हनुमान जी की आरती डाउनलोड – Hanuman Ji Aarti Lyrics in Hindi Font

Hanuman Ji Aarti Lyrics in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ हनुमान जी की आरती शेयर करेंगे, आपको इस लेख में बजरंगबली जी आरती की लिरिक्स, mp3 और विडियो मिलेगी. आप इस आरती को फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हो.

दोस्तों हनुमान जी को पुरे भारत में करोड़ो लोग बहुत मानते है और उनकी पूजा करते है, हनुमान जी की पूजा करते समय यदि आप उनकी आरती पढेंगे तब हनुमान जी आपके ऊपर हमेशा प्रसन्न रहेंगे और हमेशा आपकी और आपके पुरे परिवार की रक्षा करेंगे. तो बजरंगबली जी की पूजा करते वक़्त आप इस आरती को जरुर पढ़े. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है.

यदि आप रोज हनुमान जी की आरती पढोगे तब आपका स्वस्थ हमेशा अच्छा रहेगा और बुरी नजर से आपकी रक्षा करेगा.

देखे – गणेश भगवान की आरती डाउनलोड

हनुमान जी की आरती डाउनलोड
Haunuman Ji Aarti Lyrics in Hindi

hanuman ji ki aarti download

 

आरती कीजै हनुमान लला की।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरिवर कांपे।

रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई।

सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

आरती कीजै हनुमान लला की।

दे बीरा रघुनाथ पठाए।

लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।

जात पवनसुत बार न लाई॥

आरती कीजै हनुमान लला की।

लंका जारि असुर संहारे।

सियारामजी के काज सवारे॥

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।

आनि संजीवन प्राण उबारे॥

आरती कीजै हनुमान लला की।

पैठि पाताल तोरि जम-कारे।

अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे।

दाहिने भुजा संतजन तारे॥

आरती कीजै हनुमान लला की।

सुर नर मुनि आरती उतारें।

जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई।

आरती करत अंजना माई॥

आरती कीजै हनुमान लला की।

जो हनुमानजी की आरती गावे।

बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

आरती कीजै हनुमान लला की।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

हनुमान जी आरती की फोटो इमेज डाउनलोड

hanuman ji ki aarti photo image download

हनुमान जी आरती की विडियो

हनुमान जी आरती MP3 Download

==> Download MP3

जरुर देखे – लक्ष्मी माता की आरती डाउनलोड

पढ़े – हनुमान चालीसा पाठ डाउनलोड करे

आपकी और फ्रेंड्स

तो फ्रेंड्स ये था हनुमान जी की आरती ( Hanuman ji aarti lyrics in Hindi ), हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट में आपको हनुमान जी की आरती मिल गयी है, यदि आप भी हनुमान जी को दिल से मानते हो और उनकी पूजा करते हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अन्य लोगो के साथ जरुर शेयर करे. बोलो बजरंगबली की जय हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *