Blogger में GoDaddy Custom Domain कैसे Add करे – (पूरी जानकारी)
Blogger me Custom Domain Kaise Add Kare – नमस्कार फ्रेंड्स आज में आप लोगो के साथ एक बहुत ही जरुरी पोस्ट शेयर करने जा रहा हु और आज में आपको बताऊंगा की आप blogger में custom domain name कैसे add कर सकते हो. इंडिया में बहुत से लोग blogger.com का इस्तमाल करते है अपना blog बनाने के लिए
क्यूंकि blogger बिलकुल फ्री सर्विस है गूगल की तरफ से और आप blogger.com में जाकर अपने लिए फ्री blogspot blog बना सकते हो. जब आप blogger में blog बनाते हो तब आपको कुछ भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ते है और आपको blogger की तरफ से एक sub domain भी मिलता है
लेकिन अगर आप blogging में सीरियस हो और blogging से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको blogger में custom domain name add करना बहुत ही जरुरी हो जाता है क्यूंकि आपको blogger में sub domain name मिलता है जो की बिलकुल भी प्रोफेशनल नहीं लगता है
पढ़े – blogger me account kaise banaye puri jankari
इस लिए में आपको recommend करूँगा की आप अपने blogger blog के लिए एक custom domain name जरुर buy कर ले आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा. आपको traffic और seo दोनों में फायदा होगा और आपका blogger blog और भी ज्यादा प्रोफेशनल दिखेगा
जब आप अपने blog के लिए custom domain name buy करते हो तब आपके रीडर्स को आपके blog का नाम याद रखने में आसानी होती है क्यूंकि blogger का sub domain बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है और प्रोफेशनल भी लगता नहीं है
छोटे domain name याद रखे में आपके रीडर्स को बहुत ही ज्यादा आसानी होगी और आपको traffic और seo दोनों में फायदा भी होगा
लेकिन मैंने देखा है की बहुत से blogger उसेर्स को custom domain name add करने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत होती और और वो लोग blogger में custom domain name set नहीं कर पाते है
तो आप लोगो की हेल्प करने के लिए आज में आप लोगो के साथ ये पोस्ट को शेयर कर रहा हु और इस पोस्ट में आपको मै बताऊंगा की आप अपने blogger blog के लिए custom domain name कैसे set कर सकते हो
तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आजके इस पोस्ट की शुरुवात करते है और आप इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे आपको पूरी step by step जानकारी मिल जाएगी
पढ़े – Blogger me page kaise banate hai
Blogger me Custom Domain Name Kaise Add Kare
ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे ऐड करे
दोस्तों जैसे की आपको पता है की पुरे वर्ल्ड में domain name buy करने के लिए godaddy सबसे बेस्ट वेबसाइट है और यदि आपने अभी तक अपने blogger blog के लिए domain name buy नहीं किया है तो में आपको कहूँगा की आप godaddy.com से ही अपने blogger blog के लिए domain name ख़रीदे
और यदि आपने खरीद लिया है तो आप इस tutorial को फॉलो करे और आपको सब कुछ पता चल जायेगा की आप अपने blogspot blog में custom domain name कैसे add कर सकते हो
दोस्तों इस tutorial में मै godaddy का domain name से आपको हेल्प करूँगा क्यूंकि में भी अपने सभी ब्लोग्स के लिए godaddy से ही domain name buy करता हु और कही से नहीं और में आपको ये सलाह दूंगा
चलो दोस्तों अब जल्दी से आप भी इस tutorial को फॉलो करके अपने blogspot blog में custom domain add कर लो. तो चलो शुरू करते है
read – blogging ki jankari hindi me
Blogspot me custom domain kaise Set kare
१. सबसे पहले आपको अपने blogger डैशबोर्ड में login करना है और अपने blog को सेलेक्ट करना है जिसमे आप custom domain name add करना चाहते हो
२. उसके बाद आपको settings में जाना है और फिर basic पर क्लिक करना है, उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
३. यहाँ पर आपको Publishing सेक्शन दिखाई देगा और वह पर आपको Blog Address दिखेगा , यहाँ पर आपका blogspot का domain name दिखेगा और उसी के निचे आपको +Setup a 3rd party URL for your blog लिंक दिकेगा आपको उसपर क्लिक करना है
४. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Third party domain settings ओपन हो जाएगी और यहाँ पर आपको अपना custom domain name यानि के जो आपने domain name buy किया होगा सायद godaddy से तो वो आपको यहाँ पर डालना है
५. याद रखे की यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम डालना है जिसे की www.yourdomainname.com blogger में आप बिना www के डोमेन नाम को सेट नहीं कर सकते हो क्युकी blogger naked domain name सपोर्ट नहीं करता है. naked domain name का मतलब होता है की बिना www के
६. जैसे ही आप अपना पूरा domain name डालोगे उसके बाद आपको निचे save बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप save बटन पर क्लिक करोगे तो आपको एक error message show होगा जो की We have not been able to verify your authority to this domain. होगा
७. आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है दोस्तों हम सबको ये error blogger में custom domain name set करते समय आता है
८. उसके बाद आपको Name, Label, or Host field के निचे २ values दिखेंगे और Destination, Target, or Points To field के निचे २ values
९. अब आपको अपने domain name registrar में login करना है और DNS( domain name system ) settings में जाना है और वह पर आपको २ cname records create करना है
१०. यदि आपने godaddy से अपना domain name buy किया है तो आपको वह पर login करे
११. अब उसके बाद आपके सामने DNS आप्शन दिकेगा आपको उसपर क्लिक करना है और जैसे ही आप उसपर क्लिक करोगे तो आपके सामने Records का पेज ओपन होगा
१२. यहाँ पर आपको २ cname records create करना है और इसके लिए वह पर आपको Add बटन दिकेगा आपको उसपर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आप अपना cname records create कर सकते हो
१३. जैसे ही आप Add बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने निचे जैसा आप्शन दिकेगा और यहाँ पर आपको dropdown में से CName सेलेक्ट करना है और फिर आपको फिर से अपने blogger blog के डैशबोर्ड में जाना है और वह पर जो फर्स्ट वैल्यू है जो की www है उसको copy करके Host फील्ड में डालना है और Points to में आपको जो blogger setting में जो www के सामने जो value है उसको कॉपी करके पस्त करना है और Save पर क्लिक करना है
१४. उसके बाद आपको फिर से एक और CNAME record add करना है और इसके लिए भी आपको समे प्रोसेस फॉलो करना है. यहाँ पर आपको अपने blogger blog के दुसरे २ वैल्यूज को ऐड करना है.
आपकी हेल्प करने के लिए निचे का स्क्रीनशॉट देखे और save कर दे बाकि कुछ भी settings से चेद चाड बिलकुल भी ना करे कोई जरुरत नहीं है
१५. जैसे ही आप इसको कर लोगे उसके बाद आपको अपने blogger blog में डोमेन सेटिंग में जाना है जहा पर आप थे और फिर Save बटन पर क्लिक करना है
इसके बाद आप देखेंगे की आपका custom domain name blogger में set हो जायेगा. आपका custom domain name वर्क करने में ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे लग सकते है लेकिन generally ये १० से १५ मिनट में हो जाता है
थोडा समय वेट करे और फिर अपने browser में अपना custom domain name डालकर अपना blog ओपन करे और फिर आपका blogger blog custom domain से ओपन हो जायेगा
Note – इस सेटिंग से आपका blogger blog केवल www के साथ ही ओपन होगा यदि आप बिना www के अपना blogger blog को ओपन करोगे तो आपका blog ओपन नहीं होगा
बिना www के blogger blog को ओपन करने के लिए में एक अलग से पोस्ट लिखूंगा जिसमे आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने blogger blog को बिना www के ओपन कर सकते हो
read – blogger me https kaise enable kare
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था blogger में custom domain कैसे add करे और में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की blogspot में godaddy domain name कैसे set करे
यदि आपके मन के कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो कमेंट्स के माध्यम से मुझसे पुच सकते हो और में आपको पूरी हेल्प करूँगा. यदि आपको मेरी ये पोस्ट हेल्फुल लगी तो इस पोस्ट को facebook, whatsapp, twitter और google plus पर जरुर शेयर करो ताकि जायदा से जायदा नए ब्लोग्गेर्स की हेल्प हो पाए. हैप्पी blogging दोस्तों
thanks for sharing the good article about custom domain. This article helped me a lot to connect my new domain to blogger.
Very nice information sir, thank a lot….