फिल्म इंडस्ट्री या एक्टिंग में करियर कैसे बनाये | बॉलीवुड में करियर कैसे बनाये

Acting में करियर कैसे बनाये – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाएं या एक्टिंग में कैरियर कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं या फिल्म में कैरियर कैसे बनाएं इन हिंदी में जिससे कि आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी होगी

दोस्तों ना जाने भारत में और इंडिया में बहुत लोगों का यह सपना होता है कि वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाएं या फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएं लेकिन उनको सही से पता नहीं होता कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे बना सकते हैं या एक्टिंग में अपना करियर कैसे बना सकते हैं

दोस्तों अगर आपको भी एक्टिंग लाइन में जाना है या फिल्म में जाना है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके और टिप्स बताएंगे जिससे कि आपको सब कुछ पता चल जाएगा एक्टिंग में आप अपना करियर कैसे बना सकते हैं

आपको तो पता ही है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री कितनी बड़ी है और इसमें बहुत सारा पैसा भी होता है अगर आप इसमें अपना करियर बना लेते हैं तो आपको पैसे की कमी तो कभी भी नहीं होगी साथ ही साथ आपको नाम और शोहरत भी मिलेगी

इंडिया में ऐसे बहुत से लड़के और लड़कियां हैं जिनको फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने का बहुत ज्यादा शौक है लेकिन उनको सही गाइडेंस नहीं मिलती है और उनको पता नहीं चलता है कि वह बॉलीवुड में अपना करियर कैसे बना सकते हैं

आज हम अपने इस पोस्ट के जरिए आपको बताएंगे कि कैसे आप एक्टिंग या फिल्म लाइन में जा सकते हो. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि एक्टिंग में कैसे जाएं

एक्टिंग में करियर कैसे बनाये

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में करियर कैसे बनाये

फिल्म इंडस्ट्री या एक्टिंग में करियर कैसे बनाये

सबसे पहली बात तो हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना आजकल लाखों करोड़ों का सपना होता है लेकिन बहुत कम लोग ही इसमें सक्सेसफुल हो पाते हैं क्योंकि इसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है

वह जमाना गया जब आप अपने गांव से एक बैग लेकर निकल जाओ और आप एक्टिंग में अपना कैरियर बना लूं लेकिन आज के दौर में यह बहुत ज्यादा कठिन हो गया है और ना जाने कितने लोग अपना एक्टर बनने का सपना हमेशा अपने दिल में रखे हुए रहते हैं लेकिन उसको पा नहीं पाते

मेरी बात जो हम आपसे कहना चाहते हैं कि आपको अगर एक्टिंग लाइन में अपना करियर बनाना है या बॉलीवुड में या फिल्म में अपना करियर बनाना है तो सबसे पहले आपको अपने घर से निकलकर मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में जाना होगा

क्योंकि यह इंडिया के महानगर कहलाते हैं और यहां पर आपको अच्छे एक्टिंग स्कूल और थिएटर मिल जाएंगे जहां पर आप अपने एक्कीटिंग प्रतिभा को और ज्यादा निखार सकते हैं

१. मुंबई जाये

बेहतर यह होगा कि अगर आप मुंबई चले जाएं क्योंकि मुंबई में बॉलीवुड बॉलीवुड का बहुत ज्यादा source आपको मिल जाएगा और वहां पर अगर आप एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगे तो आपको काम मिलने में काफी ज्यादा आसानी होगी

तो आपको सबसे पहले मुंबई जाना होगा क्यूंकि वह पर आपको एक्टिंग की ट्रेनिंग अच्छे से मिल पायेगी क्यूंकि वह पर बहुत बड़े बड़े एक्टिंग स्कूल्ज है और अगर आप वह से ट्रेनिंग लेंगे तो आपको फिल्मो में काम मिलने में बहुत ज्यादा आसानी होगी

क्यूंकि यहाँ के जो एक्टिंग  स्कूल होते है ये बड़े बड़े डायरेक्टर्स और प्रोडूसर्स के द्वारा खोले गए होते है और जब कभी भी उनको कोई एक्टर या एक्ट्रेस की जरुरत होगी तो वो आपको अपनी नयी फिल्म में काम दे सकते है

शर्त ये है की आप एक्टिंग स्कूल में कितना मन लगा कर सीखते हो क्यूंकि दुनिया की कोई भी बड़े एक्टिंग स्कूल में चले जाओ अगर आप मन से एक्टिंग नहीं सीख रहे तो आपको फिल्म में करियर बनाने में बहुत ही दिक्कत होगी

तो हम आपसे ये ही कहना चाहते है की आप जो कोई भी एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करो वह पर मन लगाकर सीखो और एक्टिंग की प्रैक्टिस करे

२. पोर्टफोलियो जर्रूर बनाये

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए आपको वो सभ कुछ करना पड़ेगा जिस्सकी आपको जरुरत है और पोर्टफोलियो इनमेसे बहुत जरुरी चीज़ है तो आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा।

हम आपको सलाह देंगे की आप किसी अच्छे फोटोग्राफर से अपना पोर्टफोलियो बनाये क्यूंकि गठिया फोटोग्रापर से अगर आप अपना पोर्टफोलियो बनाएंगे तो आपको वो क्वालिटी फोटोज नहीं मिलेंगे जो मिलने चाहिए

तो यदि आपको थोड़े पैसे खर्च करने पढ़ रहे है तो  इससमे कोई भी बुराई नहीं है और आपको ५ से ६ हज़ार में एक बहुत ही अच्छा पोर्टफोलियो  बनाकर मिल जायेगा

अगर आपको पता नहीं है की पोर्टफोलियो क्या होता है तो हम आपको बताते है की पोर्टफोलियो में आप अपनी फोटोज बनवाते है जो की अलग अलग पोज़  में होते है और जॉब आप किसी डायरेक्टर या फिल्म कास्टिंग टीम के पास जाते हो तो वो सबसे पहले आपसे आपका पोर्टफोलियो ही मांगते है

तो आपको इस चीज़ का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना होगा और ये बहुत ही जरुरी है दोस्तों एक अच्छे पोस्टफोलिओ के बगैर काम नहीं चलेगा

३. बायो डाटा बनाये

पोर्टफोलियो की तरह ही आपको अपना बायो डाटा बनाना होगा और ये भी आप जब किसी डायरेक्टर या फिल्म के प्रोडूसर के पास ऑडिशन के लिए जाओगे तो वो आपके बायोडाटा को देखेंगे

इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी जैसे की अगर आपने किसी एक्टिंग ट्रेनिंग स्कूल से कोई कोर्स किया है तो उस्सकी जानकारी आप बायोडाटा में लिखे

आपका कांटेक्ट नंबर, ईमेल एड्रेस, आपका हाइट वेट कम्प्लेक्सेशन ये सभ कुछ लिखे। अगर आपने पहले कोई एक्टिंग का काम किया हो या कोई फिल्म कम काम किया हो तो आप इस्को भी अपने बायोडाटा में जर्रूर लिखे क्यूंकि ये आपको फिल्म में अच्छा करियर बनाने में बहुत ही हेल्प करेगा दोस्तों

४. सबसे अच्छी पहचान बनाये

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप बड़े या छोटे डायरेक्टर्स और प्रोडूसर्स के साथ अच्छे कॉन्टेक्ट्स बनाये और अपने लिंक्स को बढ़ाये क्यूंकि ये आपको ज्यादा फिल्म में काम दिलाएगा और अगर आप फ्रेशर है तो आपको फिल्मो में ब्रेक पाने का ये सबसे अच्छा तरीका है

आपको डायरेक्टर्स के साथ उनके शूटिंग में जाना होगा और काम को सीखना होगा। एक्टिंग लाइन से किसी भी तरीके से अगर आपको कोई मौका मिलता है तो उस्सको कभी भी न छोड़े क्यूंकि ये छोटे छोटे अवसर कब बड़ा हो जाये आपको पता नहीं होगा

तो आपको फिल्म डायरेक्टर्स, बॉलीवुड प्रोडूसर्स और कास्टिंग टीम के साथ अच्छी फ्रेंडशिप और लिंक्स बनाकर रखने होंगे क्यूंकि ये आपको  बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगी

५. TV सेरिअल्स को इग्नोर न करे

 दोस्तों हमने बहुत से एक्टर्स और एक्ट्रेस को देखा है जो की TV में काम करने से बहुत कतराते है उनको लगता है की अगर उन्होंने छोटे परदे पर काम कर दिया तो उनको बड़े परदे में कोई भी काम नहीं देगा लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है और आप कभी भी tv सेरिअल्स या धरवाईक में काम करने से कभी भी ना डरे

दोस्तों एक अच्छे एक्टर या एक्ट्रेस का काम होता है की वो एक्टिंग करे उनको प्लेटफार्म के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए अगर आपको अपनी एक्टिंग दिखने का कोई मौका मिल रहा है तो आप फुल कॉन्फिडेंस के साथ उस काम को करे

अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बताते है शाहरुख़ खान, इरफ़ान खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीके जैसे कलाकार भी छोटे परदे से बढ़कर आज बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाते है तो आप TV  सेरिअल्स या छोटे  परदे को बिलकुल भी इग्नोर ना करे

६. कॉन्फिडेंस रखे

दोस्तों यह बहुत जरूरी है कि आप अपने आप पर पूरा भरोसा रखें अगर आपका एक्टिंग बहुत अच्छी है तो आपको तो आपको फिल्म में और एक्टिंग में करियर बनाने से कोई भी नहीं रोक सकता

आपको केवल अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए और आपको केवल अपने एक्टिंग में ध्यान देना है और अपने पुरे लगन के साथ एक्टिंग को करना है. दोस्तों अगर आपमें acting का टैलेंट है तो आपको डरने की कोई भी जरुरत नहीं है

आपको हमेशा केवल अपने काम यानि एक्टिंग में ध्यान देना है और छोटे और बड़े काम की कोई भी चिंता न करे क्यूंकि काम तो काम होता है और आपको ये सोचकर खुश होना चाहिए की आपको एक्टिंग करने का मौका मिल रहा है तो आपको खुश होना चाहिए

ना की ये सोच कर की में बड़े परदे पर काम कर रहा हु या छोटे परदे पर आपको केवल ये बात ध्यान में रखनी है की एक एक्टर या एक्ट्रेस का काम होता है की वो अपनी एक्टिंग कोई बेस्ट तरीके से करे और कुछ भी नहीं

७. सबर करे

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आपको एक्टिंग में या फिल्म इंडस्ट्री में सब्र करने की बहुत ज्यादा जरुरत है क्यूंकि यहाँ पर रातो रात कोई काम नहीं होता और आप रातो रात सुपरस्टार नहीं बन सकते।

लेकिन है अगर आप अपने एक्टिंग में १००% फोकस रहेंगे और पूरी तरीके से म्हणत करेंगे तो सक्सेस आपकी कदम चूमेगी और आपको पता भी नहीं चलेगा

आपने ये कहवत तो सुनी ही होगी न की सुब्र का फल हमेशा मीठा होता है तो आपको  एक्टिंग लाइन में बहुत ज्यादा सब्र करने की जरुरत होगी

८. स्ट्रगल करना होगा

दोस्तों में आपको कोई भी झूठा दिलासा नहीं देना चाहता की आप बहुत ही आसानी से फिल्म में अपना करियर बना सकते हो या एक्टिंग में अपना करियर बना सकते हो आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना होगा

ऐसा काउन्स सुपरस्टार है जिसस्ने अपने स्टार्टिंग के दिनों में स्ट्रगल नहीं किया हो हर कोई करता है और आपको भी करना होगा फिर चाहे आप हीरो  बनना चाहते हो, हीरोइन या विल्लिअन हर एक में आपको स्टार्टिंग के दिनों में आपको स्ट्रगल करना होगा

लेकिन आपको पता ही हे न की म्हणत कभी भी बेकार नहीं जाती और आपकी म्हणत और स्ट्रगल एक दिन जर्रूर रंग लाएगी क्यूंकि म्हणत करने वालो की कभी भी हर नहीं होती है दोस्तों

नवाज़ुद्दीन सिद्दीके ने अपने सुरुवात के दिनों में स्टेज पर्फॉर्मन्सेस किये, वॉचमैन की नौकरी की और फिर तब जेक उनको बॉलीवुड में एंट्री मिली और आज वो सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम करते है

तो आपको ये नही सोचन है की अरे यार कुछ नहीं हो रहा है और में घर चले जाता हु अगर आपने ऐसा सोच लिए तो हमारा मन्ना है की ये  बहुत ही गलत होगा और आपको अपने आप में पूरा भरोसा नहीं है

दोस्तों एक बात हम आपसे कहना चाहते है की रात के बाद दिन जर्रूर होता है ठीक उसी तरीके से आपके स्ट्रगल के बाद आपकी लाइफ में बहुत ज्यादा ख़ुशी आएगी तो दोस्तों कभी भी हिम्मत न हरे

रिलेटेड पोस्ट:

Hero कैसे बने

Bollywood me entry kaise kare

Acting कैसे करें या सीखे बेहतरीन टिप्स

Actor बनने का सपना कैसे पूरा करे

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था एक्टिंग में करियर  कैसे बनाये या फिल्म इंडस्ट्री में करियर कैसे बनाये और अगर आपने हमारे दिए गए टिप्स और तरीके कोई सही तरीके से फॉलो किया तो आप आसानी से बॉलीवुड में अपना करियर  बना सकते हो.

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इससे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल जाये की वो एक्टिंग में या फिल्म इंडस्ट्री में करियर कैसे बना सकते है

शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे और इससे फेसबुक,व्हाट्सप्प , ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो का बॉलीवुड में जाने का सपना पूरा करे धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *