Whatsapp Group Invite Link कैसे बनाये
Whatsapp Group Invite Link कैसे बनाये – नमस्कार दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में WhatsApp तो जरूर इस्तेमाल करते होंगे और शायद आपने WhatsApp में बहुत सारे ग्रुप भी बनाए होंगे. आपके WhatsApp में वही नंबर तो होंगे जो लोग भी WhatsApp में हैं और आपके कांटेक्ट लिस्ट में है
और यदि कोई आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है तो आप उसको अपने WhatsApp ग्रुप में ऐड नहीं कर सकते हो. मान लीजिए आपका कोई मित्र है जिसके पास Android मोबाइल फोन तो है और वह WhatsApp भी इस्तेमाल करता है लेकिन आपके ग्रुप में उसका नंबर ऐड नहीं है
तो ऐसी स्थिति में या तो आप उनका नंबर whatsApp में अपने आप से मैन्युअली whatsapp में ऐड कर सकते हो या फिर आप whatspp में एक फीचर है Whatsapp Group Invite Link जिसकी हेल्प से आप whatsapp group link अपने दोस्त या किसी को भी सेंड कर सकते हो
पढ़े – Whatsapp Group Admin Kaise Bane
जिसकी मद्दद से आपका दोस्तों या कोई भी जो आपके whatsapp group में नहीं है उस लिंक पर क्लिक करके आपके whatsapp group को ज्वाइन कर सकता है
दोस्तों ये तरीका ऐसा है जिसकी मद्दद से बिना admin के permission के सामने वाला व्यक्ति आपकी whatsapp group में ऐड हो सकता है. इस लिए Whatsapp Group Invite Link आप उन लोग को ही सेंड करे जिनको आप ट्रस्ट और भरोसा करते हो
क्योंकि यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को WhatsApp ग्रुप इनवाइट लिंक भेज देते हैं जिसका इंटेंशन खराब हो तब वह व्यक्ति आपके WhatsApp ग्रुप में कुछ भी मैसेज या वीडियो भेज सकता है जिससे अन्य वह WhatsApp ग्रुप के मेंबर को प्रॉब्लम हो सकती है
whatsapp group link के जरिए जो भी व्यक्ति आपके whatsapp group में ऐड होता है उसको ग्रुप के एडमिन के अप्रूवल की कोई जरुरत नहीं होती है वो सीधे आपके ग्रुप का मेम्बर बन जायेगा. तो आप जिस किसी को भी whatsapp group link से invite करेंगे तो आप ध्यान से की वो इन्सान सही है और आप उसको ग्रुप में ऐड करना चाहते है
पढ़े – Whatsapp Group Admin Ko Kaise Hataye
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं कि WhatsApp ग्रुप इनवाइट लिंक कैसे बनाएं और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हो किसी भी दोस्त या किसी भी इंसान को डायरेक्ट बिना एडमिन के परमिशन से अपने ग्रुप में ऐड कैसे कर सकते हो
Whatsapp Group Invite Link कैसे बनाये
१. सबसे पहले यदि आप WhatsApp का ओल्ड वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपसे यह निवेदन करेंगे कि आप Google Play में जाकर WhatsApp का नया वर्जन को डाउनलोड कर लीजिए क्योंकि शायद ऐसा हो सकता है ग्रुप इनवाइट लिंक का ऑप्शन नहीं अरहा हो
२. उसको बाद आप whatsapp ग्रुप को ओपन करे और ऊपर की और आपको ३ बिनु दिखाई देंगे आपको उस बिंदु पर क्लिक करना है
३. उसके बाद आपके सामने एक ड्राप डाउन ओपन होगा और वह पर आपको Group info का आप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है
४. अब आपके सामने WhatsApp का मेन पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपने सभी WhatsApp मेंबर को देख सकते हैं. उस पेज पर आपको Add participant का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
पढ़े – Whatsapp Group Delete Kaise Kare
५. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने और एक पेज ओपन होकर आएगा जहां पर आपको Invite to group via link का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
६. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका whatsapp group invite link दिखाई देगा. अब आप इस लिंक को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस या किसी भी अन्य सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते हैं और जो कोई भी व्यक्ति आपके उस लिंक पर क्लिक करेगा तो डायरेक्टली वह आपके WhatsApp ग्रुप में ऐड हो जाएगा
७. आपकी इनवाइट लिंक को ईमेल के जरिए भी किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं और कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके या इस लिंक को किसी भी ब्राउज़र में डालकर आपके WhatsApp ग्रुप में बिना एडमिन परमिशन के आपके ग्रुप में ऐड हो जाएगा
देखा दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन WhatsApp वालों ने हम लोगों को दिया है जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों को या किसी भी अन्य व्यक्ति को अपने WhatsApp ग्रुप में बिना एडमिन के परमिशन से ऐड कर सकते हैं
https://www.youtube.com/watch?v=WxK6zfwTq4A
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था WhatsApp ग्रुप इनवाइट लिंक कैसे बनाएं या WhatsApp इनवाइट लिंक कैसे इस्तेमाल करते हैं के बारे में पूरी जानकारी. हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp में कोई भी अनजान व्यक्ति को आप कैसे ऐड कर सकते हो लिंक के जरिए
पढ़े – Whatsapp Group Kaise Banaye
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे जरूर WhatsApp फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोग को पता चल पाए कि WhatsApp में किसी भी व्यक्ति को ऐड करना कितना ज्यादा आसान है वह भी बिना किसी एडमिन परमिशन के धन्यवाद दोस्तों