Whatsapp Group Join कैसे करे बिना परमिशन के

Whatsapp Group Join कैसे करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp group कैसे join करें यह आप अपने WhatsApp group से बोर हो चुके हैं और आपको नए group और नए दोस्त बनाने हैं तो आज का पोस्ट आप लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिना group admin के permission से आप unlimited group join कर सकते हो

दोस्तों यह बहुत ही जबरदस्त तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से बहुत से unlimited WhatsApp group को बिना admin के permission से आसानी से फ्री में join कर सकते हो और इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है यानी कि जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल फ्री में आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं

पढ़े – Whatsapp Group Invite Link Kaise Banaye

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्तों और घर परिवार वालों से WhatsApp में बात करके बोर हो जाते हैं या फिर हमारे अपने group में बात करते करते हमको मजा नहीं आता है हम चाहते हैं कि नए लोगों से दोस्ती करें नए group join करें ताकि हम को WhatsApp इस्तेमाल करने में मजा आए और इसी के चलते आज का पोस्ट हम आपके साथ लेकर आए हैं जिसमें आप unlimited whatsApp group को join कर सकते हो बिना admin के permission से फ्री में

दोस्तों अक्सर आपने देखा है कि यदि आपको कोई group join करना है तो सबसे पहले आपको group admin जो होता है उसको आपका नंबर WhatsApp में ऐड करना होता है तभी आप उसके group में शामिल हो सकते हो क्योंकि केवल group admin को ही permission होती है कि वह कोई भी दूसरे मेंबर को अपने group में ऐड कर सकता है और आप बिना admin के permission से किसी भी group को join नहीं कर सकते हो यह तो नॉर्मल तरीका है

WhatsApp group को join करने के लिए या तो admin आपका नंबर खुद WhatsApp group में ऐड करें या फिर वह आपको इनविटेशन लिंक सेंड करें यही दो तरीका है जिसकी मदद से आप WhatsApp group को join कर सकते हो

पढ़े – Whatsapp Group Admin Kaise Bane

लेकिन क्या होगा यदि आप बिना admin के permission से किसी भी WhatsApp group को join कर सकते हो. सुनकर शायद आपको बहुत मजेदार लग रहा होगा हां दोस्तों यह बहुत ही मजेदार ट्रिक आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिसकी मदद से आप unlimited WhatsApp group को बिना किसी admin permission के join कर सकते हो वह भी बिल्कुल फ्री में

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज की स्पोर्ट्स की शुरूआत करते हैं और देखते हैं कि WhatsApp group कैसे join करें

Whatsapp Group Join कैसे करे

Whatsapp Group Join Kaise Kare

1. दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से एक Android एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसका नाम है Groups for Whatsapp यह एक बहुत ही पॉपुलर android ऐप है जिसको आप फ्री में अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हो

2. इंस्टॉल करने के लिए आप Google Play पर जाएं और वहां पर सर्च बॉक्स में Groups for Whatsapp टाइप करें उसके बाद आपके सामने यह ऐप आ जाएगा. उसके बाद आपको यह एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है अपने मोबाइल फोन में

3. यदि आप को ढूंढने में परेशानी हो रही है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए इसका डायरेक्ट लिंक आपके साथ नीचे शेयर कर रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इस एंड्रॉयड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं

Groups For Whatsapp App Download Kare

4. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद इस एप को ओपन कर लीजिए. जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे आपके सामने बहुत सारे कैटेगरी ओपन होकर आ जाएंगे जैसे कि बिजनेस, फनी, फैन क्लब, गेम्स, हेल्थ एंड फिटनेस, पॉलिटिक्स एंड न्यूज़ इत्यादि

5. आप तो जो भी group को join करना है उस पर आप क्लिक कर दीजिए. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने उस कैटेगरी में जितने भी group में होंगे उनके नाम दिखाई दे देंगे.

6. ऊपर की तरफ आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप इंग्लिश या हिंदी लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते हैं

7. जैसे ही आप अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आपके सामने उस भाषा में जितने भी group बने हुए हैं आपके सामने सभी आ जाएंगे. अब आपको जो भी group को join करना है उस पर क्लिक करें और अगले स्क्रीन पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें JOIN WHATSAPP GROUP का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है

पढ़े – Whatsapp Group Admin Ko Kaise Nikale

8. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे अपने WhatsApp में आ जाएंगे वहां पर आप को नीचे की तरफ उस group में जितने भी पार्टिसिपेंट है वह दिखाई देंगे और उसके नीचे JOIN GROUP का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है

9. और जैसे ही आप JOIN GROUP पर क्लिक करोगे तो आप सीधे उस WhatsApp group के अंदर चले जाओगे. इस तरीके से आप दूसरे कैटेगरी में से जो भी WhatsApp group को आप को join करना है आप इसी तरीके से बहुत सारे WhatsApp group को बिना admin permission के join कर सकते हैं

10. यदि आपको किसी भी WhatsApp group से बाहर निकलना है तो आप group इन्फो में जाएं और वहां पर सबसे नीचे आए वहां पर आपको EXIT GROUP का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और आप उस WhatsApp group से बाहर हो जाओगे

दोस्तों देखा आपको यह कितना मजेदार तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से बहुत सारे WhatsApp group को join कर सकते हो वह भी बिना admin के permission से और आप नए नए दोस्त बना सकते हो और WhatsApp इंजॉय कर सकते हो

दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं की Google Play Store में इसी तरीके के बहुत सारे दूसरे Android ऐप है जिनको आप ट्राई कर सकते हो और unlimited group को join कर सकते हो फ्री में

हम आपके साथ कुछ ऐसे ही पोपुलर apps के नाम शेयर करे रहे है आप google play store में सर्च करके इनस्टॉल कर सकते हो और ये सभी apps फ्री में आप गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हो

  1. Whats Group
  2. Groups Links For Whatsapp
  3. Groups Join Online for Whatsapp
  4. Groups for Whatsapp – Join Unlimited Links ( exact naam se search kare )

पढ़े – व्हाट्सएप्प ग्रुप डिलीट कैसे करे

आपकी मदद करने के लिए हम आपके साथ एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो शेयर करेंगे जिसको देखकर आपको यह पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ जाएगा

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था WhatsApp group कैसे join करें बिना admin permission के हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको मजा आया होगा और आपको यह भी पता चल गया होगा कि बिना admin permission के आप कैसे किसी भी WhatsApp group को join कर सकते हो

पढ़े – व्हाट्सएप्प की जानकारी हिंदी

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ जरूर फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग WhatsApp को इंजॉय कर सके धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *