Whatsapp Me Voice Typing Kaise Kare – बोल कर लिखे व्हाट्सएप्प में

Whatsapp Me Voice Typing Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की WhatsApp में voice typing कैसे करें यानी कि आप बोलकर WhatsApp में कैसे टाइप कर सकते हो

दोस्तों आप लोगों को तो पता ही है कि हर किसी की मोबाइल में टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं होती है और उनको टाइप करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है. इस स्थिति में अगर आपको मुंह से बोल कर टाइप करने का तरीका पता चल जाए तो आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा टाइप कर सकते हो

हम से बहुत लोगों ने पूछा कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिसकी मदद से हम बिना टाइप करें बोलकर WhatsApp में टाइप करके मैसेज सेंड कर सकते हैं. हमने सोचा कि यह बहुत अच्छा प्रश्न है और इसका उत्तर हम को ढूंढना चाहिए और इसी वजह से हमने इसके बारे में सोचना शुरु कर दिया और खुशी की बात यह है कि हम को इसका समाधान मिल चुका है

पढ़े – Whatsapp Me Hindi Typing Kaise Kare

अब आप अपने मन पसंदीदा भाषा में मुंह से बोल कर WhatsApp में टाइप कर सकते हो और अपने दोस्तों और परिवार वालों को मैसेज सेंड कर सकते हो. बोलकर टाइप करने से आपका बहुत समय बचेगा और आप कम समय में काफी ज्यादा शब्द टाइप कर पाओगे

यह ट्रिक की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप अपनी मन पसंदीदा भाषा को WhatsApp में वॉइस सेटिंग में लैंग्वेज सेट कर सकते हैं मान लीजिए यदि आपको इंग्लिश में बोल कर टाइप करना है तो आप वहां पर इंग्लिश लैंग्वेज सेलेक्ट कर लीजिए यदि आपको हिंदी में बोलकर टाइप करना है तो आप वहां पर हिंदी से लिख कर लीजिए

आप लोगों को तो पता ही है कि भारत में ज्यादातर लोगों को इंग्लिश अच्छे से नहीं आती है और सब लोग ज्यादातर हिंदी में ही वार्तालाप करते हैं और मैसेज सेंड करते हैं और इसी वजह से यदि आपको हिंदी में बोलकर टाइप करने का मौका मिल जाए जिसे हम voice typing कहते हैं तो आपका समय भी बच जाएगा और आपको WhatsApp में चैटिंग करने में बहुत ज्यादा मजा आएगा

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं कि WhatsApp में voice typing कैसे करते हैं

Whatsapp Me Voice Typing Kaise Kare Hindi me
बोलकर कैसे लिखें WhatsApp में ( हिंदी में )

दोस्तों यदि आपको लग रहा होगा कि यह तरीका बहुत ज्यादा मुश्किल है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह बहुत ज्यादा आसान है कभी-कभी हम जो भी सॉफ्टवेयर यूज करते हैं उसमें बहुत सारे ऑप्शन होते हैं लेकिन हम उसकी सही से जांच पड़ताल नहीं करते हैं जिसकी वजह से हमको सारे ऑप्शन पता नहीं चल पाते हैं

ठीक इसी तरीके से WhatsApp में भी आपको voice typing करने का ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप बोल कर WhatsApp में मैसेज टाइप कर सकते हो हिंदी में या फिर इंग्लिश में या फिर कोई भी अन्य भाषा में

चलिए अब हम आपको सीधे बोलकर टाइप करने का तरीका बताते हैं और कैसे आप WhatsApp में voice typing कर सकते हैं

1. सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को ओपन करना है

2. उसके बाद जहां पर आप अपना मैसेज टाइप करते हो वहां पर एक स्माइली का ऑप्शन होगा मतलब कार्टून का मुंह होगा हंसते हुए इस तरीके से 🙂

3. आपको उस पर क्लिक करना है, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो वहां पर कीबोर्ड आ जाएगा आपको दोबारा से कीबोर्ड पर क्लिक करना है

4. जैसे ही आप कीबोर्ड के आइकन पर क्लिक करेंगे तो जहां पर स्पेस बार होता है उस के लेफ्ट साइड में आपको एक छोटा सा माइक्रोफोन का आइकन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

5. उस माइक्रोफोन के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा विंडो ओपन होगा उसके बगल में आपको एक चक्री का आइकन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है

पढ़े – laptop me whatsapp kaise chalaye

6. जैसे ही आप चकरी के आइकन पर क्लिक करेंगे आपके सामने वॉइस की सेटिंग ओपन हो जाएगी वहां पर आपको सबसे पहला ऑप्शन दिखेगा लैंग्वेज का आपको उस पर क्लिक करना है

7. जैसे ही आप लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने सभी भाषा और लैंग्वेज ओपन हो जाएगी अब यहां से आप चाहो तो हिंदी सेलेक्ट कर सकते हो इंग्लिश लिख कर सकते हो या कोई भी अंय भाषा आप सेलेक्ट कर सकते हो

8. जैसा की हम लोग भारत में हैं तो हम लोग हिंदी भाषा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आप चाहो तो आप हिंदी लैंग्वेज को सेलेक्ट कर के नीचे save बटन पर क्लिक कर दीजिए

9. दोस्तो आपका सभी सेटिंग ऑफ कंप्लीट हो गई है अब जब कभी भी आपको हिंदी में बोल कर मैसेज टाइप करना है WhatsApp में तो आपको केवल उस माइक्रोफोन वाले आइकन पर क्लिक करना है और फिर बोल कर आप हिंदी में मैसेज टाइप कर सकते हो

देखा दोस्तों कितना आसान तरीका था WhatsApp में voice typing करने का और कैसे आप बोलकर अपने दोस्तों और घर परिवार वालों को हिंदी लैंग्वेज या किसी भी अन्य लैंग्वेज में WhatsApp मैसेज भेज सकते हो

पढ़े – whatsapp कैसे install करे

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था WhatsApp में voice typing कैसे करें हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp में बोलकर टाइप कैसे करते हैं हिंदी में

अगर आपको हमारा यह ट्रिक पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

क्योंकि हम को पता है हमारे भी कई मित्रों ने हमसे पूछा कि आप हिंदी में इतने बड़े बड़े मैसेज इतना जल्दी कैसे टाइप कर लेते हो इसका कोई तरीका है क्या तो हम समझते हैं कि यदि आप इस पोस्ट को दूसरों के साथ शेयर करेंगे तो उनको भी WhatsApp में हिंदी में टाइपिंग करने में बहुत ज्यादा मजा आएगा और उनका समय की बहुत ज्यादा बचत होगी धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *