बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू कैसे समझाए (17 Best Tarike)

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू कैसे समझाएं. कई बार यह होता है कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं की अपने बॉयफ्रेंड को ज्यादा से ज्यादा खुशी दे.

लेकिन फिर भी हमारे लाखों कोशिश करने के बाद भी हमारा बॉयफ्रेंड हमें वैल्यू नहीं देता जिसकी वजह से हमको बहुत दुख होता है.

हर लड़की कहती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी केयर करें, उसकी रिस्पेक्ट करें, उसकी इज्जत करें, मान सम्मान दें इत्यादि.

लेकिन कुछ कारणों की वजह से आपका बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर करना शुरु कर देता है और यह बहुत ही दुखदाई सिचुएशन होती है.

अगर आपका भी बॉयफ्रेंड आपको वैल्यू नहीं देता है तब हम आपकी प्रॉब्लम पूरी तरीके से समझ रहे हैं कि आपको कितनी ज्यादा तकलीफ होती होगी.

अब आपका बॉयफ्रेंड आपको वैल्यू क्यों नहीं देता इसकी वजह तो आपको ही पता होगी, लेकिन चाहे जो भी हो हम आपको इसका सलूशन देने की कोशिश करेंगे.

इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसको फॉलो करके आपका बॉयफ्रेंड फिर से आपको मान सम्मान देने लगेगा.

बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू कैसे समझाएं

boyfriend ko apni value kaise samjhaye

1. क्या आपकी गलती है?

दोस्तों हो सकता है कि गलती में आपने अपने बॉयफ्रेंड का दिल दुखा दिया हो इसकी वजह से वह आपको इग्नोर कर रहा हो.

या फिर आपने गुस्से में उसका दिल दुखा दिया हो. अगर आपकी गलती है तो आपको माफी मांग लेना चाहिए.

क्योंकि कुछ लड़के बहुत ज्यादा जिद्दी किस्म के होते हैं उनको लगता है कि अगर मेरी गलती नहीं है तब मैं जागूंगा नहीं और इसी वजह से शायद वह आपको इग्नोर कर रहे हैं.

अगर आपकी गलती नहीं है तब कोई बात नहीं आप हमारा अगला पॉइंट पढ़ें.

2. अच्छे कपड़े पहने

दोस्तों कहने में तो यह बहुत छोटी बात लगती है लेकिन आपको पता नहीं है कि लड़कों को ऐसी लड़कियां बहुत अच्छी लगती है जो बहुत ही सुंदर सुंदर कपड़े पहनती हैं.

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है तो आप अच्छे अच्छे कपड़े पहन कर फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया साइट पर अपनी फोटो पोस्ट करें.

यह देख कर आपके बॉयफ्रेंड को यह एहसास होगा कि उसने क्या चीज खो दिया है. हो सकता है कि पहले आप बिल्कुल सिंपल रहती होंगी और इसी वजह से शायद आपके बॉयफ्रेंड का इंटरेस्ट आप में कम होता रहा.

लेकिन अब ऐसा आपको नहीं करना है आपको अपनी खूबसूरती उसको दिखानी है तब उसको पता चलेगा कि आप कौन सी चीज हो.

3. फोन पिक ना करें

जब कभी भी आप अपने बॉयफ्रेंड को कॉल करती हो तब वह आपका फोन नहीं उठाता और वजह पूछने पर कहता है अरे मैं तो बिजी था.

और जब वह आपको कॉल करता है तब आप तुरंत ही उसका फोन उठा लेती हो. यह आपकी सबसे बड़ी गलती है जिसकी वजह से उस लड़के को लगता है कि जब मेरा मन करेगा तब मैं बात करूंगा.

अब आपको कुछ दिनों तक उसका फोन पिक नहीं करना है और जब वह बजा पूछे तब आपको अच्छे से उसको बोलना है कि आजकल मैं बिजी चल रही हूं इसलिए आपका फोन पिक नहीं किया.

जब तक आप उसको बात करने के लिए नहीं तड़पायेंगे अब तक वह आप की वैल्यू नहीं समझेगा.

4. थोड़ी देर बात करें

यदि आप पहले घंटों फोन पर या आमने सामने अपने बॉयफ्रेंड के साथ बहुत ज्यादा बात करती थी तब आपको इसमें बदलाव करना पड़ेगा.

हम आपसे यह नहीं कह रहे हैं कि बिल्कुल ही बात करना बंद कर दें लेकिन अब आपको बहुत कम टाइम बात करना है.

जब आपके बॉयफ्रेंड को यह बदलाव महसूस होगा तब उसको आपकी वैल्यू समझ में आएगी. थोड़ी देर बात करने के बाद आपको कोई भी बहाना बनाना है कि मेरा कोई जरूरी काम है अभी मैं फोन रखती हूं.

ऐसा आपको तब तक करना है जब तक कि वह परेशान ना हो जाए. हो सकता है कि आपको थोड़ी बहुत तकलीफ हो लेकिन आपको यह कदम उठाना ही पड़ेगा अगर आप अपने बॉयफ्रेंड का स्वभाव बदलना चाहती हो तो.

5. अपने दोस्तों के साथ ज्यादा बात करें

पहले आप अपने सभी दोस्तों को इग्नोर करके केवल अपने बॉयफ्रेंड के साथ ज्यादा समय बिताते थे या फिर फोन पर सबसे ज्यादा बात करती थे.

जीवन में जब हम किसी को बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट देना शुरू कर देते हैं तब सामने वाला हम को हल्के में लेना शुरू कर देता है.

जिस जिस समय पर आपकी अपने बॉयफ्रेंड से रोज बात होती थी उसी समय पर आपको अपनी सहेलियों के साथ या अपने दोस्तों के साथ फोन पर बात करना है.

जब वह आपको फोन करेगा तब आपका कॉल बिजी भराएगा तब उसके दिल में हलचल होना शुरू हो जाएगी।

दोस्तों यह बहुत ही अच्छा तरीका है ऐसा आप कुछ दिन तक करें और फिर देखना आपका बॉयफ्रेंड कितनी जल्दी लाइन पर आ जाएगा।

6. दूसरे लड़कों की तारीफ करें

कोई भी बॉयफ्रेंड यह नहीं चाहेगा कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे लड़के के बारे में तारीफ करें क्योंकि ऐसा करने से उसको बहुत ज्यादा जलन महसूस होती है.

जब तक आप उसको यह एहसास नहीं दिलाओगे की मैं भी किसी से कम नहीं, मैं भी आजाद हूं. जरूरी नहीं कि आपको दूसरे लड़कों के साथ लव रिलेशनशिप बनाना है लेकिन आपके दोस्त भी तो होंगे राइट?

आप उनके बारे में तारीफ करें और फिर देखना आपके बॉयफ्रेंड को समझ में आ जाएगा कि अब कुछ भी हो सकता है और अगर मैंने इसको भाव देना शुरू नहीं किया तब यह मेरे हाथ से निकल भी सकती है.

मजबूरी में ही सही लेकिन आपको यह कदम उठाना होगा तभी आप अपने बॉयफ्रेंड का फिर से वही प्यार हासिल कर पाओगी.

7. अपने अंदर एटीट्यूड लाएं

दोस्तों हो सकता है कि आपके बॉयफ्रेंड के अंदर बहुत ज्यादा एटीट्यूड हो जिसकी वजह से वह ज्यादा भाव खाता है.

तब आपको भी उसी का पाठ उसी को पढ़ाना है. हमने देखा है बहुत सारी लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के पीछे इतनी ज्यादा दीवानी होती है कि वह उनके एटीट्यूड को नजरअंदाज करती है.

और फिर बाद में बोलती है कि हमारा बॉयफ्रेंड हमको भाव नहीं देता है. आप एक लड़की हो आप जब चाहो जिसे चाहो अपना बना सकती हो.

हम आपसे यह नहीं कह रहे हैं कि आपको अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेना चाहिए. वैसे भी ब्रेकअप करना या ना करना आपके हाथ में है क्योंकि हमको वजह पता नहीं है कि किस वजह से आपका बॉयफ्रेंड आपको वैल्यू नहीं दे रहा है.

अपने अंदर भी थोड़ा एटीट्यूड लाएं और फिर देखना आपके बॉयफ्रेंड का एटीट्यूड कैसे धीरे-धीरे कम होता चला जाएगा.

8. मिलने के लिए ना जाए

जब भी आपका बॉयफ्रेंड आप को मिलने के लिए बुलाता है तब आप आगे पीछे कुछ नहीं देखती हो और सीधे मिलने चली जाती हो.

यह भी आपकी बहुत बड़ी गलती है, आप जब कभी भी आपका बॉयफ्रेंड आपको मिलने के लिए बुलाए तब आपको मना करना है.

क्योंकि जब वह आपको बोलता है तब आप चली जाती हो जिसकी वजह से आप की वैल्यू कुछ भी नहीं रहती.

अब उसको आपसे रिक्वेस्ट करना होगा और यह तब होगा जब आप उसको मिलने के लिए तड़पने देंगे. हर लड़का हफ्ते में एक बार अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता है.

इस बार आपको उसको तड़पाना है ताकि उसको भी समझ में आया कि आपकी वैल्यू क्या है.

9. उसके इशारों पर नाचना बंद करें

दोस्तों लड़कियों की यह बहुत बड़ी कमजोरी होती है कि जो उनका बॉयफ्रेंड बोलता है वह उनको कभी भी मना नहीं करती.

वह उनके इशारों पर नाचती रहती है. अपने बॉयफ्रेंड की बात मानना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन वह तब जब वह आपको वैल्यू दे.

अगर वह आपको बिल्कुल भी भाव नहीं देता है तब यह सब करने का क्या फायदा. अब आपको उसके इशारों पर नाचना बंद करना पड़ेगा.

जब आप ऐसा करोगी तब उसकी अकल अपने आप ठिकाने आ जाएगी. दोस्तों बातें थोड़ी कड़वी लग रही होगी लेकिन कभी-कभी जीवन में ऐसी कठोर कदम उठाने पड़ते हैं ताकि सामने वाला हमको अहमियत दे.

10. सीधी बात करें

दोस्तों कभी कभी हम अपने प्यार को खोने के डर की वजह से कभी भी सीधी बात नहीं कर पाते हैं. हो सकता है कि आपका बॉयफ्रेंड किसी और लड़की के साथ बात करता है या फिर अब उसको आप में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है.

वजह जो भी है वह आपको पता है, आप अपने बॉयफ्रेंड से सीधे जाकर बात कर लीजिए कि आखिर क्या बात है और आपके मन में क्या चल रहा है.

कभी-कभी सीधी बात कर लेने में है फायदा होता है. आप अपने बॉयफ्रेंड को बोल सकती हो कि जो भी आपके मन में चल रहा है वह मुझे सच सच बता दीजिए और फिर देखते हैं आगे क्या करना है.

11. ब्रेकअप से ना डरे

दोस्तों हम ब्रेकअप से इतना ज्यादा डरते हैं कि भले ही हमारे रिलेशनशिप में कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना जाए हम उसी में अटके रहते हैं.

लेकिन इससे तकलीफ आपको ही होती है, ऐसे रिलेशनशिप में रहने से बेहतर है कि हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको हमेशा छोड़कर जाने की धमकी देता है तब आपको भी उसके पीछे पागल नहीं होना है.

अगर वह आपसे ब्रेकअप करना चाहता है तब आपको भी इसके लिए अपने आप को मजबूत बनाना होगा. डर एक ऐसी चीज है जिसके वजह से इंसान अपने जीवन में कभी भी आगे बढ़ नहीं पाता है और अब इस डर का खात्मा आपको ही करना है.

12. खुश रहना सीखें

जीवन में कभी कभी सीधी उंगली से घी ना निकले तब उंगली को थेड़ा करना पड़ता है और लाइफ में ऐसे लोग भी है जिनको दूसरों को दुखी देखने में अच्छा लगता है।

क्या आप हमेशा उसकी याद में डूबी रहती हो और जब कभी भी उससे बात होती है तो बहुत रोती है तब अब आपको इसको बदलना होगा।

क्यूंकि हमने देखा है की ऐसे में बॉयफ्रेंड को लगता है की में ही इसके लिए सभ कुछ हु और इसी वजह से उसका भाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

चाहे वो आपसे ब्रेकअप करने की धमकी देता हो या फिर किसी भी वजह से आपको इग्नोर करता है तब आपको उसको ये दिखाना है की मेरी लाइफ में भी ख़ुशी है और में अपने आप को संभल सकती हु।

फ्रेंड्स आपको मजबूत होना पड़ेगा और उसको दिखाना है की यदि तुम मेरे बगैर खुश रह सकते हो तो में भी वो कर सकती हु.

13. अपने को बिजी रखे

खली दिमाग शैतान का घर होता है जब तक आप उसकी याद में पागल रहोगी तब तक आप उसको अपने प्यार का एहसास नहीं दिला पाओगी।

अब आपको दिन भर उसके बारे में नहीं सोचना है और जब उसका कॉल आये तभी उसका फ़ोन पिक करना है और अपनी तरफ से उसको कॉल भी नहीं करना है।

अब आप उसका फ़ोन उठाना चाहती हो की नहीं ये आपकी मर्जी है क्यूंकि जैसा की हमने आपको कई बार बोला है की वजह कुछ भी हो सकती है जिस वजह से आपका bf आपको इग्नोर कर रहा है।

जब आप बिजी रहोगी तब आपके bf को कुछ अजीब सा लगेगा की यार ये अब ज्यादा कॉल भी नहीं करती तब धीरे धीरे वो लाइन पर आ जायेगा।

14. बात करने की भीक ना मांगे

हमने देखा है की लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए इतना ज्यादा भीक मांगती है की हम आपको बता नहीं सकते है।

इसमें कोई बुराई नहीं है क्यूंकि आप उससे प्यार करती हो लेकिन अगर वो आपको इग्नोर करे तब आपको इस आदत को बदलनी होगी।

जब वो बोले की “अच्छा चलो बय” तब आपको भी बोलना है “ओके बय”. आपको रिक्वेस्ट नहीं करना है की थोड़ी देर और बात कर लो प्लीज जो जैसा शायद आप पहले जरूर करती होंगी।

क्यूंकि जब वो ये बदलाव आपके अंदर देखेगा तब उसको जरूर कुछ एहसास होगा की यार ये चल क्या रहा है अब ये पहले जैसा और बात करने की रिक्वेस्ट क्यों नहीं करती है।

15. रात को बात ना करे

हमने देखा है की बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड रात को घंटो फ़ोन पर बात करती है अब आपको ये नहीं करना है। क्यूंकि दिन भर तो वो शायद आपने दोस्तों में एन्जॉय करता होगा और आपके लिए टाइम नहीं निकालता है।

लेकिन रात को रोमांटिक बातें करने के लिए उसको आपकी याद जरूर आती है और क्यों नहीं आएगी अब दिन तो है नहीं की वो अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करे तब कोई नहीं तो तुम सही.

आपको अब रात को थोड़ी देर बात करके कुछ भी बहाना बनाना है जैसे की अब मेरी बहिन, भाई या मम्मी मेरे साथ सोती है तो अब से रात को बात नहीं हो पायेगी।

ये इतना जबरदस्त तरीका है की अब आपके bf को नींद ही नहीं आएगी क्यूंकि उसको रात में आपके साथ बात करने की आदत हो गयी है और आदत को बदलना आसान नहीं होगा।

16. मैसेज का रिप्लाई ना दे

आजकल व्हाट्सप्प एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप बिना बात करे भी अपने bf से चैट कर सकती हो. जब कभी भी वो आपको मैसेज करे तब तुरंत जवाब ना दे क्यूंकि पहले आप शायद उसके मैसेज का तुरंत ही जवाब देती होगी।

अब उसको भी तड़पना है और बहुत देर के बाद आपको मैसेज का रिप्लाई देना है। दोस्तों आपको अपने आदत में बदलाव लाना ही होगा तभी आपका bf आपको वैल्यू देगा वर्ण जो आजतक चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा।

17. जल्दी फोन ना उठाएं

जब कभी भी आपका बॉयफ्रेंड आपको कॉल करता है तब आप तुरंत उसका फोन पिक कर लेती हो और यह अच्छी बात भी है.

लेकिन अभी वह आपको भाव ना देता हो तब आपको उसके फोन को है तुरंत उठाना नहीं चाहिए. 3 से 4 बार कॉल करने के बाद आप उसका फोन उठाएं।

जो आप तुरंत उसका फोन उठा लेती हो तब उनको लगता है कि वह मेरी याद है हमेशा बेचैन रहती है और मेरे कॉल कर इंतजार करती है.

क्योंकि वह भी आपके साथ ऐसा ही करता होगा तब आपको भी उसके साथ वैसा करना होगा तभी उसकी अकल ठिकाने आएगी।

आपकी और दोस्तों:

दोस्तों यह था बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू कैसे समझाएं, अगर आपने हमारी बताई गई बातों पर ध्यान दिया तब हमें पूरा विश्वास है कि आपके बॉयफ्रेंड को भी आप की वैल्यू समझ में आ जाएगी.

इसके अलावा आप हमारे साथ अपनी कोई प्रॉब्लम या सवाल पूछना चाहते हैं तब उसको आप हमारे साथ कमेंट में पूछ सकते हैं और हम आपको उसका जवाब जल्दी देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *