Best Acting Tips in Hindi | Acting कैसे करे सीखे
Best Acting Tips in Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की एक्टिंग कैसे करें या एक्टिंग कैसे सीखे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप एक्टिंग कैसे कर सकते हो या एक्टिंग कैसे सीख सकते हो इन हिंदी में जिससे कि आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी हो जाए
आज हम आपको हैकिंग के कुछ जबरदस्त टिप्स बताएंगे जिसे आप अपना की बहुत अच्छी एक्टिंग करने में कामयाब हो जाओगे. पहली बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आप किस मकसद से एक्टिंग सीखना चाहते हो जाए तुम करना चाहते हो क्योंकि बहुत लोग होते हैं जिनको एक्टिंग करने का केवल शौक होता है और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको एक्टर बनना होता है या बॉलीवुड में फिल्म में काम करना होता है तो सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आपको एक्टिंग क्यों सीखना है या एक्टिंग क्यों करना है
अगर आप शौकिया तौर पर एक्टिंग कर रहे हैं तो आप आसानी से घर बैठे ही एक्टिंग सीख सकते हो लेकिन अगर आपको प्रोफेशनल एक्टर बनना है या बॉलीवुड में एंट्री करके फिल्मों में काम करना है तो आपको प्रोफेशनल एक्टिंग सीखनी होगी जिसके बारे में जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए देंगे
एक्टर बनना न जाने लाखों करोड़ों का सपना होता है और वह यही चाहते हैं कि एक दिन वह भी बड़े पर्दे पर आएं और दुनिया उनको फॉलो करें और उनको लाइक करें. क्योंकि दोस्तों यह प्रोफेशन ऐसा है कि इसमें नाम शोहरत पैसा सब कुछ मिलता है और आप अपनी जीवन को बहुत हंसते खेलते जी पाएंगे
लेकिन इस फील्ड का या बॉलीवुड का कड़वा सच यह है कि बहुत कम लोग फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेसफुल हो पाते हैं और ना जाने ऐसे कितने लोग हैं जो लोग जिंदगी भर स्ट्रगल करते रह जाते हैं
लेकिन अगर आपने अपने मन में ठान लिया है कि मुझे एक्टर बनना है या मुझे एक्टिंग सीखना है या मुझे एक्टिंग करना है फिर चाहे वह शौकिया तौर पर क्यों ना हो आज हम आपको पूरी हेल्प करेंगे और कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स और तरीके बताएंगे जिसे आप आसानी से एक्टिंग सीख सकते हो या एक्टिंग कर सकते हो
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि आप एक्टिंग कैसे सीख सकते हो या आप एक्टिंग कैसे कर सकते हो टिप्स इन हिंदी में
Acting Tips In Hindi
एक्टिंग कैसे करे सीखें
१. एक्टिंग स्कूल
सबसे पहली बात हम आपसे यह कहना चाहते हैं इसलिए अगर आपको यकीन सीखना है यकीन करना है तो आप किसी प्रोफेशनल एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले सकते हैं जहां पर आपको हर सिचुएशन के हिसाब से आपको एक्टिंग सिखाई जाती है जो कि एक सक्सेसफुल एक्टर बनने में एक कुशल एक्टर बनने में बहुत ज्यादा हेल्प करती है आपको
दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में बहुत सारे एक्टिंग स्कूल होते हैं जहां पर आप एक्टिंग की कोचिंग ले सकते हैं और यहां पर एक्टिंग सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े डायरेक्टर प्रड्यूसर आते रहते हैं जिससे कि अगर उनको अपनी दूसरी फिल्म में या कोई भी प्रोजेक्ट में किसी एक्टर की जरूरत होगी तो यहां पर आपका बहुत बढ़िया चांस बन जाता है कि आपको बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिल जाएगा
हम यह भी मानते हैं कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेने का पैसा नहीं होता क्योंकि यहां पर जो फीस होती है वह काफी ज्यादा होती है और मिडिल क्लास बच्चे जिनको एक्टिंग करने का शौक होता है या दिन को एक्टिंग में अपना करियर बनाना है उनके पास इतने पैसे नहीं होते
२. थिएटर ज्वाइन करे
अगर आपके पास एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेने का ज्यादा पैसा नहीं है तो आप थिएटर ज्वाइन करके अपनी एक्टिंग को आगे बढ़ा सकते हैं. क्योंकि बहुत से ऐसे बॉलीवुड में एक्टर हैं जिन्होंने थिएटर से ही अपना करियर शुरू किया था और वह आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं अगर आपको पता नहीं है नवाजुद्दीन सिद्दीकी इरफान खान ऐसे न जाने कितने ज्यादा बॉलीवुड स्टार थिएटर से ही काम करके आगे निकल गए हैं
आप थिएटर ज्वाइन कर सकते हैं वहां पर आपको छोटे-मोटे रोल मिलेंगे जिसको आपको पूरे मन से और तन से करना होगा। जैसे ही आप को थोड़ा एक्सपीरियंस हो जाएगा तो आपको बड़े-बड़े रोल मिलना शुरू हो जाएंगे
यहां की भी एक खास बात यह है कि इसके बाद आप अगर कोई भी डायरेक्टर के पास जाते हैं या किसी भी फिल्म कास्टिंग टीम के पास जाते हैं तो वहां पर आप उनको बता सकते हैं कि मैंने इतने साल थिएटर में काम किया है
और आपको इंटरव्यू देना होगा और वहां पर फिर आपका सिलेक्शन होगा अगर आपकी एक्टिंग में दम है अगर आप सच में वाकई में अच्छी एक्टिंग कर पाते हैं तो आपको फिल्मों में जरूर काम मिल जाएगा
३. घर पर प्रेक्टिस करें
दोस्तों अगर आप यह सोचते हैं कि मैं एक दिन में अच्छा एक्टिंग कर लूंगा या 1 दिन में अच्छा एक्टिंग सीख जाऊंगा यह जाऊंगी तो यह आपकी गलत सोच है एक्टिंग में एक्सेल करने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रेक्टिस की जरूरत होती है
हम आपको एक बेहतरीन टिप्स यह देते हैं कि आप घर पर आईने के सामने खड़े होकर एक्टिंग करें जिससे कि आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और आपको नर्वसनेस फील नहीं होगी
क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि लोगों को किसी दूसरे व्यक्ति के सामने खड़े होकर एक्टिंग करने में कंफर्टेबल फीलिंग नहीं होती है और अगर उनको अच्छी एक्टिंग भी आती होगी तब भी वह गड़बड़ आ जाते हैं लेकिन दोस्तों आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है
इस गलती को दूर करने के लिए आप अपने घर में रोजाना प्रैक्टिस करें जब कभी भी आपको टाइम मिले तो आप आईने के सामने खड़े होकर एक्टिंग कर सकते हैं
४. घरवालों के सामने एक्टिंग करें
दोस्तों यह भी बहुत जबरदस्त टिप्स है कि आप अपने घर वालों के सामने एक्टिंग करा करें क्योंकि इससे यह होगा आपके मन से झिझक बाहर निकल जाएगी और आपको ज्यादा लोगों के सामने एक्टिंग करने में कोई भी ज्यादा नर्वसनेस फीलिंग नहीं होगी
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके घरवाले आपको बताएंगे कि आप कहां पर गलती कर रहे हैं तो इससे आपको एक्टिंग सीखने में काफी ज्यादा मदद होगी क्योंकि आपके घर परिवार वाले आपको कभी भी गलत राय नहीं देंगे और वह आपको बिल्कुल सच सच बताएंगे
तू अगर आपको एक्टिंग सीखना है तो आप घर पर भी अपने घरवालों के सामने एक्टिंग करके एक्टिंग करना सीख सकते हो और यह बहुत ही बढ़िया तरीका है
५. YouTube पर वीडियो देखें
दोस्तो आज के समय पर YouTube में अगर आप कुछ भी चीज सीखना चाहते हैं या करना चाहते हैं तो आसानी से सीख सकते हैं अगर आप एक्टिंग सीखना चाहते हैं तो आप आसानी से YouTube पर जाएं YouTube पर बहुत सारे एक्टिंग टिप्स के वीडियो आपको मिल जाएंगे जहां से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
YouTube पर आप अपने मनचाहे सीन को देखिए और उसमें से कुछ सीखने की कोशिश करें कि कैसे वह एक्टर एक्टिंग कर रहे हैं कैसे उनका फेस एक्सप्रेशन होता है कैसे वह अपने हाथों को इस्तेमाल करते हैं
आपको यह सब छोटी मोटी चीजों को ध्यान में रखकर एक्टिंग सीखना होगा तभी आप एक्टिंग में आगे बढ़ पाओगे। youTube में अगर आप सीखना चाहे तो बहुत कुछ सीख सकते हो दोस्तों क्योंकि YouTube में हर तरीके के वीडियो आपको मिल जाएंगे एक्टिंग टिप्स के वीडियो मिल जाएंगे एक्टिंग कैसे करें के वीडियो मिल जाएंगे हीरो कैसे बने के वीडियो मिल जाएंगे सब कुछ आपको पता चल जाएगा अगर आप YouTube में थोड़ा सा समय बिताएंगे रोजाना
६. अपने आपको किरदार में डाल लीजिए
दोस्तों यह सबसे जरुरी बात है और अगर आपको एक सक्सेसफुल एक्टर बनना है तो आप को इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आप जो भी रोल करने के लिए जा रहे हैं उस रोल में आपको पूरी तरीके से मग्न हो जाना है
मान लीजिए आप फिल्म में कोई sad सीन कर रहे हैं तो आपको अपने आपको उस sad सिचुएशन में पूरी तरीके से डालना होगा अगर आप कॉमेडी का सीन करने जा रहे हैं तो आपको अपने आप को कॉमेडी के सिचुएशन में रखकर वह एक्टिंग करनी होगी
ऐसा करने के लिए हम आपको सबसे बेहतरीन तरीका और टिप्स देते हैं कि आप कोई भी रोल करने से पहले या किसी भी तरीके की एक्टिंग करने से पहले 5 से 10 मिनट तक मेडिटेशन करें क्योंकि मेडिटेशन करने से आपका मन पूरी तरीके से शांत हो जाएगा ताकि जो कोई भी रोल आपके पास होगा आप उसको पूरी तरीके से महसूस कर पाएंगे और अच्छे तरीके से आप उस शॉट को दे पाएंगे
दोस्तों यह तरीका इतना जबरदस्त है कि आपको बहुत ज्यादा फायदा देगा क्योंकि मान लीजिए अगर आपका मन इस समय पर बहुत ज्यादा दुखी है और आपको कोई ऐसी एक्टिंग का रोल मिल जाता है जिसने आपको बहुत ज्यादा खुश रहना है या मजाक करना है तो आप पूरी तरीके से उस रोल को अच्छी तरीके से नहीं कर पाओगे
इसके लिए अगर आपने अपने आपको थोड़े समय के लिए मेडिटेशन करने दिया उसके बाद देखना आप जब उस दिन अपने दिमाग में सोचोगे कि मेरे साथ यह हो रहा है मेरे साथ वह हो रहा है जो कि उस सिचुएशन की मांग होगी। तो आप जैसे ही मैडिटेशन करने के बाद उठोगे तो आप पूरी तरीके से उस किरदार में या उस रोल में ढल जाओगे
जैसे कि आपको एक्टिंग करने में बहुत ज्यादा मदद होगी
८. एक्टिंग की किताबे पढे
दोस्तों अगर आपको पढ़ने का शौक है तो आप एक्टिंग टिप्स की किताबें पढ़ सकते हैं और इंटरनेट पर बहुत ज्यादा ऐसी किताबें हैं जो कि आप खरीद कर टाइपिंग करना सीख सकते हैं. अगर आपको पता नहीं है की एक्टिंग किताबें कहां से खरीदें तो आपको सबसे बढ़िया जगह हम बताते हैं आप amazon.com पर जाएं और वहां पर आपको एक्टिंग के बहुत सारे किताबें मिल जाएंगे जो आप खरीद कर घर पर खाली समय पर पढ़ सकते हो
९. कोशिश करते रहना है
दोस्तों सबसे बड़ी बात यह है कि आपको कोशिश करते रहना है और कभी भी हार नहीं मानना है क्योंकि हार मानने वालों की कभी भी जीत नहीं होती फिर चाहे वह आप किसी भी क्षेत्र की बात कर ले
खास करके अगर आप एक्टिंग लाइन में जाना चाहते हो या फिल्मों में काम करना चाहते हो तो आपको बहुत ज्यादा मोटिवेट होकर रहना पड़ेगा क्योंकि अगर आप मोटिवेट नहीं रहेंगे तो आप जल्दी से जल्दी हार मान जाएंगे
अपने आप को मोटिवेट करने के लिए आप YouTube पर मोटिवेशनल वीडियो देख सकते हैं मोटिवेशनल किताब खरीद सकते हैं जिससे कि आपको बुरे समय पर हौसला मिलेगा और आप अपने एक्टिंग के शौक को बरकरार रख पाएंगे
दोस्तो एक्टिंग लाइन में या बॉलीवुड में आप पहले यहां पर बहुत स्ट्रगल होता है तो आप को अपने आप पर पूरा भरोसा रखना है और अपने काम पर पूरा भरोसा रखना है कि अगर मेरी एक्टिंग सही है मुझे एक्टिंग करना आता है तो मुझे काम भी जरुर मिलेगा
यह बात आपको अपने मन में लेकर हमेशा चलना होगा क्योंकि अगर आपने यह बात अपने दिमाग से निकाल ले तो मान लीजिए कभी समय सही नहीं होता तो आप बहुत जल्दी हार मान जाएंगे लेकिन दोस्तों आपको हार नहीं मानना है और कोशिश करते रहना है और अपनी एक्टिंग को और ज्यादा मजबूत करते रहना है.
१०. रोने की एक्टिंग कैसे करे
अब बहुत लोगों को रोने की एक्टिंग करने में बहुत प्रॉब्लम होती है और उनको समझ में ही नहीं आता की रोने की एक्टिंग कैसे करे. दोस्तों इसके लिए आपको उस scene को महसूस करना है और सोचे की यदि आपके साथ ऐसा सच में होता तो आपको कैसा लगता और आपका क्या रिएक्शन होता.
ये बहुत ही अच्छा तरीका है और जाहिर सी बात है की यदि आपको रोने की एक्टिंग करनी है तब बहुत ही इमोशनल या sad scene ही होगा. तो दोस्तों आप इसकी प्रैक्टिस करे और फिर आपको रोने की एक्टिंग करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
हो सकता है की शुरुवात में आपको रोने की एक्टिंग करने में बहुत प्रॉब्लम हो लेकिन धीरे धीरे इसकी रोज प्रैक्टिस करने से आप इसमें परफेक्ट हो जायेंगे.
जरुर पढ़े
फिल्म ऑडिशन कहा होता है और कैसे दे
फिल्म इंडस्ट्री या एक्टिंग में करियर कैसे बनाये
भोजपुरी फिल्म में एक्टर कैसे बने
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों यह था एक्टिंग कैसे करे सीखें ( एक्टिंग tips in Hindi )और हमें पूरा विश्वास है कि अगर आपने हमारे एक्टिंग टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग करने में कामयाब हो जाओगे
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें या दूसरे लोगों के साथ जरूर शेयर करें जिनको एक्टिंग करना सीखना हो
शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है कि वह एक्टिंग कैसे सीख सकते हैं टाइपिंग कैसे कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों
सर थिएटर ज्वाइन करने के लिए किससे मिलना पड़ेगा और ज्वाइन करने के चार्जेज क्या ह्होते है. इसके लिए एक्सपीरियंस की जरुरत होती है क्या.
वर्षा जी यदि आपको थिएटर ज्वाइन करना है तो आप सीधे वहां पर जा सकते हो और वहां पर आपको सभी जानकारी दे दी जाएगी और यदि आप फ्रेशेर भी हो तो भी आपको वो लोग एक्टिंग सिखा भी देंगे.
हॅलो सर मेरा नाम स्नेहा सर मुझे भी एक्टिंग सीखनी है लेकिन घर पर तो केसे सिखे
पर्सनल कोचिंग भी मिलती है इसके लिए आपको किसी भी एक्टिंग इंस्टिट्यूट में जाकर पता करे वो आपको बता देंगे की पर्सनल क्लास्सेस मिलेगी क्या.
में एक्टिंग सीखना चाहता हु तो प्लीज मुझे बताये की में थिएटर कैसे ज्वाइन करू?
हस्सन जी आप National school of Drama में जाकर इन्क्वारी कर सकते हो. ये india का सबसे टॉप थिएटर है जहा से बड़े बड़े सुपरस्टार आज बॉलीवुड में एंट्री कर चुके है. वहाँपर आपको एडवांस्ड एक्टिंग सिखाई जाती है और साथ ही साथ आपको काम भी दिया जाता है.
Sir mera naam vipin hai sir mujhe bhi acting sikhni hai aur actor banna hai sir meri help karo
विपिन जी यदि आपको actor बनना है तो उसके लिए आपको ऑडिशन देना होगा इसके लिए आप हमारी साईट पर search करके पढ़ सकते हो उस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Sir, Kis Age group ke log join kar sakte hai?
संजना कोई भी ज्वाइन कर सकता है एक्टिंग की कोई age नहीं होती.
Sir family members ko kaise samjhaye audition ke liye
अनिषा जी आप उनसे बोले की ये मेरा सपना है और में इसको पूरा करना चाहती हु.
सर मै भी एकटर बनना चाहती हू इसके लिए मुझे क्या करना होगा और इसमें कितना पैसा लगेगा
शुष्मा जी आप हमारी एक्टर कैसे बने वाली पोस्ट पढ़े उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Sir ham apne family ko kaise samjhaye audition ke liye
उनको बोलो की केवल एक दिन का ऑडिशन है. शायद वो लोग मान जाये.
sir mujhe shouth actor banna hai hm kya kre btaiye aap.. papa chahte hai study kru aur job kru pr main dono krna chahta hu to kaise dono ko mange kru uske liye khi jane bhi nhi denge papa
एक्टर बनना है तो आपको अपने पिता को राजी करना ही पड़ेगा.
सर बिना पैसे के एक्टर नही बन सकते है क्या??
पाण्डेय जी किसने कहा नहीं बन सकते बिलकुल बन सकते हो.
Sir mujhe bhi actor banna hai tv serial me karna chati hu
शिवानी जी इसके लिए आप हमारी टीवी सीरियल वाली पोस्ट सर्च करके पढ़े.
Sir me actor banna chahti hu but ghar wale bhejege Nahi to me unhe kese manau.
धरना जी आप एक बार उनसे प्यार से बात करे और अपने सपनो के बारे में discuss करे हो सकता है की वो मान जाये.
Yes, aap sahi bol rahi h
Me try karugi manna ne ke liye
ग्रेट धरना जी.
Sir me actor banna chahti hu bacchpan se mera sapna he or abhi meri age kam h only 14 year age he to me Actor kese ban sakti hu
Plz guide me
अच्छी एक्ट्रेस बनने के ऊपर हमने एक पोस्ट लिख रखा है आप उसको सर्च करके पढ़े.
I am Suhani Mandal sir mujhe bhi Bollywood mai entry leni hai kiya mai sach mai Actress ban paungi sir isme kitne padhai ki jarurat padti hai Please sir Help me
सुहानी जी बिलकुल क्यों नहीं यदि आपको अपने आप पर भरोसा है तो आप बिलकुल एक्ट्रेस बन सकती हो. इसके लिए आप हमारी एक्ट्रेस कैसे बने वाली पोस्ट को सर्च करके पढ़े उसमे आपको और अधिक जानकारी मिल जाएगी.
hello Bhaiya, bhaiya meri harkate thodi thodi ladkiyo jaisi hai or meri age 16 hai kya in sab ke baavjood bhinme acchi acing kar sakta hnoo or select ho sakta hnoo.
जी हा.
Sar main actor banna chahta hu mera sapna hai or abhi meri age 15 year hai but sir ghar walonke paas paisa nahi hai aap koi madt karo na sar please please please sar
संकेत जी आपको ऑडिशन देना स्टार्ट करना पड़ेगा पैसे की कोई जरुरत नहीं है.
Sir, me nsd join karna chahta hu but me fresher hu.aur meri age bhi 31 ho gayi hai.kya me and join kar sakta hu.
विनोद जी आप एक बार एनएसडी में कांटेक्ट करके इसके बारे में डिटेल ले लीजिये
Sir main sagar main actor banana chahta hun bachpan ka sapna please help Karo main garib parivar se hun main mar jaunga agar main actor nahi ban paya to din rat yah sochta hun ki kab Mai actor ban paunga
hi sir my name is alisha yeshawante and i am 14 year old mene apki post abi abi padi or muje achi lagi i reali like this your post but mere ghar valo ki parmition to he par onka ke hana he ki ham odar to jayge par ham kahapar rahege kuki hamara m ubai me koye relative nahi rehte plz muje help me sir
Sir mujha bhi actor bana h tv serial ma kam karna meri bolti h kar la par papa sa batt nahi ki mara papa ko kasa manana h sir batiya plz plz plz sir mujha thodi thodi acting aati h kya mujha kam mil sakta h tv serial ma I am 15 year old
Sir me Akshi Garg mujhe dance bahut aache tarike se aata he to kya me dance karke bhi Bollywood me entry kar sakti hu kya or sir mujhe acting bhi thoda thoda aati he but mere family wale mere is dreame me mera sath nahi de rahe he or kehte he ki padayi karo in sab se kuch nahi hoga to me kya karu sir Plz plz plz help me
I am very fond to join Bollywood .
I am 12 years old.
Sir mera bachpan ka ek sapna h sir bollywood me jaane ka jab me sir 10-year ka tha sir tab se main jharkhand se hoon sir aur mujhe nhi lagta hai sir main ek actor ban sakunga but sir main Apna mehnat sir Abhi bhi continue rakha hu Ab Aage kya hoga yeh koi nhi janta hai but sir Aapse sirf ek sawal hai online Audition kisme bheja jata h
राज हर शो की ऑडिशन प्रोसेस अलग अलग होती है कुछ में ऑनलाइन होता है लेकिन ज्यादातर ऑडिशन face to face ही होता है।
Sar mujhe bhi Bollywood me actar bana chatha hu to me mujhe kya karna padega please help karo sar 🙏🙏🙏🙏🙏
दीपक जी आप हमारी एक्टर कैसे बने वाली पोस्ट को सर्च करके पढ़े उसमे आपको पूरी और सही जानकारी मिल जाएगी.
Sir mujahe bhi actor Banna hai hai par mera height aabhi 5.2 feet hai Kiya mai actor nahi ban sakta hun .Sir I am so sad kuch batayye .
Sir mujhko lagta hai ki Mai aak accha actor ban sakta hun .
विमल जी 5.2 बहुत ही कम हाइट है आमिर खान की हाइट 5.5 है और सलमान खान की 5.6 है लेकिन आपको एक्टर की बजाये कोई दुसरे रोल मिल सकते है आप उनके ऑडिशन देना शुरू करें आपको काम जरुर मिलेगा यदि आपकी एक्टिंग अच्छी हो तो.