Blogging में Success कैसे पाए – (जल्दी सफल होने के टिप्स)

Blogging Me Success Safalta Kaise Paye – ही फ्रेंड्स आज का जो में पोस्ट लिखने जा रहा हु वो में बहुत दिनों से लिखने की फ़िराक में था की blogging में success कैसे पाए या blogging में सफलता कैसे पाए।  ये क्वेश्चन ना जाने कितने नए bloggers के मन में होता है जो लोग blogging के दुनिया में कदम रखते है।

उनका केवल ये ही सपना होता है की कैसे हम ब्लॉग्गिंग में सफता और सक्सेस हासिल कर पाएंगे क्यूंकि मैंने देखा है की ९०% blogger बहुत ही परेशान रहते है क्यूंकि ना तो उनको traffic मिलता है और ना ही उनके blog से अच्छी earning या income हो पाती है।

वो लोग सोचते है की हम ऐसा क्या करे की हम भी blogging में success कैसे प्राप्त कर पाए तो दोस्तों आज का ये पोस्ट आपके लिए है और आज में आपको कुछ ऐसे टिप्स और तरीके बताऊंगा की आप लोग भी blogging में सफलता हासिल कर पाओगे।

दोस्तों मैंने शुरू से अपने इस ब्लॉग पर एक दम सच्चे मन से blogging की है और मेरे इस ब्लॉग खोलने के मेन मकसद ये था की fake earning report को बंद करवा दू और आज में अपने मिशन में सक्सेस हो गया हु क्यूंकि अब आप देख पाएंगे की आपको कोई भी income रिपोर्ट देखने को नहीं मिलती है। क्यूंकि वो लोग जितना अपने ब्लॉग से एअर्निंग करने का दावा करते है उतनी इनकम उनके blog से कभी हुई ही नहीं थी तभी तो आज कल कोई भी income report शेयर नहीं करता।

चलिए इस्सके बारे में बाद में अपने ब्लॉग पर लिखूंगा लेकिन आज के इस पोस्ट में मई आपको बताऊंगा की आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस पाने के लिए क्या करना होगा और कैसे ब्लॉग्गिंग करनी है ताकि आपको एअर्निंग और सफलता दोनों मिल पाए।

चैलये दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे देखते है की blogging में safalta कैसे हासिल करे और में चाहता हु की आप इस  पोस्ट को पुरे अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए और में दिल से ये उम्मीद करता हु की ये पोस्ट पड़ने के बाद आपको blogging में successful होने से कोई भी नहीं रोक पायेगा।

Blogging Me Success Kaise Paye Prapt Kare

Blogging Me Safalta Kaise Hasil Kare

Blogging Me Success Safalta Kaise Paye Jaldi

१. सही टॉपिक चुनो

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप कोनसे टॉपिक पर blogging कर रहे हो क्यूंकि अगर आप सही टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग नहीं करोगे तो आपको सक्सेस नहीं मिल पायेगी।

यदि आप tech blog बनाना चाहते हो तो बहुत ही अच्छा है क्यूंकि इससमे adsense earning बहुत ही अच्छी होती है और आपको per click के ज्यादा पैसे मिलेंगे।

लेकिन ये कोई फिक्स रूल नहीं है आपको जिस टॉपिक में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है आप वो ही टॉपिक या niche पर blogging करे क्यूंकि एहि आपको बेस्ट टॉपिक होगा ब्लॉग्गिंग करने के लिए।

पढ़े – blogging karne ke liye best topic kya hai

२. रेगुलर blogging करे

दोस्तों आपको पता है की आप लोग blogging में सक्सेस क्यों नहीं हो पा रहे हो क्यूंकि आपलोग  रेगुलर ब्लॉग्गिंग नहीं करते है जिसकी वजह से आपको ज्यादा traffic नहीं मिल पता है और अगर आपको google adsense से पैसे कमाने है तो आपको रोज अपने ब्लॉग पर नए आर्टिकल्स पब्लिश करने ही होंगे तभी आपकी readership बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग रोज आपके कंटेंट पड़ने के लिए आएंगे।

आप कोशिश करे की रोज या २ दिन में १ आर्टिकल जरूर  अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे इससे आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प होगी और आप देख पाएंगे की आपकी traffic और readers इनक्रीस होते जायेगे।

पढ़े – blogging kaise kare hindi me

३. प्रॉब्लम का सलूशन दे

अगर आपको blogging में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको अपने रीडर्स की प्रॉब्लम का सलूशन देना होगा और वो भी बहुत ही अच्छे से और अगर आप ये करने में सक्सेस हो जाओगे तो आपको सफलता अपनेआप ही मिल जाएगी दोस्तों।

मन लीजिये की आपका blog हेल्थ या फिटनेस niche में है तो आप अपने रीडर्स को बताये की बॉडी कैसे बनाये, सिक्स पैक कैसे निकले , वेट लोस्स कैसे करे , हाइट कैसे बढ़ाये etc.

दोस्तों ये सब आम जनता की नार्मल प्रॉब्लम है और अगर आप इन सब टॉपिक पर अच्छे high quality content लिखेंगे तो आपको जर्रूर बहुत अच्छा रिस्पांस मिलेगा और रीडर्स आपके blog को रेगुलर तौर पर विजिट करेंगे जो की आपको सक्सेस की और लेके जायेगा।

थी उसी तरीके से अगर आप blogging niche में है तो आपको अपने रीडर्स को ब्लॉग्गिंग करने का सही तरीका के बारे में जानकारी देनी होगी और उनको ये भी बताना होगा की blog से पैसे कैसे कमाए और seo कैसे करते है इत्यादि यानि के आपको अपने टॉपिक से सम्बन्धित हर एक प्रॉब्लम जो आपके रीडर्स फेस कर रहे है उनको solve करना है।

जब आप ऐसा करने में सफलता हासिल कर लेंगे तब आपको देकना ज्यादा म्हणत भी नहीं करनी होगी और आप blogging में success हो जाओगे बहुत ही जल्दी।

पढ़े – blog ko popular kaise banaye

४. पैसे पर ज्यादा फोकस न करे

दोस्तों ये आपकी और बहुत से  नए bloggers की सबसे बड़ी दुसमन है क्यूंकि वो लोग first day से ही अपने ब्लॉग से लाखो कमाने की कोशिश में लगे रहते है लेकिन दोस्तों ऐसा सोचा बहुत ही गलत होगा ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने में बहुत टाइम लगता है और खास करके अगर आप हिंदी में blogging करते हो तो।

क्यूंकि हिंदी ब्लॉग में आपको adsense से ज्यादा cpc नहीं मिलती है जिसकी वजह से आपकी एअर्निंग बहुत कम होती है।  और ये ही वो कारन है की ज्यादा तर नए ब्लोग्गेर्स ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते है क्यूंकि उनको लगता है की मेरी ब्लॉग्गिंग से कोई भी इनकम नहीं हो रही है तो में इसमें अपना टाइम बर्बाद क्यों करू।

पढ़े – google adsense से पैसे कैसे कमाए

ये ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि उनलोगो को starting से ये ही बताया जाता है की आप ब्लॉग्गिंग से लाखो कमा सकते हो पर उनको ये बात नहीं बताया जाता है की उतनी income करने के लिए आपको कम से कम २ साल तक रेगुलर ब्लॉग्गिंग करनी होती है।

२ या ३ महीने में आपको जायदा पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन अगर आप रेगुलर होकर बिना पैसे की चिंता करके अपने काम पर ध्यान देंगे तो आप जरूर बहुत पैसे कमा सकते हो लेकिन है इससमे अच्छा खासा टाइम लगेगा पर में आपको गारंटी देता ही की आपकी म्हणत बिलकुल भी बर्बाद नहीं होगी और आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस और सफलत जरूर मिलेगी।

पढ़े- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

५. seo सही से करे

दोस्तों ये भी बहुत जरुरी है की आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखते वक़्त seo को ध्यान में रकते हुए करे क्यूंकि ये बहुत ही जरुरी है और आपको seo की मद्दद से ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा google search engine से और अगर आपको ज्यादा traffic  मिलेगा तो आपको google adsense से अच्छी income भी जर्रूर होगी।

इसलिए आप seo के बेसिक्स को अच्छे से समजले और ब्लॉग पोस्ट लिखते वक़्त seo का सही से उपयोग करे अगर आपको पता नहीं है की seo कैसे करे तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि मैंने seo से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट लिख रखे है जिनको पढ़कर आपको seo के बारे में पूरी जानकारी मिल पायेगी।

पढ़े –

SEO kaise kare

on page seo kaise kare

off page seo kaise kare

SEO ki puri jankari

६. हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे

दोस्तों ये भी बहुत ही important है की आप अपने ब्लॉग पर कैसे कंटेंट लिखते हो आपको अपने blog पर न केवल आर्टिकल्स पब्लिश करने है बल्कि आपको अपने blog पर high quality content लिखना होगा है।

बहुत से नए bloggers को लगता है सरे ब्लोग्गेर्स कहते है की आपको रेगुलर blogging करनी होती है और रोज आपको १ आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पेस्ट करना होता है।

दोस्तों ये बात तो सच है की अगर आपको blogging में success पाना है तो आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करना होगा लेकिन इस्सके मतलब ये नहीं है की आप अपने ब्लॉग पर low quality content पब्लिश करो इससे आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा।

ना तो आपको ट्रैफिक मिलेगा और ना ही आपको अच्छी ranking मिलेगी क्यूंकि google हमेशा high quality content को importance देता है ना की low quality content को।

इसलिए में आपसे ये कहूंगा की आप अपने blog पर हमेशा high quality content ही लिखा करे इससे आपको इतना ज्यादा फायदा होगा की में आपको बता ही नहीं सकता और देकते ही देखते आप blogging में success प्राप्त कर लोगे

High quality content kaise likhe

आपकी ओर दोस्तों

तो दोस्तों ये था blogging में success कैसे पाए या ब्लॉग्गिंग में सफलता हैसे हासिल या प्राप्त करे में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की blogging में success होने के लिए आपको क्या क्या करना होगा और क्या नहीं करना है।

अगर आपको हमारा आज का ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इससे दूसरे struggling bloggers के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो लोग भी अपने blog को successful बना सकते।  शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे और इससे फेसबुक,व्हाट्सप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर जर्रूर शेयर करे।  happy blogging

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *