लालची कुत्ता की कहानी – Greedy Dog Story in Hindi Moral

Greedy Dog Story in Hindi with Moral – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग हम उम्मीद करते हैं कि आप ठीक-ठाक होंगे. आज हम आपके सामने और एक बहुत ही अच्छी और छोटी कहानी लेकर आए हैं जिसको पढ़कर आपको बहुत ही अच्छी सीख मिलेगी और आज की स्टोरी है लालची कुत्ते की कहानी

दोस्तों कभी-कभी हम जीवन में संतुष्ट नहीं रहते हैं हम को कभी कुछ मिल जाता है तब हम और भी ज्यादा लालच करना शुरू कर देते हैं और आज की इस हिंदी स्टोरी में हम आपको एक लालची कुत्ते के बारे में ऐसी ही कहानी सुनाने वाले हैं जिसको पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि आज का हमारा यह स्टोरी आपके साथ शेयर करने का मेन उद्देश्य क्या था

इसलिए हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस लालची कुत्ते की पूरी कहानी को अंत तक पढ़े ताकि आपको बहुत बढ़िया सीख मिल पाए तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आज की इस बेहद रोमांचक और छोटी सी हिंदी स्टोरी की शुरूआत करते हैं

पढ़े – शेर और चालाक कुत्ते की कहानी

लालची कुत्ते की कहानी

Greedy Dog Story in Hindi Moral

Lalchi kutte ki kahani story

एक बार एक कुत्ता भूख से बहुत ज्यादा तड़प रहा था और वह खाने की तलाश में इधर उधर भटक रहा था. उस कुत्ते ने पूरे दिन भर कुछ भी नहीं खाया था इसलिए उसको बहुत जोर की भूख लगी हुई थी

इसलिए वह कुत्ता इधर-उधर भटक रहा था तभी एक कसाई की नजर उस कुत्ते पर पड़ी है और उस कसाई को बहुत ज्यादा दया आ गई. उसने एक मांस का टुकड़ा उस कुत्ते की तरफ से एक दिया कुत्ता उस मांस के टुकड़े को देखकर बहुत ज्यादा खुश हो गया और उसने तुरंत ही बिना समय बर्बाद करें उस मांस के टुकड़े को अपने मुंह में पकड़ लिया और जंगल में दौड़ लगा दिया

जंगल में जाते समय उसके सामने एक नदी आई नदी को पार करने के लिए कुत्ते को एक पुल से गुजारना था. जैसे ही कुत्ता उस पुल को पार कर रहा था उसकी नजर पानी में पड़ी और उसने देखा कि पानी में और एक कुत्ता है जिसके मुंह में भी मांस का टुकड़ा है

कुत्ते के मन में लालच आ गया उसने सोचा कि यदि मैं इस कुत्ते को डरा दूंगा तब यह कुत्ता मांस का टुकड़ा वहीं छोड़ कर भाग जाएगा और वह मांस का टुकड़ा भी मैं खा लूंगा

पढ़े – Golden Egg Story in Hindi

यही बात सोचकर कुत्ते ने पानी में जो कुत्ता दिखाई दे रहा था उसकी तरफ गुर्राया तभी उसने देखा कि पानी में जो कुत्ता दिखाई दे रहा है उसने भी उसकी तरफ गुर्राया

उसके बाद कुत्ते नहीं सोचा यदि मैं उसको डराने में कामयाब हो जाऊंगा तो मुझ को उसके मांस का टुकड़ा भी मिल जाएगा और इसी वजह से कुत्ते ने उस पानी वाले कुत्ते की तरफ देखकर बहुत जोर का भौंका

जैसे ही इस कुत्ते ने अपना मुंह खोला तुरंत ही उसके मुंह का मांस पानी में गिर गया और उसने देखा कि सामने वाले कुत्ते के मुंह से भी मांस का टुकड़ा गिर गया और कुत्ते को अपनी मूर्खता का पता चल गया और अंत में उसको कोई भी मांस का टुकड़ा खाने को नहीं मिला और वह पूरे दिन भर भूखा रहा

इस तरीके से सामने वाले कुत्ते का मांस का टुकड़ा पीने के चक्कर में उस लालची कुत्ते ने अपना भी मांस का टुकड़ा खो दिया क्योंकि उसके मन में लालच आ गया था. लेकिन उस लालची कुत्ते को यह बात पता नहीं थी कि सामने जो पानी में उसको कुत्ता दिख रहा है वह कोई दूसरा कुत्ता नहीं है वह उसकी खुद की परछाई है

लेकिन कुत्ते को यह बात शुरुआत में समझ में नहीं आई थी कि कि उसके मन में लालच भर गया था उसको लग रहा था कि पानी में जो कुत्ता दिख रहा है वह कोई दूसरा कुत्ता है और उसके मुंह में भी एक मांस का टुकड़ा है और वह उस मांस के टुकड़े को पाना चाहता था ताकि उसको दोनों मांस का टुकड़ा खाने को मिल जाए

और इसी लालच में ना तो उसको अपना मांस का टुकड़ा खाने को मिला और उसकी लालच के चलते उसको पूरे दिन भर भूखा रहना पड़ा

पढ़े – चालाक कामचोर गधे की कहानी

इस कहानी से दोस्तों आप लोगों को क्या सीख मिलती है

Moral of this Hindi Story

दोस्तों इस कहानी से हम लोगों को यह सीख मिलती है कि हमको जितना भी कुछ मिलता है उसमें संतुष्ट रहना चाहिए और दूसरे की खुशी पर हमको कभी भी दुखी नहीं होना चाहिए

हमको लालच कभी भी अपने जीवन में करना नहीं चाहिए क्योंकि एक बहुत बड़ी कहावत है कि लालच करना बहुत बुरी बला होती है और अगर हम जीवन में बहुत ज्यादा लालच करते हैं तब उसका परिणाम हमको बुरा भुगतना पड़ सकता है

कुत्ते को मांस का टुकड़ा मिल चुका था वह चाहता तो उसको बड़ी आसानी से खा सकता था और अपना पेट भर सकता था लेकिन उसके सर पर लालच सवार हो चुका था और वह ज्यादा मांस खाने के चक्कर में अपना भी मांस का टुकड़ा खो बैठा

पढ़े – कबूतर और चीटी की कहानी

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था लालची कुत्ता की कहानी ( Greedy Dog Story in Hindi Moral ) हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह छोटी सी हिंदी स्टोरी पढ़कर आपको एक बहुत बड़ी सीख मिली होगी कि हमको जीवन में कभी भी लालची बनना नहीं चाहिए जितना हम को मिलता है उतने में ही हमको खुश रहना चाहिए

यदि आप लोगों को हमारी यह हिंदी कहानी पसंद आई हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि और भी ज्यादा मजेदार पोस्ट और कहानियां पढ़ने के लिए नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आया करें. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *