Full Time Job के साथ Blogging कैसे मैनेज करे – (जरुर पढ़े)

Full Time Job Ke Saath Blogging Kaise Manage Kare – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज मैं बहुत दिन के बाद अपने blog पर पोस्ट लिख रहा हूं क्योंकि मैं थोड़ा काम से बिजी था और मुझको समय नहीं मिल रहा था और जैसे ही मैं फ्री हुआ मैं आपके साथ एक पोस्ट शेयर करने वाला हूं

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि full time job के साथ या फुल टाइम नौकरी करने के साथ part time blogging कैसे करें क्योंकि मुझको पता है कि बहुत से अच्छे लोग हैं जो लोग part time blogging करते हैं और अपना साइड इनकम करने की कोशिश करते हैं

दोस्तों blogging से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो और यह पार्ट टाइम जॉब की तरह है आप लोगों के लिए इसमें आप अपने खाली समय में blogging करोगे तब आपको अच्छे पैसे मिलने स्टार्ट हो जाएंगे

read – Blog ki traffic kaise increase kare tips

कुछ सालों पहले मेरी भी यही प्रॉब्लम थी कि मैं भी एक full time job करता था लेकिन मुझको blogging का बहुत ज्यादा शौक था और मैं part time blogging कर रहा था लेकिन दोस्तों जॉब के साथ-साथ मुझको क्या क्या प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता था इसके बारे में आज मैं आपको बताऊंगा और आपको यह भी बताऊंगा कि कैसे आप अपनी जॉब के साथ part time blogging करके अच्छी इनकम कर सकते हो

और यदि आपने मेरे बताए गए सभी टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो किया तब आप आसानी से अपने full time job को छोड़कर फुल टाइम blogging करने में कामयाब हो जाओगे

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं और मैं आपको यह रिक्वेस्ट करूंगा कि आपकी इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े हैं ताकि आपको सभी टिप्स और तरीके पता चल पाया कि आप अपनी जॉब को कैसे मैनेज कर सकते हो और उसी के साथ साथ आप part time blogging करके ही अच्छा इनकम कमा सकते हो

read – jaldi successful blogger kaise bane

Full Time Job ke saath Blogging Kaise Manage Kare

Full Time Job ke saath Blogging Kaise Manage Kare

दोस्तों यहां पर मैं आपको कहना चाहता हूं कि यदि आपको लगता है कि जॉब के साथ आप blogging नहीं कर सकते हो तब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि मैं भी लगभग 5 साल full time job करता था लेकिन मैं अपने खाली समय में blogging करता था जिसकी वजह से जैसे जैसे समय बीतता गया

वैसे मेरी blogging की इनकम बढ़ती गई और कुछ साल नौकरी करने के बाद मैंने अपने आप full time job को छोड़ दिया था और मैं फुल टाइम ब्लॉगर बन गया

दोस्तों जब मैं नौकरी करता था उस समय पर ही मेरे को यह शौक था कि मैं एक दिन घर बैठकर फुल टाइम blogging करूंगा और बाकी कोई काम नहीं करूंगा क्योंकि मुझको पता है कि जिस काम में आपका मन नहीं लगता है उस काम को करके आप जिंदगी भर खुश नहीं रह सकते हो

और यही बात मैं हर रोज होता था कि किस तरीके से मेरे blog से इतने पैसे बनने लग जाए कि मैं नौकरी छोड़ने के मुकाम पर पहुंच जाऊंगा. लेकिन यह सफर बहुत ज्यादा मुश्किल हो भरा था क्योंकि जब मैं जॉब करके अपने घर पर आता था तब मैं बहुत ज्यादा थक जाता था मुझको मन करता था कि मैं आराम करूंगा

read – blogging me jaldi success kaise paye

लेकिन अपने blog को भी सक्सेसफुल बनाना था और इसी वजह से मैं देर रात तक जॉब करने के बाद भी अपने blog पर काम करता रहता था. दोस्तों मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि मेरा यह एक blog ही नहीं है मेरे बहुत सारे blog हैं और मेरा कोई अभी टीम भी नहीं है जो कि मेरी इसमें मदद कर सके

मैं एक blog में अपना पोस्ट डालता हूं, और मेरे दिमाग में यह टेंशन होती है कि दूसरे blog में बहुत दिनों से पोस्ट नहीं किया गया है तो फिर मुझको समय निकालकर अपने सभी blog को मैनेज करना पड़ता है है

लेकिन जब मैं नौकरी करता था तब मैं अपने वीक ऑफ के दिन बहुत ज्यादा मेहनत करता था और जिस दिन मेरी छुट्टी होती थी उस दिन तो मैं 10 या 12 घंटे blogging करता था

और जिस दिन मेरे को जॉब पर जाना होता था मैं शाम को कैसे भी करके थोड़ा समय निकाल लेता था क्योंकि मुझको पता था कि अगर मैंने अपने blog को अपडेट करना बंद कर दिया तब मेरी google रैंकिंग अपने आप ही डाउन हो जाएंगी

इसलिए मैं कोशिश करता था कि हर 1 दिन में अपने एक-एक blog को अपडेट करता था और किसी दिन मुझको ज्यादा समय मिल जाता था तो मैं एक ही दिन में अपने सभी blog में नए पोस्ट को डाल देता था

धीरे-धीरे मेरे सभी blog हिट होते गए और फिर मैं उस मुकाम पर पहुंच गया था कि जिस दिन मुझको लग गया था कि अब मैं अपना गुजारा बिना नौकरी के पी कर सकता हूं. और वही वह दिन था जिस दिन मैंने अपने फुल टाइम नौकरी को अलविदा कह दिया था

read – Adsense se jyada paise kaise kamaye tips

दोस्तों यदि आप भी इस समय पर कहीं पर जॉब कर रहे हो तब आपको समय निकालकर अपने blog को अपडेट करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आप उस को नियमित रूप से अपडेट नहीं करोगे तब आपकी Google रैंकिंग धीरे-धीरे डाउन होती चली जाएगी

और यदि आप नियमित रूप से अपने blog को अपडेट करते रहते हो तब आप की google रैंकिंग दिन-ब-दिन इंप्रूव होती जाएगी और आपके blog पर traffic इनक्रीस हो जाएगा

दोस्तों एक सक्सेसफुल blog बनाने के लिए आप लोगों को traffic हासिल करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि यदि आपके blog पर traffic नहीं होगा तब आपकी गूगल एडसेंस से इनकम भी अच्छे से नहीं हो पाएगी

मुझको पता है कि hindi blogging में ज्यादा पैसा नहीं है लेकिन एक कहावत में हमेशा अपने दिमाग में ध्यान रखता हूं कि इंग्लिश blogging फील्ड में बहुत ज्यादा कंपटीशन है. और यदि आपका blog नया है तब आपको उसको rank करने में बहुत ज्यादा समय लग जाएगा लेकिन उसके बाद भी गैरंटी यह नहीं है कि आप आसानी से अपने blog की Google रैंकिंग को इंप्रूव कर पाओगे

मैं यह नहीं कहता कि यह बिल्कुल इंपॉसिबल है और इसको आप नहीं कर सकते हो लेकिन कंपटीशन ही इतना ज्यादा है कि आप कोई भी टॉपिक पर अगर अपना blog बनाते हो तो फिर उसको rank कराने में आपको बहुत ज्यादा टाइम लगता है

मुझसे बहुत लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि वेट लॉस टॉपिक बहुत अच्छा है वाकई में यह टॉपिक बहुत अच्छा है और इसमें आपको कॉस्ट पर क्लिक बहुत अच्छा मिल जाता है लेकिन दुविधा की बात तो यह है वेट लॉस टॉपिक में इतना ज्यादा कंपटीशन है कि आप अगर Google में सर्च करके देखोगे तो वहां पर सभी बड़े-बड़े वेबसाइट पहले से ही rank कर चुके हैं

read – Hindi bloggers earnings

और जितनी भी यह वेबसाइट है सभी हाई क्वालिटी वेबसाइट है जिनको Google बहुत ज्यादा ट्रस्ट करता है. लेकिन बात करते हैं hindi blogging की दोस्तों hindi blogging में कंपटीशन वैसे तो अभी एक डेढ़ साल से बढ़ता जा रहा है और हर रोज बहुत सारे hindi blog बन रहे हैं

लेकिन फिर भी यदि आपको search engine optimization का अच्छा नॉलेज है तब आप आसानी से अपने नए hindi blog को बहुत जल्दी गूगल में रैंक करने में कामयाब हो जाओगे

मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझसे बहुत लड़के पूछते हैं कि मैं hindi blog बनाऊं या इंग्लिश blog बनाऊं देखो इसमें तो मैं आप लोगों को यही कहना चाहता हूं कि जो आपका मन करता है आप वह करो लेकिन कंपटीशन को आप नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं कर सकते हो

यदि आपको लगता है कि जिस टॉपिक में मैं बहुत ज्यादा passion है तब आप बेशक इंग्लिश blog बना सकते हो लेकिन यदि आपकी इंग्लिश में पकड़ अच्छी नहीं है. और आप बिल्कुल नए हो तब आपको hindi blogging में अपना हाथ आजमाना होगा क्योंकि यहां पर आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है दोस्तों

क्योंकि यदि आप इंग्लिश blog बनाओगे और आपका blog गूगल में rank नहीं हो पाता है तो फिर उसके बाद आपका आत्मविश्वास और blogging से विश्वास हट जाएगा आपको लगेगा कि मैं अपने blog को गूगल में कभी भी rank नहीं कर पाऊंगा

इसलिए अगर आप fresher हो तब आप hindi blogging में अपना हाथ आजमा सकते हो इसमें आपको सफलता बहुत जल्दी मिल जाएगी. रही बात कॉस्ट पर क्लिक की तब आप लोगों को मैं यह कहना चाहता हूं कि माना कि hindi blogging में ज्यादा पैसे नहीं है लेकिन बूंद बूंद से सागर भरता है इस बात को आप अपने दिमाग में जरूर रखना हमेशा के लिए

read – Blogging se jyada paise kaise kamaye

आज के समय पर अगर मैं कहूं गोपाल मिश्रा जी हैं जो achhikhabar.com के मालिक है उनका भी तो hindi blog है और उनका टॉपिक भी उस तरीके का नहीं है कि जिसमें उसको hindi blogging के बावजूद भी अच्छी पोस्ट पर क्लिक मिल जाती होगी

hindi blogging में अगर आप टेक्नोलॉजी संबंधित या पैसे कैसे कमाएं blog बनाते हो तब आपको उसमें अच्छी पोस्ट पर क्लिक मिल जाती है लेकिन अगर आप जर्नल नॉलेज या जर्नल बातों के ऊपर blog बनाते हो तब उसमें आपको बिल्कुल भी अच्छी कॉस्ट पर क्लिक नहीं मिलती है

यदि आप जॉब कर रहे हो तब आपको अपना एक टाइम टेबल बना लेना चाहिए कि मैं इस समय पर जॉब से घर पर आऊंगा और इस समय तक मुझको अपने blog पर काम करना शुरू कर देना है

दोस्तों अगर आप part time blogging करते हो तब इसको भी आपको अपनी जॉब की तरह ही देखना चाहिए क्योंकि अगर आप इस को नजरअंदाज करोगे तब मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि आप blogging में कभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाओगे

आपको हर रोज एक नया blog पोस्ट अपने blog पर पब्लिश करना पड़ेगा तभी आप अपने full time job को छोड़ने में कामयाब हो जाओगे और सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते हो

आपको अपना टाइम टेबल बिल्कुल fix कर देना है और हमेशा अपनी टाइमटेबल को नियमित रूप से फॉलो करना है. मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आपको रोज एक नया blog पोस्ट अपने blog पर डालना होगा लेकिन यदि आप कोशिश करते हैं तो आपको बहुत जल्दी सफलता मिल जाएगी

read – Meri full time blogger banne ki kahani

क्योंकि मैंने जब अपना blogging कैरियर स्टार्ट किया था उस समय पर मैं रोज किसी भी हाल में अपने blog में नया आर्टिकल जरूर पब्लिश करता था. जिसकी वजह से मुझको शुरुआत से ही अच्छा traffic मिलने लगा और मैं अपने जॉब के साथ भी अपने blogging को आसानी से मैनेज कर पाता था

इसके अलावा यदि आपको किसी दिन बहुत ज्यादा समय मिल जाता है तब आप अपने blog पोस्ट को शेडूल कर सकते हो. शेडूल का मतलब यह होता है कि आप पहले से ही अपने कुछ आर्टिकल लिखकर रख दोगे और उस को जिस दिन आप को पब्लिश करना है आप को ऑटोमेटिकली पब्लिश कर सकते हो

यह सुविधा ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में है. और मैं भी ऐसा ही करता था किसी दिन मुझको ज्यादा समय मिलता था या मुझको blogging करने का बहुत ही ज्यादा मन करता था तब मैं उस दिन जितना हो सकता था उतना पोस्ट लिख देता था और उसको फ्यूचर में शेड्यूल कर देता था

जिसकी वजह से हमेशा मेरा blog अपडेट रहता था और मेरे लीडर को हमेशा कुछ न कुछ नया पढ़ने को मिलता था. आप भी इस तरीके को फॉलो कर सकते हो और जिस समय पर भी आपको ज्यादा टाइम मिलेगा आप थोड़े ज्यादा आर्टिकल लिखकर उसको शेडूल कर सकते हो

दोस्तों मैंने जितने भी ब्लॉगर को देखा है जो लोग अपने full time job के साथ part time blogging करते हैं वह लोग भी यह टेक्निक को बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से वह लोग अपने full time job होने के बावजूद भी अपने blog को नियमित रूप से अपडेट रख पाते हैं

अब बात करते हैं कि नया पोस्ट लिखने के लिए टॉपिक कहां से ढूंढ और कैसे जानकारी प्राप्त करेंगे इसके लिए मैं आपको बहुत ही जबरदस्त तरीका बता रहा हूं जब कभी भी आप जॉब पर जा रहे होंगे जाहिर सी बात है कि आप गाड़ी में जाते होंगे ट्रेन में जाते होंगे या बस में जाते होंगे तब सफर करते समय आप अपना टाइम बर्बाद बिल्कुल भी ना करें

आप अपने मनपसंद के blog को ओपन करके उसको पढ़ना शुरू कर दो और आपके टॉपिक में क्या-क्या नया हो रहा है उसके बारे में भी आप इंटरनेट से जानकारी लेते रहो अपने समय का सदुपयोग करो

read – Blog की ranking कैसे बढ़ाये

जब मैं गाड़ी में ऑफिस जाता था उस समय पर मैं अपने मोबाइल फोन पर अपने टॉपिक से संबंधित हमेशा कुछ न कुछ पढ़ता रहता था जिसकी वजह से मुझको अपना अगला blog पोस्ट लिखने का आईडिया मिल जाता था

आप भी अपनी जॉब पर जाते समय अपने टॉपिक से संबंधित विषय को पढ़ते रहें इससे आपको अपने blog को अपडेट करने में बहुत ज्यादा मदद होगी. यदि इस समय पर आप अपने जॉब के साथ blogging कर रहे हो तब मैं आपको कहूंगा कि आप हिम्मत मत हारो और अपने जॉब के साथ-साथ part time blogging को कंटिंयू रखो

एक ना एक दिन आपके blog से इतना ज्यादा इनकम आने लग जाएगा कि आप आसानी से अपनी जॉब को छोड़ कर फुल टाइम blogging कर सकते हो. यदि मैं कर सकता हूं तो आप लोग भी कर सकते हो और यदि आप लोगों को कोई भी मदद और डाउट होता है तब आप मुझसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और मैं आपकी पूरी पूरी मदद करूंगा

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था full time job के साथ blogging कैसे करें मैं उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आप को थोड़ा बहुत Idea मिल गया होगा की नौकरी के साथ blogging कैसे मैनेज करें

यदि आप लोगों को मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे hindi ब्लॉगर के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा hindi ब्लॉगर को पता चल पाएगी जॉब के साथ वह लोग अपने blogging का शौक को कैसे पूरा कर सकते हैं और कैसे एक फूल टाइम ब्लॉगर बन सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *