Blogger में Https Enable कैसे कैसे – (सिर्फ १ मिनट में)

Blogger Me Https Kaise Enable Set Kare – हेल्लो फ्रेंड्स आज में आपके साथ एक ऐसी जबरदस्त trick लेकर आया हु जिसकी मद्दद से आप आसानी से अपने blogger blog में https enable या set कर सकते हो. दोस्तों में समजता हु की ये पोस्ट बहुत से नए hindi bloggers के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित होगी क्यूंकि ब्लॉग को secure बनाना हमारी जिम्मेदारी होती है और यदि आप blogger पर blogging करते हो तो आपको में बताना चाहता हु की google https enabled blog को high ranking देता है google search results में

और में समजता हु की आपके फ्री blogger blog को secure बनाने का और आपकी ब्लॉग की security को इनक्रीस करने का ये बेस्ट आप्शन है और में हर एक नए हिंदी blogger को recommend करूँगा की वो अपने फ्री blogspot blog में https जरुर enable करे इससे आपकी ब्लॉग की security इनक्रीस होगी और साथ ही साथ आपकी ब्लॉग को ये ज्यादा seo फ्रेंडली बना देगी

read – Blogger se paise kaise kamaye

दोस्तों ये ट्रिक केवल फ्री blogspot ब्लॉग के लिए है जिसमे आप blogger का subdomain इस्तमाल करते हो जैसे की eg http://www.xyzblog.blogspot.com के लिए है और यदि आपने blogger पर custom domain name select किया है तो इस ट्रिक से आप https enable नहीं कर सकते हो ये केवल फ्री blogspot.com blogs के लिए है

यदि आपने custom domain सेट किया है तो उसके लिए आपको cloudfare की मद्दद से करना होगा और उसके बारे में भी एक पोस्ट जरुर लिकने वाला हु लेकिन अभी के लिए जो लोग फ्री blogspot.com वाला domain name इस्तमाल कर रहे है उनके लिए ये बेस्ट और बहुत ही आसान ट्रिक है

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए इस पोस्ट की शुरुवात करते है. ब्लॉग में कोई भी मॉडिफिकेशन करने से पहले आप अपने ब्लॉग का एक backup जरुर करले ये आपके safety के लिए है

read – blogger me page kaise banaye puri jankari

Blogger / Blogspot Me Https Kaise Enable Set Kare

Blogger / Blogspot Me Https Kaise Enable Set Kare

१. सबसे पहले आप blogger.com पर जाये और अपने blog को सेलेक्ट करे

२. उसके बाद आपको settings में जाना है और फिर basic tab पर click करना है जैसा की निचे screenshot में show किया है मैंने

blogger me https kaise set kare

३. अब आपको थोडा या पेज को scroll करना है और वह पर आपको https redirect का आप्शन मिलेगा. यहाँ पर default से no सेलेक्ट किया होता है जिसका मतलब है की आपको https नहीं चाहिए तो आपको केवल यहाँ पर no से yes सेलेक्ट करना है और आपका पेज रिफ्रेश हो जायेगा automatically. और फिर जब आप अपने blog को ओपन करके देखेंगे तो आप देख सकते है की आपक blog का url http से https में convert हो गया है.

blogspot me https kaise enable kare

देखा दोस्तों कितना सिंपल था अपने blogger blog में https enable करना तो तुरंत अपने blogger ब्लॉग पर जाये और आज ही https सेट कर ले क्यूंकि ये आपकी ब्लॉग की security को increase करता है और साथ ही साथ आपकी ब्लॉग की seo ranking बढ़ाने में ये बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगी क्यूंकि google ने अपने search ranking factors में https को भी शामिल किया है और जिस ब्लॉग पर https enable होगा उसको google search results में थोडा high ranking मिलेगी

तो में तो सभी नए हिंदी bloggers को recommend करुगना की वो तुरंत अपने फ्री blogspot.com ब्लॉग पर https set कर दे

read – blogger me sitemap kaise banaye

आपकी और दोस्तों

दोस्तों ये था blogger में https कैसे enable या set करे और में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की फ्री blogger ब्लॉग में https कैसे enable करते है. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो प्लीज इस पोस्ट को facebook, whatsapp, twitter और google plus पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए हिंदी bloggers की हम हेल्प कर पाए. हैप्पी blogging दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *