आँखों का मेकअप कैसे करे तरीका – How to Do Eye Makeup Tips in Hindi

How to Do Eye Makeup Tips in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट लड़कियों लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आंखों का मेकअप कैसे करें या आंखों को सुंदर कैसे बनाएं. आप लोगों को तो पता ही होगा कि ज्यादातर लड़कियां अपने चेहरे का मेकअप करती हैं और अपने चेहरे को सुंदर बनाने की कोशिश करती हैं

लेकिन वह लोग अपनी आंखों का मेकअप करना भूल जाते हैं और अपने आंखों को सुंदर बनाने की कोशिश नहीं करते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी गलती है देखो अगर मेकअप करना है तो पूरे चेहरे का करो आधा अधूरा मेकअप करके आप सुंदर नहीं लिखोगे आपका चेहरा अच्छा नहीं लगेगा

पढ़े – चेहरे पर फेस पाउडर कैसे लगाये

जब कभी भी मेकअप करो तो आप कंप्लीट मेकअप करो उसमें अपनी आंखों का भी मेकअप करो ताकि आपकी आंखें भी सुंदर दिखाई दे. अगर आपको पता नहीं है कि आंखों का मेकअप कैसे करते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने आंखों को और भी ज्यादा सुंदर बना सकती हो और उनका मेकअप कर सकती है

चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे कि हमारे पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको सभी तरीके और टिप्स पता चलता है

आंखों का मेकअप कैसे करें तरीका

How to Do Eye Makeup Tips in Hindi

ankho ka makeup kaise kare tips in hindi

एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आंखों को सुंदर दिखाने के लिए आपको हमेशा अपने चेहरे के हिसाब से आइब्रो बनानी चाहिए

आइब्रो को आकार देने के लिए चिमटी या थ्रेडिंग ही सबसे बढ़िया माना जाता है क्योंकि अगर आप जल्दी से बाल खींचते हो तब आपके बालों की जड़ मजबूत और मोटे हो जाते हैं

आइब्रो की थ्रेडिंग करते समय कोई एंटीसेप्टिक क्रीम या लोशन का इस्तेमाल जरूर करें नहीं तो आपको बहुत ज्यादा दर्द होगा

यदि थ्रेडिंग करते समय बहुत ज्यादा दर्द होता हो तो आइब्रो को गुनगुने पानी से गीला कर ले फिर उसमें वैसलीन या कोल्ड क्रीम से 1,2 मिनट मालिश करें, फिर आइब्रो पर भ्रष्ट करें जिससे बाल व्यवस्थित हो जाए और अनचाहे बाल आपको क्लियर दिखाई दे

पढ़े – facial kaise kare Step by Step in Hindi

इनको हटाकर आपको आइब्रो को सुंदर आकार देना होता है. थ्रेडिंग आंखों के ऊपर नाक के ऊपर के सिरे के शुरू करें और आंखों के बाहरी छोर की ओर करनी चाहिए

पहले आइब्रो के सिरे के ऊपरी बाल उखाड़ दिए और फिर बीच के नीचे की ओर से इससे अच्छा प्रभाव आता है

आइब्रो बहुत घनी नहीं होनी चाहिए यह बिकते थोड़ी घनी वह किनारे पर हल्की व थोड़ी झुकी होनी चाहिए. आइब्रो को चेहरे की बनावट के अनुसार आकार देने से और भी ज्यादा अच्छा लगता है

आंखों का मेकअप करने का तरीका वीडियो

How to do Eye Makeup tips in Hindi Video

दोस्तो आप लोगों की मदद करने के लिए हम आपके सामने आंखों का मेकअप कैसे करते हैं उसके बारे में हिंदी में वीडियो शेयर कर रहे हैं अगर आपका मन करे तो आप वीडियो देखकर भी जान सकते हो कि आंखों को सुंदर कैसे बनाते हैं

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था आंखों का मेकअप कैसे करेंगे या आंखों का मेकअप करने का तरीका और टिप्स ( How to Do Eye Makeup Tips in Hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि अपनी आंखों को सुंदर कैसे बनाएं और आंखों का मेकअप कैसे किया जाता है

यदि आप लोगों को हमारे यह टिप्स और तरीके पसंद आए हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे परिवार वालों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है कि आंखों का मेकअप कैसे करते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *