Blog के लिए अच्छा Logo कैसे बनाये – (100% Free)
Blog Website Ke Liye Logo Kaise Banaye – हेल्लो फ्रेंड्स आप लोगो की ब्लॉग्गिंग कैसी चल रही है, में आशा करता हु की सब कुछ ठीक चल रहा होगा. आज का पोस्ट बहुत ही जरुरी है क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की ब्लॉग वेबसाइट के लिए लोगो कैसे बनाये और उसको बनाने के कुछ बेस्ट फ्री ऑनलाइन टूल्स.
दोस्तों अच्छा लोगो बनाना एक बहुत ही मुश्किल काम है और इसीलिए प्रोफेशनल लोगो बनाने वाले अच्छी कमाई कर रहे है. हम में से बहुत लोग ब्लॉगर है और बहुत लोगो की अपनी खुद की वेबसाइट होती है.
और जब उनको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा लोगो बनाना होता है तो वो लोग टेंशन में आजाते है क्यूंकि उनको पता नहीं होता है की अच्छा लोगो कैसे बनांते है और होता ये है की वो लोग बहुत पैसे देकर किसी प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइनर से अपने ब्लॉग साईट के लिए लोगो बनवा लेते है.
जैसे की आपको पता ही होगा की लोगो बनाने का सबसे अच्छा और बेस्ट सॉफ्टवेर फोटोशोप है. लेकिन इसको इस्तमाल करना सबकी बात नहीं होती है. तो ऐसे में क्या किया जाये.
दोस्तों आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको लोगो बनाने की पूरी जानकारी देने वाला हु और आपको ये भी बताऊंगा की लोगो बनाते वक़्त आपको किन बातो का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.
पढ़े – blog ke liye sitemap kaise banaye
Blog Website Ke Liye Logo Kaise Banaye
Logo Design Kaise Kare
सबसे पहले में आपको कुछ जरुरी टिप्स शेयर करूँगा जिससे की आपको एक परफेक्ट लोगो बनाने में काफी ज्यादा हेल्प होगी. दोस्तों आप इन सभी टिप्स को लोगो बनांते वक़्त ध्यान में जरुर रखे. तो चलिए दोस्तों शुरु करते है.
१. परफेक्ट साइज
ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है दोस्तों की आपके लोगो का साइज कितना होना चाहिए. ये आप लोगो बनाने से पहले ही decide कर लीजिये. क्यूंकि मैंने देखा है की बहुत लोग घंटो लगा देते है अपना लोगो बनाने के लिए और बाद में पता चलता है की उनके लोगो का साइज तो बहुत ज्यादा छोटा या बड़ा हो गया है.
आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है, आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट के हैडर के हिसाब से ही अपने लोगो को बनाना है.
२. अच्छा कलर कॉम्बिनेशन
दोस्तों किसी भी चीज को अच्छा और सुन्दर बनाने में कलर्स का बहुत ही ज्यादा योगदान होता है और लोगो बनांते वक़्त भी आपको लोगो के कलर का बहुत ही अच्छे से सिलेक्शन करना है. यदि आपका हैडर बैकग्राउंड लाइट है तो आप लोगो बनाते वक़्त डार्क कलर्स का ज्यादा इस्तमाल करे.
और यदि डार्क हैडर बैकग्राउंड है तो लाइट कलर्स इस्तमाल करे इससे आपका लोगो क्लियर और अच्छा दिखेगा. जिससे की आपके विसिटोर्स को भी आपका लोगो पसंद आयेगा.
३. परफेक्ट लोगो डिजाईन
ये तो इतना ज्यादा जरुरी है की आपको बता नहीं सकता हु. किसी भी लोगो की खास बात ये होती है की उसका डिजाईन कैसा है और लोगो का लुक कैसा आरहा है.
दोस्तों आपको लोगो डिजाईन करते वक़्त ये बात का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना है की जो भी शेप या सिंबल आप लोगो बनाते वक़्त इस्तमाल कर रहे हो वो आपके अच्छा लगा रहा है की नहीं.
कैसे बार ऐसा होता है की आपका ब्लॉग या वेबसाइट टेक्नोलॉजी के ऊपर होता है और लोगो में फिटनेस सिंबल होता है आपको ऐसी गलती बिलकुल भी नहीं करता है. अपने ब्लॉग वेबसाइट के टॉपिक के अनुसार की अपने लोगो को डिजाईन करे.
४. सिंपल लोगो डिजाईन
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की कुछ चीजो में हम बहुत ज्यादा जोर लगते है और बाद में पता चलता है की वो चीज ख़राब या अच्छी नहीं लग रही है और आपको मन चाह रिजल्ट नहीं मिल पाता है.
देखो दोस्तों लोगो को फैंसी और स्टाइलिश बनाये लेकिन इतना भी ज्यादा फैंसी या स्टाइलिश बनाये की आपके लोगो का लुक और डिजाईन दोनों ही ख़राब हो जाये 🙂
इस लिए आप डिजाईन को थोडा सिंपल ही रखे तो बेहतर ही होगा और यदि आप अपने बिज़नस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लोगो बना रहे हो तो प्रोफेस्सिनल रखना बहुत ही जरुरी है.
Online Free Logo Kaise Banaye
दोस्तों यहाँ पर में आपके साथ कुछ टॉप और बेस्ट ऑनलाइन लोगो बनाने वाली साइट्स का लिंक शेयर कर रहा हु. आप इन websites पर जाकर बहुत ही जल्दी और फ्री में अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक बहुत ही अच्छा और प्रोफेस्सिनल लोगो बना सकते हो.
2. Logo Crisp
4. Logo Joy
5. Logo Genie
7. Logo Maker
8. DesignImo
पढ़े – Blog ke liye acche Image Kaise Banaye
आपकी ओर दोस्तों
तो दोस्तों ये था ब्लॉग वेबसाइट के लिए लोगो कैसे बनाये, में उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पढ़कर आपको ऑनलाइन फ्री लोगो बनाने का तरीका और लोगो डिजाईन कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.
यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और यदि आपके मन में कोई भी लोगो से रिलेटेड डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पुच सकते हो.
Mene ‘Free logo Maker’ se logo banaya hai. Logo save hone ke liye email maang raha hai. Mene apni email fill ki par kuch nahi hua. Aap bata sakte hain ki me konsi email fill karun.