Blog Post के लिए Image कैसे बनाये – (100% Free)

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप लोग क्या आप अपने blog post के लिए image कैसे बनाये सर्च कर रहे तो तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज मै आप लोगों को बताऊंगा की आप लोग कैसे अपने blog post के लिए free में high quality images बना सकते हो

दोस्तों यदि आप कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखते हो तो आपको ये ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है की आप लोग को अपने ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा seo friendly बनाने की कोशिश करनी चाहिए और इसके लिए आपको अपने सभी blog post में अच्छी image use करना बहुत ही जरुरी है

क्यूंकि गूगल rich media articles को बहुत ही ज्यादा पसंद करता है और आप videos और images की हेल्प से अपने blog post को ज्यादा seo फ्रेंडली बना सकते हो

read – blog ke liye sitemap kaise banaye

मुझसे बहुत से नए हिंदी bloggers पूछते है की हम अपने blog के लिए image कैसे बनाये तो में ये समजता हु की आज का ये ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद और लाभदायक साबित होगा

दोस्तों मुझसे ये भी पूछते है की हम free में अपने blog post के लिए image कैसे बना सकते है और इसके लिए कौनसा software या service बेस्ट है तो friends आज के इस पोस्ट में मै आप सभी को बताऊंगा की में अपने ब्लॉग के लिए photo कैसे बनानता हु

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते है और देखते है की आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छे high quality image और photo कैसे बना सकते हो

Blog Post Ke Liye Image Kaise Banaye Free Me

ब्लॉग पोस्ट के लिए फोटो इमेज कैसे बनाये फ्री में

Blog Post Ke Liye Image Kaise Banaye

दोस्तों में इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की में कौनसे टूल से अपने blog post के लिए images बनता हु ताकि आपको भी पता चल पाए और जो image editing tool में use करता हु वो १००% free software है इस्तमाल करने के लिए जिसको आप भी use करके अपने blog पोस्ट के लिए high quality और बढ़िया image बना सकते हो

मुझसे बहुत से नए हिंदी bloggers पूछते है की रोहित सर प्लीज हमको बताये की आप कौनसा image editing software, tool या service use करते हो अपने blog के लिए

read – blog ko design kaise kare

तो दोस्तों में कहना चाहता हु की मै canva use करता हु और ये मेरा फेवरेट software है और ख़ुशी की बात तो ये है की ये एकदम फ्री है और इस service को use करने के लिए आपको १ रुपैया भी नहीं देना होता है. में पर्सनली अपने सभी blogs के लिए canva ही इस्तमाल करता हु और कोई भी दूसरा software नहीं

तो चलिए दोस्तों आज में आपको बताता हु की आपको क्या करना है अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए बेस्ट और high क्वालिटी इमेजेज बनाने के लिए

१. सबसे पहले तो आपको canva.com पर जाना है और वह पर अपने free account बनाना है और फिर उसके बाद आप canva editor की हेल्प से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छे और बढ़िया high quality image बना सकते हो

२. फिर उसके बाद आपको Create a design पर क्लिक करना है

ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाये

३. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगी जिसमे आपको बहुत सारे आप्शन मिल जाते है जैसे की अगर आपको फेसबुक पेज के लिए image बनाना है तो आप उसके अनुसार आप्शन में से सेलेक्ट कर सकते हो. और यदि आपको अपने blog या website के लिए image create करना है तो आप Use Custom dimensions बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग के अनुसार और अपने मन के अनुसार photo का size सेलेक्ट कर सकते हो

४. उसके बाद आपको width और height डालना है और Design बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने blank image आजायेगी और फिर उसके बाद आप अपने मन के अनुसार अपने image को design कर सकते हो

५. आप canva.com का use करके बहुत कुछ कर सकते हो और फिर फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हो अपने computer पर. आप canva को use करके ये सब कर सकते हो जैसे की

  • image में टेक्स्ट डालना
  • photo की बैकग्राउंड कलर सेलेक्ट करना
  • अपनी मन पसंद फोटो को डाउनलोड करके attach करना
  • font size सेलेक्ट  करना
  • font style सेलेक्ट करना
  • image का layout सेलेक्ट करना
  • और बहुत से features है canva में अगर आप use करेंगे तो आपको पता चल जायेगा

इसके अलावा picsart भी एक बहुत ही बढ़िया software है पर मैंने उसको use नहीं किया है क्यूंकि में मुझको जरुरत ही नहीं पड़ी आप चाहो तो picsart को इस्तमाल कर सकते हो लेकिन मेरा तो canva की पर्सनल फेवरेट है और में अपने सभी blogs के लिए images canva की हेल्प से ही create करता हु

read – blog ko google se kaise jode

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था blog के लिए image या photo कैसे बनाये फ्री में और में उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर आपके मन में canva को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पुच सकते हो और में आपको जरुर हेल्प करूँगा.

इस पोस्ट को आप फेसबुक,ट्विटर, व्हात्सप्प और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए हिंदी bloggers को पता चल पाए की ब्लॉग के लिए इमेजेज या फोटो कैसे बनाते है फ्री में. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *