All Months Name in Sanskrit List | सभी महीनों के नाम संस्कृत में

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ हैं 1 वर्ष में सभी महीनों के नाम संस्कृत में शेयर करने वाले हैं. हमारे भारत में हर महीने को किस नाम से बुलाया जाता है यह तो सबको पता है.

लेकिन क्या आपको संस्कृत में सभी महीनों के नाम पता है? शायद यदि आपको संस्कृत भाषा की ज्यादा जानकारी नहीं है तब आपको संस्कृत में इनके नाम नहीं पता होंगे.

हमारे भारत में संस्कृत भी एक बहुत ही लोकप्रिय विषय है जिसको स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जाता है. हम सभी को कम से कम संस्कृत में सभी महीनों के नाम तो पता होना चाहिए.

दोस्तों हम आपसे यह नहीं कह रहे हैं कि आपको संपूर्ण संस्कृत भाषा की जानकारी या नॉलेज होनी चाहिए. या फिर आपको पूरी संस्कृत भाषा को बोलना आना चाहिए.

लेकिन कुछ बात ऐसी होती है जिसको जर्नल नॉलेज के तौर पर हम सभी भारत वासियों को आना चाहिए क्योंकि क्या पता कब कहां इसका उपयोग और फायदा हो जाए.

इसके अलावा यदि आप अपनी जनरल नॉलेज को भी बढ़ाना चाहते हैं तब यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होने वाली है. इसलिए सभी महीनों के नाम को अच्छे से पढ़ लीजिए या फिर किसी किताब में नोट कर लीजिए.

इसी वजह से आज यह पोस्ट हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसमें आपको 1 वर्ष में आने वाले सभी महीनों के नाम संस्कृत में आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख की मदद से उन तमाम विद्यार्थियों की भी हेल्प होगी जिनको सभी महीनों के नाम संस्कृत में क्या होता है इसके बारे में जानकारी नहीं है.

चलिए मित्रों बिना कोई समय व्यक्त करते हुए इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं.

All Months Name in Sanskrit List

सभी महीनों के नाम संस्कृत में

Months Name in Sanskrit

Serial No

English (अंग्रेजी)

Sanskrit Name (संस्कृत)

Days

(कुल दिन)

Month Cycle

1 January – जनवरी माघः – Magha 30 जनवरी-फरवरी
2 February – फरवरी फाल्गुनः – Phalguna 30 फरवरी-मार्च
3 March – मार्च चैत्रः – Chaitraḥ 30*अधिवर्ष (Leap Year) मार्च-अप्रैल
4 April – अप्रैल वैशाखः – Vaisakha 31 अप्रैल -मई
5 May – मई  ज्येष्ठः – Jyaistha 31 मई -जून
6 June – जून आषाढः – Asadha 31 जून-जुलाई
7 July – जुलाई श्रावणः – Sravana 31 जुलाई-अगस्त
8 August – अगस्त भाद्रपदः – Bhadrapadah 31 अगस्त-सितम्बर
9 September – सितंबर आश्विनः – Asvina 30 सितम्बर-अक्टूबर
10 October – अक्टूबर कार्तिकः – Kartika 30 अक्टूबर-नवम्बर
11 November – नवंबर मार्गशीर्षः – Agrahayana 30 नवम्बर-दिसम्बर
12 December – दिसंबर पौषः – Pausa 30 दिसम्बर-जनवरी

रिलेटेड पोस्ट:

जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर (MOST IMPORTANT)

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था सभी महीनों के नाम संस्कृत भाषा में, हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सभी को 1 वर्ष में आने वाले सभी मंथ के नाम संस्कृत में पता चल गए होंगे.

यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को एक लाइक जरुर करें और इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर अवश्य शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल पाए धन्यवाद दोस्तों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *