अपने नाम का Logo कैसे बनाये – (पूरी जानकारी)
अपने नाम का लोगो कैसे बनाये – हेल्लो फ्रेंड्स क्या हाल है इस पोस्ट में हम हम आपको ये बताने वाले है की अपने नाम का लोगो कैसे बनाते है और उसकी पूरी जानकारी देने वाले है. दोस्त इस पोस्ट में हम आपको पूरी step by step सिखाएँगे की आप अपने नाम का फ्री लोगो कैसे बना सकते हो.
दोस्तों हमसे बहुत लोगो ने ये प्रश्न पूछा था अब उनको अपने नाम का लोगो क्यों बनाना है इसका कोई भी कारण हो सकता है. या तो वो अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लोगो बनाना चाहते है, या फिर अपने बिज़नस के लिए या फिर ऐसे ही चाहे रीज़न कुछ भी हो हमारा काम है अपने रीडर्स की डिमांड को पूरा करना.
पढ़े – Online free logo kaise banaye
तो चलिए दोस्तों बिना कोई टाइम गवाते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए.
अपने नाम का लोगो कैसे बनाये
दोस्तों आपको तो पता ही होगो की यदि हम किसी लोगो डिज़ाइनर से अपना लोगो बनाते है तो उसमे आपको काफी अच्छे पैसे देने होते है. लेकिन बहुत लोगो है जिनके पास लोगो बनवाने के लिए पैसे नहीं होते है.
ऐसे में वो चाहते है की वो अपना लोगो फ्री में बना सके और उनको कुछ भी पैसा नहीं देना पढ़े. क्या ये पॉसिबल है. हा दोस्तों ये पॉसिबल है और इसके लिए हमने एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट के बारे में पता लगाया है जिसकी मद्दद से आप फ्री में ऑनलाइन लोगो बना सकते हो.
How to Make Name Logo in Hindi
1. सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
2. उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा जैसा की आप निचे देख सकते हो.
- यहाँ पर आप केटेगरी सेलेक्ट कर सकते हो जैसे की लोगो किस केटेगरी से बेलोंग करता है जैसे की टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, फिटनेस इत्यादि.
- निचे आपको अपना नाम डालना है जिसका आपको लोगो बनाना है.
- उसके बाद आप छोटा सा टैग लाइन दे सकते हो, जैसे ही किसी भी ब्रांड का एक छोटा टैग लाइन होता है जैसे की Nike कंपनी का टैग लाइन है Just do it. ठीक इसी तरीके से आप कुछ भी जो आपका अच्छा लगता है वो यहाँ पर दल सकते हो लेकिन ध्यान रखे ही ये छोटा होना चाहिए जैसे की ३ से ४ शब्दों का.
- अब अगले स्क्रीन में आप डाल सकते हो की आप किस काम के लिए लोगो बना रहे हो. जैसे की यदि आप अपने वेबसाइट के लिए लोगो बना रहे हो तो आप यहाँ पर वेबसाइट डाले. लेकिन जैसे की आप अपने नाम का लोगो बनाना चाहते हो तो आप इस आप्शन को स्किप कर सकते हो.
अब अंत में आपको Choose a Design बटन पर क्लिक करना है.
३. अब नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको अपने लोगो के लिए डिजाईन सेलेक्ट करना है, यहाँ पर आपको कोई भी ३ डिजाईन को सेलेक्ट करना है और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
४. अब अगले स्क्रीन पर आपको अपने लोगो डिजाईन को सेलेक्ट करना है ये आपके नाम के बगल में होगा, यहाँ पर भी आपको कोई भी ३ डिजाईन सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
५. अब आपको अपने लोगो के लिए फॉण्ट सेलेक्ट करना है फिर से कोई भी ३ स्टाइल को सेलेक्ट करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.
६. अब आपको लेआउट सेलेक्ट करना है, यहाँ भी ३ आप्शन सेलेक्ट करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
७. अब आपके सामने बहुत सारे प्रकार और डिजाइन की लोगो आ जाएंगे आप लोगों को जो भी डिजाइन पसंद आता है उसको सेलेक्ट करें. जैसे ही आप अपना माउस लोगो के ऊपर लेकर जाओगे तब आपको दो बटन दिखाई देंगे.
Save Logo और Edit Logo यदि आपको डिजाइन अच्छा लगता है तब आप save logo बटन पर क्लिक करें और यदि आपको अपने लोगो में एडिटिंग करना है तब आप edit logo पर क्लिक करे.
एडिट लोगो बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने लोगो का साइज कलर और बहुत सारे ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
८. अब हम Save logo बटन पर क्लिक करते हैं, और अगली स्क्रीन पर आपके सामने अपने लोगो को एडिट करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगे.यहां पर आप अपने लोगो का फ्री में देख सकते हैं कि आपका लोगो कैसे दिख रहा है और यदि आप अपने डिजाइन से संतुष्ट हैं तब आप सेव लोगो बटन पर क्लिक करें.
९. अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा आप लोगों को इसको स्किप करना है.
१०. दोस्तों अब यहां पर थोड़ी सी आप लोगों को चालाकी दिखानी है क्योंकि इस वेबसाइट से लोगों को डाउनलोड करने के लिए आप लोगों को पैसे देने होते हैं. लेकिन आप window snipping tool या कोई भी स्क्रीन शॉट लेने वाले टूल से अपने लोगो को अपने कंप्यूटर पर सेव कर सकते हो.
यदि आपको पता नहीं है की कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है तो आप निचे दिए गए पोस्ट को रीड करे.
पढ़े – computer me screenshot kaise lete hai
यदि आप मोबाइल से अपना लोगो बना रहे हो तो स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़े
पढ़े – Mobile me screenshot kaise lete hai
दोस्तों बहुत सारी ऐसी वेबसाइट भी है जो लोग फ्री में आप लोगों को अपना logo डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है. लेकिन यकीन मानिए हमने सभी वेबसाइट को चेक किया हुआ है और उनमें से सबसे बढ़िया डिजाइन और सर्विस यही वेबसाइट दे रही है.
केवल आप लोगों को थोड़ा सा अपना दिमाग इस्तेमाल करना है और हमारे बताए गए तरीके से अपने लोगो को आप बहुत ही आसान तरीके से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर सेव कर सकते हो.
आपकी ओर दोस्तों
तो दोस्तों ये था अपने नाम का लोगो कैसे बनाये और अगर आपने हमारे बताये गए सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप भी अपने नाम का लोगो बहुत ही आसन तरीके से फ्री में बना सकते हो.
दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बेर्स के साथ जरुर शेयर करे और ऐसे ही रोमांचक और लाभदायक आर्टिकल्स पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर आया करे. थैंक यू दोस्तों
Thanx for this information sir.. I read your all the post . Very nice informations
Thankyou Manoj and keep visiting.