बॉलीवुड फिल्म में जाने के लिए क्या करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड में जाने का रास्ता क्या है और आप बॉलीवुड में नहीं फ्री कैसे कर सकते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड में जाने का रास्ता क्या है और आप कैसे बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएँगे की फिल्मों में काम कैसे मिलेगा और फिल्म में काम करने के लिए क्या करे. तो आप इस पोस्ट को अच्छे से धीरे धीरे पढ़े और समझे की कोशिश करें.
आजकल के कंपटीशन भरी लाइफ में हर किसी को कुछ न कुछ लाइफ में बनना होता है और कुछ का सपना होता है कि वह बॉलीवुड में जाएंगे और बॉलीवुड में एंट्री करेंगे ताकि उनको नाम शोहरत और पैसा मिलता है लेकिन दोस्तों हकीकत की बात यह है कि बॉलीवुड में एंट्री करना इतना आसान नहीं और बॉलीवुड में जाने का रास्ता थोड़ा डगमगाने वाला होता है
लेकिन अगर आपको सही मार्गदर्शन देने वाला कोई होगा तो आप आसानी से फिल्म लाइन में जाने का रास्ता ढूंढ सकते हो और आज का हमारा यह पोस्ट किसी टॉपिक पर है कि बॉलीवुड में आप कैसे जा सकते हैं और बॉलीवुड में आप एंट्री कैसे कर सकते हैं
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप बॉलीवुड में जाकर एक सुपरस्टार एक्टर या एक्ट्रेस बन सकते हो
बॉलीवुड फिल्म में जाने के लिए क्या करे
बॉलीवुड में एंट्री कैसे करे
सबसे पहली बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि बॉलीवुड में जाना इतना आसान नहीं है जितना आसान पहले के जमाने में था. अगर आपको लगता है कि हम जोश में आकर अपना घर बार छोड़कर मुंबई का रुख कर लेते हैं तो हम आसानी से बॉलीवुड में एंट्री कर पाएंगे लेकिन दोस्त तो ऐसा हकीकत बिल्कुल भी नहीं है
क्योंकि आपके जैसे ही लाखों करोड़ों लोग मुंबई में यही सपना लेकर जाते हैं कि वह एक दिन बॉलीवुड में सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाती है लेकिन दुख की बात यह है कि बहुत से कम लोग बॉलीवुड में अपना कदम जमा पाते हैं
पहले हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आप अपने अंदर झांक कर देखिए कि वाकई में आपने एक्टिंग करने का टैलेंट है या नहीं या आप में एक्टिंग करने का जुनून है या नहीं अगर आप सिर्फ पैसो के लिए एक्टर बनना चाहते हैं तो आप इसको यहीं छोड़ दें
क्योंकि जो कम पैसों के लालच के लिए किया जाता है वह काम है अक्सर सफल नहीं होता है और यदि आपके मन में बिना पैसों का लालच किए एक्टर बनने का है या हीरो बनने का है तो हम आपको बड़वाई देंगे और आपको बिल्कुल हेल्प करेंगे और आपको यह भी बताएंगे कि बॉलीवुड में आप कैसे जा सकते हैं
हमसे ना जाने कितने लोगों ने यह प्रश्न पूछा है कि बॉलीवुड में जाने के लिए क्या करें या हीरो बनने के लिए हम क्या करें तो आज हम हमारे इस पोस्ट के जरिए आपको यह सारी जानकारी देंगे और उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट बहुत अच्छा लगेगा
प्रिय दोस्तों अब देखते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री कैसे किया जाए या बॉलीवुड में जाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और आप कैसे जा सकते हैं
बॉलीवुड में जाने का रास्ता तरीका
फिल्म में काम करने के लिए क्या करे
सबसे पहली बार जो हम आपसे कहना चाहते हैं कि आप किसी भी acting या ड्रामा स्कूल में एडमिशन ले लीजिये क्योंकि यहां पर आपको एक्टिंग की टेक्निक दिखाई जाएंगी और आपको यह भी बताया जाएगा आपको एक्टिंग कैसे करना है और अलग-अलग सिचुएशन मैं एक्टिंग करने के तरीके यह लोग आपको सिखाएंगे
लेकिन एक बात यहां पर यह भी है कि बहुत से एक्टिंग स्कूल बहुत ज्यादा फीस मांगते हैं जो की हर कोई भर नहीं पता है
लेकिन यहां पर आपको घबराने की कोई बात नहीं है और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप किसी भी ड्रामा थिएटर मैं एडमिशन ले सकते हैं जहां पर आपको टाइपिंग करने का मौका मिलता है और यहां पर खास बात यह है कि बड़े-बड़े डायरेक्टर प्रोडूसर यहां पर आते हैं जिससे कि अगर उनकी नजर आप पर पड़े तो आपको बॉलीवुड में जाने का रास्ता मिल जाएगा
इसके अलावा अगर आप का लुक बहुत अच्छा है और आप दिखने में काफी अच्छे हो या फिर आपकी कद-काठी बहुत अच्छी है तो आप मॉडलिंग करके भी बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हो
अगर आपको पता नहीं तो हम आपको बताते हैं कि जॉन इब्राहिम ऐश्वर्या राय दीनू मोरिया सुष्मिता सेन और ना जाने कितने बॉलीवुड एक्टर मॉडलिंग के जरिए ही बॉलीवुड में आए हैं और बॉलीवुड में छा गए हैं
अगर आपको लगता है कि आपकी हाइट और पर्सनालिटी बहुत अच्छी है तो आप मॉडलिंग में अपना हाथ आजमा सकते हैं और क्या पता किसी डायरेक्टर प्रोडूसर की नजर आप पर पड़ जाए और आपको बॉलीवुड में जाने का रास्ता मिल जाएं
हम आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि बॉलीवुड में अच्छे लुक का काफी बहुत डिमांड होता है तो आपको अपने चेहरे का बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा और अपने लुक को आप को अच्छा करना है
इसके अलावा आपको अपनी फिटनेस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि आज के टाइम में आपको पता ही है कि जो भी बॉलीवुड में एक्टर है उनके बॉडी बहुत अच्छी होती है और उनके सिक्स पैक बने हुए होते हैं तो आपको भी अपनी फिटनेस और अपनी बॉडी पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा
अच्छी बॉडी बनाने के लिए आप किसी भी नजदीकी जिम जाकर आपकी बॉडी बना सकते हैं और एक बात का जरूर ध्यान रखें कि अच्छे डिनर के मार्गदर्शन में आपका स्वागत करेंगे क्योंकि अगर आप का ट्रेलर आपको सही मार्गदर्शन नहीं देगा तो आप एक अच्छी बॉडी नहीं बना पाओगे
दोस्तों यहां पर आप कहेंगे की एक्टिंग और लुक का बॉलीवुड से क्या संबंध है बॉलीवुड में तो हमको एक्टिंग करनी होती है दोस्तो आपका कहना बिल्कुल सही है लेकिन आपको पता है बॉलीवुड में ऐसे कितने सितारे आए और गए उनका पता भी नहीं चला वह बिल्कुल लापता हो गए
आपको केवल एक्टिंग में ही नहीं आपको डांस लुक पर्सनालिटी सब चीज में आगे होना है ताकि आप बॉलीवुड में लंबे समय तक दिखाओ क्योंकि बॉलीवुड किसी के लिए रुकता नहीं एक गया तो दूसरा आया यही कहानी है बॉलीवुड की
तो अगर आपको बॉलीवुड में अपना कदम बहुत लंबे समय के लिए ठिकाना है तो आपको अपने सारे पर्सनालिटी लुक एक्टिंग हर चीज में ध्यान देना होगा तभी आप बॉलीवुड में सक्सेसफुल एक्टर या एक्ट्रेस बन पाओगे
एक बढ़िया रास्ता हम आपको बताना चाहते हैं बॉलीवुड में एंट्री करने का कि आप tv सीरियल में काम करना शुरु कर दीजिए दोस्तों आपको पता है शाहरुख खान टीवी सीरियल से ही आगे बढ़ा था और आज वह बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार है
यदि आपको कोई TV सीरियल में काम करने का मौका मिले तो आप इस मौके को अपने हाथ से बिल्कुल भी ना जाने दे और पूरे लगन और मेहनत के साथ TV सीरियल में काम करना शुरू करते हैं
आज के टाइम पर ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो आज बॉलीवुड में एक्टर बन चुके हैं या एक्ट्रेस बन चुके हैं जिन्होंने कभी टीवी सीरियल में छोटे-छोटे रोल किए थे तो आप कभी भी इस बात से निराश ना हो कि मुझे TV सीरियल में छोटे-छोटे रोल मिल रहे हैं
आपको अपने मन में यह बात सोच कर चलनी है कि मैं एक एक्टर हूं या मैं एक एक्ट्रेस हूं मेरा काम है एक्टिंग करना तो आप यह न सोचें कि मुझे TV सीरियल में काम करना पड़ रहा है तो मैं नहीं करुंगा या करूंगी आपको जहां कहीं भी आपने एक्टिंग का टैलेंट दिखाने का मौका मिले तो वहां पर आप अपने कदम को कभी भी पीछे ना रखें और दिल खोल कर आगे बढ़ जाए और अपनी एक्टिंग का टैलेंट प्रतिमा सबको दिखाएंगे
अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो हम आपको बताना चाहते हैं राजपाल यादव, इरफान खान शाहरुख खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे ना जाने कितने सारे एक्टर है जो लोग TV सीरियल में काम करके आज बॉलीवुड में एंट्री उन्होंने पक्की कर लिए
तो हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आप कभी भी छोटे बड़े काम को ना देखें और जहां कहीं भी आपको एक्टिंग का हुनर दिखाने का मौका मिले आप पूरे मन और लगन से अपने एक्टिंग में ध्यान दें
दोस्तों अगर आपको एक्टिंग में शौक है क्या आपको बॉलीवुड में जाने का रास्ता पता करना है तो हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि जहां कहीं पर भी आपको एक्टिंग करने का मौका मिले तो आप इस मौके को कभी भी नहीं छोड़ेंगे फिर चाहे वह छोटा प्लेटफार्म हो या बड़ा प्लेटफार्म आपको केवल अपने एक्टिंग को दिखाना है और अगर आपने सच में टैलेंट है तो कोई ना कोई डायरेक्ट दरिया प्रदूषण आपको अपने फिल्म में काम देगा
आपको केवल हार नहीं माननी है अगर आपने अपने मन में ठान लिया है कि मुझे किसी भी हाल में बॉलीवुड में जाना है क्या बॉलीवुड में एंट्री करना है तो हम आपसे कहेंगे कि आपको हार मानने की कोई जरुरत नहीं है केवल आपको एक चीज करने की जरूरत है कि आप अपने एक्टिंग में पूरा ध्यान लगाएं और अपने एक्टिंग को इमानदारी से करें
और अगर आपने हमारे लिए गए टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप आसानी से बॉलीवुड में एंट्री करके एक्टर या एक्ट्रेस बन जाओगे
रिलेटेड पोस्ट:
Bollywood Film / Tv Actor कैसे बने और क्या करें
फिल्म इंडस्ट्री में करियर कैसे बनाये
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तो यह था बॉलीवुड में जाने का रास्ता या बॉलीवुड में एंट्री कैसे करें और हम दिल से और भगवान से यही दुआ करेंगे कि आप को एक दिन बॉलीवुड में सुपरस्टार का खिताब मिले और आप पूरी दुनिया में फेमस हो जाओ
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इससे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है कि बॉलीवुड में कैसे जाए जो बॉलीवुड में जाने का रास्ता क्या है धन्यवाद दोस्तों
Hiii
Hello
sir me hero ya fir superstar nahi banana chahta me sirf ek cameraman ki job jarur karna chahta hu wo bhi Bollywood me
आप एक बार किसी प्रोडक्शन हाउस से बात करके देखे क्यूंकि फिल्म की शूटिंग करने के लिए बहुत ही एडवांस्ड कैमरामैन की जरुरत होती है.
Hii sir mai bhi actor banna chahta hu but sir mai ye nahi janta ki agr aap movie banayenge to aap ko sabse pahle sikhyenge ki kaise Krna hai ya direct hi ki pahle school join Krna padega pls give me your contact number sir my contact number 8303474704
अंकुश जी आपको ऑडिशन देना पड़ेगा फिर जाकर आपको किसी फिल्म में काम मिलेगा.
Sir m apna career Bollywood industry m banana chahata hu par mere halat bahut hi kharv h is.. Ghar ki jimmedari ki bajah s m piche hu kamne bala koi h nhi or bhai bhahen ki jimmedari v is liye muje koi ESA palefom bataiye jiske jariye m is industry career bans saku
सुनील जी आप थिएटर में काम करना शुरू करे इससे आपको बाद में फिल्मो में काम मिलना स्टार्ट हो जायेगा.
I feel like acting.
सौरभ जी यदि आपको बॉलीवुड में जाना है तो आप जरुर try करे क्या पता आप भी कल के सुपरस्टार बन जाओ.
में हमेशा के लिए बॉलीवुड में आ रहा हु धमाल मचाने के लिए चाहे जैसी भी पारिस्थि क्यों ना हो.
हरी जी हुमारी पूरी शुभकामनाए आपके साथ है और हम चाहते है की आप एक दिन बॉलीवुड के टॉप actor बन जाये.
I am Sajan kumar from Bihar to present Mumbai sir acting karne Ke liye kya kare aur konsa class acha hai aur kaha kàha hai. sir bataye plz plz plz
साजन जी में इस टॉपिक पर जल्दी ही पोस्ट पब्लिश करूँगा तो आप विजिट करते रहे हमारे ब्लॉग को.
में भी फिल्मी दुनिया ने आ रहा हूं हमेशा के लिए धमाल मचाने के लिए..
Best of Luck Chetan Ji.
हमे भी सिरीयल मे छोटे-छोटे काम करना है please bhaiya ji
रोहित जी यदि आपको काम करना है तो इसके लिए आपको ऑडिशन देना पड़ेगा.
हेल्लो सर में फिल्मो में जाना चाहता हु क्या करे उसके लिए.
बॉलीवुड में जाने के लिए आप पोस्ट में बताई गयी जानकारी फॉलो करे.
Ji ha me Bollywood me jana chahata hu
दीपक जी आप पोस्ट में बताई गई जानकारी को फॉलो करे.
बहुत बढ़िया जानकारी दिया है आपने.
धन्येवाद कृनल जी.
10th के बाद बॉलीवुड में आने के लिए क्या करे प्लीज बताये?
आपको एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी चाहिए और फिर फिल्म ऑडिशन देना चाहिए ये एक सही तरीका है बॉलीवुड में आने का.
में ऑडिशन देना चाहता हु, सर प्रोडक्शन हाउस कौन कौन से है प्लीज बताये.
सागर जी आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट को पढ़े उसके आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी. वैसे बड़े बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस मुंबई अँधेरी में है.
सर मुझे भी एक बार चांस चाहिए बॉलीवुड मूवी करने के लिए प्लीज हेल्प.
रिशु जी यदि आपको बॉलीवुड में जाना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको मुंबई में आना है और फिल्म ऑडिशन देना होगा इसके लिए आप हमारी ऑडिशन वाली पोस्ट पढ़े.
सर मुझे भी तो मालूम है सर आप बहुत लोग को मूवी में लेकर आए हैं और आप उनकी मदद की जो आज स्ट्रगल कर रहे हैं. लेकिन सर मेरी इच्छा है कि मैं मूवी में काम करूं एक्टर बनू मैं.
में मध्य प्रदेश से हूं सर, रीवा जिला से थोड़ी मदद कर कर दीजिए. सर आप मुझसे कोई थिएटर का नंबर दे दीजिए सर एक्टिंग स्कूल में तो बहुत ज्यादा लगता है थिएटर में सीख लूंगा तो कम पैसे लगेंगे
मिश्रा जी national school of drama (NSD) में ट्रेनिंग ले सकते हो ये india का बेस्ट थियेटर है. आप इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हो 011 2338 9402 ये वहां का डायरेक्ट नंबर है.
बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपकाI
hi sir mai Bollywood me kam karna chahta hu koi bhi akting me my number 7379957422
जरुर ऐसा कुछ काम होगा तो हम आपको जरुर कांटेक्ट करेंगे.
सर में बॉलीवुड में जाना चाहता हु में कैसे फिल्म में डेब्यू करू प्लीज बताये.
संतोष जी बॉलीवुड में आने के लिए आपको ऑडिशन देना होगा और आपकी एक्टिंग स्किल्स बहुत अच्छी होने चाहिए क्यूंकि आज के टाइम पर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कम्पटीशन है जितना पहले कभी भी नहीं था और ये आने वाले टाइम भी बढ़ने ही वाला है.
मैं फिल्म इन इंडस्ट्री में काम करना चाहता हूं जो भी मुझे फिल्म में काम होगा वह करूंगा कुछ भी मुझे शौक है फिल्म में जाने का कृपया कोई भी बॉलीवुड में हॉलीवुड में मुझे जगह खाली है तो मैं किसी भी प्रकार की एक्टिंग कर दूंगा मेरा नाम है भैराराम मैं राजस्थान से जालौर जिले से हूं कृपया करके मुझे रिप्ले देवेॱ मोबाइल नंबर 79 76 81 9398
में बॉलीवुड में actor बनना चाहता हु इसके लिए क्या करू.
सूरज भाई आप शायद पोस्ट को पढ़ते ही नहीं हो. पोस्ट में यही तो बताया गया है.
Main film industry Mein kaam karna chahta hun form apply kaise karen
अमित जी हमने फिल्म में काम करने के लिए फॉर्म वाली पोस्ट लिखा है आप सर्च करके पढ़े.
सर में भी काम करना चाहता हु में एक्टिंग करना चाहता हु में टाइगर श्रॉफ की तरह एक एक्शन हीरो बनना चाहता हु.
लकी जी आप पोस्ट में बताई जानकारी को फॉलो करे और यदि आपको एक्शन हीरो बनना है तो आपको कराटे भी सीखना होगा इसके लिए आप किसी भी कराटे क्लास को ज्वाइन कर सकते हो.
सर में बॉलीवुड में आना चाहता हु लेकिन में मॉडलिंग कहा से करू मुझे बेस्ट उपाय बताये.
रोहित जी आप हमारी इस लेख को पढ़े मॉडलिंग कैसे करे इसमें आपको अच्छी जानकारी मिल जाएगी.
Good morning sir mai TV serial me chote role se career start Karna Chahta hu to kya iske liye mujhe audition dena Hoga please tell me.
हां विशाल जी आपको ऑडिशन देना होगा क्यूंकि चाहे सीरियल छोटा हो या बड़ा आपकी एक्टिंग स्किल वो लोग जरुर चेक करते है.
Sir, Bollywood/ Tollywood में जाने के लिए पैसा भी लगता है अगर हां तो कितना लगता है? मैं भी एक्टिंग करना चाहता हूं,हीरो के रोल में।
अलोक जी वैसे तो कोई पैसे नहीं लगते है लेकिन आजकल तो आपको पता ही है की पैसे के बगैर हमारा कोई काम जल्दी नहीं होता है. अब कितने पैसे लगते है ये तो आपको जो काम देगा वही बता सकता है.
वैसे शख्स जो बॉलीवुड में जाने चाहता है लेकिन गरीबी या पैसे के कारण नहीं जा सकता है एक छोटा-मोटा थिएटर या फिर ड्रामा स्कूल में भी एडमिशन लेने में सक्षम नहीं है वह क्या करें?
विशाल जी आपको यदि बॉलीवुड में जाना है तो आपको एक्टिंग आनी ही चाहिए. मंजिल पानी है तो उसको पाने के रस्ते पर तो चलना ही होगा.
सर 12वीं के बाद बॉलीवुड में जाने का सपना है शुरुआत कहां से करें कृपया करके बताए और अपने एक्टिंग को और बेहतर बनाने के लिए क्या करें?
रोमिओ जी आप हमारी एक्टिंग टिप्स वाली पोस्ट को search करे और उसे पढ़े.
Sir, mujhe film ya serial me kam karna hai….Pls ek mauka de dijiye hame.
Sir , mujhe serial ya film me man krna chahte hu, pls give me 1 chance pls, Email id- [email protected]
Mob no- 6306088598
ऑडिशन देना स्टार्ट करे रश्मि जी.
Sir mujhe serial ya film me kaam karna chahta hu plz give me 1 chance plz mobile number 9105141290 ok sir
mujhe acting ka bahot shauk hai mujhe acting se carrier banana hai please.
बॉलीवुड में करियर बनाना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको प्रोफेशनल एक्टिंग आनी चाहिए और उसके बाद आपको फिल्म ऑडिशन देना होगा जो की मुंबई में होता है. फिर उसके बाद आपको रोल मिलने स्टार्ट हो जायेंगे.
Mujhe acting dance Aur action bhi aati hai plz acting karne ka ek chance dijiye sir
sir mere pas bahut sari script hai mujhe batayen kese meri script sahi hatho me pahuche
mumbai jana padega aapko.
सर मुझे भी सीरियल में काम करना है कोई लिंक दीजिए आप का आभारी रहूँगा।
Me bhi dhamaal macha duga Bollywood me aakar
Best of luck Suhel ji.
Sir Bollywood me Jane ki training kaha se leni hogi
किसी भी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट में आप ट्रेनिंग ले सकते हो.
Film industry Mein Mujhe job karni hai Kya Karen
फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो बहुत प्रकार के जॉब्स अवेलेबल है आपको किस में जॉब चाहिए?