Powered By Blogger कैसे Remove करे – (आसान तरीका)

Powered By Blogger Kaise Remove Kare – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की blogger से powered by blogger कैसे निकले या remove करे

वैसे तो में अभी blogger को इस्तमाल नहीं करता हु लेकिन मेरे blogging करियर के स्टार्टिंग में मैंने blogger को बहुत ज्यादा इस्तमाल किया था और क्यूंकि मुझको पता है की इस समय पर भी बहुत से ऐसे हिंदी ब्लोग्गेर्स है जो इस समय पर blogger में blogspot ब्लॉग बनाकर ही blogging करते है

और मेरे सभी blogspot उसेर्स की हेल्प करने के लिए में आज के इस पोस्ट को लिख रहा हु और आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा मैं की आप अपने blogspot ब्लॉग से powered by blogger attribution को कैसे remove या हटा सकते हो

read – blogger me https kaise enable kare

दोस्तों वैसे तो आप इस attribution को hide भी कर सकते हो लेकिन मेरा मन्ना है की hide करने से तो बेहतर होगा की आप इसको अपने ब्लॉग से completely निकाल दो

क्यूंकि अपने देखा होगा की वह पर blogger.com का लिंक है जिससे की आपका ट्रैफिक divert हो सकता है और आपका ब्लॉग का link juice भी जिससे की आपके ब्लॉग के seo में effect होगा

तो में तो येही कहूँगा आप लोगो से की आपको ये powered by blogger attribution को remove करने में ही फायदा है

और आपकी हेल्प करने के लिए में आज का पोस्ट आपके साथ शेयर करने वाला हु और आपको पूरी जानकारी दूंगा की आप इस को कैसे निकल सकते हो और इसकी जगह पर आप अपने ब्लॉग का लिंक कैसे footer में लगा सकते हो

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आजके इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जल्दी से आपके ब्लॉग के footer से ये attribution को हटाते है

Blogger Se Powered By Blogger Kaise Nikale Remove Kare

Blogger Se Powered By Blogger Kaise Nikale Remove Kare Footer Se

Note– सबसे पहले तो में आपको ये रिक्वेस्ट करूँगा की आप कुछ भी changes करने से पहले अपने blogger ब्लॉग का backup जरुर ले ले और यदि आपको पता नहीं की आप अपने blogger ब्लॉग का backup कैसे ले सकते हो तो इसके लिए मैंने एक डिटेल पोस्ट लिख रखा है आप उस पोस्ट को जरुर पढ़े

पढ़े – Blogger ka backup kaise le

अब दोस्तों चलो स्टार्ट करते है

१. सबसे पहले आप अपने blogger dashboard में login करे और फिर उसके बाद आपको जिस blogspot ब्लॉग से attribution को निकलना है उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे

२. उसके बाद आपको theme में क्लिक करना है और फिर Edit Html बटन पर. और फिर उसके बाद आपके सामने blogger template editor open होगा और वहा पर आपको Jump to widget का drop down दिखेगा आपको वह क्लिक करना है

blogger attribution nikale

३. क्लिक करने के बाद आपको Attribution1 को सेलेक्ट करना है और जैसे ही आप उसपर क्लिक करोगे तो आपके पास कुछ निचे जैसा कोड दिखेगा

blogspot powered by blogger remove kare

४. आपको यहाँ पर केवल 2 values को change करना है और बस आप अपने blogger ब्लॉग से powered by blogger attribution को remove कर सकते हो

५. यहाँ पर आपको locked=’true’ को locked=’false’ करना है और showaddelement=’false’ को showaddelement=’true’ करना है ताकि आप अपना custom footer लगा सको

६. जैसे ही आप ये दोनों स्टेप्स को कर देंगे उसके बाद आपको अपने templete को save कर देना है और फिर वापिस से अपने blogger के layout में जाना है

७. Layout में जाने का बात आप footer में आये और वह पर Attribution gadget को edit करे. उसके बाद आपके सामने एक popup window ओपन होगी

८. और अब आपको केवल Remove बटन पर क्लिक करना है और फिर आप अपने ब्लॉग में जाकर देखोगे तो powered by blogger attribution निकल गया होगा

Remove blogger attribution in hindi

Blogger me custom footer kaise lagaye

यदि आपको अपने ब्लॉग के footer में अपना custom footer लगाना है तो इसके लिए आपको footer में एक HTML/ Javascript वाला gadget add करना है और फिर आप अपने blogger footer में कुछ भी लगा सकते हो जैसे की अपने blog का url या domain name जैसा की बहुत से ब्लोग्स में आपने देखा होगा

Powered by blogger attribution हटाने से आपका blogspot ब्लॉग और भी ज्यादा प्रोफेशनल लगेगा और आपका traffic भी blogger में डाइवर्ट नहीं होगा

read – blogger me sitemap kaise add kare

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था blogger से powered by blogger attribution footer से कैसे निकाले और में उम्मीद करता हु के इस पोस्ट को रीड करने के बाद आपको पता चल गया होगा की footer से ये attribution को कैसे remove करे

अगर आपके मन में कोई भी डाउट है या क्वेश्चन है तो आप मुझसे कमेंट्स के माध्यम से पुच सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. Thank you dosto

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *