होंठ को गुलाबी लाल पिंक कैसे बनायें उपाय | लिप्स को सुंदर कैसे बनाये

आजकल हर कोई अपने होठों को सुंदर बनाना चाहता है चाहे वह महिला हो या पुरुष हर कोई चाहता है कि उसके होठ लाल और सुंदर हो।

क्योंकि उसके होठ जितने सुंदर होंगे उतना ही उसका चेहरा सुंदर लगेगा इसीलिए सभी लोग अपने होठों को सुंदर करने के लिए मार्केट में उपलब्ध बहुत सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

पर कई बार ऐसा होता है कि उन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से हमारे होठों पर उनका गलत प्रभाव पड़ता है और हमारे होठ काले हो जाते है।

हर किसी की चाह होती है कि उसके होंठ गुलाबी और लाल हो क्योंकि लाल और गुलाबी होंठ हर किसी को पसंद आते हैं साथ ही साथ लोग उसकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं।

इसीलिए हमें अपने होठों की अच्छी तरीके से देखभाल करनी चाहिए क्योंकि आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में यह सब कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

पर फिर भी यदि हम अपने होठों को लाल और गुलाबी बनाना चाहते हैं तो हमें कुछ उपाय करने चाहिए जिनकी मदद से हम अपने होठों को गुलाबी और लाल कर सके।

होठो के काले पड़ने का कारण

lips kale hone ke karan

 

1. नमी की कमी के कारण

यदि आपके होठों में नमी की कमी हो जाती है तो इसकी वजह से भी आपके होंठ काले पड़ जाते हैं क्योंकि जब आपके होठों में नमी नहीं रहती है।

तो वह रूखे और बेजान हो जाते हैं जिसकी वजह से आपके होठों का रंग काला पड़ने लगता है और वह फट भी जाते हैं।

2. खराब क्वालिटी की लिपिस्टिक

यदि आप अपने होठों पर खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाते हैं तो इससे भी आपके होंठ काले हो जाते हैं इसलिए हमें अपने होठों पर हमेशा नेचुरल लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए।

और लिपिस्टिक को ज्यादा देर तक अपने होठों पर नहीं लगे रहने देना चाहिए क्योंकि यदि आपके होठों पर ज्यादा देर तक लिपस्टिक लगी रहती है तो इस वजह से भी आपके होंठ काले हो जाते हैं।

3. पानी की कमी

यदि आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो इस वजह से भी आपके होठों का रंग काला हो जाता है इसलिए हमें अपने शरीर में पानी की कमी को कभी भी नहीं होने देना है।

साथ ही साथ हमें समय-समय पर पानी को पीते रहना है क्योंकि यदि आपके शरीर में पानी की कमी होगी तो इससे आपके होंठ काले हो जाएंगे।

होठों को सुंदर और ब्यूटीफुल बनाने के टिप्स

lips ko sundar kaise banaye

1. आप हमेशा सुबह उठकर अपने होठों की एक्साइज किया करें इससे आपके होंठ गुलाबी और लाल हो जाएंगे और आपके होठों का साइज भी अच्छा होगा जिससे आपके होठ सुंदर बनेंगे।

2. समय – समय पर पानी पीते रहने से भी आप अपने होठों को लाल और गुलाबी कर सकते हैं यदि आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होंगी तो आपके होठ हमेशा गुलाबी और लाल रहेंगे।

3. सुबह उठकर हमें अपने होठों पर गुलाब जल से मालिश करनी चाहिए या फिर गुलाब जल को लगा लेना चाहिए इससे भी आपके होंठ गुलाबी और लाल हो जाते हैं।

4. खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए हमें अपने खाने में फलों को ज्यादा से ज्यादा सलादों को शामिल करना चाहिए इससे आपके होंठ लाल और गुलाबी हो जाते हैं।

5. आप चाहे तो अपने होठों की मालिश दूध की मलाई से भी कर सकते हैं इससे भी आपके होंठ लाल और गुलाबी हो जाते हैं साथ ही साथ सुंदर भी बनते हैं।

6. हमे अच्छी तरह नींद को लेना चाहिए क्योंकि अनिद्रा की वजह से भी हमारे होठ काले हो जाते इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा सोना चाहिए इसे भी हम अपने होठों को गुलाबी और लाल कर सकते हैं।

7. हमे अपने होठों पर लिपस्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए और यदि आप लिपस्टिक लगाते भी हैं तो कोशिश करें वह लिपिस्टिक नेचुरल हो जिससे आपके होंठ गुलाबी और लाल हो जाए।

होठों को लाल और गुलाबी करते समय सावधानियां

हमें अपने होठों को गुलाबी और लाल बनाते समय कुछ सावधानियां को करना चाहिए जिसकी मदद से अपने होठों को और ज्यादा लाल और गुलाबी बना सकते हैं

1. हमे अपने होठों को कभी भी अपने हाथों से ज्यादा नहीं छूना चाहिए कि आप बार-बार अपने होठों पर अपने हाथ लगाते हैं तो इससे भी आपके होंठ काले पड़ जाते हैं।

2. यदि हम अपने होठों पर किसी चीज को लगा रहे हैं तो उसे ज्यादा तेज रगड़ना नहीं चाहिए इससे आपके होठों पर चोट लग सकती है हमें अपने होठों पर धीरे-धीरे ही उंगली फेरनी चाहिए जिससे आपके होंठ गुलाबी और लाल हो सके।

3. हमे अपने होठों को कभी भी दांतों की मदद से नहीं दबाना चाहिए यदि आप अपने दांतों से होठों को दबाते हैं तो भी वह काले पड़ जाते हैं और होठो पर दाग से पड़ जाते हैं।

4. होठो पर हमे कभी भी गर्म चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि गर्म चीजो से हमारे होठ जल सकते हैं और वह काले पड़ सकते हैं इसलिए हमें हमेशा ठंडी चीजों को ही होठों पर लगाना चाहिए जिससे वह गुलाबी और लाल बन सके।

होठो को गुलाबी लाल पिंक कैसे करें

hoth ko laal gulabi kaise kare

हम अपने होठों को कुछ घरेलू उपाय करके गुलाबी और लाल बना सकते हैं और इनसे हम लंबे समय तक अपने होठों को गुलाबी बना कर रख सकते हैं और इससे आपके होठों पर कोई हानिकारक प्रभाव ही नहीं पड़ता है।

1. दूध की मलाई

यदि आप अपने होठों को गुलाबी लाल बनाना चाहते हैं तो दूध की मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं आप अपने होठों पर दूध की मलाई को धीरे-धीरे रगड़े।

इससे आपके होठ गुलाबी और लाल हो जाएंगे यदि आप ऐसा नियमति रूप से करते हैं तो कुछ ही दिन में आपके होंठ लाल गुलाबी निकल आते हैं और उनका रूखापन भी चला जाता है जिससे आपके होठ सुंदर लगने लगते हैं।

2. शहद और नीबू

आप नींबू और शहद की मदद से भी अपने होठों को गुलाबी लाल बना सकते हैं क्योंकि शहद में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो कि आपके होठो की नमी को बरकरार रखता है।

साथ ही उन्हें गुलाबी बनाता है इसके लिए आप नींबू और शहद को बराबर मात्रा में मिला लें और फिर अपने होंठों पर लगाएं कम से कम 10 मिनट तक अपने होंठों पर इसे लगाए रखें।

फिर साद पानी से होठो को साफ कर ले यदि आप ऐसा रोज करते हैं तो आपके होठ गुलाबी लाल हो जाते हैं।

3. ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल की मदद से भी आप अपने होठों को गुलाबी लाल बना सकते हैं आप ऑलिव ऑयल को अपने होंठों पर धीरे-धीरे मसाज की तरह रगड़े।

इसके बाद उन्हें 2 से 3 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दें फिर आप अपने होठों को गुनगुने पानी से साफ कर लें यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपके होंठ गुलाबी लाल हो जाते है।

4. खीरा

आप खीरे की मदद से भी अपने होठों को लाल गुलाबी बना सकते हैं इसके लिए आप खीरे को गोल आकार में काट ले।

और फिर अपने होठों पर 5 से 10 मिनट तक रखा रहने दें इससे आपके होठो को पर्याप्त नमी पहुंचेगी साथ ही आपके होठों का कालापन दूर होगा और वह गुलाबी लाल हो जाएंगे।

5. गुलाबजल

गुलाब जल की मदद से भी आप अपने होठों को गुलाबी लाल कर सकते हैं रात में सोते समय हमें गुलाब जल को अपने होठों पर लगा लेना है।

उसके बाद सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से होठों को धो लेना है यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपके होंठ गुलाबी लाल हो जाते हैं।

6. बर्फ

यदि आप अपने होठो को गुलाबी लाल बनाना चाहते हैं इसमें आप की बर्फ काफी ज्यादा मदद कर सकती है।

आप बर्फ के टुकड़े को कॉटन के कपड़े में रखकर अपने होठों पर धीरे-धीरे फिराये।

यदि आप ऐसा रोज करते है तो आपके होठ पहले से ज्यादा गुलाबी लाल हो जाएंगे साथ ही साथ उनका कालापन भी चला जाएगा।

7. होठो की एक्सरसाइज करके

यदि आप सुबह उठकर अपने होठों की एक्सरसाइज करते हैं तो इससे भी आपके होंठ लाल गुलाबी हो जाते हैं यदि आप ऐसा नियमित रूप से अपने होठों की एक्सरसाइज करते हैं।

तो इससे आपके होठों की पुरानी त्वचा हट जाती है उसी के साथ नयी त्वचा आती है साथ ही होठो का रूखापन चला जाता है और वह पहले से ज्यादा गुलाबी लाल हो जाते हैं।

इनको भी जरुर पढ़े:

Final Thoughts:

तो दोस्तों ये था अपने होटों को लाल गुलाबी और पिंक कैसे बनाएं, अगर आपने हमारी द्वारा बताये गए घरेलू उपाय और नुस्खे को फॉलो किया तब आपको होठ और भी ज्यादा सुंदर, खूबसूरत और ब्यूटीफुल दिखाई देंगे.

इसके अलावा आपके होंठ सॉफ्ट बन जायेंगे, पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें और आप हमारे ब्लॉग पर ब्यूटी टिप्स भी को भी जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *