Blogger में Sitemap Add कैसे करे

Blogger Me Sitemap Kaise Add Kare – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की ब्लॉगर में सिटेमप कैसे ऐड करे तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की ब्लागस्पाट या ब्लॉगर ब्लॉग में साइट मैप कैसे ऐड कर सकते हे आप भी भी बहुत ही आसानी से

दोस्तों ये Sitemap का किस्सा बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स को बहुत ज्यादा परेशां करता है और उनको पता ही नहीं होता है की ये साइट मैप क्या होता है और इससे हमारे ब्लॉग और वेबसाइट की seo पर क्या फर्क पड़ता है.

तो दोस्तों में आपको ये बताना चाहता ही की Sitemap बहुत ही जरुरी होता है किसी भी ब्लॉग के लिए और इसकी मद्दत से गूगल को आपके ब्लॉग में कितने पोस्ट्स और पेजेज है की बारे में पता चलता है जिससे की आपकी ब्लॉग इंडेक्सिंग काफी अछि हो जाती है और आपके सरे पोस्ट्स और पेजेज गूगल सर्च रिजल्ट्स में शो होने लगते है जो की बहुत ही जरुरी है

दोस्तों सिटेमप से संबंधित मैंने कुछ जरुरी पोस्ट लिखे है जो में रिक्वेस्ट करूँगा की आप जर्रूर पढ़े और इससे आपको Sitemap के बारे में पूरी जानकारी मिल पायेगी

Sitemap kya hai 

Blog ke liye sitemap kaise banaye

दोस्तों जैसे की आपको पता ही है की भारत में blogspot और ब्लॉगर.कॉम के कितने users है जो की ब्लागस्पाट ब्लॉग बनके अपना ब्लॉग्गिंग करियर स्टार्ट करते है क्योंकि ब्लॉगर.कॉम एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है और आपको ब्लॉगर इस्तेमाल करने के कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते है

ये गूगल का प्रोडक्ट है और रोशन लाखो ब्लागस्पाट ब्लोग्स बनते है ब्लॉगर.कॉम पर क्योंकि ये फ्री है और कुछ ही मिनट में आप अपने लिए एक फ्री ब्लॉग बना सकते है पर जब seo यानि के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बात अति है तब ये ब्लागस्पाट यूज़र्स को बहुत ज्यादा दिक्कत होती है

और एक एरिया है ये की ब्लॉगर में साइट मैप कैसे ऐड करे तो दोस्तों ये प्रॉब्लम सोल्वे करने के लिए में आज का पोस्ट लिखा रहा हु और अगर आपने मेरे दिए हुए सरे स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लागस्पाट या ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap add कर सकते है

और दोस्तों मजे की बात तो ये है की ये बहुत ही asaan है और आप केवल कुछ ही मिनट में अपने ब्लॉगर में साइट मैप add कर लोगे तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद न करते हुए सीधे हु मुद्दे पर आते है

ब्लॉगर में साइट मैप ऐड कैसे करे

Blogger Me Sitemap Kaise Add Kare

Blogger Me Sitemap Kaise Add Kare

दोस्तों ये बहुत ही सिंपल है जितना आपको समझते है की ब्लॉगर में सिटेमप कैसे ऐड करे तो आप को बता दू ये काम एक मिनट का भी नहीं है.

तो सबसे पहले आपको blogger sitemap generator पर जाये और वह पर आपको अपने ब्लॉग का url डालना होगा. यहाँ पर आपको अपने ब्लागस्पाट ( ब्लॉगर ब्लॉग ) का कम्पलीट url डालना है http:// या  https:// के साथ और फिर आपको Generate Sitemap पर क्लिक करना है और कुछ ही सेकण्ड्स में आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग का साइट मैप रेडी मिल जायेगा

अब आपको इस साइट मप को कॉपी करके अपने ब्लॉगर.कॉम के अकाउंट में लॉगिन करना है और फिर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

१. ब्लॉगर में सेटिंग्स पर क्लिक करे
२. फिर सर्च प्रैफरेंसेज पर क्लिक करे
३. फिर आपको custom robot.tx का सेक्शन दिखाई देगा उसमे enable custom robot.txt content by default नो होता है ये आपको यस करना है

४. फिर उसके बाद आपने जो XML Sitemap कॉपी किया था उसको बॉक्स में पेस्ट करके Save Changes बटन पर क्लिक करके सेव करना है

५. और आपका काम होगया दोस्तों आपने अपने ब्लॉगर में सिटेमप ऐड कर दिया है

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत ब्लॉगर में साइट मैप कैसे ऐड करे ( blogger me sitemap kaise add kare ) और मुझसे नहीं लगता की आप आप के मन में कोई भी डाउट होगा की कैसे आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए साइट मैप ऐड कर सकते है.

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो प्लीज इससे दूसरे नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल पाए की ब्लॉगर में sitemap kaise add Kare. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *