Blog Ke Liye Google XML Sitemap Page Kaise Banaye – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की ब्लॉग के लिए गूगल xml सिटेमप पेज कैसे बनाये तो आप बिलकुल सही पेज पर है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की आप अपने ब्लॉग के लिए साइट मैप कैसे बना सकते है वो भी फ्री में
दोस्तों मुझसे बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स ये पूछते है की वो अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए साइट मैप पेज कैसे बनाये और उनको बहुत से क्वेश्चन होते है तो बसिकैल्ली आज आपको क्या सीखने को मिलेगा इस पोस्ट में वो में आज बताने जाऊंगा आपको उसकी लिस्ट निचे है
ब्लॉग का साइट मैप कैसे बनाये
ब्लॉग के लिए xml sitemap कैसे बनाये
ब्लॉग के लिए sitemap पेज कैसे बनाये
गूगल sitemap कैसे बनाये
है दोस्तों ये सब चीज़ आपको इस पोस्ट में मिलेगी और में आपसे ये रिक्वेस्ट करूँगा की आप मेरे दिए गए पोस्ट को बिलकुल ध्यान से पढ़ना क्योंकि इसमे में आपको सब सिटेमप से संबंधित साडी प्रॉब्लम को सोल्वे कर दूंगा और आपको बताऊंगा की आप अपने ब्लॉग के लिए सिटेमप कैसे बना सकते है वो भी बहुत ही आसानी से
तो दोस्तों चलिए ज्यादा टाइम बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की कैसे हम अपने वेबिस्ट ब्लॉग के लिए गूगल साइट मैप बना सकते है और दोस्तों मजे की बात तो ये है की इस पोस्ट में मई आपको बताऊंगा की ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के लिए sitemap कैसे बनाये
कुछ जरुरी पोस्ट्स सिर्फ आपके लिए
ब्लॉग के लिए गूगल xml साइट मैप पेज कैसे बनाये
Blog ke liye google sitemap page kaise banaye
दोस्तों सबसे पहले में आपको बताना चाहता हु की साइट मैप कितने टाइप के होते है और उनका क्या इस्तेमाल होता है SEO के लिए. तो दोस्तों में आपको बताना चाहता हु की सिटेमप २ टाइप्स के होते है
१. xml sitemap
२. Html page sitemap
अब में आपको बताऊंगा की दोनों में क्या डिफरेंस है तो चलिए शुरू करते है पहले टाइप से
१. xml sitemap
xml साइट मैप गूगल के लिए इस्तेमाल होता है और ये SEO के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बहुत ही जरुरी है और जब आप xml sitemap गूगल में सबमिट करोगे तब आपके पोस्ट बहुत जल्दी गूगल में शो होना शुरू हो जायेंगे
आपने बहुत बार देखा होगा की कोई पोस्ट आपकी गूगल में अचानक से गुल हो जाती है तो अगर आपने गूगल में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का xml साइट मैप सबमिट किया है तो आपको ये प्रॉब्लम नहीं आएगी और आपके सरे पोस्ट गूगल में अच्छे तरीके से शो होंगे
बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के ये कंप्लेन रहता है की उनके ब्लॉग पोस्ट बहुत टाइम लगते है Google में शो होने के लिए तो आपको अब इस प्रॉब्लम से घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्योंकि जब आप गूगल में अपना xml साइट मैप को सबमिट करेंगे तो ये सब प्रॉब्लम सोल्वे हो जाएगी
२. Html साइट मैप पेज
html sitemap पेज बहुत SEO के लिए इतना ज्यादा जरुरी नहीं है पर ये आपके ब्लॉग के रीडर्स का एक्सपीरियंस को बहुत ही बड़ा देता है क्योंकि जब आप html सिटेमप पेज बनाते है तो आपके सरे पोस्ट उस पेज में शो होते है जिससे की आपके रीडर्स आपके सरे पोस्ट्स को पढ़ सकते है वो भी बहुत ही आसानी से
तो यदि आप मुझसे पूछेंगे की कोनसा sitemap आपको गूगल में सबमिट करना चाहिए और बनाना चाहिए तो में कहूंगा की आपको गूगल में आपको केवल xml साइट मैप ही सबमिट करना होता है और html sitemap page आपके रीडर्स के लिए होता है जो की उनको सरे पोस्ट एक ही पेज में शो करता है
तो चलिए दोस्तों अब देखते है की हम कैसे अपने वेबसाइट ब्लॉग के लिए साइट मैप बना सकते है तो शुरू करते है
ब्लॉग के लिए xml sitemap कैसे बनाये
दोस्तों ये बहुत ही सिंपल है और यहाँ पर आपको केवल एक प्लगइन का इस्तेमाल करना है और आपको आपका xml sitemap मिल जायेगा और ये xml साइट मैप आप गूगल में यानि के गूगल वेबमास्टर टूल्स में सबमिट कर सकते है
आपको केवल एक प्लगइन डौनलोड़ करके अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करना होगा और उस प्लगइन का नाम है SEO by Yoast plugin और ये plugin बहुत ही पॉपुलर SEO प्लगइन है जो की इस टाइम में वर्डप्रेस का बेस्ट SEO प्लगइन है जो की आप फ्री में वर्डप्रेस से डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करे सकते है
जब आप इस seo by yoast plugin को अपने ब्लॉग में इनस्टॉल कर लेंगे तब आपको केवल XML Sitemaps सेक्शन में जाना है और वह पर आपको आपके ब्लॉग का sitemap मिल जायेगा जो की आप गूगल में सबमिट कर सकते है
मेरे ब्लॉग का साइट मैप कुछ ऐसा है और आपका भी ऐसा ही होगा सिर्फ डोमेन नाम अलग होगा
https://kaisekareinhindime.com/sitemap_index.XML
ये मेरे ब्लॉग का XML sitemap है और आपका भी ऐसा ही होगा सिर्फ डोमेन नाम अलग होगा
दोस्तों ये सिर्फ wordpress ब्लोग्स के लिए ही काम करता है और ब्लॉगर के लिए नहीं करेगा क्योंकि ब्लॉगर में आप plugins को इनस्टॉल नहीं कर सकते है पर आपको घराने की कोई भी जरुरत नहीं है आप बहुत ही आसानी से अपने blogspot या ब्लॉगर ब्लॉग के लिए XML सिटेमप बना सकते है तो चलिए देखते है कैसे
ब्लोगेर के लिए XML sitemap कैसे बनाये
ब्लॉगर के लिए XML साइट मैप बनाये के लिए आपको केवल इस वेबसाइट में जाना है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL यानि के डोमेन नाम एंटर करना है और कुछ ही मिनट में ये वेबसाइट आपको आपके वेबिस्ट ब्लॉग के लिए XML sitemap बनाकर देगी
जो की आप गूगल में सबमिट कर सकते है तो दोस्तों आप निचे दिए गए वेबसाइट पर विजिट करे और अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए XML साइट मैप बना लो क्योंकि ये बहुत ही जरुरी है और इससे आपके ब्लॉगर ब्लॉग की SEo बहुत ज्यादा अछि हॉग जाएगी
आपको केवल ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाना है और अपने ब्लॉग वेबसाइट का यूआरएल टाइप करना है और आपको आपका XML सिटेमप मिल जायेगा
HTML Sitemap पेज कैसे बनाये
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया की गूगल XML सिटेमप कैसे बनाये अब देखते है की HTML साइट मैप पेज कैसे बनाये. तो दोस्तों ये तो बहुत ही सिंपल है अगर आप वर्डप्रेस इस्तेमाल करते है ब्लॉग्गिंग के लिए तो आपको केवल ये plugin को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करना है
इस plugin का नाम है Hierarchical HTML Sitemap plugin और ये आप वर्डप्रेस से फ्री में डाउनलोड कर सकते है और इनस्टॉल करने के बाद आपको कोई भी सेटिंग्स नहीं करनी होता है. आपके साथ हम इस plugin की डायरेक्ट लिंक शेयर करे रहे है.
https://wordpress.org/plugins/hierarchical-html-sitemap/
इसके बाद आपको wordpress साईट में एक नया पेज बनाना है और सिर्फ आपको एक shortcode अपने कंटेंट एरिया में ऐड करना होता है और आपका HTML सिटेमप पेज तैयार हो जायेगा तो देखा दोस्तों ये कितना आसान है
आपको और दोस्तों
तो दोस्तों ये था की कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए गूगल XML साइट मैप पेज बना सकते है और मुझे तो नहीं लगता की अब आपको कोई भी दिक्कत का सामना करना होगा. दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अछि लगी तो प्लीज आप इस पोस्ट को दूसरे नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनकी भी पता चल पाए की अपने वेबसाइट ब्लॉग के लिए साइट मैप कैसे बनाये. धन्येवाद दोस्तों
HI,
Apka blog padha bahut achha laga or bahut kuch sikhne ko bhi mila …or isi silshilye me aapse kuch puchna chahta hu…meri ek wesite hai jis par crore se jyada pages hai to me uska sitemap kaise banau. kyonki sitemap max 50000 pages leta hai…or meri site wordpress me nhi hai.
please help if you can..waiting for reply.
Thanks
Nice informative blog..keep up the good work.
thx for the spport
bahut he badiya jankari di hai apne sitemap ki.