Google Adsense Account कैसे बनाये – (पूरी जानकारी)

Google Adsense Account Kaise Banaye –  हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की google adsense account कैसे बनाये तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप अपने blog या website के लिए नया adsense account कैसे बना सकते है.

दोस्तों अगर आप अपने blog या website से पैसे कामना चाहते हो तो google adsense वर्ल्ड का सबसे बेस्ट मेथड है क्यूंकि इसकी पेमेंट बहुत अच्छी है और दूसरे advertising company से ये बहुत अच्छे पैसे देता है.  खास करके अगर आप इंडिया में हो या हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हो तो आपको Google adsense में account जर्रूर बनाना चाहिए।

क्यूंकि इंडिया में ऐसे बहुत से हिंदी bloggers और website owners है तो google adsense की हेल्प से हर महीने लाखो रुपए कमा रहे है और आप भी कमा सकते है. लेकिन अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको google adsense account बनाना पड़ेगा।

अगर आपको पता नहीं है की गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज में आपको बिलकुल step by step जानकारी दूंगा वो भी in hindi में जिससे आपको समझने में बहुत ज्यादा आसानी होगी।

दोस्तों में blogging पिछले ५ सालो से कर रहा हु और मेरा adsense account २०१२ से सक्रिय है और में समझता हु की ऐसे बहुत से इंडिया में हिंदी ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट ओनर्स  है जिनको पता नहीं है की वो किस प्लेटफार्म और advertising network से सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है।

तो दोस्तों में आपको बताना चाहता हु की आपको Google adsense में १००% अपना account बनाना चाहिए क्यूंकि जिंतना पैसे ये देती है उतना कोई भी नहीं देता है और खास करके अगर आप हिंदी में कंटेंट लिख रहे हो तो.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते है की google adsense account कैसे बनाते है.

जर्रूर पढ़े 

Adsense account kaise approve kare

Google adsense se paise kamane ka tarika

Youtube ke liye adsense account kaise banaye

Google Adsense Account Kaise Banaye In Hindi

एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी

Google Adsense Account Kaise Banaye In Hindi

१. सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करे

२. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा वह पर आपको sign up button दिखेगा आपको वह पर क्लिक करना है

adsense signup

३. उसके बाद आपको अपने gmail id से login करना होगा और जैसे ही आप login कर लेंगे उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा.

और यहाँ पर आपको अपने blog या website का address डालना होता है जिससे हम domain name भी कहते है, उसके बाद आप yes को सेलेक्ट करे और फिर अपना कंट्री सेलेक्ट करे और फिर निचे स्क्रॉल करे

इतना होने के बाद आपको एक चेक बॉक्स होगा जो की google adsense की terms and conditions होती है आपको उससे एक्सेप्ट करने के लिए checkbox पर क्लिक करना है और फिर Create Account बटन पर क्लिक करना है

३. इस्सके बाद आपने सामने आपका adsense का account open होगा और दोस्तों google adsense ने अपना लेआउट अब चेंज कर दिया है और इसलिए में आपको नई लेआउट से step by step jankari दे रहा हु ताकि आप कंफ्यूज ना हो जाये।

४. अब आपको अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करना है, एड्रेस देना है और अपने website या blog को google adsense account से connect करना है

सबसे पहले वेबसाइट या ब्लॉग को वेरीफाई करने के लिए आपको एडसेंस एक कोड देगी जो की आपको अपने blog website के head section में पेस्ट करना है

जब आप code को अपने ब्लॉग या  वेबसाइट पर पेस्ट कर डोज तब वह पर एक चेक बॉक्स दिखेगा जिसको आपको check करना है यानि के tick करना है  और निचे done बटन पर क्लिक करे

५. अब आपको अपना एड्रेस देना होगा और दोस्तों यहाँ पर आप बिलकुल सही एड्रेस देना क्यूंकि यहाँ पर ही आपको adsense account का pin मिलेगा जो की adsense की टीम आपको सेंड करेगी और जब आप अपना address पूरी तरीके से फइलल कर लोगे तो एक बार जरूर उसे दुबारा चेक करे ताकि कोई गलती न हुई हो और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे

६. मुबारक हो दोस्तों अब आपको केवल १ या २ दिनों का wait करना होगा अब google adsense की टीम आपकी blog या website को चेक करेगी और आपको email के द्वारा सूचित किया जायेगा की आपका adsense account approve हुवा या नहीं

७.  और जैसे आपका adsense account approve हो जायेगा उसके बाद आप अपने blog या website में ads लगाकर पैसे कमा सकते हो

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था google adsense account कैसे बनाये इन हिंदी और में ये उम्मीद करता हु की आपको अब पता चल गया होगा की adsense account कैसे बनाते है और अगर आपको कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप मुझसे बेझिजक होकर कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *