इंग्लिश याद कैसे करे आसान तरीका – अंग्रेगी याद कैसे करे जल्दी से
अंग्रेगी याद कैसे करे जल्दी से – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट स्टूडेंट और विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इंग्लिश याद कैसे करें और इंग्लिश याद करने का आसान तरीका
हमसे बहुत स्टूडेंट पूछते हैं कि हम और विषय तो बहुत आसानी से याद कर लेते हैं और हमें बहुत जल्दी याद हो जाता है लेकिन इंग्लिश विषय हमको जल्दी याद नहीं हो पाता है हम बहुत कोशिश करते हैं लेकिन हम को अंग्रेजी याद नहीं हो पाता
हमने सोचा कि यह टॉपिक बहुत ज्यादा जरूरी है और हम को जरूर स्टूडेंट और विद्यार्थियों की मदद करना चाहिए और उनको सही और बेहद आसान तरीका बताना चाहिए कि कैसे वह लोग इंग्लिश को जल्दी-जल्दी याद कर सके ताकि उन लोगों को इंग्लिश याद रखने में ज्यादा प्रॉब्लम ना हो
पढ़े – इंग्लिश बोलना कैसे सीखे
दोस्तो हमारे भारत में बड़े-बड़े शहरों में तो इंग्लिश मीडियम स्कूल होते हैं जहां पर बच्चे जाकर शुरुआत से ही इंग्लिश पढ़ते हैं लेकिन आज के समय में भी छोटे-छोटे गांव में हिंदी मीडियम स्कूल ही होते हैं जहां पर उन लोगों का मेन भाषा हिंदी होती है और इंग्लिश उनका एक विषय होता है
अब जो बच्चे शुरुआत से इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े हुए हैं उन लोगों को तो इंग्लिश याद करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन जो लोग छोटे-छोटे गांव में रहते हैं छोटे-छोटे शहर में रह हिंदी मीडियम स्कूल होते हैं उन लोगों को अंग्रेजी याद करने में और याद रखने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा सके इस वजह से वह लोग अपने बच्चों को हिंदी मीडियम स्कूल में डाल देते हैं
और यही वह बच्चे को देखने जिनको अंग्रेजी भाषा का इंग्लिश याद करने में और पढ़ने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है. लेकिन बच्चों आप लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको इंग्लिश याद करने की कुछ बेहद आसान तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप को अंग्रेजी विषय को याद करने में बहुत ज्यादा मदद होगी
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस बहुत इंपॉर्टेंट पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि आप हमारे सारे तरीके को ध्यान से पढ़े और इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़ें ताकि आपको सभी तरीके और टिप्स पता चल जाए
पढ़े – इंग्लिश पढना लिखना कैसे सीखे
इंग्लिश कैसे याद करे आसान तरीका
अंग्रेजी याद करने का तरीका
१. इंग्लिश अल्फाबेट याद करें
दोस्तों यदि आपको कोई भी भाषा याद करना है तब उसके लिए सबसे पहले आपको उस भाषा की लिपि को सही तरीके से याद करना होगा तभी आप उस विषय को अच्छी तरीके से याद कर पाओगे
यदि आपको इंग्लिश याद करना है तब इसके लिए सबसे पहले आपको इंग्लिश अल्फाबेट को अच्छी तरीके से याद कर लेना चाहिए क्योंकि यदि आपको इंग्लिश अल्फाबेट अच्छी तरीके से याद नहीं होगा तब आप इंग्लिश याद नहीं कर पाओगे
जो बच्चे हिंदी मीडियम में पढ़ते हैं उनको सबसे पहले इंग्लिश अल्फाबेट अच्छी तरीके से याद कर लेना है उसके बाद आप को इंग्लिश पढ़ने में लिखने में बोलने में बहुत ज्यादा आसानी होगी
पढ़े – विषय याद कैसे करे
२. इंग्लिश वर्ड मीनिंग जाने
दोस्तों इंग्लिश को याद रखने का यह सबसे आसान तरीका है कि आप को सबसे पहले इंग्लिश शब्दों को मीनिंग जानना है. इंग्लिश वर्ड का हिंदी मीनिंग जानने के लिए आप किसी भी किताबों की दुकान से इंग्लिश टू हिंदी डिक्शनरी खरीद सकते हो जिसमें आपको सभी इंग्लिश वर्ड की मीनिंग पता चल जाएगी
हमने देखा है कि बहुत से विद्यार्थी यहां पर गलती कर देते हैं कि वह लोग इंग्लिश याद करने की कोशिश करते हैं लेकिन उनको बहुत सारे इंग्लिश वर्ड का मीनिंग ही पता नहीं होता है जिसकी वजह से वह लोग उसको याद रखने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है
दोस्तों एक बात बताओ यदि आपको किसी वर्ड का मीनिंग पता नहीं है तब आप उसको कैसे याद रख पाओगे सबसे पहले आपको जो इंग्लिश वर्ड होगा जिसका आपको मीनिंग पता नहीं होगा तब सबसे पहले आप उसका हिंदी में वर्ड मीनिंग पढ़ें और उसको याद करें
इससे आपको इंग्लिश विषय याद रखने में बहुत ज्यादा आसानी होगी. इंग्लिश टू हिंदी डिक्शनरी बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं आती है बहुत सस्ते में आपको हर एक किताब की दुकान में मिल जाएगी
पढ़े – पढ़ा हुआ कैसे याद रखे हमेशा के लिए
३. शब्द तोड़ तोड़ कर पढ़ें
दोस्तों कई बार ऐसा होता है इंग्लिश वर्ड बहुत ज्यादा बड़े होते हैं उसमें बच्चों को पढ़ने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है तब यहां पर हम आपको एक बहुत ही अच्छा तरीका बता रहे हैं कि जो भी बड़ा इंग्लिश वर्ड होगा आप उस को दो भागों में काटकर पढ़ें
मान लीजिए यदि आपको aeroplane को याद करना है या पढ़ना है तब आप इस शब्द को पहले 2 वर्ड में काट लीजिए. aero और plane अब इसके बाद आप आसानी से 2 शब्दों को पढ़ सकते हैं और बाद में उन दोनों शब्दों को एक साथ जोड़ दीजिए तब आप कितना भी बड़ा इंग्लिश वर्ड होगा उसको आसानी से पढ़ भी पाएंगे और उसको याद भी कर पाएंगे
४. इंग्लिश मीडियम वाले बच्चों के साथ पढ़ाई करें
दोस्तों यह भी बहुत ही जबरदस्त तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से इंग्लिश पढ़ने में और याद रखने में कामयाब हो जाओगे
आपको ऐसे बच्चे के साथ पढ़ाई करना है जो इंग्लिश मीडियम में पढ़ता हो जिसकी वजह से जब कभी भी आप को इंग्लिश पढ़ने में और उसको याद रखने में प्रॉब्लम होती होगी तब आप उस बच्चे से पूछ सकते हो कि इस का वर्ड मीनिंग क्या होता है और इसको कैसे पढ़ते हैं
जब आपको वह इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाला बच्चा उसका अर्थ बता देगा तब आपको वह इंग्लिश वर्ड याद रखने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाएगी
पढ़े – पढाई कैसे करे तरीका
५. इंग्लिश ट्यूशन लगा दीजिए
दोस्तों यदि आपको इंग्लिश विषय में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है तब आप इंग्लिश की ट्यूशन लगा सकते हो और वहां पर आपको केवल इंग्लिश भाषा सिखाई जाएगी यह भी बहुत अच्छा तरीका है
हमको याद है जब हम छोटे थे उस समय पर हमारी इंग्लिश बहुत ज्यादा कमजोर थी और हमारे माता-पिता ने स्पेशली इंग्लिश विषय के लिए हमारी ट्यूशन लगा दी थी जिसकी वजह से हम इंग्लिश में बहुत ज्यादा अच्छे हो गए और हमको इंग्लिश पढ़ना लिखना और याद रखने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती थी
६. रोज एक नया शब्द याद करें
दोस्तों यदि आपको अपनी इंग्लिश वोकैबुलरी को तेज करना है तब आपको रोज एक एक नया शब्द का वर्ड मीनिंग पता करना होगा और यह बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी इंग्लिश वोकैबुलरी को बढ़ाने के लिए
यदि आप को ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश शब्दों का हिंदी में अर्थ पता होगा तब आपको अंग्रेजी याद करने में और याद रखने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी
पढ़े – पढाई के लिए टाइम टेबल कैसे बनाये
७. रट्टा बिल्कुल भी नहीं
हमने देखा है कि बहुत सारे स्टूडेंट और विद्यार्थी यह गलती कर देते हैं कि वह लोग कभी भी मन से किसी भी विषय को याद नहीं करते हैं और जब बात आती है इंग्लिश की तो वह लोग केवल उसको रटा मारते हैं जिसकी वजह से उन लोगों को इंग्लिश में पड़ा हुआ कुछ भी याद नहीं रहता है और इंतिहान के समय में वह लोग सब कुछ भूल जाते हैं
दोस्तों यदि आप भी रट्टा मार कर पढ़ाई करते हो तब आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि इससे आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा और एग्जाम में आप कुछ भी लिख नहीं पाओगे
यदि आपको इंग्लिश याद करना है तब आपको इंग्लिश का हिंदी वर्ड मीनिंग पहले पता करना है और उसको अपने मन में बिठा लेना है और कभी भी आपको रट्टा मार कर पढ़ाई नहीं करना है इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा और आप इंग्लिश याद रखने में कभी भी कामयाब नहीं हो पाओगे
आप जो कुछ भी पढ़ो अपने मन से पढ़ो और हर एक इंग्लिश वर्ड का हिंदी में मीनिंग जानने की कोशिश करो उसके बाद देखना आप को अंग्रेजी विषय कितनी जल्दी-जल्दी याद होना शुरू हो जाएगा
पढ़े – क्वेश्चन आंसर याद कैसे करे
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था इंगलिश कैसे याद करें या अंग्रेजी याद करने का आसान तरीका हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि इंग्लिश याद कैसे रखें
यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे विद्यार्थियों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंग्लिश याद रखने में मदद हो, दोस्तो आप लोगों को शुरुआत में थोड़ी सी प्रॉब्लम हो गई लेकिन अगर आपने हमारे बताए गए सभी तरीके और टिप्स को अच्छे से फॉलो किया तब हम आपको गारंटी देते हैं कि आप इंग्लिश याद रखने में और याद करने में माहिर हो जाओगे और आपको कभी भी इंग्लिश विषय में प्रॉब्लम नहीं होगी धन्यवाद दोस्तों