Whatsapp में हिंदी कैसे टाइप करे – व्हाट्सएप्प में हिंदी कैसे लिखें

Whatsapp में हिंदी टाइप कैसे करे – हेल्लो दोस्तों आज का ये पोस्ट आप लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्यूंकि आज हम आपको बताएँगे की whatsapp में आप हिंदी में कैसे टाइपिंग कर सकते हो क्यूंकि हमसे बहुत लोगो ने ये क्वेश्चन पुचा था की क्या कोई तरीका है जिसकी हेल्प से हम whatsapp में हिंदी में लिख सकते है

तो हमने इस बात पर थोडा रिसर्च किया और हमको इसका उत्तर मिल गया और आज हम आपके साथ शेयर करेंगे की आप व्हाट्सएप्प में हिंदी में कैसे टाइप कैसे सकते हो. क्यूंकि भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोली और लिखी जानी वाली लैंग्वेज है

और Whatsapp में आपने देखा होगा की बहुत से लोग आपको हिंदी में मेसेज भेजते है और आप सोचते होंगे की ये लोग कैसे Whatsapp में हिंदी लिख पाते है क्यूंकि मोबाइल फ़ोन में तो इंग्लिश कीबोर्ड होता है तो ये लोग कैसे हिंदी फॉण्ट में मेसेज सेंड कर पाते है

पढ़े – whatsapp कैसे डाउनलोड करे

हमने महसूस किया है की Whatsapp में आप लोग को अगर हिंदी में लिखना होता है तो आप hinglish का इस्तमाल करते है जिसका मतलब है यदि आपको लिखना है “आप कैसे हो” तो आप ऐसे टाइप करते हो “aap kaise ho” राईट

लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको इस तरीके से टाइप करने में बहुत प्रॉब्लम होती है क्यूंकि उनको इंग्लिश में हिंदी शब्द बनाने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत होती है

इस लिए आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ एक बहुत ही आसन तरीका शेयर करने वाले है जिसकी हेल्प से आप Whatsapp में डायरेक्ट हिंदी में लिख सकते हो. हां दोस्तों आपने सही सुना आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो

तो चलिए दोस्तों आजके इस पोस्ट की शुरुवात करते है और हम उम्मीद करते है की आज का ये पोस्ट आपको बहुत ही रोमांचक लगेगा और आप बहुत ही आसानी से Whatsapp में हिंदी में लिख सकते हो

Whatsapp में हिंदी कैसे टाइप करे
व्हाट्सएप्प में हिंदी कैसे लिखे

१. हिंदी में लिखने के लिए आपको सबसे पहले google play store में जाना है और वह पर आपको “Google Indic Keyboard” टाइप करना है और सर्च करना है. जैसे ही आप सर्च करोगे तो आपके सामने Google indic keyboard tool सामने आजायेगा

२. अब इसके बाद आपको Install बटन पर क्लिक करना है और अपने android mobile phone में इस app को इनस्टॉल कर लेना है

 

३. उसके बाद आपको Google play store में जाये और open बटन पर क्लिक करे वह पर आपको कुछ निर्देश दिया जायेगा की कैसे आप हिंदी लैंग्वेज और भी से दुरसे भारत में बोले जाने वाले लैंग्वेज को सेट कर सकते हो.

४. अगले स्क्रीन में आपको आप्शन दिखेगा की क्या आप अपने default keyboard को English & Indic Languages को सेट करना चाहते है तो आपको वो करना है

५. अब इस app को इन्सल करने के बाद आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना है और Language and Input आप्शन में जाना है

६. जब आप ये सेटिंग कर लोग तब यदि आप अपने mobile फ़ोन के language and input setting में जाओगे तो वह पर आपको default keyboard में English & Indic Languages सेलेक्ट हुआ दिखाई देगा

७. अब आपको और कुछ भी नहीं करना है आपको सीधे अपने whatsapp में जाना है और फर्स्ट typing आप्शन को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो

पढ़े – कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाये

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था whatsapp में hindi typing कैसे करे और हम उम्मीद करते है की आज के इस पोस्ट को पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की कैसे आप व्हाट्सएप्प में हिंदी में लिख सकते हो

पढ़े – Whatsapp Me Voice Typing Kaise Kare

अब आप अपने दोस्तों को हिंदी में मेसेज टाइप करके सेंड कर सकते हो और अगर आपको हमारी आज की ये ट्रिक पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल पाए की whatsapp में हिंदी टाइपिंग कैसे करते है. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *