About Us Page कैसे बनाये

About Us Page Kaise Banaye Blogger WordPress Me – हेलो दोस्तों क्या आप about us page कैसे बनाये ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही page में है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप अपने blog website के लिए about us page कैसे बना सकते है.

दोस्तों वैसे तो ये बहुत ही सिंपल है पर फिर भी जो लोग technology और internet के बारे में ज्यादा नहीं जानते है उनके लिए ये पोस्ट बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाएगी क्यूंकि आज में आपको WordPress और blogger में about us page कैसे बनाये इस्सके बारे में पूरी जानकारी दूंगा.

दोस्तों बहुत से नए bloggers और website owners होते है जो की अपने site की दूसरे pages पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है पर वो अपने blog ya website के लिए एक about us page नहीं बनाते ये बहुत ही बड़ी गलती होती है

दोस्तों जब मैंने अपना ये blog start किया था तब सबसे पहला page जो मैंने बनाया था वो about us page ही था क्यूंकि ये बहुत ही जरुरी होता है. जब कोई भी reader आपके blog या website में आता है तब उनपे जबरदस्त impression बनाने के लिए about us page एक बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है.

क्यूंकि इससे आपके readers को ये पता चलता है की website या blog बनाने के पीछे कौन है और इससे वो आपको अच्छे तरीके से जान पते है और आपसे बेहतर तरीके से कनेक्ट कर पते है तो दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है

खास करके अगर आपको blogging करते है या business के लिए website बना रहे है तो आपको about us page जर्रूर बनाना चाहिए और इस्को कभी भी इग्नोर मत करना. आप कोई भी successful blogger या website को देख लो उसमे आपको about us page जर्रूर मिलेगा

क्यूंकि अगर आपके readers को पता ही नहीं है की वो किनके साथ connect कर रहे है तो आपके और उनके बीच में वो connection नहीं बन पायेगा जिस्सके बारे में आप सोचते है और दोस्तों ये छोटी छोटी चीजे होती है जो की बहुत बड़ा impact देती है

तो दोस्तों अगर आपने अपने blog website के लिए अगर अभी तक about us page नहीं बनाया है तो आप इस post को अंत तक पढ़े और तुरंत ही अपने blog website के लिए एक about us page बनाये

और दोस्तों मुझसे पता है की बहुत से लोग आजकल wordpress और blogger पर blog site बनाते है तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि में आपको बताऊंगा की आप कैसे blogger या WordPress blog site के लिए about us page बना सकते हो

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की आप अपने blog website के लिए about us page कैसे बना सकते है

कुछ बेहद जरुरी पोस्ट आप जरूर पढ़े

Blogger me page kaise banaye

Contact Us page kaise banaye

Disclaimer page kaise banaye

About Us Page Kaise Banaye Blog Website Ke Liye

अबाउट उस पेज कैसे बनाये ब्लॉग वेबसाइट के लिए

About Us Page Kaise Banaye

दोस्तों आपको पता ही होगा की website या blog बनाने के लिए WordPress और blogger ये दो बहुत ही पॉपुलर software यानि के CMS ( content management system ) है तो आज में आपको इन दोनों platform में about us page कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी दूंगा

और में दिल से ये आशा करता हु की आपको ये पोस्ट बहुत ही अच्छा लगेगा और आपको क्युप्रै करके अंत तक इस blog post को जर्रूर पढ़ना दोस्तों ताकि आप अपने blog website के लिए best about us Page बना सको

सबसे पहले तो में WordPress में about us Page कैसे बनाये के बारे में जानकारी दूंगा उसके बाद blogger में कैसे बनाये के बारे में जानकारी दूंगा तो आप जिस किसी भी platform पर काम कर रहे है उस section को पढ़कर अपने blog website के लिए about us Page बना सकते है

WordPress Me About Us Page Kaise Banaye

वर्डप्रेस में अबाउट उस पेज कैसे बनाये

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया था की ये बहुत ही सिंपल है तो चलिए wordpres में about us page कैसे बनाये के बारे में जानकारी देकते है

१. सबसे पहले तो आपको अपने wordpres blog site पर login करना होगा
२. login करने के बाद आपको Pages पर click करना है
३. फिर उसके बाद आपको all pages पर click करना है जैसा की निचे वाले screen shot में दिखाया गया है

about us page

४. अब आपके सामने एक page open होगा उस्समे आपको अपने about us page का title देना है और फिर अपने बारे में लिखना है और अपने blog website के बारे में लिखना है.
५. जैसे आपने अपने बारे में और अपने ब्लॉग वेबसाइट के बारे में सब कुछ सही से लिख लोगे तो आपको पब्लिश बुट्टीओं पर क्लिक करना है
६. जैसे ही आप पब्लिश बटन पर क्लिक करोगे तो आपके वर्डप्रेस ब्लॉग साइट पर आपका अबाउट उस पेज पब्लिश हो जायेगा और अब आप अपने अपने ब्लॉग साइट के अबाउट उस पेज को ओपन करके चेक कर सकते है

about us page banaye

तो चलिए दोस्तों अब तो आपने डेक ही लिया है की wordpress में about us page कैसे बनाते है और अब देकते है की हम blogger में about  us  page  कैसे बना सकते है

Blogger Me About Us Page Kaise Banaye

ब्लॉगर में अबाउट उस पेज कैसे बनाये

दोस्तों blogger में भी आपको एहि steps को follow करना है

१. सबसे पहले तो आप blogger.com पर जाये और अपने blogger account में login करे
२. अब login करने के बाद आप अपने blogger के dashboard में आजाओगे
३. अब आपको Pages पर क्लिक करना है और फिर उसस्के बाद New page पर click करना है जैसे की निचे screen shot में दिखाया गया है

Blogger Me About Us Page Kaise Banaye

४. अब आपके सामने एक new blank page open होगा और यहाँ पर आपको अपना title देना है जैसे की About us और फिर निचे आपको अपने blog website के बारे में और अपने बारे में अपने readers को बताना है
५. जैसे ही आपने सब कुछ लिख लिया होगा उसके बाद आपको right side में publish का button होगा उसपर click करके अपने about us page को publish कर देना है
६. अब आप अपने blogger blog site को open करके देख सकते है की आपका नया about us page कैसे दिकता है

कुछ जरुरी टिप्स

दोस्तों यहाँ पर आपको अपने about us page में आपको अपने बारे में लिखा है और आपको अपने रीडर्स को ये भी बताना है की आप कौन है और क्या करते है और इस blog website को ओपन करने के पीछे आपका मकसद क्या है

इससे उनको पता चल जायेगा की अपने ये blog website क्यों बनायीं है. इस्सके बाद आपको ये लिखना है की अपने ब्लॉग साइट का टॉपिक और सर्विसेज क्या है और अपने रीडर्स को ये भी बताना है की उनको अपने साइट पर क्यूंक विजिट करना होगा

आपको अपना पहला इम्प्रैशन बनाना है दोस्तों और अपने रीडर्स को एक वजह देनी होगी की उनको आपके ब्लॉग या वेबसाइट को डेली क्यों पड़ना है या विजिट करना है

इससे उनको क्लियर हो जायेगा की उनको क्या मिलने वाला है दोस्तों ये भहुत ही बढ़िया तकनीक है अपने रीडर्स और फोल्लोवेर्स को बढ़ने का और में तो कहूंगा की अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अभी तक about us page नहीं बनाया है तो प्लीज आप तुरंत ही बना लिहिये

ये आपके blog website को एक प्रोफ़ेस्सिनल लुक देगा जो की बहुत ही जरुरी है दोस्तों

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था अबाउट उस पेज कैसे बनाये ब्लॉग वेबसाइट के लिए ( about us page kaise banaye ) और अब मुझे नहीं लगता है की आपको कोई भी डाउट होगा अगर है तो आप कमैंट्स के माध्यम से मुझसे अपने डॉब्टस पूछ सकते है और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा प्रॉमिस

तो दोस्तों देरी किस बात की अगर आपने अपने wordpress या blogger blog site के लिए अभी तक about us page नहीं बनाया है तो बना लो अभी

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो दोस्तों प्लीज इससे शेयर जरूर करे शेयर करने के लिए आप निचे शेयर बटन्स पर क्लिक करे और जायदा से जायदा लोगो की हेल्प करे. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *