सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी – Golden Egg Story in Hindi Moral
Golden Egg Hen Story in Hindi with Moral – नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर और आज हम आपके सामने जो कहानी लेकर आए हैं वह बहुत ही ज्यादा मजेदार और जिंदगी में आपको बहुत बड़ी सीख देने वाली है. आज की स्टोरी है अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी और यह हमारी बहुत ही मन पसंदीदा कहानी है क्योंकि यह स्टोरी को पढ़ने के बाद जो आप को सीख मिलेगी वह आपको हमेशा अपनी जिंदगी में याद रखना चाहिए
कभी-कभी इंसान लालच में इतना ज्यादा डूब जाता है कि उसको कुछ भी समझता नहीं है. और ज्यादा लालची बनने की सजा हमको क्या मिलती है और उसका नुकसान हमको क्या मिलता है आज इस हिंदी स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं
इसलिए हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस कहानी को पूरे अंत तक पढ़ना ताकि आपको हमारे आज के इस कहानी से बहुत ही बढ़िया सीख मिलने वाली है. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज की इस हिंदी स्टोरी की शुरूआत करते हैं
पढ़े – कामचोर गधे की कहानी
सोने की अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी
Golden Egg Hen Story in Hindi Moral
एक गांव में एक किसान रहता था और वह बहुत ज्यादा गरीब था वह हर रोज खेत में खेती करता था और बड़ी मेहनत से अपना घर चलाता था. उसने अपने घर में बहुत सारी मूर्तियां पाल रखी थी
वह किसान बहुत ज्यादा परेशान रहता था क्योंकि उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी इसके पास पैसे नहीं हुआ करते थे और उसका घर चलाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया था
लेकिन वह किसान बहुत ज्यादा मेहनत करता था और उसकी यही मेहनत देखकर एक दिन उसने जितनी मुर्गी पाली थी उसमें से एक मुर्गी उसको ऐसी मिल गई जो हर रोज उसको सोने का अंडा दिया करती थी
यह देखकर किसान बहुत ज्यादा खुश हो गया उसकी पत्नी भी बहुत ज्यादा खुश हो गई अब उनको लगा कि हमारी सारी परेशानी दूर हो जाएगी और हम जिंदगी भर मौत की जिंदगी जिया करेंगे
उसके बाद हर रोज वह मुर्गी उस किसान को एक सोने का अंडा दिया करती थी और इसी तरीके से कुछ ही महीनों बाद वह गरीब किसान गांव का सबसे अमीर आदमी बन गया था
पढ़े – Ant and Dove Story in Hindi with Moral
अब उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी उसकी घर की स्थिति भी बहुत बढ़िया हो गई थी उसने बहुत सारे खेत खरीद दिए थे उसके पास सब कुछ था जो एक इंसान सपने में पाने की कोशिश करता है
लेकिन किसान हर रोज एक एक अंडा लेकर पता नहीं क्यों ज्यादा खुश नहीं रहता था एक दिन उसने अपनी पत्नी से बात किया कि यह मुर्गी रोज एक एक सोने का अंडा देती है और मुझको तो लगता है कि इसके पेट में बहुत ज्यादा सोने के अंडे हैं
उसकी पत्नी ने अपने पति की यह बात सुनकर सोचा हो सकता है कि इसके पेट में बहुत सारा सोने के अंडे हो. किसान ने अपनी पत्नी से कहा क्यों ना हम इस मुर्गी के पेट से सभी सोने के अंडे निकाल लेते हैं ताकि हम को हर रोज का इंतजार ना करना पड़े और एक ही बार में हमको सारे सोने के अंडे मिल जाएंगे और हम इस पूरे शहर के सबसे अमीर आदमी बन जाएंगे
यह बात सोच कर किसान और उसकी पत्नी दोनों के मन में लालच आ गया और उन्होंने एक चाकू की मदद से उस मुर्गी का पेट फाड़ दिया और फिर उसके बाद उसके पेट में सोने का अंडा ढूंढने लगे लेकिन उनको एक भी सोने का अंडा नहीं मिला
यह देख कर वह किसान और उसकी पत्नी बहुत ज्यादा दुखी हो गए क्योंकि हर रोज उनको एक एक सोने का अंडा वह मुर्गी देती थी लेकिन आज उन्होंने उस मुर्गी का पेट फाड़ दिया और उसके बाद उनको एक भी सोने का अंडा मिला नहीं
और वह मुर्गी तड़प तड़प कर मर गई और किसान अपना सर पकड़ कर बैठ गया क्योंकि अब उसको सोने का अंडा देने वाली मुर्गी जिंदा नहीं थी
पढ़े – Fox and the Sour Grapes Story in Hindi
इस कहानी से दोस्तों आप लोगों को क्या सीख मिलती है
Moral of this Hindi Story
दोस्तों यह कहानी से हम लोगों को यह सीख मिलती है कि हमको जीवन में जितना भी मिलता है उसमें संतुष्ट रहना चाहिए और कभी भी लालच नहीं करना चाहिए जिस तरीके से इस लालची किसान ने उस सोने देने वाली मुर्गी का पेट फाड़ दिया ज्यादा सोने के अंडे हड़पने के लिए और अंत में उसको कुछ भी नहीं मिला
ठीक इसी तरीके से अगर आप लालच के चक्कर में आज आओगे और कोई भी काम करोगे तो आपको उसमें सफलता नहीं मिलेगी लालच करना हमेशा एक बुरी बला होती है और इसका परिणाम भी बहुत ज्यादा बुरा होता है इसलिए हमको कभी भी जीवन में लालच नहीं करना चाहिए और जितना भी भगवान की खुशी से हम लोगों को मिल रहा है उसमें ही खुश रहना चाहिए
अगर उस लालची किसान ने सोने देने वाली मुर्गी का पेट नहीं खड़ा होता तब उसको रोज एक एक सोने का अंडा वह मुर्गी दे रही थी लेकिन किसान को सब्र नहीं हो रहा था उसके सर पर लालच का भूत सवार था
हमको इस कहानी से और एक बात सीखने को मिलती है कि हम को हमेशा सब्र करना चाहिए जिंदगी में कभी भी कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए लालच में आकर. जल्दबाजी में कोई भी किया गया काम का परिणाम खराब हो सकता है इसलिए हमको हमेशा अपने जीवन में सब्र रखना चाहिए और लालच कभी भी नहीं करना चाहिए
यदि वह लालची किसान हर रोज उस मुर्गी का एक एक अंडा जमा करता तब शायद वह शहर का सबसे अमीर आदमी बन जाता लेकिन उसने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया लालच मैं वह किसान इतना ज्यादा डूब गया था कि उसने सोने देने वाली मुर्गी को ही मार दिया और अंत में उसको कुछ भी नहीं मिला
पढ़े – Donkey in the Lion’s Skin Story in Hindi
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था सोने देने वाली मुर्गी की कहानी ( Golden Egg Hen Story in Hindi Moral ) हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह हिंदी स्टोरी पढ़कर आपको बहुत बढ़िया सीख मिली होगी और आपको यह भी पता चल गया होगा की जिंदगी में हम को कभी भी लालच नहीं करना चाहिए और हमेशा सब्र रखना चाहिए
हमको जल्दबाजी में कभी भी कोई काम नहीं करना चाहिए और कभी भी कोई कदम नहीं उठाना चाहिए. दोस्तों यदि आपको हमारी यह हिंदी स्टोरी पसंद आई हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस हिंदी कहानी से बढ़िया सीख मिल पाए धन्यवाद दोस्तों