अच्छा Free Logo कैसे बनाये और Design कैसे करे ( Online )

Online Free Logo कैसे बनाये – हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की सबसे अच्छा फ्री logo कैसे बनाये और ये भी आपको बताएँगे की logo design कैसे करे. दोस्तों आप logo तो पता है होगा की किसी भी ब्रांड के लिए उनका logo कितना ज्यादा जरुर होता है.

यदि आपका ब्रांड पोपुलर हो जाता है तो बाद में लोग आपके ब्रांड के logo को देखकर ही पहचान जाते है की ये किसका logo है. दोस्तों logo बनाने का कारन बहुत से हो सकते है जैसे की किसी को अपने ब्लॉग के लिए logo बनाना चाहते है.

कोई अपने वेबसाइट के लिए या फिर कोई एजुकेशनल पर्पस के लिए या फिर अपने ब्रांड या कंपनी के लिए. चाहे आपका रीज़न कुछ भी हो आज के इस पोस्ट में हम आपको फ्री में ऑनलाइन logo बनाना सिखाएँगे और ये भी सिखायेंगे की आप logo design कैसे करे.

तो चलिए दोस्तों आज के इस बेहद जरुरी पोस्ट को स्टार्ट करते है और दोस्तों इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करना ताकि आपको अच्छे से समझ में आजाये की logo design कैसे करते है.

पढ़े – apne naam ka logo kaise banaye

अच्छा Free Logo कैसे बनाये
Logo Design कैसे करे

Online Free Logo Kaise Banaye aur Design Kaise Kare

सबसे पहले में आपको कुछ टिप्स देता हु की अच्छा logo बनाते समय आपको क्या ध्यान में रखना है और आप इन सभी टिप्स को logo design करते समय दिमाग में जरुर रखे.

१. Brand को represent करना

दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, कंपनी या किसी भी पर्पस के लिए logo बना रहे है तो ये बात आपको जरुर दिमाग में रखनी चाहिए की आपका logo आपके ब्रांड को अच्छे से डिफाइन करता है.

यानि के यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए logo design कर रहे हो तो आपको ये ध्यान में रखना चाहिए की आपका logo आपके बिज़नस को अच्छे से relate कर पारहा है की नहीं.

मन लीजिये की आप अपने वेबसाइट के लिए logo बना रहे हो और आपकी वेबसाइट शौपिंग साईट है तो आपका logo आपके बिज़नस को मैच होना चाहिए और ये अच्छा logo बनाने का बेस्ट तरीका है.

२. अच्छा कलर कॉम्बिनेशन

दोस्तों अच्छा logo बनाने के लिए आपको कलर कॉम्बिनेशन पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए जैसी की यदि आपकी ब्लॉग या साईट का बैकग्राउंड लाइट है तो आपको ऐसे कलर्स सेलेक्ट करना चाहिए की आपका logo आकर्षित लगे.

Dull कलर्स का बिलकुल भी इसतमल ना करे, मान लीजिये की यदि आपके बैकग्राउंड का कलर लाइट ऑरेंज है तो आपको लाइट कलर के बदले डार्क कलर का इस्तमाल करना चाहिए क्यूंकि इससे आपका logo साफ और अच्छे से दिखाई देगा.

३. सही साइज सेलेक्ट करे

दोस्तों ये भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है की आप अपने logo के साइज को परफेक्ट रखे वरना ये आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा नहीं दिखेगा आपको अपने header के हिसाब से सेलेक्ट करे. यदि आप किसी दुसरे पर्पस के लिए logo बना रहे है तो भी आपको logo साइज पर ध्यान जरुर देना है. ताकि आपका logo निर्धारित जगह पर अच्छे से फिट हो पाए.

कई बार हमने देखा है लोग घंटो लगा देते है logo design करने के लिए और जब उनका logo कम्पलीट हो जाता है तो बाद में पता चलता है की उनका साइज को गलत हो गया है.

कुछ का छोटा हो जाता है और कुछ का जरुरत से ज्यादा बड़ा तो दोस्तों साइज को पहले ही अच्छे से सेलेक्ट कर लीजिये.

४. सही सिंबल यूज़ करे

ये भी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है मान लीजिये की यदि आपका बिज़नस हेल्थ और फिटनेस से रिलेटेड है तो आपको अपने logo में हेल्थ और फिटनेस से रिलेटेड सिंबल को इस्तमाल करना है और ना की को म्यूजिक सिंबल जो की बिलकुल भी मैच नहीं होगा.

Online Logo कैसे बनाये

चलो दोस्तों अब देखते है की logo बनाने का तरीका क्या होता है. यहाँ पर हम कहेंगे की आप ऑनलाइन logo मेकर का इस्तमाल करे. क्यूंकि ये सबसे आसन तरीका होता है logo बनाने का और आप इन ऑनलाइन logo मेकर की हेल्प से बहुत ही अच्छा फ्री logo ऑनलाइन design कर सकते हो.

इन वेबसाइट को इस्तमाल कोई भी बड़े ही आराम से कर सकता है. वैसे तो लोग logo बनाने के लिए photoshop जैसे सॉफ्टवेर का इस्तमाल करते है लेकिन हर किसी को फोटोशोप इस्तमाल करना नहीं आता है और जिन्होंने फोटोशोप कभी भी यूज़ नहीं किया हुआ है तो उनके लिए तो logo design करना और भी ज्यादा मुस्खिल हो जाता है.

तो ऐसे में हम समजते है की ऑनलाइन फ्री logo मेकर ही बेस्ट आप्शन होता है क्यूंकि इन वेबसाइट को आप यूज़ करके फ्री में बहुत ही अच्छा logo बना सकते हो.

यदि आपको पता नहीं है की ऑनलाइन logo बनाने की बेस्ट और अच्छी वेबसाइट कोनसी है तो हम आपको कुछ बेस्ट और फ्री ऑनलाइन logo मेकर वेबसाइट की लिंक शेयर कर रहे है. आप इन वेबसाइट का यूज़ करके अपने ब्लॉग, वेबसाइट या बिज़नस के लिए अच्छा और फ्री logo बना सकते हो.

1. Free Logo service
2. Logo Crisp
3. logo joy
4. Free Logo Design
5. Design Mantic
6. Make Logo Online Free
7. Logo Genie
8. Design Imo
9. Logo Makr
10. Logo Joy

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था ऑनलाइन फ्री logo कैसे बनाये और design कैसे करे. हम उम्मीद करते है की आज का ये पोस्ट रीड करने के बाद आपको अब पता चल गया होगा की अच्छा logo कैसे बनाते है और उसको design करने का तरीका क्या है.

यदि आपको हमारा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा logo अपने लिए अच्छा और फ्री में ऑनलाइन logo बना सके. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *