WWE के रहस्य – सीक्रेट्स जो WWE ने किसी को नहीं बताया

WWE के रहस्य – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं WWE के रहस्य और WWE के सीक्रेट तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम WWE के बारे में आपको पूरी जानकारी बताएंगे और WWE के कुछ ऐसे रहस्य आपके सामने लाएंगे जो आजतक WWE ने कभी भी किसी को नहीं बताया

WWE भारत में ही नहीं पूरे वर्ल्ड में बहुत ज्यादा फेमस है और दुनिया भर के लोग फिर चाहे वह बुरे ले लो बच्चे ले लो हर कोई WWE फाइट देखता है और उनको बहुत ज्यादा मजा आता है.

लेकिन WWE के कुछ ऐसे रहस्य है जो आज WWE ने सीक्रेट और राज रखा है जो कि किसी को भी पता नहीं है लेकिन आज हम आपके सामने वह सारे WWE के रहस्य खुली किताब की तरह खोल देंगे जिससे आपको वास्तविक में पता चल पाए कि WWE फाइट में आखिरकार क्या होता है

हमसे बहुत बच्चे पूछते हैं कि क्या WWE फाइट असली होती है क्या उसमें खून निकलता है वह असली होता है क्या रेसलर को जो चोट लगती है वह असली होता है क्या सारी फाइट जैसे ही फिक्स होती है ऐसे ना जाने हम को दिन में कितने लोग WWE के बारे में पूछते हैं

जर्रूर पढ़े –  wwe क्या है

इसलिए हमने यह निर्णय लिया कि आज हम अपने इस पोस्ट के जरिए आपको WWE कि वह सारे रहस्य बता देंगे जिससे कि आपको WWE के बारे में सब कुछ पता चल जाए

हमें पूरा यकीन है कि आपको आज का यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा दिलचस्प लगेगा क्योंकि आप भी शायद WWE देखते होंगे और आपको बहुत ज्यादा मजा आता होगा लेकिन कहीं ना कहीं आपके मन में यह बात जरूर आती होगी कि WWE के रहस्य क्या है

दोस्तों आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको वह सारे रहस्य और सीक्रेट्स बताएंगे जो आज तक आपको कभी भी पता नहीं थे चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

WWE के रहस्य और सीक्रेट्स

WWE Ke Rahasya Aur Raaz

 

१. क्या WWE में खून असली होता है

जब आप डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट देख रहे होते हैं कुछ समय पर आपने देखा होगा कि रेसलर के मुंह से या उनके बदन से कितना ज्यादा खून बह रहा होता है और आप भी शायद कभी कभी इन रेसलर के खून देख कर बहुत ज्यादा डर जाते होंगे की कहीं यह रेसलर मर तो नहीं जाएगा

लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं यह खून और ब्लड असली नहीं होता है जब पूरा का पूरा नकली होता है. हां दोस्तों सुनकर शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह WWE का सबसे पहला रहस्य है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में जो आप पोर्न देखते हैं वह नकली होता है

दरअसल अगर किसी रेसलर के बदन से कितना ज्यादा खून बहे तो वह कभी भी खड़ा नहीं हो पाएगा और विरोध हो जाएगा और शायद मर भी सकता है लेकिन आपने देखा होगा कि वह घायल रेसलर फिर से उठकर अपने प्रतिद्वंदी को पटक-पटककर मारता है और फिर कई बार तो वही मैच जीत जाता है

जर्रूर पढ़े – wwe में जाने के लिए क्या करे

Www में जो आप फ्लाइट देखते हैं वह दरअसल रैफरी के द्वारा दूसरे रेसलर को दिया जाता है और वह जब रेसलर को मारता है तो उसके हाथ में नकली खून की एक छोटी सी थैली होती है जो अपने हाथ से फोड़ देते हैं

और इससे यह होता है कि वह सारा खून दूसरे रेसलर के शरीर पर बहने लगता है और आपको यह लगता है कि उसके शरीर से बहुत ज्यादा रक्त बह रहा है लेकिन दर्शन यह खून नकली होता है

२. क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई में हथियार असली होते हैं

आपने बहुत से फाइट में देखा होगा डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर एक दूसरे को कभी हथौड़े से मारते हैं कभी कुर्ती से मारते हैं कभी लोहे के रोड से मारते हैं तो क्या यह हथियार सारे असली होते हैं

WWE का दूसरा सबसे बड़ा रहस्य यह है कि यह सारे हथियार इनमें से कुछ तो असली होते हैं और कुछ नकली होते हैं जैसे कि आपने देखा होगा एक रेसलर दूसरे रेसलर को खुशी से मारता है तो उसे हल्के क्वालिटी की स्क्रीन की बनी हुई होती है जिससे कि सामने वाले को बहुत कम चोट लगती है

हकीकत तो यह है दूसरे रेसलर को चोट भी नहीं लगती है क्योंकि यह रेसलर अपनी फाइट की इतनी ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं कि इनको सारे तरीके और टोटके पता होते हैं कि कैसे हम पब्लिक को दिखाएं कि हम सच में मार रहे हैं लेकिन वास्तव में दूसरे व्यक्तियों को चोट नहीं लगती है

पढ़े –  wwe की सचाई

आपने कई बार देखा होगा कि एक रेसलर दूसरे रेसलर को ऊंचाई से टेबल पर पटक देता है क्यों क्या उसकी कमर नहीं टूट जाती है. दोस्तों यह जो टेबल होता है यह बहुत हल्के प्लाई का बना हुआ होता है और इससे टकराने से दूसरे रेसलर को कोई भी चोट नहीं लगती है

ऐसा नहीं है कि उनको चोट नहीं लगती कभी कबार उनको चोट लग जाती है और काफी गंभीर हो जाती है लेकिन ज्यादातर जो आप देखते हैं वह सब कुछ दिखावा होता है

३. पटकने पर रेस्टलेर्स बेहोश की नहीं होती

आपने अंडरटेकर और केन को देखा ही होगा यह लोग दूसरे व्यक्ति को कितनी ऊंचाई से जमीन पर पटक देते हैं और इन को कुछ भी नहीं होता और आप अपनी टीवी स्क्रीन पर बिल्कुल साफ साफ देख सकते हैं कि यह रेसलर ऊपर उठाकर इनको कैसा नीचे रिंग पर पटक देते हैं

आइए अब हम आपको WWE का तीसरा रहस्य बताते हैं दरअसल बात यह होती है दोस्तों की जो WWE का रिंग बना हुआ होता है उसके फ्लोर के नीचे स्प्रिंग लगे हुए होते हैं जिससे कि रेसलर को कोई भी चोट नहीं लगती है

थोड़ा बहुत तो झटका उनको भी लगता होगा लेकिन उनको चोट नहीं लगती है क्योंकि नीचे बहुत ज्यादा स्प्रिंग लगाए हुए होते हैं

आप इसको जब wwe की फाइट देख रहे होते हैं उस समय बिल्कुल साफ साफ TV पर देख सकते हैं कि जब एक रेसलर दूसरे रेसलर को रिंग में पटकता है तू पूरी रिंग हिलने लग जाती है

फिर आप हम से पूछेंगे की कितनी दूर की आवाज क्यों आती है दरअसल यह आवाज इसलिए आती है क्योंकि रिंग के नीचे बड़े-बड़े माइक लगे हुए होते हैं जिसकी वजह से बहुत तेज आवाज आती है और आपको लगता है कि अरे बाप रे किसने कितना जोर दूसरे व्यक्तियों को पटक दिया

४. डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट असली होते हैं या नकली

दोस्तों जब हमने आपको इतने सारे WWE के रहस्य बता दिए तो आपको कहां से लगता है यह सारे फाइट असली है नहीं दोस्तों यह सारे फाइट नकली होते हैं और पहले से ही इनकी फिक्सिंग कर दी जाती है कि कौन मैच जीतेगा और कौन मैच हारेगा

विनर वही होता है जो डब्ल्यूडब्ल्यूई मैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय रेसलर होता है क्योंकि WWE को अपना बिजनेस करना होता है और अगर वह अपने दर्शकों के मनचाहे रेसलर को हरा देंगे तो उनका बिजनेस कहां से होगा इसलिए वह पूरी कोशिश करते हैं कि अपने दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन दे पाए और उनको और ज्यादा खुश कर पाएं ताकि वह हमेशा WWE का टिकट खरीदते रहें

इसके बारे में हमने एक बहुत ही बड़ा पोस्ट लिख रखा है इसका डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे देंगे और आप इसे जरूर पढ़ना आपको बहुत मजा आएगा

५. क्या सच में डब्ल्यूडब्ल्यूई रहती है इतनी ज्यादा खूंखार होते हैं

आपने देखा होगा WWE के रेसलर कितने ज्यादा भयानक होते हैं और वह हमेशा गुस्से में रहते हैं लेकिन ऐसा दोस्तों बिल्कुल भी नहीं है यह केवल मनोरंजन है और यह रेसलर दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं

लेकिन वास्तव में अगर आप इन WWE रेसलर को बाहर जा कर देखेंगे तो यह बिल्कुल नॉर्मल आदमी की तरह रहते हैं सबसे हंसते हैं सब से मिलते हैं सब से बोलते हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है कि आप को इनसे डरना चाहिए

यह तो केवल टीवी पर कार्यक्रम को हिट करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा दर्शक बटोरने के लिए यह लोग ऐसा नाटक करते हैं

आपने देखा होगा कि एक रेसलर दूसरे रेसलर की जान लेने के लिए उतावला रहता है लेकिन WWE में ऐसे बहुत सारे कलर है जो रिंग के बाहर बेस्ट फ्रेंड होते हैं जैसे कि जॉन सीना और रेंडी ओर्टन यह दोनों दर्शन एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं

लेकिन जब वह रिंग पर होते हैं वहां पर एक दूसरे के दुश्मन बने हुए होते हैं लेकिन यह भी एक मनोरंजन है ड्रामा है यह केवल अपने शो को हिट करने की प्लानिंग होती है

जर्रूर पढ़े – wwe फाइट असली होती है या नकली

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था WWE के रहस्य और WWE के सीक्रेट जो आजतक WWE ने कभी किसी को नहीं बताया था. हम उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह बहुत अच्छा लगा होगा और हमने बहुत ही जांच पड़ताल करने के बाद आपके सामने WWE के सारे रहस्य खोल कर रख दिया है

अगर आपको वाकई में दिल से आज का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ अपने घर परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाए WWE के रहस्य क्या है

शेयर करने के लिए आप नीचे देखिए बटन पर क्लिक करके उसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। क्योंकि हमारे भारत में न जाने कितने बच्चे और न जाने कितने लोग रोज WWE फाइट देते हैं लेकिन उनको WWE के रहस्य के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है तो हम चाहते हैं कि आप इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी पता चल पाए कि WWE का रहस्य क्या है धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *