गणेश जी की आरती डाउनलोड – Ganesh Ji Aarti Lyrics in Hindi Font
Ganesh Ji Aarti Lyrics in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपके साथ गणेश जी की आरती शेयर कर रहे है जिसको आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हो. दोस्तों गणेश भगवन हिंदी भगवानो में बहुत बड़े माने जाते है और हर कोई उनकी पूजा करता है.
गणेश भगवन को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सुबह सुबह गणेश जी की आरती पढ़े इससे गणेश भगवन आपके सभी बिगड़े कामो को सही कर देगा और उनकी कृपा हमेशा आपकी और आपके पुरे परिवार की रक्षा करेगी.
हमसे बहुत लोगो ने रिक्वेस्ट किया क्या की प्लीज अपने ब्लॉग पर गणेश भगवन की आरती को शेयर करे ताकि हम उसको डाउनलोड करके रोज सुबह गणेश जी की पूजा कर सके. तो दोस्तों आपकी हेल्प करने के लिए आज हम आपके साथ गणेश भगवन की पूरी आरती और लिरिक्स हिंदी फॉण्ट में शेयर कर रहे है जिसको पढने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी. तो चलिए दोस्तों आरती की शुरुवात करते है.
जरुर देखे – लक्ष्मी जी की आरती डाउनलोड
गणेश जी की आरती डाउनलोड
Ganesh Ji Aarti Lyrics in Hindi
श्री गणेशजी की आरती
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
अन्धे को आँख देत, कोढ़िन को काया।
बाँझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ।।
‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
गणेश जी की आरती विडियो
यहाँ पर आप गणेश जी की आरती की विडियो देख सकते हो.
गणेश भगवान की आरती फोटो इमेज डाउनलोड
फोटो को डाउनलोड करने के लिए फोटो पर क्लिक करे और फिर फोटो को दबाकर रखे फिर आप फोटो डाउनलोड कर सकते हो.
श्री गणेश की आरती MP3 Download
Mp3 डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे, और आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन में गणेश जी की आरती MP3 डाउनलोड हो जाएगी
–>> Download MP3
देखे – हनुमान जी की आरती
आपकी ओर मित्रों
दोस्तों ये था गणेश जी की आरती ( ganesh ji aarti lyrics in hindi ) जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके गणेश भगवन की पूजा कर सकते है. यदि आप लोगो भी दिल से गणेश जी को मानते हो तो इस आरती को शेयर जरुर करे आपकी सभी मुरादे गणेश भगवन पूरा करेंगे. बोलो गणेश भगवान की जय.