अपने घर की बुरी नजर कैसे उतारे 10 आसान तरीके व उपाय

यदि आपका घर अच्छा बना होता है और आप काम भी अच्छा करते हो और अच्छा रहन-सहन भी ठीक होता है तो लोग आपके घर को नजर मार देते हैं।

इससे आपके घर में बहुत सी परेशानी आने लगती हैं साथ ही आपके सभी बनते काम बिगड़ जाते हैं क्योंकि जब घर पर लोगो की नजर बुरी पड़ती है।

तो इसका असर उस घर में रहने वाले लोगों पर पड़ता है और हमारे घर में कुछ अजीब – अजीब सी चीजें होने लगती हैं क्योंकि आजकल सभी एक – दूसरे से जलते हैं।

और यदि आप अपने घर को ज्यादा अच्छी तरीके से सजाकर रखते हैं तो लोग उस पर बुरी नजर डालते हैं इस वजह से आपके घर को नजर लग जाती है।

और आपके सभी बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं साथ ही आप लोगों की तबीयत भी खराब रहने लगती है आपका किसी चीज में मन नही लगाता है।

वैसे तो हर किसी की यही इच्छा होती है कि उसके घर को किसी की भी नजर ना लगे क्योंकि यदि आपके घर को नजर लग जाती है।

तो आपके घर से लक्ष्मी का आगमन खत्म हो जाता है साथ ही आपके घर में से सुख समृद्धि गायब हो जाती हैं इसलिए हम आज आपको बताएंगे कि आप क्या उपाय करें जिनकी मदद से आप अपने घर को बुरी नजर से बचा सके।

घर को नजर लगने के कारण

ghar ko nazar lagne ke karan

1. यदि आप अपने घर को अच्छी तरीके से सजाकर रखते हैं तो इससे भी आपके घर को नजर लग जाती है।

2. यदि आप अच्छा कमाते है और आपके घर में हमेशा सुख शांति रहती है तो यह सब देखकर लोग आपसे जलने लगते हैं और आपके घर को नजर मार देते हैं।

3. यदि आपकी लग्न में राशियां कमजोर होती हैं तो इस वजह से भी घर को नजर लग जाती है जिसे घर दोष कहते है।

4. आप यदि अपना घर नया बनवाते हैं तो लोग उसे देख कर जलने लगते हैं इस वजह से भी आपके घर को नजर लग जाती है।

5. घर मे साफ – सफाई ना रखना और घर में गंदगी फैलाने से भी घर को जल्दी नजर लगती है।

घर को नजर लगने के लक्षण

आपको यह कैसे पता लगेगा कि आपके घर को किसी की नजर लग गई है क्योंकि जब आपके घर को किसी की नजर लगती है।

तो आपके घर में कुछ अजीब – सी चीजें होने लगती हैं और इन्हीं से पता लगा सकते हैं कि आपके घर को किसी ने नजर मार दी है।

1. यदि आपके घर को नजर लग जाती है तो आपके घर से सुख शांति चली जाती है।

2. धन का आना कम हो जाता है साथ ही आपके सारे काम बिगड़ने लगते हैं आप चाहे कोई भी काम करते हो वह आपका बिगड़ जाता है।

3. परिवार के लोगो की सेहत खराब रहने लगती है कोई ना कोई घर में बीमार बना ही रहता है।

4. यदि आपके घर को नजर लग जाती है तो आपके घर से सारी खुशियां चली जाती हैं वहां पर सुख – संपत्ति कुछ भी नहीं रहता है और घर में दरिद्रता वास कर लेती है।

5. घर में चीटियां और मक्खियों का ज्यादा आना, क्योंकि जब आपके घर को किसी की नजर लगती है तो आपके घर में चींटी और मक्खी ज्यादा आने लगती हैं।

घर की नजर उतारने के कुछ टिप्स

1. यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप अपने घर पर गंगा जल छिड़ सकते हैं इससे आपकी घर की नजर दूर हो जाती है।

2. यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप अपने घर के मैनगेट पर नींबू और मिर्ची की माला टांग सकते हैं इससे भी आपके घर की नजर दूर हो जाती है।

3. आप अपने घर में शिवलिंग से लाकर जल को भी छिड़क सकते हैं इससे भी आपके घर की नजर दूर हो जाती है।

4. आप घर में तुलसी का पेड़ लगा सकते हैं साथ ही अशोक का भी पेड़ लगा सकते हैं इससे आपके घर को नजर नहीं लगती है।

5. आप घर के मैनगेट पर काला कपड़ा बांध सकते हैं इससे भी आपकी घर को नजर नहीं लगती है साथ ही यदि आपके घर को नजर लगी हो तो वो उतर जाती है।

6. यदि घर को नजर लग गई हो तो आप नींबू को अपने घर से तीन बार उतारकर उसे बीच चौराहे पर 8 टुकड़ों में काट कर फेंक सकते हैं ऐसे भी आपके घर की नजर उतार जाती है।

7. यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप गाय के गोबर को लाकर अपने घर पर लिप सकते हैं इससे भी आपके घर की नजर दूर हो जाती है।

8. आप अपने घर के आस-पास लोहे की कीलों को गंगाजल में डुबोकर गाड़ सकते हैं इससे भी उसके घर की नजर दूर हो जाती है।

घर की नजर उतारते समय सावधानियां

1. यदि आप अपने घर की नजर उतार रहे हैं तो आप यह किसी बाहर वाले के सामने ना करें इससे आपके घर की नजर उतरती नहीं है।

2. आप अपने घर की नजर को ज्यादातर शाम को या फिर रात को उतारे इससे आपको असर ज्यादा देखने को मिलता है साथ ही आपके घर की नजर दूर हो जाती है।

3. यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप नजर उतारने के लिए हमेशा नये सामान का प्रयोग करें।

4. यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप यह बात किसी को भी ना बताए और चुपचाप उपाय करें।

5. यदि आपके घर को नजर लग गई है तो आपको अपने घर पर ही रहना चाहिए क्योंकि इस समय आपकी राशि कमजोर हो जाती है साथ ही आप पर किसी मुसीबत आने का संकट बना रहता है इसलिए यदि आपके घर को नजर लगी हो तो आप ज्यादा से ज्यादा घर पर ही समय बिताये।

अपने घर की बुरी नजर कैसे उतारे 10 आसान तरीके व उपाय

ghar ki nazar kaise utare

1. गाय के गोबर

यदि आपके घर को नजर लग गई है और आपके घर से सारी सुख शांति चली गई है तो आप गाय के गोबर को लाकर अपने घर में लिप दें।

साथ ही गाय के मूत्र को अपने घर में छिड़क दें ऐसा करने से आपके घर की नजर उतर जाती है।

2. तेल का दीपक

आप मंगलवार या शनिवार को रूई की बाती बनाकर उसे सरसों के तेल में डुबोकर पूरे घर से तीन बार उतार ले।

इसके बाद उसे दहलीज पर लाकर दीपक में रखकर जला दें जब आपकी पूरी बाती जल जाएगी तो आपके घर की नजर भी उतर जाती है।

3. नीबू

यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप मंगवार या शनिवार को एक नींबू को अपने घर से 31 बार उतार ले और फिर उसे बीच चौराहे पर जाकर काट के रख दे।

ऐसा करने से भी आपके घर की नजर उतर जाती हैं और सारी नरात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है।

या आप नीबू को 3 बार घर से उतार ले और उसके आठ टुकड़े करके किसी वीरान जगह पर फेंक दे ऐसे भी आपके घर की नजर उतर जाती है।

4. हरी मिर्च

आप अपने घर पर हरी मिर्च और नींबू की माला बनाकर भी टांग सकते हैं इससे भी यदि आपके घर को नजर लगी होगी।

तो वो उतर जाएगी साथ ही आपके घर को बुरी नजरों से भी बचाएगी।

5. साबुत और फिटकरी

यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप साबुत और फिटकरी को अपने हाथ में ले और 31 बार अपने घर से उतार ले।

और फिर चौराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा में फेंक दें और बिना पीछे देखे वहां से चले आए ऐसा करने से भी आपके घर की नजर उतर जाती है।

6. तुलसी या अशोक का पेड़

तुलसी और अशोक का पेड़ आपके घर से सारी नकारत्मक ऊर्जा को निकाल देते हैं साथ ही आपके घर को नजर लगने से भी बचाते हैं।

इसलिए हमें अपने घर के आंगन में तुलसी का पेड़ लगाना चाहिए और उसमें घी या सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।

7. गंगा जल

यदि आपके घर को नजर लग गई हो तो आप अपने पूरे घर में गंगाजल को छिड़क दें तो इससे भी आपके घर की नजर उतर जाती है।

8. गोमती चक्र 12

यदि आपने अपना नया घर बनवाया है तो आपको अपने घर में गोमती चक्र 12 को बांध देना चाहिए इसे आपके घर को नजर नहीं लगती है।

आप मंगलवार या शनिवार को लाल कपड़े में गोमती चक्र 12 को बांधकर अपने घर के मेन गेट के बीचो-बीच लटका दें।

ऐसा करने से आपके घर को नजर नहीं लगती है साथ ही आपके घर में कोई भी नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं करती है।

9. लोहे की कील

यदि आपके घर को किसी की नजर लग गई हो तो आप नई लोहे की 12 कीले ले और उसे गंगाजल में भिगोकर मंगलवार या शनिवार को अपने घर के चारों कोनों में 3 – 3 कीलों को गाड़ दें।

ऐसा करने से भी आपके घर को किसी की नजर नहीं लगती है और यदि आपके घर को पहले से ही किसी की नजर लगी हुई होती है वह भी उतर जाती है।

10. नजर उतारने वाला मुखौटा

यदि आपके घर को किसी की नजर लग गई हो तो आप अपने घर के मेन गेट पर नजर उतारने वाला मुखौटा लगा सकते हैं।

इससे भी आपके घर की नजर उतर जाती है साथ ही फिर आपके घर को किसी की नजर नहीं लगती है।

इसे भी जरुर पढ़ें:

निष्कर्ष:

तो मित्रों ये था अपने घर की नजर कैसे उतारे, अगर आपने हमारे द्वारा बताये गए घरेलू उपाय और तरीके को फॉलो किया तब चाहे आपके घर को कितनी भी बुरी से बुरी नजर क्यों ना लगी हो वो तुरंत ही दूर हो जायेगा और आपके घर में फिर से बरकत और खुशहाली आ जाएगी.

प्लीज इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि अधिक से अधिक लोगो के घर में शुख शांति बनी रहे और लक्ष्मी माँ की कृपा हमेशा उनको धन का लाभ दे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *