Whatsapp Group कैसे बनाये – (सिर्फ 1 मिनट में)

Whatsapp Group कैसे बनाये – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट आपके लिए थोड़ा नया लगेगा आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे whatsApp group कैसे बनाएं. आजकल भारत में हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करता है और वह लोग WhatsApp की मदद से अपने दोस्तों और घर परिवार वालों के साथ मैसेज वीडियो वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करते हैं

लेकिन क्या आपको पता है कि आप Facebook की तरह WhatsApp में भी अपना group बना सकते हैं जिसमें आप अपने दोस्तों को और परिवार वालों को ऐड कर सकते हैं

हम से बहुत लोगों ने पूछा कि जिस तरीके से हम Facebook में अपना group बनाते हैं क्या हम उसी तरीके से whatsApp में भी अपना group बना सकते हैं और क्या हम उसमें अपने चुनिंदा दोस्तों को ऐड कर सकते हैं

पढ़े – व्हाट्सएप्प की जानकारी हिंदी में

तो आप लोगों को हम बता देना चाहते हैं कि हां आप WhatsApp में भी अपना group बना सकते हो और आप अपने group में जितने भी लोगों को ऐड करोगे वही लोग आपके मैसेज पढ़ पाएंगे और आपके दूसरे दोस्त या कांटेक्ट आपके group के मैसेज नहीं पढ़ पाएंगे जब तक आप हमको अपने group में ऐड नहीं करेंगे

WhatsApp group बहुत ज्यादा लाभदायक और फायदेमंद साबित उन लोगों के लिए होता है जो लोग चाहते हैं कि उनका मैसेज या कोई भी वीडियो केवल कुछ लोग ही देखें और जैसे कि आपको पता ही है कि आपके मोबाइल फोन में बहुत सारे कांटेक्ट होते हैं और आपके WhatsApp में भी बहुत सारे लोग ऐड हुए होते हैं और यदि आप चाहते हैं कि केवल आपको कुछ ही लोगों को मैसेज भेजना है तो WhatsApp group एक बहुत ही बढ़िया तरीका है

मान लीजिए आप अपनी कंपनी चलाते हैं तो वहां पर आप अपने एंप्लोई को group में ऐड कर सकते हैं और जब कभी भी आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी तब आप अपने WhatsApp group में मैसेज भेजकर सभी employee को जानकारी दे सकते हो

इसके अलावा यदि आप अपने दोस्तों का एक प्राइवेट group बनाना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं. एक बात ध्यान में रखें की WhatsApp एक group में आप को कुल मिलाकर 256 कांटेक्ट को ही ऐड कर सकते हो

पढ़े – Whatsapp अकाउंट को डिलीट कैसे करे

यदि आपको इस से ज्यादा मेंबर ऐड करने हैं तो आप अपना अलग से एक नया group बना सकते हो लेकिन हमारा मानना है कि 256 कांटेक्ट बहुत ज्यादा होते हैं और इससे ज्यादा मेंबर ऐड करने की आपको जरुरत ही नहीं पड़ेगी यदि आपको पढ़ती है तो आप एक नया group बना सकते हो

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं कि WhatsApp group बनाने का तरीका क्या है

Whatsapp Group कैसे बनाये

Whatsapp Group Kaise Banaye

दोस्तों WhatsApp में group बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है बहुत लोगों को लगता है कि उनको WhatsApp group बनाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है आप केवल 2 मिनट में अपना WhatsApp group बनाकर तैयार कर लोगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

1. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp को ओपन करना है उसके बाद आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन बिंदु दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करना है

2. जैसे ही आप तीन बिंदु पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन ओपन हो वहां पर आपको सबसे पहला ऑप्शन दिखेगा New Group का आपको उस पर क्लिक करना है

3. उसके बाद आप को जितने भी मेंबर या जितने भी कांटेक्ट अपने WhatsApp group में ऐड करना है आप हमको एक एक करके सेलेक्ट कर लीजिए. सलेक्ट करने के बाद आपको नीचे की तरफ एक हरा बटन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक कर दीजिए

पढ़े – Whatsapp में अकाउंट कैसे बनाये

4. अगले स्क्रीन पर आपको अपने WhatsApp group का नाम देना होता है और यहां पर आप कुछ भी अपने WhatsApp group का नाम रख सकते हो

5. उसी के बराबर में लेफ्ट साइड में आप अपने WhatsApp group के लिए इमेज भी डाल सकते हो. WhatsApp group में इमेज लगाने के लिए आप को कैमरा आइकन पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आप अपने गैलरी से कोई भी फोटो अपने WhatsApp group के लिए सेलेक्ट कर सकते हो

6. जब आपने अपना फोटो सेलेक्ट कर लिया और अपने group का नाम डाल दिया उसके बाद आपको हरे कलर का बटन दिखाई देगा जिसमें राइट साइन बना होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है

7. लीजिए दोस्तों अब आप का WhatsApp group पूरी तरीके से तैयार हो चुका है और अब आप अपने दोस्तों को या अपने जितने भी कांटेक्ट आपने WhatsApp group में ऐड किया है उनको एक ही साथ मैसेज वीडियो भेज सकते हो

8. group बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको एक-एक करके सब को मैसेज भेजने की जरुरत नहीं है आप जैसे ही group में कोई मैसेज डालेंगे वह एक ही बार में सभी WhatsApp group मेंबर को पहुंच जाएगा और यह बहुत ही अच्छा तरीका है अपना समय बचाने का

9. याद रखिए कि आपके group में एक एडमिन होता है मान लीजिए कि यदि आपने group बनाया है तो आप group के एडमिन बन जाओगे आप चाहो तो अपने WhatsApp group में से किसी को भी group एडमिन बना सकते हो

10. WhatsApp group में आप एक से ज्यादा एडमिन बना सकते हो. जो group का एडमिन होता है उसको पूरी राइट मिलते हैं जैसे कि वह किसी भी मेंबर को group से निकाल सकता है और किसी को भी group में ऐड कर सकता है

11. किसी भी दूसरे व्यक्ति को group में एडमिन बनाने के लिए आपको उसके कॉन्टेक्ट पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको ऑप्शन दिखाई देगा Make group admin आपको उस पर क्लिक कर देना है और फिर वह व्यक्ति भी आपके group का एडमिन बन जाएगा और उसके पास भी वही राइट मिल जाएगा कि वह भी किसी को भी group में ऐड कर सकता है किसी को भी डिलीट कर सकता है

पढ़े – Whatsapp में पासवर्ड कैसे लगाए

12. यदि आपको अपने group से किसी भी मेंबर को निकालना है तो आपको केवल उस कांटेक्ट पर जा कर क्लिक करना है और फिर वहां पर आपको ऑप्शन दिखाई देगा Remove क्या आपको उस पर क्लिक करना है और आप उस मेंबर को अपने group से हटा सकते हो

13. WhatsApp group बनाने का और एक फायदा यह है कि जैसे आप WhatsApp में किसी भी एक व्यक्ति को मैसेज सेंड करते हो ठीक उसी तरीके से group में यदि आप चाहते हो कि आप किसी एक को पर्सनल मैसेज भेजो तो आप वह भी कर सकते हो

14. हमारा कहने का मतलब यह है कि यदि आप group में कोई भी मैसेज भेजते हो तो वह सभी मेंबर को दिखाई देते हैं लेकिन यदि आपको group में केवल एक ही व्यक्ति को मैसेज भेजना है या कुछ वीडियो भेजना है तो आपको केवल उस कांटेक्ट पर क्लिक करना है और फिर वहां पर आपको Message का ऑप्शन दिखाई देगा. और इस तरीके से आप group में भी किसी एक व्यक्ति को मैसेज सेंड कर सकते हो

15. यदि आपको group से बाहर निकलना है तो इसके लिए भी आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको नीचे की और Exit Group का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है और जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप उस group से बाहर हो जाएंगे

16. आप किसी भी व्यक्ति को लिंक भेज कर भी अपने WhatsApp group में ज्वाइन करने की रिक्वेस्ट भेज सकते हो इसके लिए आपको ऊपर की तरफ प्लस साइन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और वहां पर आपको Invite to a group via link का ऑप्शन दिखाई देगा

पढ़े – Whatsapp में बोलकर टाइप कैसे करे

17. उस पर आपको क्लिक करना है और फिर वहां पर आपको whatsApp group का लिंक मिलेगा जिसको आप शेयर कर सकते हो

कुल मिलाकर देखा जाए दोस्तों तो WhatsApp group बनाने का आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा और आप एक बार WhatsApp group बनाकर जरूर देखिए

आपकी हेल्प करने के लिए हम एक बहुत ही सिंपल विडियो शेयर कर रहे है जिसको देखकर आपको पता चल जायेगा की व्हाट्सएप्प में ग्रुप कैसे बनाते है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था WhatsApp group कैसे बनाये या WhatsApp group बनाने का तरीका क्या है हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp में group कैसे बनाते हैं

पढ़े – Whatsapp में हिंदी कैसे लिखे

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें जून को यह पता नहीं है कि WhatsApp में group कैसे बनाया जाता है. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *