क्रेडिट कार्ड कैसे उपयोग (Use) करे | How To Use Credit Card in Hindi

क्रेडिट कार्ड कैसे उपयोग (Use) करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं credit card कैसे यूज करते हैं या credit card कैसे यूज करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे credit card को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है

बहुत से लोग credit card बनवा लेते हैं लेकिन उसका सही से उपयोग ना करने की वजह से उनके ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा या लोन हो जाता है और फिर यह लोग सोचते हैं कि credit card बेकार की चीज है और इसको कभी नहीं बनवाना चाहिए लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है

अगर आप सही तरीके से credit card को इस्तेमाल करेंगे या यूज करेंगे फिर चाहे वो hdfc, Sbi, Icici या किसी भी बैंक का हो तो आपको नुकसान होने के बजाय आपको काफी ज्यादा मदद होगी. क्योंकि हम पर्सनली HDFC का credit card इस्तेमाल करते हैं और हमें आज तक कभी भी कोई परेशानी या दिक्कत नहीं हुई है

जर्रूर पढ़े – क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

हमको credit card इस्तेमाल करते हुए काफी साल हो गए हैं इसलिए हमको अच्छी जानकारी है और आज के इस पोस्ट में हम आपको वह जरूरी टिप्स देना चाहते हैं जिससे कि आपको पता चल जाए कि credit card को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या होता है

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने में मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि credit card को कैसे यूज करते हैं वह भी हिंदी में जिस से कि आप को समझने में काफी ज्यादा आसानी हो जाएगी

क्रेडिट कार्ड कैसे उपयोग (Use) करे ( HDFC/Sbi/ICICI)

How To Use Credit Card in Hindi

Credit Card Kaise Use Kare

1. सबसे पहली बात यह है कि आप जब कभी भी credit card बनवाने की सोचेंगे तो सबसे पहले आपको किसी अच्छे बैंक से कोंटेक्ट करके अपना credit card एप्लीकेशन देना होता है. और आप ऑनलाइन भी credit card के लिए अप्लाई कर सकते हैं

2. दोस्तों एक बात का जरूर ध्यान रखें जो लोग कंपनी के बाहर खड़े होते हैं ऐसे लोगों से कभी भी credit card कहा बनवाए क्योंकि यह लोग आपको सही जानकारी नहीं देते हैं और कई बार ऐसा होगा यह लोग कहेंगे कि कार्ड बिल्कुल फ्री है और इसका साल का fees कुछ भी नहीं है लेकिन हमने देखा है कि अक्सर यह झूठ निकलता है और आपको साल का यूज़ करने का ₹500 या इससे भी अधिक फीस जमा करनी होती है

पढ़े – क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे

3. सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप जिस किसी भी बैंक से अपना credit card बनवाना चाहते हैं उस बैंक में जाएं और वहां के अधिकारी से बात करें वह आपको credit card बनवाने की पूरी जानकारी दे देगा

4. credit card कैसे बनवाएं के बारे में हम अपना अगला पोस्ट लिखेंगे जिसमें हम आपको पूरी एटूजेड जानकारी देंगे कि कैसे आप किसी भी बैंक का credit card बनवा सकते हैं फिर चाहे वह HDFC बैंक हो या SBI Bank हो या ICICI Bank हो हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे

5. आज का पोस्ट लिखने का मेन मुद्दा यह है कि बहुत से लोगों को पता नहीं है कि credit card कैसे इस्तेमाल करते हैं और इसका यूज़ कैसे करते हैं. सबसे पहले हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि जैसे ही आपके पास credit card आए तो आप इसका पिन कोड किसी को भी कभी भी ना बताएं क्योंकि इससे आपका credit card का दुरुपयोग हो सकता है

6. अपने credit card का पिन कहीं पर भी लिखें ना और उसको अपने मन में याद कर लें ताकि कभी भी आपको ऐसी परेशानियों का सामना बिल्कुल भी ना करना पड़े

पढ़े –  क्रेडिट कार्ड क्या होता है

7. आपका हर महीने credit card का बिल आता है तो दिल में आपका billing cycle लिखा हुआ होता है यानी के यह तारीख को आपका credit card का बिल बनकर तैयार हो जाता है और वह आपको आपकी ईमेल id पर भेज दिया जाता है याद जो कोई भी एड्रेस आपने दिया होगा तो हिट कार्ड बनवाने के समय पर इस पते पर आपका credit card का बिल आ जाएगा

8. आपको अपना ड्यू पेमेंट अपने ड्यू तारीख से पहले भरना होता है नहीं तो आपको लेट पेमेंट पीस fees लग जाती है और साथ ही साथ आपका ब्याज भी बढ़ता जाता है. ऐसा होने से आपको अपना दिल का पूरी तरीके से भुगतान करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा

9. हमें बहुत से लोगों को देखा है जो लोग हाथ में credit card आ जाने के बाद आंख बंद करके शॉपिंग करते हैं और जब उनका बिल आता है तो सही समय पर अपना बिल का पेमेंट नहीं करते हैं जिसकी वजह से उनका इंटरेस्ट बढ़ता जाता है और उनका पेमेंट कभी भी कंप्लीट नहीं होता है

10. अगर आपको किसी कारणवश किसी महीने बहुत ज्यादा पैसे की दिक्कत आ जाए तो आप कम से कम मिनिमम अमाउंट जो होता है उसको जरूर भर दीजिए ताकि आपको ज्यादा इंटरेस्ट नहीं देना पड़े. लेकिन हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि जो आपका युवा माउंट है उसको आप पूरी तरीके से पेमेंट कर दीजिए और आपका क्रेडिट स्कोर कभी भी खराब नहीं होगा जिससे कि अगर आपको फ्यूचर में सभी होम लोन या कार लोन लेना हो तो बैंक आपको खुशी खुशी दे देगा

11. लेट पेमेंट या credit card bill का पेमेंट ना करने से आपका सिविल कोड खराब हो जाता है जिससे कि आपको भविष्य में कभी भी कोई भी बैंक लोन नहीं देता है और यहां पर हम आपको यह कहेंगे कि आप अपने credit card का बिल सही समय पर भरे जिससे कि आपको भविष्य में कभी भी लोन की जरूरत पड़े तो आपको आसानी से कोई भी बैंक लोन दे देगा

12. जब आप credit card बनवाते हैं तो आपको एक क्रेडिट लिमिट बैंक के द्वारा दी जाती है इसका मतलब यह होता है कि आप इतने अमाउंट तक की शॉपिंग या खर्चा कर सकते हैं लेकिन आपको उसका पूरा भुगतान करना होगा और यदि आपने सही समय पर अपना पेमेंट कर देते हैं तो आप अपना क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपको ज्यादा रुपए मिलेंगे

13. एक जरूरी थी हम आपको देना चाहते हैं क्यों बहुत से लोग नहीं करते हैं हम आपको यह कहना चाहते हैं कि आप अगर मान लीजिए आपने बहुत कीमती सामान कार्तिक खरीद लिया और आपकी पूरा क्रेडिट लिमिट खत्म हो गई तो हम यहां पर आपको कहेंगे कि आप उसका जल्द से जल्द भुगतान करने का कोशिश करें

14. क्योंकि जितनी बड़ी आपकी धनराशि होगी उतना ही ज्यादा आपका लेट पेमेंट फीस होगा और आपका इंटरेस्ट भी उतना ही ज्यादा होगा जिसकी वजह से आपको credit card की पेमेंट करने में शायद प्रॉब्लम हो सकती है

15. अगर आपका credit card कभी भी खो जाए तो आप को तुरंत ही अपने बैंक में कॉल करना है और उनको यह सूचना देनी है कि आपका credit card गुम हो गया है तो कस्टमर केयर वाले तुरंत ही आपका credit card ब्लॉक कर देंगे जिससे कि कोई भी आपका credit card का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा

16. अगर आपको अपने credit card के बिल में कोई भी चीज समझ में नहीं आती है तो आप उस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कांटेक्ट करके बिल की सारी जानकारी ले सकते हैं. क्योंकि जाहिर सी बात है अगर आपने पहले कभी credit card इस्तेमाल नहीं किया होगा तो आपको पता नहीं चलेगा कि बिल में क्या-क्या जुड़कर आया है

17. अगर आप पहली बार credit card यूज़ कर रहे हैं तो हम आपसे कहेंगे कि आप एक बार अपने कस्टमर केयर में कॉल करके दिल की पूरी जानकारी ले लीजिए जिस से कि आपको समझ में आ जाएगा कि आपको किस चीज के पैसे बैंक में चार्ज किया है

18. दोस्तों यदि आप अपना credit card का सारा पेमेंट सही तरीके से करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि आपको पता ही है ज्यादातर लोग हम लोग मिडल क्लास फैमिली से बिलोंग करते हैं तो हमको आए गए दिन पैसे की प्रॉब्लम आ जाती है और यदि आपको कोई सामान खरीदना है तो आप credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं

19. मान लीजिए कि आप को लैपटॉप खरीदना है तो आपको तो पता ही होगा लैपटॉप आजकल कितना महंगा आता है तो जाहिर सी बात है बहुत से लोगों के पास उतना चैट नहीं होता है तो अगर आपके पास credit card है तो आप credit card की मदद से लैपटॉप TV फ्रिज कुछ भी खरीद सकते हैं और दुकानदार से बोलकर अपने पेमेंट को इंस्टॉलमेंट में कन्वर्ट कर सकते हैं

20. इसमें आपको ३,६,१२ महीने की इंस्टॉलमेंट फैसिलिटी मिल जाती है जिसे कि आप आसानी से अपना चीज से भर सकते हैं और आप महंगे से महंगा सामान खरीद सकते हैं. अगर दुकानदार को पता नहीं है कि आप अपने पूरे पेमेंट का इंस्टॉलमेंट कैसे बना सकते हैं तो आप सीधे सामान खरीद लीजिए और फिर उसके बाद कस्टमर केयर में कॉल करके आप अपने टोटल अमाउंट को इंस्टॉलमेंट में बदल सकते हैं

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था credit card कैसे यूज करते हैं या credit card कैसे इस्तेमाल करें सही तरीके से हमें पूरी उम्मीद है कि अब आपके मन में ऐसा कोई भी डाउट नहीं होगा कि credit card को कैसे इस्तेमाल करें।

दोस्तों अगर आप कई कार्य का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे या यूज़ करेंगे तो आपको इतना ज्यादा मदद होगा कि क्या बताएं लेकिन अगर आपने इसकी पेमेंट सही समय पर देने में थोड़ी भी लापरवाही कर दी तो आपने जितने का सामान खरीदा है उसमें से ज्यादा आप ब्याज के रुप में भर देंगे

इसलिए अगर आपको credit card बनवाना है तो एक बात ध्यान में रख लीजिए कि आप सामान खरीद लीजिए शॉपिंग कर लीजिए लेकिन इसकी पेमेंट सही टाइम पर भर दीजिए जिससे आपको कभी भी कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और जो लोग कहते हैं कि credit card खराब चीज है आपके मन से यह गलतफहमी निकल जाएगी और आप सोचेंगे कि अगर हम किसी भी चीज का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो वह चीज कभी भी हानिकारक नहीं होती है

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को पता चल पाएगी credit card कैसे यूज करते हैं

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर शेयर करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *