छोटे बच्चों की नजर कैसे उतारे (घरेलू उपाय)

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ये बताएँगे की कैसे आप अपने बच्चे की नजर उतार सकते हो, फिर चाहे आपका बच्चा बड़ा हो या छोटा ये उपाय और तरीका शेयर करने वाले है जिसकी मद्दद से अगर आपके बच्चे को चाहे कितनी भी बुरी नजर क्यों ना लगी हो वो कुछ ही पल में दूर हो जाएगी.

दोस्तों जब कभी भी आपके बच्चे को नजर लग जाये तब कभी भी उनको किसी भी बाबा या तांत्रिक के पास नहीं लेकर जाना चाहिए. क्यूंकि वो केवल आपसे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में आपके प्यारे से बच्चे के ऊपर जादू टोना, काला जादू, टोटका या कोई मंत्र फुक देते है.

जिसकी वजह से अब आपका बच्चा ठीक होने से तो रहा लेकिन आप बुरी तरह से उस बाबा या तांत्रिक के चंगुल में फस जायेंगे. क्यूंकि अब आपके बच्चे की तब्यत और भी ज्यादा खराब होने लग जाएगी.

और फिर क्या है आप उस बाबा के चक्कर पर चक्कर काटते रह जाओगे और कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए हम आपको सलाह देंगे की अगर आपके बच्चे को नजर लग जाये तब आपको केवल घरेलू उपाय को फॉलो करना चाहिए और इससे आपका बच्चा पूरी तरह से ठीक हो जायेगा.

आजकल छोटे बच्चों को बहुत जल्दी नजर लग जाती है क्योंकि वह ऐसे काम ही करते हैं जिन्हें देखकर लोग उन्हें देखक खुश होते हैं और फिर इसी वजह से उन्हें नजर लग जाती हैं।

क्योंकि छोटे बच्चे इतने क्यूट और शरारती होते हैं कि उनकी शरारतो को देख कर हम बिना कुछ बोले रह नहीं पाते हैं और इसी वजह से उन्हे नजर लग जाती है।

वैसे भी छोटे बच्चे बहुत ही सुंदर दिखते हैं साथ ही छोटे बच्चे कपड़े और अच्छे पहन लेते हैं तो और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगते हैं।

इस वजह से भी उनको नजर लग जाती है वही वो कुछ ऐसा काम करें जिसे देखकर हम लोग खुश होते हैं तो भी उन्हें नजर लग जाती है।

जब छोटे बच्चों को नजर लगती है तो उनकी सकरात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और वह बीमार हो जाते हैं और वो नजरा जाते हैं इससे वो रोते भी ज्यादा हैं और साथ ही साथ उनमें चिड़ाचडापन भी हो जाते हैं।

वैसे भी हम बुरी नजर वालों को रोक नहीं सकते हैं अपने बच्चों को नजर लगाने से , पर फिर भी हम कुछ घरेलू उपाय करके अपने बच्चों की नजर उतार सकते हैं जिनसे उनकी नजर उतर जाती है और कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं जिससे उन्हें कभी भी नजर ना लगे।

छोटे बच्चों को नजर लगने के कारण

bache ko nazar lagne ke karan

1. हमने ज्यादातर देखा है जब बच्चे नए कपड़े पहन लेते हैं तो वह चिडचिडे और साथ ही रोते रहते हैं क्योंकि उनको नजर लग जाती है।

2. कभी -कबार बच्चे ऐसा काम करते हैं जो उन्होंने पहले कभी भी ना किया हो तो उसे देखकर भी लोगों की नजर बच्चों को लग जाती है।

3. नयी-नयी शरारते करने से भी बच्चे जल्दी नजरियां जाते हैं।

4. जब बच्चे छोटे होते तो वो हमेशा कुछ ना कुछ नया काम करते ही रहते हैं इस वजह से भी उनको नजर लग जाती है।

5. जब बच्चा कहीं नयी जगह पर जाता है तो भी उसे नजर लग जाती है।

6. यदि बच्चा ज्यादा खेलता और हंसता है तो भी उसे नजर लग जाती है।

7. छोटे बच्चे यदि ज्यादा नए लोगों से मिलते हैं तो लोग उन्हें देखकर बहुत ज्यादा खुश रहते हैं तो इससे भी बच्चों को नजर लग जाती है।

8. वैसे तो बच्चों को भगवान का रूप कहा गया है पर कोई – कोई बच्चा इतना सुंदर होता है कि उसे देखने से ही नजर लग जाती है।

छोटे बच्चों को नजर लगने के लक्षण

छोटे बच्चों को यदि नजर लग जाती है तो आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि उनको नजर लगी है या नहीं।

इन के कुछ लक्षण होते हैं जिनकी मदद से आप पता कर पाते हैं कि बच्चों को नजर लग गई है या नहीं।

1. यदि बच्चों को नजर लग जाती है तो वह रोते रहते हैं।

2. यदि बच्चों को नजर लग जाती है तो उनको उल्टी – दस्त हो जाते हैं साथ ही उन्हे चिडचिडापन भी हो जाता है।

3. यदि छोटे बच्चों को नजर लग जाती है तो वह कुछ भी खाते – पीते नहीं है बस रोते रहते हैं।

छोटे बच्चों की नजर उतारने के कुछ टिप्स

bache ki nazar utarne ka tarika

1. यदि आपके बच्चे को नजर लग गई हो तो आप उसे बाहर नहीं जाने दे साथ ही आप हरी मिर्च का प्रयोग करके उसकी नजर उतारे।

2. यदि आपका बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा है तो उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करें साथ ही उसके साथ खेलें।

3. छोटे बच्चो की नजर उतारने के लिए लाल मिर्च का भी प्रयोग कर सकते हैं इसकी मदद से आपके बच्चे की नजर बहुत जल्दी दूर हो जाती है।

4. पानी की मदद से भी आप अपने बच्चों की नजर उतार सकते हैं इससे भी आपके बच्चे की नजर बहुत जल्दी दूर हो जाती हैं।

5. यदि आप बच्चे को लेकर कहीं बाहर जा रहे हैं तो आप अपने साथ माचिस को रख सकते हैं इससे आपके बच्चों को नजर नहीं लगती है साथ ही यदि नजर लग जाए तो वह उतर जाती हैं।

6. आप अपने साथ सफर में जाते समय लोहे की कील को भी रख सकते हैं या फिर आप किसी लोहे के अन्य चीज को अपने साथ रख सकते है इससे आपके बच्चों को नजर नहीं लगती है और यदि लग भी जाती है तो आप उसकी मदद से अपने बच्चों की नजर उतार सकते हैं।

छोटे बच्चों की नजर उतारते समय सावधानियां

1. आप जब भी अपने बच्चों की नजर उतारे तो एकांत में उतारे, आपको कभी भी किसी के सामने अपने बच्चे की नजर नही उतारी चाहिए।

2. नजर उतारते समय हमें कभी भी पुरानी चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए हमेशा नई चीज का इस्तेमाल करना चाहिए।

3. यदि आप छोटे बच्चों की नजर उतार रहे हैं तो यह बात आपको किसी को भी बतानी नहीं चाहिए बल्कि चुपचाप काम करना चाहिए।

4. ज्यादातर नजर शाम के समय उतारनी चाहिए या फिर सुबह के समय उतारनी चाहिए।

5. बच्चो की नजर उतारने के बाद उन्हें एकदम बाहर नहीं निकलने देना चाहिए।

6. यदि आप अपने बच्चे की नजर उतार रही है तो आप को ध्यान रखना चाहिए उस समय आपके पास कोई भी बाहर का इंसान नहीं होना चाहिए।

छोटे बच्चो की नजर उतारने का तरीका और घरेलू उपाय

chote bachon ki nazar kaise utare

1. हरी मिर्च और नीबू

सबसे आसान तरीका नजर उतारने का हरी मिर्च और नींबू होता है आप इसकी मदद से अपने बच्चे की नजर उतार सकते हैं।

विधि – हमे तीन हरी मिर्च और एक नींबू को ले लेना है उसके बाद मंगलवार या शनिवार को आप अपने बच्चे के ऊपर तीन बार सीधे से उल्टी तरफ घुमाये।

ऐसा करने से आपके बच्चे की नजर उतर जाती है और फिर उसे जल्दी नजर नहीं लगती है।

2. पानी की मदद से

पानी की मदद से भी आप छोटे बच्चों की नजर को उतार सकते हैं और यह भी नजर उतारने का सबसे आसान तरीका होता है।

विधि – आप एक कटोरी में पानी को ले ले इसके बाद अपने बच्चे के ऊपर 3 बार पानी को घुमा कर घर से बाहर फेंक आए और पीछे मुड़कर ना देखेंI

इस उपाय को आप किसी भी दिन कर सकते हैं पर यदि आप इस उपाय को मंगलवार और शनिवार को करते हैं तो इसका असर ज्यादा होता है।

3. सिन्दूर की मदद से

आप अपने बच्चे की नजर सिन्दूर की मदद से भी उतार सकते हैं।

विधि – आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर वहां से सिन्दूर ले आए और फिर उसी सिंदूर को अपने बच्चे के माथे पर रोजाना लगाएं।

इससे आपके बच्चों को नजर नहीं लगती है और यदि आपके बच्चे को नजर लग जाती है तो हमें बच्चों के माथे पर उसी सिन्दूर को लगा देना चाहिए जिससे आपके बच्चे की नजर कुछ ही देर मे उतर जाती है।

वैसे भी हमें अपने बच्चों के माथे पर नहाने के बाद सिंदूर लगा देना चाहिए इससे बच्चों को नजर नहीं लगती है।

4. लोहे की कीलो से

हमारे घर में अक्सर कर लोहे की कीलें पडी हुई होती हैं आप लोहे की कीलो की मदद से भी अपने बच्चों की नजर उतार सकते हैं।

विधि – शनिवार वाले दिन 3 से 5 कीलो को लेकर आप अपने बच्चे के ऊपर से तीन बार ऊपर से नीचे की तरफ उतारे और फिर उन्हें अपने घर से बाहर किसी ऐसी जगह फेंक आये।

जिससे वह किसी के हाथ ना लगे ऐसा करके भी आप अपने बच्चों की नजर उतार सकते हैं।

5. काले धागे या ताबीज से

यदि आपके बच्चे को नजर लग गई हो तो आप अपने बच्चे के हाथ में काला धागा बांध सकते हैं इससे आपके बच्चों की नजर उतर जाती है साथ ही आप किसी से ताबीज भी बनवा सकते हैं।

विधि – मंगलवार या शनिवार वाले दिन हमें अपने बच्चे के दाएं हाथ में काले धागे को बांध देना है इससे आपके बच्चे की नजर उतर जाती है।

वही आप किसी से ताबीज भी बनवा सकते हैं पर याद रखें उस ताबीज को आपको मंगलवार या शनिवार को ही बांधना है इससे भी आपके बच्चों की नजर उतर जाती हैं।

इनको भी जरुर पढ़ें:

Final Thoughts:

तो दोस्तों ये था छोटे बच्चों की नजर कैसे उतारे, अगर आपने हमारे द्वारा बताये गए घरेलू उपाय और तरीके को फॉलो किया तब चाहे आपके बच्चे को कितनी भी बुरी नजर क्यों ना लगी हो वो तुरंत ही खत्म हो जायेगा.

हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने प्यारे से बच्चे को बुरी नजर से बचा सके और उनको हमेशा हस्ता खेलता देख पाए.

नोट: ये पोस्ट केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए शेयर किया गया है, इस पोस्ट में बताये गए टिप्स और तरीके को फॉलो करने के लिए हम किसी को भी जबरदस्ती नहीं करते है.

लेकिन हमारे रिसर्च के द्वारा ये सभी तरीके और उपाय काम करते है और ना केवल बच्चे की नजर उतार देते है बल्कि उनको हमेशा बुरी नजर से भी बचाते है.

इसलिए हम किसी को भी फाॅर्स नहीं करते है आप अपनी मर्जी से इस पोस्ट में बताये गए टिप्स को फॉलो करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *