Home » रम पीने के फायदे और नुकसान – Benefits of Drinking Rum in Hindi

रम पीने के फायदे और नुकसान – Benefits of Drinking Rum in Hindi

रम पीने के फायदे और नुकसान – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं रम पीने के फायदे क्या है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे रम पीने के फायदे और बेनिफिट. बहुत से लोग शराब दारू या बीयर का सेवन करते हैं और बहुत कम लोग कम पीते हैं.

क्योंकि राम बहुत ज्यादा गर्म होती है इसलिए हम उसको गर्मी के मौसम में और ना ही बरसात के मौसम में पीते हैं हम केवल इसे ठंडी के मौसम में या जाड़ों के मौसम में पीते हैं. आखिरकार रम पीने का फायदा क्या है और लोग सर्दी के मौसम में रम पीना क्यों पसंद करते हैं दारू या बियर के मुकाबले

आज का यह पोस्ट किसी टॉपिक पर है क्योंकि हम से यह प्रश्न बहुत बार पूछा जा चुका है और हर कोई यही पूछता है कि हम और मौसम में तो दारू और बियर पीते हैं लेकिन ठंड के मौसम में हम रम पीना क्यों पसंद करते हैं

आज के इस पोस्ट में हम आपको रम पीने के फायदे बताएंगे और बेनिफिट बताएंगे जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि सर्दियों के मौसम में लोग रंग पीना क्यों ज्यादा पसंद करते हैं

Note- दोस्तों हम यहां पर आपको रम पीने के फायदे बताने से पहले हम आप को एक जरुरी बात कहना चाहते हैं कि हम यहां पर किसी को भी रम पीने के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं और इस पोस्ट में आपको जो भी जानकारी दी जाएगी वह केवल आपकी जनरल नॉलेज के लिए है और हम कभी भी किसी को रम पीना या किसी भी तरीके का शराब का सेवन करने को कभी भी नहीं कहेंगे क्योंकि इसके नुकसान बहुत ज्यादा है और जानलेवा होते हैं

चलिए दोस्तों आप की जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए आज हम आपको रम पीने के कुछ दिलचस्प फायदे और बेनिफिट बताते हैं जो आज तक बहुत से लोगों को पता नहीं है.

रम पीने के फायदे लाभ

Benefits of Drinking Rum in Hindi

Rum Peene Ke Fayde aur Nuksan

१. सर्दी जुखाम में बहुत ज्यादा फायदा करती है

सर्दियों के मौसम में या ठंड के मौसम में लोग रम इसलिए पीते हैं क्योंकि उनको सर्दिया जुखाम हो जाता है जिसकी वजह से वो लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और उनको रात को अच्छे से नींद नहीं आती और ना ही वह अपने काम पर ध्यान लगा पाते हैं

लेकिन अगर आप राम का एक या दो पैग रात को सोने से पहले गर्म पानी में मिलाकर पिएंगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा और जब आप सुबह उठेंगे तो आप देखेंगे कि आपका सर्दी और जुखाम में काफी ज्यादा कमी आ गई होगी

सर्दी और जुकाम को ठीक करने के लिए रम पीने का सही तरीका यह होगा कि आप एक गिलास में हल्का सा गुनगुना पानी डाल दीजिए और इसमें एक या दो ढक्कन रंग मिलाकर आप उसको पी लीजिए

जब आप सोने के लिए जाएंगे तो आप अपने सर पर कंबल ओढ़ कर सो जाइए और कोशिश करें कि अपना पूरा शरीर को कंबल से ढक लीजिए ताकि आपके शरीर की गर्मी ज्यादा से ज्यादा बाहर निकल पाए और आपका जुखाम जल्दी ठीक हो पाए

सर्दी जुखाम को ठीक करने के लिए आप कभी भी रंग को ठंडे पानी के साथ बिल्कुल भी ना थी क्योंकि इससे आपको कोई भी फायदा नहीं होगा और उसका नुकसान आपको भरना पड़ेगा क्योंकि ठंडे पानी पीने से आपका सर्दी और जुकाम और ज्यादा बढ़ जाएगी और आपकी तकलीफ कम होने के बजाए और ज्यादा खराब हो जाएगी

इसलिए रम पीने का सही तरीका यह है कि आप इसे गर्म पानी में मिलाकर पिए और एक या दो पैग से ज्यादा बिल्कुल भी नहीं क्योंकि यह फिर आप दवाई के लिए नहीं कर रहे होगे यह आप नशा करने के लिए कर रहे होंगे जो कि आपके सर्दी और जुकाम को और ज्यादा खराब कर सकता है

२. शरीर में गर्माहट लाती है ठंड के मौसम में

ठंड के मौसम में आपको पता ही है कितनी ज्यादा ठंड लगती है कि घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता घर से बाहर निकलने का मन करने की बात तो छोड़ो आप अपने घर पर भी कमल से बाहर निकलने का आपको मन नहीं करता होगा क्योंकि ठंडी इतनी ज्यादा होती है

अगर आप उत्तराखंड या दिल्ली में रहते हैं तो आपको पता ही होगा कि यहां की सर्दी कितनी ज्यादा तेज होती है और हमारी तो हालत ही खराब हो जाती है

लेकिन क्या आपको पता है ठंड के मौसम में अगर आप कम पीते हैं तो आपके शरीर में गर्माहट शुरू हो जाती है और आपका शरीर को ठंड से लड़ने की ताकत मिल जाती है और आपको बहुत कम ठंड लगती है

इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग सर्दी के मौसम में रम पीना पसंद करते हैं बियर या शराब के मुकाबले क्योंकि बीयर या शराब ज्यादा गरम नहीं होती लेकिन हम बहुत ज्यादा गर्म होती है

अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड लग रही हो तो आप एक पैग रम पी सकते हैं जिससे की आपके शरीर में गर्माहट पैदा होना शुरू हो जाएगी और आपको बहुत कम ठंड लगेगी

यह सबसे ज्यादा मुख्य कारण है सर्दियों के मौसम में रम पीने का

३. आपको नींद अच्छे से आती है

ठंडी के मौसम में आपने देखा होगा कि ठंडी इतनी ज्यादा होती है कि आप इतने सारे चादर ओढ़ कर सोते हैं फिर भी आपको बहुत ज्यादा ठंड लगती है यदि आप अपने हिसाब से रम पिएंगे तो आप को सोते समय ज्यादा ठंड नहीं लगेगी और आपको बहुत ही अच्छी नींद आएगी और गहरी नींद आ जाएगी

क्योंकि जैसा कि हम ने बताया जब आप रम पीते हैं तो आपका शरीर थोड़ा गर्म होने लग जाता है जिसकी वजह से बाहर की सर्दी आप पर बहुत कम असर करती है और आपको बहुत ही आरामदायक नींद आने में यह बहुत ज्यादा मदद करती है

४. आपको बुखार नहीं आता है ठंड के मौसम में

हमने बहुत से लोगों को देखा है जो लोग बियर पीने के आदी है या शराब पीने के आदी हैं वह लोग ठंड के मौसम में भी बीयर और शराब पीते हैं. और आपको तो पता ही होगा बीयर पहले से ही ठंडी होती है और शराब को हम गर्म पानी में पी नहीं सकते जिसकी वजह से मौसम ठंडा पहले से ही रहता है और आप अगर उसके ऊपर ठंडा बर्फ वाला पानी के साथ शराब पिएंगे क्या ठंडी चिल्ड बियर पिएंगे तो आप को बुखार होने का खतरा बढ़ जाता है

इसके विपरीत अगर आप थोड़ा सा रम पीते हैं तो आपका बीमार पड़ने का खतरा बहुत ज्यादा कम हो जाता है कि कि यह सर्दी के मौसम में आपके बदन को थोड़ा गर्म करता है और यदि आप ठंडे पानी में भी रम पी लेंगे तो आपको बुखार नहीं आएगा क्योंकि हम पहले से ही गर्म होता है और सरसों के मौसम में रम पीना ही सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है

note – दोस्तों एक बार फिर हम आपसे यहां पर कहना चाहते हैं कि हम किसी को भी प्रेरित नहीं कर रहे हैं रम पीने के लिए क्योंकि किसी भी तरीके का शराब दारु बीयर पीना आपके सेहत के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है यह केवल आपकी जनरल नॉलेज के लिए है तो आप कभी भी शराब और बीयर का सेवन ना करें

जरुर पढ़े इन लेख को भी

दारू पीने के फायदे और नुकसान

बियर पीने के फायदे और नुकसान

शराब की लत कैसे छुड़ाए

शराब छुड़ाने की मेडिसिन और टेबलेट

रम पीने के नुकसान

आपको गर्मियों में रम नहीं पीना चाहिए क्यूंकि इसको पीने से आपके पेट में गर्मी की प्रॉब्लम हो जाएगी जिसकी वजह से आपका पेट ख़राब भी हो सकता है.

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था रम पीने के फायदे और बेनिफिट हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा कि रम पीने के फायदे क्या होते हैं अगर आप उसको दवाई की तरह इस्तेमाल करोगे तो

अगर आपको आज का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रम पीने के बेनिफिट के बारे में पता चलता है

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

8 Comments

  1. अच्छे तरीके से आपने रम के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है थैंक्स.

    1. धन्येवाद रॉकी जी की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी.

  2. Thanks sir ji rum pine ka tarika batane ke liye

    1. धन्येवाद नरेश जी की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी.

  3. K B singh says:

    सर जी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद

    1. आपका भी बहुत बहुत शुक्रिया की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी.

  4. rum is good for healthy in winter so take it

    1. yes आपने सही कहा लेकिन लिमिट में पीना चाहिए फिर चाहे वो रम हो या व्हिस्की सब खराबी करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *