Disclaimer Page कैसे बनाये

Disclaimer Page Kaise Banaye Blogger WordPress Me – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की disclaimer page कैसे बनाये तो आप बिलकुल सही blog post में है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप अपने blog website के लिए professional disclaimer page कैसे बना सकते हो वो भी इन हिंदी में

दोस्तों ये पोस्ट सभी के लिए है जो Blogger पर या WordPress इस्तेमाल करते है और इस पोस्ट में में आपको Blogger या WordPress में disclaimer page कैसे बनाते है की पूरी जानकारी दूंगा.

इससे पहले की में आपको ये page बनाने का तरीका शेयर करू में आपको बताना चाहता हु की disclaimer page क्यों जरुरी है और ये page बनाने से आपको और आपके रीडर्स को क्या फायदा होगा

तो दोस्तों सबसे पहले तो में ये कहना चाहता हु बहुत से bloggers और website owners disclaimer page को इग्नोर करते है और वो सोचते है की इस पेज का कोई फायदा नहीं है और ये सिर्फ हमारा स्पेस occupy करता है

लेकिन दोस्तों ये page बनाने के बहुत फायदे है जैसे की अगर आप google adsense approval मिलने में आपको अगर दिक्कत हो रही है तो ये पेजेज आपको इंदिरेक्ट्ली जर्रूर बहुत हेल्प करेगी

क्यूंकि बहुत समय से ऐसे बहुत से spammers आयेथे जो की made for adsense साइट्स बनाकर अपनी साइट्स को रैंक करने की कोशिश करते है और फिर कुछ समय बाद गुल हो जाते है

इसके अलावा इंटरनेट में ऐसी बहुत सी साइट्स भी होती है जो शुरवात में तो genuine site होने का दावा करते है और फिर बाद में गुल हो जाते है और ऐसे भी बहुत सी sites है जो की अपनी identity disclose नहीं करती है

जैसे की वो कौन है और उनका ये website बनाने का लक्ष्य क्या है और अगर उनके रीडर्स को क्या जिम्मेदारी निभानी होगी उनके कंटेंट को पढ़ने के बाद और अगर वो कोई उनके साइट्स से कोई भी एक्शन लेते है तो website या blog के owner की इससमे कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी अगर उनको कोई भी नुकसान हुआ तो

तो दोस्तों देखा जाये तो disclaimer page केवल आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके readers के लिए भी बहुत ज्यादा जरुरी है और उनको पता चल जायेगा की कोई भी इनफार्मेशन का अगर वो यूज़ करते है तो वो उनका अपना डिसिशन होगा और इसमें वो website या blog owner को जिम्मेदार नहीं बना सकते

तो चलिए दोस्तों अब आपको तो पता ही चल गया होगा की disclaimer page पेज आपके blog website के लिए कितना ज्यादा जरुरी है तो चलिए देकते है की कैसे हम इन पेजेज को बना सकते है.

दोस्तों यहाँ पर जैसे की मैंने पहले कहा था की में आपको WordPress और Blogger दोनों के लिए बताऊंगा की आप ये disclaimer page कैसे बना सकते हो. तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे अपने मैं मुद्दे पर एते है

कुछ बेहद जरुरी पोस्ट आपके लिए 

About us page kaise banaye

Contact us page kaise banaye

Disclaimer Page Kaise Banaye Blog Website ke Liye

डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाये ब्लॉग वेबसाइट के लिए

Disclaimer Page Kaise Banaye

दोस्तों जैसे की आपको पता है होगा की blogs और website banane ke software में या CMS जिसे हम content management system भी कहते है, WordPress और Blogger दुनिया के २ सबसे बेस्ट और मोस्ट पॉपुलर CMS है

और करोड़ो लोग WordPress या Blogger में हेल्प से रोजाना ना जाने कितने ब्लोग्स और वेबसाइट ऑनलाइन में पब्लिश होती है तो दोस्तों इस पोस्ट में में आपको दोनों के बारे में बताऊंगा और ये भी बचांगा की आप कैसे disclaimer page बना सकते है अपने blog और website के लिए वो भी फ्री में

तो चलिए दोस्तों सबसे पहले देकते है की हम अपने WordPress में disclaimer page कैसे बना सकते है और फिर Blogger में

WordPress Me Disclaimer Page Kaise Banaye
वर्डप्रेस में डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाये

दोस्तों WordPress में डिस्क्लेमर पेज बनाना बहुत ही सिंपल है और इस्सके लिए आपको कोई भी कोडन या कुछ भी नहीं करना है ये एक बहुत ही सिंपल ट्रिक है जो की आज में आपके साथ शेयर करूँगा जिसकी मद्दद से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने WordPress blog site के लिए professinal disclaimer page कैसे बनाये

तो चलिए दोस्तों shuru करते है और बनाते है अपने वर्डप्रेस ब्लॉग साइट के लिए disclaimer page बना साकेत

१. सबसे पहले आपको इस website पर जाना है जो की बिलकुल फ्री है जाने के लिए यहाँ क्लिक करे easyriver.com

२. अब यहाँ पर आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की website का नाम, कंपनी का नाम, ईमेल एड्रेस,
३. अब दोस्तों यहाँ पर आपको ये सब इनफार्मेशन भरनी होगी और इसमें ज्यादा आपको समजने की जरुरत ही नहीं है पर एक चीज जो आपको परेशां करेगी की company name में क्या लिखू तो दोस्तों इसमें आपको अपना नाम या blog या website का नाम टाइप करना होगा
४. जैसे ही अपने ये साडी जानकारी भर दी तो आपको निचे दिए गए button पर click करना है जिस्का नाम कुछ ऐसे होगा “Make my disclaimer” to dosto aapko ispar click karna hai
5. Finally आपको अगले पेज में आपका disclaimer पेज होगा आपको यहाँ पर दिया गया disclaimer कॉपी करके अपने WordPress blog पे लगाना है

वर्डप्रेस में पेज बनाने के लिए आपको अपने WordPress में लॉगिन करना होगा और फिर उसके बाद आपको pages >> Add New पर क्लिक करना है जिससे की आपके सामने एक blank WordPress पेज ओपन होगा

उस्समे आपको content के जगह पर वो disclaimer content पेस्ट करना है जो की अपने step No ५ में किया था और अब आपको अपने page का को publish कर देना है

और है पेज का title “Disclaimer” लिखना बिलकुल भी न भूले और आपका WordPress Disclaimer page तैयार हो गया है और अब आप अपने WordPress blog site पर विजिट करके अपना नया Disclaimer पेज को चेक कर सकते है

तो दोस्तों अब आपको तो पता ही चल गया की WordPress में Disclaimer पेज कैसे बनाते है तो चलिए अब देखते है Blogger में Disclaimer पेज कैसे बनाये

Blogger Me Disclaimer Page Kaise Banaye

ब्लॉगर में डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाये

दोस्तों ब्लॉगर में Disclaimer page बनाना भी बिलकुल WordPress में बनाने जैसा ही है और इससमे आपको कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी

सबसे पहले तो आपको ब्लॉगर में एक पेज बनाना है और उस page का title देना है Disclaimer और जहा पर आप content लिखते है वह पर वही same code को पेस्ट करना है जो की अपने वर्डप्रेस के स्टेप नंबर ५ में कॉपी किया था

और फिर आपको अपने page को publish कर देना है. दोस्तों अगर आप Blogger में नए हो और अगर आपको पता नहीं है की ब्लॉगर में पेज कैसे बनाते है तो इस्सके बारे में मैंने एक बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है जो की आप जर्रूर पढ़े और इस्सके डायरेक्ट लिंक में निचे दे रहा हु

Blogger me page Kaise banaye in hindi

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था डिस्क्लेमर पेज कैसे बनाये ब्लॉगर वर्डप्रेस में ( disclaimer page kaise banaye ) और मुझे नहीं लगता है की अब आपको कोई भी परेशानी हो रही होगी. और अगर आपको ये पोस्ट हेल्प की हो तो प्लीज निचे शेयर बटन पर जर्रूर क्लिक करे

और अगर आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप मुझसे comments के माध्यम से पूछ सकते है तो में आपको पूरी हेल्प करूँगा प्रॉमिस. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *