कंप्यूटर लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले – (आसान तरीका)

कंप्यूटर लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले – आज का पोस्ट आप लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा जो लोग computer या laptop पर काम करते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि computer या laptop में screenshot कैसे लेते हैं

जिन लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी है वह लोगों को तो पता ही होगा screenshot कैसे लेते हैं. लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको पता नहीं है कि computer या laptop में screenshot लेने का तरीका क्या होता है

इसलिए आज का पोस्ट हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं ताकि सब लोग को पता चल पाए कि computer या laptop में screenshot कैसे लेते हैं

पढ़े – mobile me screenshot kaise le

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने computer या laptop में कुछ काम कर रहे होते हैं और हम को जरुरत पड़ जाती है screenshot लेने की. लेकिन मुसीबत की बात है यह है की ज्यादा लोगों को पता नहीं है कि computer या laptop में screenshot कैसे लिया जाता है

अगर आपको भी पता नहीं है तब आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं और हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको सभी तरीके पता चल पाए

कंप्यूटर लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले

दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि computer और laptop दोनों में स्क्रीन शॉट लेने का तरीका अलग अलग है क्यूंकि computer और laptop में कीबोर्ड में कीस का सेटअप अलग होता है और येही वजह है की screenshot लेने का तरीका अलग है

सबसे पहले हम आपको बताते है की computer यानि के डेस्कटॉप computer में screenshot कैसे लेते है

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका

computer me screenshot kaise le

१. computer में screenshot लेने के लिए सबसे पहले आप उस विंडो को ओपन करे जिसका आपको screenshot लेना है

२. उसके बाद आपको अपने computer कीबोर्ड में printscrn का बटन प्रेस करना है और फिर उसके बाद आप या तो microsoft word या ms paint में CTRL + V ( paste ) दबाकर screenshot को capture कर सकते हो

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है

अब हम आपको बताते है की laptop में screenshot कैसे लेते है

१. laptop में screenshot लेने के लिए आपको अपने कीबोर्ड में function key (Fn) और prntscrn बटन को एक साथ दबाना है

२. और फिर उसके बाद आप microsoft word या ms paint में CTRL + V ( paste ) दबाकर पेस्ट कर दो आपका screenshot capture हो जायेगा

Snipping Tool

दोस्तों ये बहुत ही आसन तरीका है आपके computer या laptop में screenshot लेने का. यदि आप window 7, window 8 या window 10 इस्तमाल कर रहे हो तो आपके computer में snipping tool होता है जिसकी हेल्प से भी आप screenshot ले सकते हो

Snipping Tool धुंडने के लिए आपको computer में start में जाना है जिसमे विंडो का sign बना होता है और फिर सर्च में आपको Snipping Tool डालकर सर्च करना है

जैसे ही आप सर्च करोगे तो आपके सामने Snipping Tool दिख जायेगा और फिर उसके बाद आपको उसपर क्लिक करना है

यदि आपको Snipping Tool सर्च करने में दिक्कत हो रही है तो ये रहा दूसरा तरीका find करने का

आपक start में जाये फिर All programs फिर Accessories और वह पर आपको Snipping Tool दिख जायेगा

screenshot लेने के लिए आपको New पर क्लिक करना है और फिर आप drag करके जितना आपको स्क्रीन capture करना है उतना कर सकते हो और फिर आप उसको अपने computer या laptop में save कर सकते हो

आपको Snipping tool में Free form, rectangular form, window snip और full screen snip का आप्शन मिलता है आप अपने हिसाब से कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हो

snipping tool windows

स्क्रीनशॉट लेने के अन्य तरीके

कैसे बार ऐसा होगा है की हमको screenshot में कुछ editing करना होता है जैसे की circle बनाना, लाइन खीचना, crop करना या selected part of window capture करना

तो ऐसे में आपके पास बहुत से आप्शन है जिसकी मद्दद से आप screenshot भी ले सकते हो और अपने screenshot को edit भी कर सकते हो

Google chrome extensions की हेल्प से आप ये काम कर सकते हो और ये जो में आपको extensions बताऊंगा वो फ्री में आप Chrome store से डाउनलोड कर सकते हो

हम आपको कुछ ऐसे extension का नाम शेयर करेंगे जिसको आप फ्री में Chrome extension store से डाउनलोड कर सकते हो

एक बात हम आपको बताना चाहते है की आपको इसके लिए Google chrome browser की जरुरत पड़ेगी क्यूंकि ये extensions आप Google chrome browser में ही इस्तमाल कर सकते हो

वैसे तो हर किसी के computer या laptop में Google chrome browser होता है लेकिन यदि आपके Pc में नहीं है तो आप निचे के पोस्ट को फॉलो करके आसन तरीके से Chrome browser को download कर सकते हो

पढ़े – Google chrome kaise download kare

१. अब आपको अपने computer या laptop में Google chrome browser को ओपन करना है और ऊपर की तरफ राईट साइड में आपको ३ बिंदु दिखेंगे आपको उसपर क्लिक करना है

२. उसके बाद आपको More tools आप्शन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको Extensions पर क्लिक करना है

३. जिसे ही आप Extensions पर क्लिक करोगे एक नया tab ओपन होगा आपके browser में, आपको उस tab में जाना है

४. वह पर आपको Get more Extensions link पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने Chrome Web store open हो जायेगा

५. उसके बाद आप सर्च बॉक्स में निचे के बताये गए extension को डाउनलोड कर सकते हो और ये बहुत भी बढ़िया extension है screenshot capture करने के लिए और उसको edit करने के लिए भी

1) Awesome screensot
2) Fireshot
3) Nimbus Screenshot

ये ३ बहुत ही पोपुलर screenshot extension है जिनको आप फ्री में Chrome web store से download करके अपने chrome browser में इनस्टॉल करके screenshot ले सकते हो

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था computer या laptop में screenshot कैसे ले हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि computer या laptop में screenshot लेने का तरीका क्या होता है

यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिन लोगों को पता नहीं है कि screenshot कैसे लेते हैं computer में

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोग को पता चल जाए कि screenshot हम कैसे ले सकते हैं और उस को edit कैसे कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *