Whatsapp Group Admin कैसे बने – (Simple Tarika)

Whatsapp Group Admin कैसे बने – नमस्कार दोस्तों हमने WhatsApp से संबंधित बहुत सारे पोस्ट पहले ही अपने ब्लॉग पर पब्लिक कर चुके हैं और आज का भी यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक साबित होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी WhatsApp group के admin कैसे बन सकते हो

हमसे बहुत लोगों ने यह प्रश्न किया कि हम WhatsApp group के admin कैसे बने क्योंकि जो WhatsApp का admin होता है उसके पास सभी अनुमति होती है. जैसे कि वह किसी भी नए मेंबर को WhatsApp group में ऐड कर सकता है

किसी भी मेंबर को group से निकाल सकता है यानी के हटा सकता है, group को डिलीट कर सकता है या किसी भी दूसरे group मेंबर को group admin बना सकता है

पढ़े – Whatsapp Group Admin Ko Kaise Hataye

लेकिन जो मेंबर group admin नहीं है यदि वह group का admin बनना चाहता है तो इसके लिए उनको क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं जिसको पढ़ कर आपको पूरी तरीके से पता चल जाएगा कि WhatsApp group का admin कैसे बनते हैं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं और देखते हैं कि whatsApp group का admin कैसे बने

Whatsapp Group Admin कैसे बने

Whatsapp Group Admin Kaise Bane

दोस्तों सबसे पहली बार हम आप लोगों से यह कहना चाहते हैं कि यदि आपने ही वह WhatsApp group बनाया है तो डिफ़ॉल्ट तौर पर यानी के ऑटोमेटिक कि आप ही group के admin बन जाते हैं

लेकिन यदि आपने वह WhatsApp group नहीं बनाया है और आप उस group में केवल मेंबर हैं यानी के पार्टिसिपेंट है तो आपके मन में यह बात आती होगी कि मैं इस group का admin कैसे बन सकता हूं

और यदि आपके मन में भी यह प्रश्न उठ रहा है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम अपने रीडर्स की पूरी तरीके से मदद करते हैं

दोस्तों हम आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि यदि आप group के केवल मेंबर हैं और group के admin नहीं है तो यदि आपको group का admin बनना है तो आपको केवल उस group का जो admin होगा वही आपको group admin बना सकता है

पढ़े – Whatsapp Group ko Delete Kaise Kare

इसके अलावा group का कोई भी दूसरा मेंबर आपको group admin नहीं बना सकता है. group admin बनने के लिए आपके पास केवल एक ही तरीका है या तो आप अपना group खुद से ही बना लो क्योंकि जैसा की मैन्ने पहले ही कहा कि जब आप अपना कोई group बनाते हो तो उसमें ऑटोमेटिकली आप ही group के admin रहते हो और आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को group का admin बना सकते हो

लेकिन यदि आप उस group के मेंबर हो और group के admin नहीं हो तो आप को उस group के admin को रिक्वेस्ट करना होगा कि कृपया करके आप को उस group का admin बना दीजिए

तभी जो उस group का admin होगा वह आपको group का admin बना सकता है क्योंकि group admin के पास ही यह अनुमति होती है कि वह किसी भी दूसरे group के मेंबर को group admin बना सकता है

जब आप उस group के admin को रिक्वेस्ट करेंगे तब वह group का admin आपको तुरंत ही group admin बना सकता है. group admin बनाने के लिए उस admin को आप के नाम पर थोड़े देर तक उंगली रखना है और उसके बाद उसके सामने एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें उसको Make group admin का ऑप्शन दिखाई देगा

पढ़े – व्हाट्सएप्प ग्रुप कैसे बनाये

जैसे ही वह व्यक्ति उस ऑप्शन को सेलेक्ट करेगा तब आप भी उस group के admin बन जाओगे और उसके बाद आप किसी भी नए पार्टिसिपेंट को या मेंबर को उस group में ऐड कर सकते हो, रिमूव कर सकते हो यानी के हटा सकते हो, group को डिलीट कर सकते हो या किसी भी दूसरे group admin को group से हटा सकते हो

देखा दोस्तों group का admin बनना कितना ज्यादा आसान है लेकिन इसका कोई डायरेक्ट तरीका नहीं है आपको सबसे पहले जिस group का admin बनना है उस group के करंट admin को आपको रिक्वेस्ट करना है कि कृपया करके आप को उस group का admin बना दीजिए और जब वह आपको admin बना देगा उसके बाद आपके पास सभी अनुमति आ जाएगी group को हैंडल करने की

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था WhatsApp group admin कैसे बने हम उम्मीद करते हैं कि आपका यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि किसी भी WhatsApp group का admin कैसे बने

पढ़े – व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करते है

यदि आपको हमारा यह ट्रिक पसंद आया हो तो कृपया करके इसे दूसरे WhatsApp यूजर के साथ और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह तरीका सबको पता चल पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *