बहुत जल्दी याद कैसे करे आसान तरीके – (Best Tips)
बहुत जल्दी याद कैसे करे आसान तरीके – हेलो दोस्तों क्या आप जाना चाहते हैं जल्दी याद कैसे करें या याद करने के तरीके इन हिंदी में तो आजा बिल्कुल सही पोस्ट पर है कि आज हम आपको बताएंगे कि जल्दी जल्दी याद करने का आसान तरीका कौन सा है
अक्सर हम से बहुत से बच्चे पूछते हैं जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं और उनके यह प्रश्न होते हैं की टेबल, प्रश्न उत्तर, पाठ, इंग्लिश कैसे जल्दी से याद करे.
पुरुष को यह तमाम प्रश्न ज्यादातर बच्चों के दिमाग में होता है तो आज का हमारा या लेख इन्हीं सब तरीके को आपको समझाएगा और कैसे आप आसानी से जल्दी जल्दी किसी भी लाइसेंस या पाठ को याद कर सकते हैं
बहुत से बच्चों का यह भी कहना है कि वह कोई भी लाइसेंस क्या पाठ को पढ़ते हैं और उन्होंने पड़ा हुआ पाठ याद नहीं रखता था को यह सबसे बड़ी समस्या है और बहुत से बच्चे किसी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं
तू आज के इस लेट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके और टोटके और टिप्स आपके साथ शेयर करेंगे जिसे फॉलो करके आपकी यह सारी परेशानियां हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी
हम आपके साथ कुछ ऐसे आसान तरीके शेयर करने वाले हैं जो कि आपको अपने परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में बहुत ज्यादा मदद करेगी और आप कभी भी किसी भी एग्जाम में फेल नहीं होंगे
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं जल्दी याद कैसे करें या याद करने का तरीका और टिप्स इन हिंदी में
बहुत जल्दी याद कैसे करे
दोस्तों यहां पर सबसे पहले हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आप पढ़ाई करते हो या स्टडी करते हो आप किसी ऐसे वातावरण में बैठकर अपना पाठ करें जिससे कि आपका पूरा ध्यान केवल आपके पढ़ाई पर ही हो
और यह करने के लिए आप अपने घर में कोई कमरा होगा वहां पर आप अपना पढ़ाई कर सकते हो और आप वहां पर किसी और को आने की अनुमति ना देंगे क्योंकि अगर आपके आस पास बहुत से लोग होंगे तो आप का पढ़ाई में पूरी तरह से मन नहीं लगेगा
दोस्तों यह बहुत ही जबरदस्त तरीका है किसी भी पार्ट को याद करने का या किसी भी लेसन को याद करने का. बहुत से बच्चे हैं जो लोग फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ जैसे सब्जेक्ट को याद करने में बहुत ज्यादा दिक्कत महसूस करते हैं तो दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि आप पाठ को पाठ समझ कर बिल्कुल भी ना याद करें
आप अगर कोई भी पाठ पढ़ रहे हो तो उसको पहले समझने की कोशिश करें और यह सबसे बेहतरीन तरीका है और बहुत आसान तरीका है पड़े हुए पाठ को याद रखने का या लेसन को याद करने का
हमने बहुत से बच्चों को देखा है जिनका पढ़ाई में कोई इंटरेस्ट नहीं होता या फिर उनका मन नहीं लगता वैसे मैं आपको अगर आप का पढ़ाई में या किसी भी सब्जेक्ट में मन नहीं लगता है जैसे कि फिजिक्स केमिस्ट्री गणित या GK तो आपको कुछ सब्जेक्ट को इंट्रस्टिंग तरीके से समझना होगा
हम मानते हैं कि आपके स्कूल या कॉलेज में आपके पास बहुत सारे पाठ होते हैं याद करने के लिए तो दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि आप हर दिन एक एक सब्जेक्ट हो पर यह ऐसा ना हो कि जो सब्जेक्ट आपको बहुत अच्छा लगता है अब वही सब्जेक्ट को रोज पढे
क्योंकि इससे यह होगा कि आप एक सब्जेक्ट में तो मास्टर बन जाओगे पर आप दूसरे सब्जेक्ट और विषय में कमजोर हो जाओगे जिससे की आपके उन विषयों में एग्जाम में कम नंबर आएंगे
तो आपका यहां पर यह लक्ष्य होना चाहिए कि मुझे हर एक सब्जेक्ट में स्ट्रांग बनना है ना की किसी एक सब्जेक्ट में और दूसरे सब्जेक्ट में कमजोर
जब भी भी आप याद करने के लिए बैठे या स्टडी करने के लिए बैठे तो अपने पास मोबाइल फोन बिल्कुल भी ना रखें क्योंकि मोबाइल फोन सबसे ज्यादा आपको डिस्ट्रिक्ट करता है यानी कि आपका ध्यान विचलित करता है
तू अगर आपको बहुत सारे फोन आते हैं या कॉल आते हैं तो आप कृपया करके जब आप याद करने के लिए बैठे तो उस समय अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें
जल्दी याद करने के आसान तरीके उपाय
और यह सबसे बेस्ट तरीका है और यह टिप्स बहुत जबरदस्त है क्योंकि ना ही आपका फोन चालू रहेगा और भाई आपका ध्यान विचलित होगा इससे यह होगा कि आपका पूरा ध्यान आपके पढ़ाई में होगा और आपके पाठ को याद करने में होगा
कोई भी लेसन याद करने के लिए या कोई भी पाठ जल्दी याद करने के लिए आपको ना ही जोर से बोल कर पढ़ाई करना है और ना ही आपको मन में पढ़ना है
बहुत से लोगों का यह कहना है कि याद करने के लिए आपको मन में पढ़ना होता है और दोस्तों हालांकि यह तरीका बहुत अच्छा है पर जब आप रात के समय पर पढ़ाई करते हैं उस समय अगर आप मन में पढ़ाई करेंगे तो आपको नींद आने लग जाएगी और आप सो जाएंगे
तू सबसे बेस्ट तरीका यह है जल्दी जल्दी याद करने का कि आप नहीं जोर का बोल कर पढ़ाई करें और ना ही मन में याद करें आप धीरे-धीरे बोल कर अपने पाठ को पढ़ने की कोशिश करें इससे आपको बहुत जल्दी और बहुत आसानी से याद हो जाएगा
आप जब पढ़ाई करते हो तो उस समय TV या म्यूजिक को बिल्कुल बंद कर दीजिए क्योंकि इससे आप पूरी तरीके से याद करने में फोकस नहीं कर पाएंगे। हमने बहुत से बच्चों को देखा है जो पढ़ाई करते समय या याद करते समय TV चला दोस्तों यह बहुत ही खराब तरीका है पढ़ाई करने का है या याद करने का आपको हमेशा याद करते समय टीवी या म्यूजिक से दूर होना पड़ेगा और तभी आप आसानी से कोई भी पाठ को याद रख पायेंगे
आप जब कभी भी कोई भी क्वेश्चन का आंसर याद करते हैं तो उस समय आपको उस आंसर को सही तरीके से समझना होगा हमने देखा है कि बहुत से बच्चे रट्टा मार लेते हैं जिससे कि एग्जाम के समय में या परीक्षा के समय उनको अगर एक भी शब्द भूल जाते हैं तो वह पूरा आंसर भूल जाते हैं
तो हम यहां पर हर एक बच्चों से जो लोग स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं उनसे यह कहना चाहते हैं कि कभी भी रट्टा ना मारे क्योंकि यह सबसे गलत तरीका होता है याद करने का और इससे आपको कोई भी फायदा नहीं होगा
आप जो विषय पढ़ रहे हो या जो सब्जेक्ट पढ़ रहे हो या जो भी लेसन पढ़ रहे हो आप उस लेसन को समझने की कोशिश करो दिल से समझने की कोशिश करो और देखना तो उसको आपको रट्टा मार कर याद करने की कोई जरूरत नहीं होगी
और आपको एग्जाम में भी कोई भी प्रश्न आ जाए आप आसानी से उसका उत्तर अपने शब्दों में लिख सकते हैं क्योंकि आपने रट्टा मार कर याद नहीं किया आप ने दिल से याद किया है उस उत्तर को उस आंसर को समझ कर अपने दिमाग में फिट कर लिया है
तू इससे यह होगा कि आप कभी भी कोई भी आंसर भूल नहीं पाओगे और आपने जो कुछ भी पाठ याद किया है वह आप को लंबे समय तक आपके दिमाग में फिट रहेगा और इसके कारण आपकी एग्जाम में या इम्तिहान में अच्छे नंबर आ जाएंगे बड़ी आसानी से
भोजपुरी सबसे आसान तरीका है जल्दी जल्दी याद करने का कि अगर आप रट्टा मारना छोड़ देंगे तो आप देखना आपको याद करने में कितनी आसानी होगी
मान लीजिए आप ने आज फिजिक्स पढ़ा या केमिस्ट्री बढ़ा दो जब कल आप कोई दूसरा विषय पढ़ रहे होंगे या दूसरा सब्जेक्ट पढ़ रहे होंगे तो आप उस दिन आधा घंटा जो आपने कल फिजिक्स या केमिस्ट्री में पढ़ा था उसको रिवाइज करने
दूसरी सबसे बढ़िया तरीका है किसी भी लाइसेंस को या किसी भी पाठ को याद करने का क्योंकि जब हम अगले दिन उस विषय को या उस लेशन को रिवाइज करते है तो वह पाठ आपके दिमाग में बिल्कुल फिट हो जाता है और आप को लंबे समय तक याद रहता है
आप जैसे कोई भी क्वेश्चन आंसर याद कर रहे हो तो उस समय आपको दो से तीन बार आंसर को पढ़ना है और उसके बाद एक बार कॉपी बंद करके उस आंसर को दोहराने की कोशिश करना है इससे आपको याद करने में बहुत आसानी होगी
और आप जल्दी-जल्दी याद कर पाएंगे क्योंकि हमने देखा है कि बहुत से बच्चे किताब खोलकर दोहराते रहते हैं एक बार नहीं दो बार नहीं कई बार दौर आते हैं फिर भी उनको याद नहीं रहता इसका मेन कारण यह है कि वह कोशिश नहीं करते कि किताब बंद करके एक बार आंसर दोहराने की
दोस्तों यह सबसे आसान तरीका है जल्दी जल्दी याद करने का क्योंकि जब तक हम किताब खोल कर बैठे रहेंगे और किताब में लिखे हुए शब्दों को क्या आंसर को दौर आएंगे तो इससे आपके दिमाग में वह उत्तर फिट नहीं होगा और जब हम किताब बंद कर कर उसे दोहराने की कोशिश करते हैं तो हमेशा के लिए वह उत्तर आपके दिमाग में फिट हो जाता है
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तो यह था कि जल्दी जल्दी याद कैसे करें या याद करने का तरीका इन हिंदी में दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में यह कभी भी प्रश्न नहीं उठेगा की याद कैसे करें
दोस्तों हम चाहते हैं कि आप इस लेख को अपने भाई-बहनों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि वह लोग शायद किसी लेसन को या किसी सब्जेक्ट में कमजोर हो और उनको याद करने में बहुत दिक्कत होती है तो आप प्लीज उनके साथ हमारे दिए गए तरीके और टिप्स को जरुर शेयर करें
शेयर करने के लिए आप WhatsApp फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं जिससे उनको भी जल्दी जल्दी याद करने में आसानी हो धंयवाद दोस्तों
स्टूडेंट्स को याद करने के लिए आपने बहुत अच्छे टिप्स शेयर किया है.
धन्येवाद राकेश जी की आपको हमारी ये सभी टिप्स अच्छी लगी और हां ये सभी टिप्स जल्दी याद करने के लिए बहुत ही बढ़िया है.
Bahut achche tips hai sir ji.
धन्येवाद चंचल लोधी जी.
bahut good post hai sir
धन्येवाद आपका आयुष जी की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी.
जल्दी से लेसन कैसे लर्न करे प्लीज बताये.
ओमपाल जी यदि आपको जल्दी से याद करना है तो अपने पाठ को पहले अच्छे से समझना होगा और रट्टा ना मारे क्यूंकि इससे कोई फायदा नहीं होता है और जो कुछ भी आपने याद किया होता है वो कुछ टाइम के बाद आप भूल जाते हो.
Bhai me upsc ki preparation kar raha hu itna sare book questions and current affair hai ,gk hai,bhai itna sare sub ko kaise samjhu …..Plz help bhai samaj jata hu fir baad me bhul jata hu
विशाल जी इसके लिए आप सुबह जल्दी उठकर पढाई करे इससे आपका माइंड पूरी तरह से फ्रेश रहेगा जिससे की आप जो कुछ भी याद करेंगे वो आपको अच्छे से याद रहेगा. इसके अलावा आप ब्राह्मी वटी का सेवन करे ये आपकी माइंड की पॉवर को बढ़ाता है. इस दवाई की पूरी जानकारी के लिए आप हमरी ब्राह्मी वटी वाली पोस्ट को सर्च करके पढ़े.
कोई भी आंसर को जल्दी याद कैसे करे.
चन्दन जी आपको केवल उस पाठ को अच्छे से समझना होगा तब आपको किसी भी सवाल जा जवाब देने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और ये आपको जल्दी याद भी हो जायेगा.
भाई आप ये बताओ की हम हमारी स्मरण शक्ति को कैसे बड़ा सकते है.
अरविन्द जी इस टॉपिक पर हम जल्दी ही एक बढ़िया पोस्ट लिखने वाले है तो रेगुलर हमारे ब्लॉग को चेक करते रहे.
Thank you sir
You are most welcome ananya.
Good post
Thanks adarsh ji.
Sir tips to acche hai but Sst and science hard lagta hai
नो प्रॉब्लम अर्जुन जी हमारे टिप्स सभी सब्जेक्ट फिर चाहे वो साइंस, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ्स क्यों ना हो सबमे आपको हेल्प जरुर करेगी.
बहुत बहुत धन्यवाद श्रीमान आप जैसे लोग हमारे देश की शान हैं। इतनी बढ़िया जानकारी मैने किसी वेबसाइट पर नही देखी। आपके लिए शब्द कम पड़ गए हैं।