Blogger में Meta Tag Search Description कैसे लगाये – ( Simple Tarika)

Blogger Me Meta Tag Search Description Kaise Add Kare – नमस्कार दोस्तों कैसे चल रही है आपकी blogging आज का पोस्ट आप लोगो के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है क्यूनी आज में आपको बताऊंगा की आप blogger में meta tags कैसे add कर सकते हो. मुझसे बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स पूछते है की हम अपने blogger ब्लॉग का search description कैसे add करे

अगर आप लोगो को पता नहीं है की blogger या blogspot ब्लॉग में meta tag कैसे add करते है तो ये पोस्ट आप लोगो के लिए है और इस पोस्ट में आपको में २ तरीके बताऊंगा जिसकी मद्दद से आप बहुत आसन तरीके से अपने blogger ब्लॉग का search description गूगल में शो कर सकते हो

पढ़े –  blogspot blog me https kaise enable kare

दोस्तों meta tags का पहले गूगल में बहुत ही जायदा महत्व था लेकिन स्पम्मेर्स ने meta tags को बहुत ही बुरी तरीके से इस्तमाल किया जिसकी वजह से गूगल ने meta केय्वोर्ड्स की वैल्यू ना के बराबर कर दिया

वैसे तो meta tags में बहुत से tags होते है लेकिन आपको अपने blogger ब्लॉग के कोड को क्लीन रखना है और उसमे ज्यादा कोड add नहीं करना चाहिए इससे आपका ब्लॉग लोडिंग स्पीड बहुत ही slow हो जाएगी जिससे की आपके blogger ब्लॉग की seo पर बुरा इफ़ेक्ट पड़ेगा

इसलिए में आपसे कहूँगा की आप लोग केवल meta डिस्क्रिप्शन tag ही अपने blogspot ब्लॉग में add करो क्यूंकि ये ही सबसे ज्यादा जरुरी होता है और बाकि meta tags को add करने की कोई भी जरुरत नहीं है इससे केवल आपका ब्लॉग लोडिंग स्पीड बहुत ही कम हो जायेगा

meta डिस्क्रिप्शन tag वो होता है जो की आपके ब्लॉग का होम पेज डिस्क्रिप्शन होता है जो की गूगल में शो होता है. यदि कोई आपका ब्लॉग का डोमेन नाम से आपका ब्लॉग को सर्च करता है तो आपके ब्लॉग का meta टाइटल और meta डिस्क्रिप्शन गूगल के सर्च रिजल्ट्स में शो होता है

और ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि meta टाइटल से आपके ब्लॉग का टाइटल दिखाई देता है और meta डिस्क्रिप्शन से आपके ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन यानि के आपके ब्लॉग में आपके रीडर्स को क्या क्या जानकारी मिल सकते है जैसे की ये मेरे ब्लॉग में में ब्लॉग्गिंग टिप्स शेयर करता हु तो meta डिस्क्रिप्शन tag में में लिखुना की मेरे रीडर्स को मेरे ब्लॉग में कौन कौन से टॉपिक पर आर्टिकल्स मिल सकते है

जरुर पढ़े – blogger me custom domain name kaise add kare

दोस्तों  ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है और आपको meta search description को इग्नोर बिलकुल भी नहीं करना है और यदि आप कोई भी meta search description अपने blogger ब्लॉग को नहीं दोगे तो गूगल अपने मन की मर्जी से कुछ भी search description गूगल में शो करता है जो की बिलकुल भी seo फ्रेंडली नहीं है

इस लिए में आपको कहूँगा की यदि आपने अपने blogger ब्लॉग में यदि अभी तक meta search description नहीं add किया है आप तुरंत ही कर ले क्यूंकि से आपके ब्लॉग के होम पेज को बहुत ज्यादा seo फ्रेंडली बनता है जिससे की आपकी गूगल रैंकिंग इमप्रोवे होगी और आपको ट्रैफिक भी ज्यादा मिलेगा

और दोस्तों में एक बार फिर से कहता हु की फालतू के meta tags मत add करना नहीं तो आपका ब्लॉग लोडिंग स्पीड कम होगा और आपको कोई फायदा भी नहीं होगा. तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है और देकते है की blogger में meta tag कैसे add करे

Blogger me Meta Tags Kaise Add Kare

ब्लॉगर में मेटा टैग कैसे ऐड करे

Blogger me Meta Tag Kaise Add Kare

दोस्तों यहाँ पर आपके पास २ तरीके है जिसकी मद्दद से आप अपने blogger ब्लॉग में meta tags को add कर सकते हो, इस पोस्ट में आपको में दोनों तरीके बताने वाला हु

याद रखे की आपको कोई भी एक तरीका इस्तमाल करना है और आपका काम हो जायेगा तो चलो दोस्तों स्टार्ट करते है

१. सबसे पहले दोस्तों आपको अपने blogger ब्लॉग के डैशबोर्ड में लॉग इन करना है. उसके बाद आपको settings में जाना है और फिर search preferences को सेलेक्ट करना है जैसे की निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है

meta tag kaise add kare

२. उसके बाद आपको Meta tags का आप्शन दिकेगा वह पर आपको Description आप्शन दिखेगा जो की No सेट किया हुआ होगा है डिफ़ॉल्ट से आपको उसको yes करना है

bogger me meta description tag add kare

३. जैसे ही आप yes पर क्लिक करोगे तो निचे एक text box ओपन होगा और यहाँ पर आपको अपने blogger ब्लॉग का meta search description add करना है और फिर उसके बाद आपको Save changes बटन पर क्लिक करना है

blogspot me meta tags add kare

अब इसके बाद आपका meta search description गूगल सर्च रिजल्ट्स में शो होंगा दिखाई देगा आप कुछ दिनों का वेट करे या फिर अपने ब्लॉग के डोमेन नाम को Fetch as google bot करे जो की Google webmaster tools में होता है आपका meta search description तुरंत ही गूगल में शो होना स्टार्ट हॉग जायेगा

Meta Search Description add karne ka 2nd tarika

अब में आपको दूसरा तरीका बताता हु blogspot ब्लॉग में meta search description tag add करने का और इसमें आपको अपने blogger की template को एडिट करना होगा

नोट – टेम्पलेट को एडिट करने से पहले आप अपने blogger ब्लॉग का बैकअप जरुर ले लो ये आपकी सेफ्टी के लिए है और आप जब कभी भी अपने blogger टेम्पलेट में कोई भी चंगेस फ्यूचर में करोगे तो हमेशा पहले ब्लॉग का बैकअप जरुर कर ले ये अच्छी प्रैक्टिस है

१. सबसे पहले आप Theme आप्शन को सेलेक्ट करे और फिर उसके बाद Edit Html बटन पर क्लिक करे

blogger attribution nikale

२. उसके बाद आपको <head> tag को सर्च करना है ये आपको टेम्पलेट के स्टार्टिंग में मिल जायेगा यदि आपको नहीं मिलता है तो आप Ctrl+F अपने कीबोर्ड पर दबाकर सर्च कर सकते हो

३. अब जैसे आपको <head> tag मिल जायेगा तब आपको head tag के निचे ये कोड को पेस्ट करना है

<meta name=’description’ content=’ yaha par aap apne blog ka meta search description dale />

४. ये डालने के बाद आपको केवल अपने blogger टेम्पलेट को सेव करना है और आपका कम हो गया आपने अपने blogspot ब्लॉग में meta tag को successfully add कर दिया है

अब आप fetch as google bot करके तुरंत ही गूगल में अपना meta search description देख सकते हो

इस तरीके से दोस्तों आपका blogger ब्लॉग और भी ज्यदा seo फ्रेंडली हो जायेगा और आपके ब्लॉग का सर्च CTR और भी ज्यादा बढ़ जायेगा जिससे की आपको सर्च एन्गींस से ज्यादा से ज्यदा ट्रैफिक मिलेगा

पढ़े – blogger me powered by blogger link kaise remove kare

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था की blogger में meta tag कैसे add करे अब आप तुरंत अपने blogger ब्लॉग में जाये और अपने blogspot ब्लॉग में meta search description tag को add करे आपके पास २ तरीके है आपको जो भी अच्छा लगता है आप वो सेलेक्ट करो

यदी आपको मेरा ये पोस पसंद आया हो तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा blogger उसेर्स के साथ शेयर करे. आप इस पोस्ट को facebook, twitter, whatsapp और google plus पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा blogspot उसेर्स को पता चल पाए की blogger में meta tags कैसे add करते है.

अगर आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप मुझसे कमेंट्स के माध्यम से पुच सकते हो और में आपको पूरी पूरी हेल्प करूँगा, happy blogging dosto

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *