Most Important SEO Questions and Answers in Hindi – SEO सवाल और जवाब

SEO Question and Answer in Hindi – हेलो फ्रेंड्स आज का पोस्ट बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है खास करके यदि आप नए blogger हो और अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हो. आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ SEO से जुड़े मोस्ट इम्पोर्टेन्ट सवाल और जवाब शेयर करने वाले है.

ये पोस्ट में इस लिए लिख रहा हु क्यूंकि मुझको पता है की जब मैंने blogging की शुरुवात करी थी तो उस टाइम पर मुझको SEO के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. लेकिन जैसे मुझको ब्लॉग्गिंग में थोड़ा टाइम हो गया तब मुझको पता चला की ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल और दूसरे search engine में रैंक करने के लिए SEO करना बहुत जरुरी होता है.

अब मुझको रोजाना SEO से रिलेटेड बहुत question answer नए bloggers पूछते रहते है और मुझको लगता है की नए bloggers की हेल्प करना मेरी जिम्मेदारी है इसलिए में ये पोस्ट लिख रहा हु.

दोस्तों इस पोस्ट में आपके साथ में मोस्ट इम्पोर्टेन्ट SEO questions and answers शेयर करने वाला हु जी की किसी भी व्यक्ति को हेल्प करेगा जिसको SEO की बेसिक जानकारी जाहिए होगी।

इस पोस्ट में आपके साथ basic और advanced seo से जुड़े सवाल और जवाब देने वाला हु. ये पोस्ट bloggers को तो पक्का हेल्प करेगा लेकिन bloggers के अलावा ऐसे बहुत लोग है जो की किसी कंपनी में SEO की जॉब पाना चाहते है.

आपको तो पता ही है की seo जॉब पाने के लिए आपको interview क्लियर करना होगा। तो इस पोस्ट में जो भी पॉइंट में शेयर करूँगा वो seo interview को आराम से क्लियर करने के लिए भी फायदेमंद होगा। तो चलो फ्रेंड्स पोस्ट को स्टार्ट करते है.

Most Important SEO Questions and Answers in Hindi

SEO Questions and Answers in Hindi

१. SEO का फुल फॉर्म क्या है?

SEO का फुल फॉर्म search engine optimization होता है जिसको शार्ट फॉर्म में हम SEO कहते है.

२. SEO क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

SEO का search engine optimization के लिए किया जाता है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग इम्प्रूव होती है.

३. SEO कैसे किया जाता है?

वैसे तो SEO में onpage और offpage seo के दो टाइप होते है जो की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ने में हेल्प करती है.

४. On Page SEO क्या है?

On page SEO तकनीक ये है जो की हम वेबपेज पर करते है और इसमें हमने कुछ बातो क्या ध्यान रखना होता है और कुछ चीजों का सही से इस्तेमाल करना होता है जैसे की –

  • Keywords
  • Heading Tags
  • Content length
  • Readibility
  • Grammer and puncutation
  • Lsi keywords
  • Multi Media (Images and Videos)
  • Content Formatting
  • Tags
  • Categories
  • Image SEO
  • Internal Links
  • Outbound Links

पढ़े – on page seo tips in hindi

४. Off Page SEO

Off page SEO में बसीकली backlinks का काम होता है जो की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पॉइंट करती है. आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा backlinks होंगे उतनी आपकी सर्च इंजन रैंकिंग पर इफ़ेक्ट पड़ेगा।

जो भी SEO optimization आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बहार करते हो उसको off page seo बोलते है.

पढ़े – off page seo tips in hindi

५. SEO करने का सही तरीका क्या होता है?

यदि आप परफेक्ट SEO करना चाहते हो तो आपको on page और off page seo का परफेक्ट बैलेंस करना होगा। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए दोनों तकनीक का राइट इस्तेमाल करना होगा तभी आपको गूगल या अन्य सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग मिलेगी।

पढ़े – SEO करना का परफेक्ट तरीका

६. SEO कैसे सिख सकते है?

इंटरनेट पर ऐसे बहुत ब्लॉग और वेबसाइट आपको मिल जायेंगे जो की seo tips tricks शेयर करते है. यदि आपको basic और advanced seo सीखना है तो हमारे इस ब्लॉग पर आपको एक से बढ़िया एक आर्टिकल मिलेंगे जो की आप जरूर पढ़े आपको search engine optimization के बारे में सभ कुछ पता चल जायेगा।

पढ़े – SEO Tips

इसके अलावा आप seo training institute पर भी जाकर कोचिंग ले सकते हो. यहाँ पर भी आपको प्रोफ़ेस्सिनल तरीके seo की ट्रेनिंग देंगे। आप गूगल पर ये टर्म सर्च करे “seo institue in india” इंडिया के जगह पर आप अपने शहर का नाम डाल सकते हो.

इसके बाद आपके सामने सभी seo ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के डिटेल आ जायेंगे और आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हो. लेकिन ये फ्री नहीं होगा इसका आपको फीस देना होगा।

यदि आप फ्री में seo सीखना चाहते हो तो आप हमारे seo केटेगरी के पोस्ट को पढ़े आपको पूरी इनफार्मेशन मिल जाएगी और आप एक्सपर्ट बन जाओगे।

७. Google Webmaster Tool क्या है?

Google webmaster tool साइट ओनर के लिए बहुत ही जरुरी होता है. यहाँ पर हम निचे बताये गए चीजों को कर सकते है.

  • Submit Blog/Website
  • Submit Sitemap
  • Check Backlinks
  • Fetch as googlebot
  • Index status
  • Crawl Errors
  • Indexed Pages
  • GeoTargeting Sites

८. Heading Tag क्या होता है?

SEO में टोटल ६ heading tags होते है H1 to H6. इन सभी हैडिंग टैग्स का इस्तेमाल वेबपेज पर उपयोग किया जाता है.

वेबपेज का मेन टाइटल H1 होता है.
सब-हैडिंग के लिए H2 इस्तेमाल करते है.
H3 अन्य हैडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

टाइटल टैग की लेंथ ५५ से ६० करैक्टर का होना चाहिए।

९. Alt tag क्या है?

इमेज को optimize करने के लिए हम alt tag का प्रयोग करते है जो की गूगल बोट को बताता है की इमेज किस बारे में है क्यूंकि सर्च बोट्स इमेज को पहचान नहीं पाते है. Alt टैग की मद्दद से उनको पता चलता है की इमेज किस बारे है.

इमेज को seo फ्रेंडली बनाने के लिए आपको वेबपेज पर इस्तेमाल किये गए हर एक इमेज में alt tag इस्तेमाल करना चाहिए।

१०. Meta Description क्या होता है?

हर वेबपेज का एक मेन टाइटल होता है और उसका meta description होता है जो की वेबपेज के बारे में शार्ट परिभाषा होती है. हम इसमें शार्ट बताते है की पोस्ट या पेज किस बारे में है.

Meta description की लंघत १५५ करैक्टर होता है और ये गूगल और दूसरे search engine रिजल्ट्स पर दिखाई देता है.

Blogging Questions and Answers in Hindi

Over To You

दोस्तों ये थे कुछ most important seo questions and answers in hindi, में उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको seo से रिलेटेड सभी सवाल और जवाब मिल गए होंगे। इस पोस्ट को में रेगुलर अपडेट भी करता रहुगा।

इस पोस्ट में मैंने बेसिक सवाल और जवाब कवर किया है लेकिन आप कमेंट में मुझसे seo से रिलेटेड कुछ भी पूछ सकते हो फिर चाहे वो बेसिक या एडवांस्ड टॉपिक पर हो में आपकी पूरी हेल्प करूँगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *