैसो का बंदोबस्त तो करना ही होगा भाई.

      1. मुझे एक अच्छा actor बनना है में इसके लिए पैसो का बंदोबस्त कर लूँगा.

        1. अमित जी ये तो बहुत अच्छी बात है की आप पैसे का बंदोबस्त कर लोगे, लेकिन इससे ज्यादा जरुरी है की आपको मुंबई आना होगा क्यूंकि यहाँ पर ही सबसे ज्यादा फिल्म ऑडिशन होते है तो आपको जल्द से जल्दी मुंबई आकर अपनी किस्मत आजमानी होगी. Best of Luck Amit.

  5. Nikhil kumarsays:

    सर मुझे आपसे बहुत सी बाते करनी है प्लीज अप whatsapp नंबर देना.

    1. निखिल जी एक्टिंग से रिलेटेड जो भी सवाल है आप कमेंट में ही पूछ सकते हो.

      1. Sir My Hero Bann Na Chahta Ho Mujhko Acting Aati Hai Mujhko Movie Me Ya Serial And Web Series Me Acting Karne Ka Mauka Do
        Call:7052303436
        WhatsApp:9696666584

  6. Pratik Gadekarsays:

    सर मुझे Actor बना है तो मुझे क्या करना पढेगा

    1. प्रतिक जी एक अच्छा actor बनने के लिए सबसे पहले आपको एक्टिंग करनी आनी चाहिए, जब आपको एक्टिंग अच्छे से आ जाये तब आपको फिल्म में काम के लिए ऑडिशन देना पड़ेगा तब जाके आपको फिल्मो में काम मिलेगा.

  7. Amrendra pratap singhsays:

    हेल्लो सर मेरा ना अमरेन्द्र प्रताप सिंह है. सर में actor बनना चाहता हु तो क्या करू?

  8. सर मुझे हीरो बनना है लेकिन ये ऑडिशन में क्या होता है और वो लोग क्या पूछते है प्लीज बताये.

    1. सौरभ जी ऑडिशन में आपको अपनी बेस्ट एक्टिंग स्किल्स दिखानी होती है और केवल आपसे बेसिक जानकारी पूछी जाती है जैसे की आपका नाम, हाइट इत्यादि. ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को जरुर पढ़े उसमे आपको काफी अच्छी जानकारी मिल जाएगी.

  9. Pravesh chauhansays:

    सर मेरा नाम प्रवेश चौहान है और मुझे एक बढ़िया और टॉप अभिनेता बनना है इसके लिए क्या करू प्लीज् मेरा नंबर है 841809****

    1. प्रवेश जी यदि आपको एक अच्छा अभिनेता बनना है तो उसके लिए आपको प्रोफेशनल एक्टिंग करनी आनी चाहिए. तो आप सबसे पहले तो ये बताये की क्या आपको कोई एक्सपीरियंस है या फिर आप ऐसे ही बोल रहे हो क्यूंकि आज के टाइम पर तो हर किसी को बॉलीवुड में अभिनेता बनना है. इस सवाल का उत्तर मिलने के बाद ही हम आपको सलाह दे पाएंगे.

    1. बिलकुल ओम जी आप बिलकुल सुपर स्टार बन सकते हो आपको केवल मेहनत करनी होगी और अपने टैलेंट को लगातार निखारना होगा. हमारे शुभकामनाएं आपके साथ है.

  10. sir apse nivedan hai ki mujhe actor banna hai mai mumbai nhai aasakta hun kyuki my ek garib parivar se hun eske liya kiya karna hoga

    1. शिवम् जी यदि आपको actor बनना है तो आपको ऑडिशन देना होगा और उसके लिए लोग मुंबई आते है.

    1. ये तो बहुत अच्छी बात है सौरभ आप पोस्ट में बताये टिप्स को फॉलो करे. इसके अलावा यदि आपको हमसे कोई सवाल पूछना है तो आप पूछ सकते हो.

    1. विकास जी सबसे पहले तो आपको बहुत बहुत बधाई की आपको टीवी सीरियल में काम मिल गया. हम आपको बता नहीं सकते है की हमको कितनी खुशी हो रही है और हम चाहते है की ऐसे ही जायदा से ज्यादा लोगो को एक्टिंग करने का मौका मिले.

    1. पोस्ट में बताये गए टिप्स को फॉलो करे यदि इसके बाद भी यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हो तो वो आप पूछ सकते हो.

    1. सुरेश जी यदि आपको अभिनेता बनना है तो आपको एक्टिंग के ऑडिशन देने चाहिए और सबसे जरुरी बात की आपको एक्टिंग बहुत अच्छे तरीके से आनी चाहिए तभी आपको फिल्म लाइन में सफलता मिलेगी. क्यूंकि आज के टाइम पर हर कोई अभिनेता बनना चाहता है लेकिन जैसा की आपको पता ही होगा की फिल्म इंडस्ट्री में कम्पटीशन आजकल कितना ज्यादा है.

  11. Helo sir my self pappu singh maravi aur me 10th pass hu and dist. Anuppur (M.P.). sir meri age 18 saal ki hai lekin mai life me bada karna chahta hu lekin sir mere pass actors ke koi bhi gun nahi hai lekin sir mere andar communication aur motivation skill hai. but sir money problem ki wajah se kuch ho nahi paa raha hai.
    Sir mujhe 5-6 saal ke andar a successful superstar bankar dikhana hai aur world me apni pehchan banana hai. mujhe namumkin ko mumkin karna hai but sir kya ye mumkin hai.

    1. बिलकुल नवीन जी फिल्म में एक्टर बनना कोई नामुमकिन काम तो नहीं है लेकिन इसके लिए आपको कम्युनिकेशन और मोटिवेशन स्किल की ज्यादा कोई जरुरत नहीं है. यदि आपको फिल्मी दुनिया में अपना नाम करना है तो एक सुपरस्टार बनना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले बेहतरीन एक्टिंग आनी बहुत जरुरी है. आप जरुर try करे आपको सफलता जरुर मिलेगी.

  12. Pushkar dhakadsays:

    Sir mai romance aur comedy film me kam karna chahta hu.mai emotional scene bhi kar sakta hu.kya mai akshay kumar jaisa ya kartik aryan jaisa actor ban sakta hu.

    1. पुष्कर जी ये तो बहुत अच्छी बात है की आप हर तरह की एक्टिंग कर लेते है और ये आपको काम भी आएगा. बिलकुल यदि आप अक्षय कुमार जैसे एक्टर बन सकते हो यदि आपके काम में दम है तो. केवल आपको दिल से मेहनत करनी होगी और आपका सपना जरुर पूरा होगा.

    1. विपिन जी अगर आपको एक्टर बनना है तो इसके लिए आपको खुद ऑडिशन देना होगा. जब आप ऑडिशन में पास हो जाओगे तब आपको फिल्म में काम मिलेगा.

    1. टीना जी यदि आपको हीरोइन बनना है तो इसके ऊपर हमने एक डिटेल में पोस्ट लिखा है आप उसको search करके पढ़े.

    1. अलोक जी पोस्ट में सभी जानकारी दी गई है आप एक बार पोस्ट को अच्छे से पढ़े.

  13. Sir jesa ki aapko pta hi hoga ki mein comment kis liye kr rha hu…
    Sir muje ek accha super star actor Banna chahta hun aur India mein Apna Naam Kamana chahta hun isliye aapse Anurodh hai ki aap Hamara sahi se margdarshan Karke Hamare Bhavishya ko Ujjwal banave please bataiye kya kya karna padega aur kaise karna padega please help MI sar

    1. रवि जी पोस्ट में तो हमने पूरी जानकारी दी है अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो वो आप हमने जरुर पूछ सकते हो और हम आपको सही सही जवाब देंगे.

  14. Sir mera name Ajay Bhalse hai sir me actor banna chata huu Or mere mata pita bhut garib hai sir aap kuch help kijiye

    1. अजय जी गरीब है ये प्रॉब्लम नहीं है आज के टाइम पर बहुत लोग ऐसे है जो की watchman की जॉब करते थे और आज सफल एक्टर बन गए है. आपको केवल अच्छी एक्टिंग आनी चाहिए.

  15. Manish kumar tailorsays:

    सर मेरा नाम मनीष है मुझे एक्टर बनने का सपना जन्म से ही मुझे एक्टींग बहुत ही अच्छी आती है सर मुझे नहीं पता कि एक्टर बनने कहां जाते हैं एक्टर ओर ये सलमान खान कैसे बने एक्टर तो सर मुझे एक्टर बनने में मदद करें
    धन्यवाद

    1. मनीष जी एक्टर बनने के लिए आपको ऑडिशन देना पड़ेगा और वो मुंबई में होते है.

    1. सचिन जी फिल्म के ऑडिशन मुंबई में दिया जाता है और इसके ऊपर हमने के डिटेल में पोस्ट लिख रखा है आप उसको सर्च करके पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

  16. Sar mera name anuj hai mujhe bhe actor banna hai please help me mujhe acting bahut ache se aati hai mera bachpan ka sapna hai

  17. Abhishek sarojsays:

    Sir Mai hero banna chahata hu, apke information ko padh kar mujhe bahut acha laga thank you sir aise jaankari dene ke liye, love u 😚🤗

  18. Hetvi mistrysays:

    Sir mera name hetvi Hain me Gujrat Baroda se hu mauje acting aatu Hain me Gujrat me hi acting kar Shakti hu

  19. Hello sir this Suraj mujhe acting aati hai aur sir mein actor Banna chahta hun mujhe lagta hai ki mujhe bahut hi acchi tarah se Hoti hai ab main bhi ban sakta hun sar mujhe filmon mein kam chahie please reply kijiye aur sar please sir and thanks sir

  20. Sir please🙏🙏
    हमको एक्टिंग में कुछ भी करा सकते हैं! और में movie की कहानी भी लिख सकता हूँ! अगर आपको अच्छा लगे तो मैं बहुत खुश हो जाउंगा!
    Please sir
    एक चांस देकर देख लिजीए! अगर अच्छा लगे तो ठीक है, वरना कोई बात नहीं !
    Sir

X