क्या WWE Fight असली होती है या नकली – WWE Real or Fake in Hindi
क्या WWE रियल है या नकली – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि क्या wwe रियल है और क्या बात ही wwe हकीकत में खेली जाती है हम जानते हैं कि यह प्रश्न बहुत से लोगों के मन में है और उनको पता नहीं है कि क्या wwe रियल है या फेक है, क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई सच है या झूठ है, क्या wwe असली है या नाटक है.
दो दोस्तों इन्हीं सब प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आज हम आपके सामने यह लेख लेकर आए हैं जिसमें हम आपको wwe के पूरे हकीकत बताएंगे और आपको यह भी बताएंगे कि wwe में जो हम फाइटिंग देखते हैं जो मारपीट देखते हैं उसके बारे में कुछ आपको ऐसे रहस्य बताएंगे जिससे आप चौक जाओगे.
दोस्तों हमने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था कि wwe क्या है तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या wwe रियल है या फिर क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई झूठ है क्या wwe नकली है. दोस्तों आज का यह लेख हम आशा करते हैं कि आपको बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि हमारे यहां पर हमारे भारत में और विदेश में भी अब तक बहुत को पता नहीं है की डब्ल्यूडब्ल्यूई की हकीकत क्या है और वह आज भी पर्दे के पीछे इस खेल को देखते जा रहे हैं
जर्रूर पढ़े – wwe के सीक्रेट्स
दोस्तों यह बहुत जरुरी होता है कि हम जिस चीज को देखने में अपना टाइम लगा रहे हैं वह चीज वाकई में सच में है या फिर कोई नौटंकी है या फिर नाटक देख रहे हैं. दोस्तों वैसे तो हम tv में बहुत नाटक देखते हैं पर हम उसको दिल पर लगाते नहीं बैठते हैं क्योंकि हमको पता होता है कि यह नाटक है यह धारावाहिक है और यह पिक्चर है इसमें सारे किरदार काल्पनिक है
और यह सब डायरेक्टर की कहानी पर यह फिल्म लिखी गई है और जो कुछ भी हो रहा है फिल्म में सबकुछ डायरेक्टर के कहने पर होगा. और हम फिल्म में जो कुछ भी देखते हैं उसे हम हकीकत नहीं मान लेते क्योंकि हमें पता होता है कि यह नाटक है यह झूठ है सब
पर क्या होता है जब की आपको यह बात पता नहीं होती है कि यह फेक है या रियल है तो आप तो उस बात को रेली मान लोगे और यही हो रहा है आजकल wwe को देखते हुए. बहुत से लोगों को यह पता नहीं है कि क्या wwe रियल है या wwe फेक है
जरूर पढ़े
तो आज का यह लेख हमारा इस रहस्य को इस राज को हमेशा के लिए सुलझा देगा और आपको बता देगा हकीकत क्या है कि वाकई में wwe रियल है या फेक है. तो दोस्तो दिल थाम कर बैठिए और हमारा आज का लेख पूरा पढ़िए और हम दिल से यह आशा करते हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आएगा और आपके आंखों से कुछ ऐसे ही परदे हटा देगा जिसे आप यकीन ही नहीं करोगे कि अरे यार यह मैं क्या कर रहा था
दो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि क्या wwe रियल है या फेक या झूठ है या नाटक है
क्या WWE Fight असली होती है या नकली
WWE Real or Fake in Hindi
दोस्तों हमें लगता है यह लेख आपको इतना पसंद आएगा कि क्या पता पर दोस्तो हम किसी से यह नहीं कहना चाहते की हकीकत जानने के बाद भी आप wwe को देखना छोड़ दे wwe देखकर हमारा मनोरंजन होता है हमें बहुत अच्छा लगता है हम अपने फेवरेट रेसलर्स को देख करके खुश होते हैं तो आप अगर wwe को दिल से पसंद करते हैं तो आप उसे ऐसा ही प्यार देते रहें
1. क्या WWE Real है
चलिए दोस्तों अब मुद्दे पर आते हैं आप हमसे यह प्रश्न पूछेंगे या ऐसे लाखों जन या करोड़ों जनों के दिमाग में है और दिमाग में घूमता रहता है जो वह wwe का शो देखते हैं tv पर वाकई में क्या wwe रियल है यह सच है
तो दोस्तों आज हम आपको बताते हैं और यह राज भी खोल देते हैं कि wwe रियल बिल्कुल भी नहीं है यह फेक है झूठ है और पूरी तरह से नाटक है
जो कुछ भी इसमें दिखाया जाता है जो फाइट दिखाई जाती है वह सबकुछ फेक है वह सब कुछ नाटक है और जो कुछ भी लड़ाई होती है इसमें वह भी बिल्कुल झूठ है
पढ़े – wwe की सच्चाई क्या है
Wwe के सारे मैच पहले से ही लिखे गए होते हैं यह स्क्रिप्टेड होते हैं और जैसे एक डायरेक्टर अपनी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखता है ठीक उसी तरह डब्ल्यूडब्ल्यूई के मैच होने से पहले उसकी पूरी कहानी लिखी जाती है कि मैच में क्या होगा कौन जीतेगा कौन हारेगा
यह स्क्रिप्ट इसलिए लिखी जाती है कि मैच को ज्यादा आकर्षक बनाएं और ज्यादा से ज्यादा दर्शक लोग इस मैच को देखने के लिए आए और जो कुछ भी आप नाटक देखते हैं जो wwe के रंग में होता है वह सब कुछ पहले से ही प्लानिंग होती है
तो दोस्तों हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई पूरी तरह से फेक है और नाटक है और सारी लड़ाई जो होती है वह झूठ है
2. क्या WWE फाइटिंग रियल है या ड्रामा फेक नाटक नकली है
जैसा की दोस्तों हमने आपको पहले बताया नहीं wwe की जो फाइट होती है वह बिल्कुल नकली है वह बिल्कुल फेक है और यह रियल नहीं है. आप देखते हैं कि रेसलर्स एक-दूसरे को कितनी जोर-जोर कामुका मारते हैं पर आपने कभी गौर किया है वह मुक्का उनको लगता ही नहीं वह उनके बगल से होकर निकल जाता है
और वह मुकाम मारते वक्त उनके शरीर को जितना नहीं मारते उतना तो ज्यादा अपने पैर पटकते हैं नीचे रिंग में जिससे कि ज्यादा से ज्यादा आवाज है. तो इससे हमें यह लगता है कि अरे यार उसने कितनी जोड़कर इस को मुक्का मार दिया रे कितनी जोर का पीट रहा है कितने जोर का मार रहा है उसको तो यह सब सिर्फ हमें दिखाने के लिए वह रेसलर ऐसे करते हैं
सच बताएं तो यह सब सिर्फ एक नाटक होता है और नकली होता है यह हमें दिखाने के लिए कि हम बहुत जोर-जोर का मार रहे हैं पर ऐसा कुछ नहीं होता वह मारते ही नहीं वह तो ज्यादा अपना पैर पटकते हैं और अपने हाथों के एक्शन से ऐसा दिखाते हैं कि हम बहुत मार रहे हैं बहुत पीट रहे हैं
3. क्या WWE में खून असली होता है
नहीं दोस्तों यहां पर भी आप क्यों गए अगर आपको यह लगता है कि wwe मैं जो खून दिखाता है या जो ब्लड हमें दिखता है वह सच है या रियल है दोस्तो हम आपको यह बताना चाहते हैं यह भी नकली है यह भी झूठ है और यह भी नाटक है
दरअसल यह होता कि जब wwe की फाइट लड़ी जाती है उस समय रेफरी रेसलर के हाथ में एक ऐसा थैला दे देता है जो की लाल रंग से भरा हुआ होता है और यह लाल रंग बिल्कुल खून की तरह दिखता है या ब्लड की तरह दिखता है
तू जब हम देखते हैं कि रेसलर रिंग में उल्टा पलट कर गिरा होता है तब वह चुपके से रैफरी उसके हाथों में वह लाल रंग का पाउच पकड़ा देता है और फिर वह अपने ऊपर उसको लगा लेता है और फिर वह लाल रंग जिसको हम खून या ब्लड मान लेते हैं वह उनके शरीर में और रिंग में फैल जाता है जिससे हमें लगता है कि रेसलर का बहुत ज्यादा खून निकल रहा है या बहुत ज्यादा ब्लड निकल रहा है पर दोस्तों यह सब लाल रंग का कमाल होता है
और यह जो ब्लड दिखाते हैं यह बिलकुल भी रियल नहीं होता यह सब कुछ ठीक होता है यानी के झूठ होता है नकली होता है
4. WWE में कुर्सी से मारना या दूसरे औजारों से मारना क्या रियल है
नहीं दोस्तों इतने सारे झूठे में एक झूठ और ऐड कर देते हैं जब भी भी आप देखते हैं कि कोई भी रेसलर दूसरे रेसलर को कुर्सी से मारता है, यह थोड़े से मारता है, मैं सीढ़ियों से नीचे फेंक देता है वह हालांकि वह तो ऐसा करते हैं पर इस में भी एक ट्रिक है और यह सब वह लोग बहुत ही चालाकी से करते हैं
दोस्तों दर्शन यह होता है जब वह कुर्सी से मारते हैं तब वह कुर्सी तो रियल होती है पर कुर्सी लोहे की नहीं होती ना ही वह सख्त लकड़ी की होती है वह इतने हल्के-फुल्के मटेरियल की बनी हुई होती है कि थोड़ा सा भी बदन पर लगने से वह मर जाती है और यही पर हमारी आंखें धोखा खा जाती हो
हमें लगता है कि कितनी जोर से उसने एक रेसलर ने दूसरे रेसलर को कुर्सी से मारा लोहे की कुर्सी से मारा पर दोस्तों एक्चुअल में वह लोहा होता ही नहीं
दूसरी बात जवाब देखते हैं कि बड़ी ऊंची सीढ़ी से जब एक रेसलर दूसरे wwe रेसलर को नीचे रिंग में फेंक देता है तो आप सोचते हैं कि अरे कितनी ऊंचाई से यह रेसलर गिर गया नीचे और उसे कितनी चोट आई होगी हां दोस्तो यह बात तो हकीकत है कि यह रेसलर दूसरे रेसलर को नीचे तो जरूर फेंकते हैं सीढ़ियों से पर जब वह रिंग पर गिरते हैं तब वह रिंग बिल्कुल गद्दे की तरह होती है
आपको रिंकी अगर जो हकीकत बताए तो रिंकी नीचे स्प्रिंग लगे हुए होते हैं जिससे जब भी कोई रेसलर दूसरे रेसलर को पटकता है या सीढ़ियों से नीचे फेंकता है तब उसे चोट आती ही नहीं क्योंकि सारा प्रेशर वह रिंग में लगे हुए स्प्रिंग हैंडल कर लेती है जिससे की रेसलर को बिल्कुल भी चोट नहीं लगती
और आपने यह भी देखा होगा कि कभी कभी एक रेसलर दूसरे wwe रेसलर को हथौड़े से मारता है जब आपकी तो रो ही कांप जाती होगी क्योंकि हथोड़ा तो बिल्कुल लोहे का होता है और कितना भारी होता है अगर हम किसी को हथौड़े से उसके सिर पर मार दे तो वह तो मर ही जाएगा
तो ऐसा क्या होता है कि जब एक रेसलर दूसरे रेसलर को हथौड़े से मारता है तू मरता क्यों नहीं बल्कि कुछ देर बाद उठ जाता है और फिर से लड़ने लग जाता है
दोस्तों तो हम आपको यह बताना चाहते हैं कि यह हा थोड़ा एक्चुली हथोड़ा नहीं होता है यह तो एक प्लास्टिक पहले या फिर कोई ऐसी चीज से बनाई गई होती है जो हमें नहीं पता ना ही हमने देखा है पर हां हमें यह जरुर पता है कि वह लोहा नहीं होता उससे दूसरे रेसलर को बिल्कुल भी चोट नहीं आती और जो खून निकलता है उसकी हकीकत तो हमने आपको बता दी वह कैसे निकलता है
और दोस्तों आप अपना अगर जो दिमाग लगाओगे तो जरा सोच कर देखिए दुनिया में ऐसा कोई आदमी है या मनुष्य है जिसके सर पर अगर हम लोहे के हथौड़े से मार दें और वह ना मरे ऐसा संभव ही नहीं है दोस्तों हम तो मान लेते हैं यह लोग wwe वाले लोहे के बने हैं इन को चोट नहीं लगती दोस्तों चाहे वह कोई भी इंसान हो wwe का रेसलर हो या फिर दुनिया का सबसे शक्तिशाली आदमी हो अगर हम किसी के सर पर हथौड़े से मारेंगे तो उसका मरना निश्चित है
तो फिर यह कैसे हो जाता है कि कुछ देर बाद ही wwe रेसलर खड़े होकर के फिर से लड़ने लग जाते हैं और कई बार तो हमने यह देखा है कि जिसके सर पर हथौड़े से लगता है वही मैच जीत जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह सब झूठ है और फेक है और नकली है और नाटक है
5. क्या WWE रेसलर को रियल में चोट लगती है या फिर वह भी फेक है या नाटक है
दोस्तों अब बारी आती है कि जब हम देखते हैं कि एक रेसलर जमीन पर गिर के यार रिंग पर गिर करके चिंता रहता है तो उसको क्या चोट लगती है वह सही में लगी हुई होती है या वह भी फेक होता है. दोस्तों वैसे तो उनको जितने भी चोट लगती है या जो वह हमें दिखाना चाहते हैं वह 99 प्रतिशत फेक होता है यानी के नकली होता है
पर ऐसा हम बिल्कुल नहीं कह सकते कि कभी कभी मजाक में भी कोई चीज किया गया वह तो वह हकीकत में हो जाती है तो ठीक इसी तरह जब यह रेसलर लोग एक-दूसरे को पटकते हैं या हाथ मरोड़ते हैं तब उनको कई बार ऐसा होता है कि हकीकत में बहुत ज्यादा चोट लग जाती है
और कई बार तो उनको रिंग से स्ट्रेचर पर लेकर जाया जाता है तू जैसा की हमने यह कहा कि wwe रियल नहीं है और फेक है तो दूसरे रेसलर को पता कैसे चलता है कि मेरा साथी को रियल में चोट लगी है या हकीकत में चोट लगी है
दोस्तो जब ऐसा होता है तो आपने कभी यह गौर किया होगा कि दोनों रेसलर जब भी रिंग में लड़ाई करते होते हैं तो आपस में हमेशा बात करते होते हैं आप कभी गौर से देखना दोस्त को उनके मुंह की तरफ वह दोनों हमेशा आपस में कुछ नहीं कुछ बोलते रहते हैं
वह यह बोलते हैं कि अगला move कौन सा होगा तू जब एक रेसलर को असल में चोट लग जाती है तो वह अपने दूसरे रेसलर को बता देता है कि मुझे असली में चोट लगी तब वह कोई न कोई बहाना करके रिंग छोड़ कर चले जाते हैं और रेसलर भी अपने दोनों हाथों से x का साइन बना देता है जिससे सबको पता चल जाता है सबको मतलब दर्शकों को नहीं जो मैच की प्लानिंग करते हैं उनको पता चल जाता है कि दूसरे रेसलर को हकीकत में चोट लग गई है
और मैच को वहीं पर बंद कर दिया जाता है
6. बच्चों पर इसका क्या असर पड़ता है
दोस्तों हमें तो पता है कि बच्चे तो नादान होते हैं और वह ज्योतिष भी देखते हैं उनको सब कुछ हकीकत लगती है सब कुछ रियल लगता है तू जब वह wwe देखते हैं तो उनको यह लगता है कि यह जो सारे फाइट होते हैं और यह सारे मारपीट होते हैं यह जो खून है यह सब असली है यह सब रियल है और बच्चों को समझाना बड़ा मुश्किल होता है
तब वह भी जब अकेले में रहते हैं या अपने दोस्तों के साथ खेल रहे होते हैं तो वह भी सेम अपने फेवरेट ww स्टार की तरह आपस में लड़ाई करने लग जाते हैं जिससे कि उनको हकीकत में चोट लग जाती है
तो दोस्तो हमारी आपसे यही विनती है कि आप अपने बच्चों को यह समझाएं कि यह जो wwe का खेल है यह रियल नहीं है यह फेक है और सब कुछ झूठा है और सब कुछ नकली है
जब आप उनको यह समझा देंगे तब वह भी ऐसा कुछ ज्यादा करेंगे नहीं और आप अपने बच्चे को चोटिल होने से बचा सकते हैं
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तो हम आशा करते हैं कि अब आपके मन में यह प्रश्न नहीं आएगा कि क्या wwe रियल है या wwe फेक या झूठ है या नाटक है या नकली है. दोस्तों हमने अपनी पूरी कोशिश करी की wwe की हकीकत क्या है यह आपके सामने लाए और हम दिल से यही आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा
दोस्तों हम चाहते हैं कि आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और जो भी wwe को देखते हैं उनके साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको भी हकीकत पता चल जाए और वह यह ना मानने की wwe रियल है खास करके अपने बच्चों को आसपास के बच्चों को यह बात बताएं की wwe रियल नहीं है यह नाटक होता है नकली होता है
ऐसा करने से हम उनको छोटी को चोटिल होने से बचा सकते हैं. दोस्तों हम चाहते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई की यह हकीकत सबके सामने आए और सब जन पर्दे के पीछे ना रहे हैं और यह मानकर ना wwe देखते रहे कि यह सब रियल है wwe बिल्कुल ठीक है झूठ है नकली है नाटक है
आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और जो wwe बहुत ज्यादा पसंद करते हैं उनके साथ facebook twitter whatsapp और google प्लस में शेयर करें जिससे कि उनको डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में सब कुछ पता चल पाए.
दोस्तों हम अपने आने वाले लेख में डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में बहुत सी ऐसी जानकारी और इंटरेस्टिंग कहानियां आपके सामने लेकर आएंगे तो आपसे अनुरोध है और रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस ब्लॉक पर सब्सक्राइब करने सब्सक्राइब करने के लिए आप अपनी ईमेल id का उपयोग कर सकते हैं
जिससे कि हम अपने नए लेख सीधे आप तक आपके ईमेल id पर पहुंचा सके धन्यवाद दोस्तों
WWE scripted फाइट होती है या फिर १००% रियल प्लीज बताये?
wwe scripted होती है और इसमें जो winner होता है वो पहले से ही decide होता है.
I don’t care what u say
WWE is real
ये आपकी मर्जी है आप मनो या ना मनो पर सभी को पता चल गया है की wwe फेक है और सभी फाइट नकली में होती है सब pre-planned होता है.
Yeah Bro WWE is real
I watch this at IGI New delhi
WWE is real
हम आपसे ये कहना चाहते है की हमने मान लिए की wwe फुल्ली scripted और फेक है. टीवी पर फेक दिखाया जाता है लेकिन लाखो की संख्या में जो दर्शक होते है वहां पर क्या उनको दिखाई नहीं देता.
अंकित जी पहले तो ज्यादा किसी को ये पता नहीं था लेकिन अब बहुत लोगो को पता चल गया है की wwe पूरा नकली फाइट होता है और ये फुल scripted होता है. जहाँ तक दर्शकों की बात करे तो उनमे से भी ज्यादातर लोगो को wwe इस असलियत पता है वो लोग केवल एंटरटेनमेंट के लिए फाइट देखने जाते है.
Wwe matches are scripted but the injuries and fighting is real
आपकी बात ५०% सही है कुछ बार रेस्त्लेर्स को सही में चोट भी लग जाती है. जहा तक फाइटिंग की होती है तो वो भी नकली होती है.