Youtube 1000 Views का कितने पैसे देता है – (पूरी जानकारी)

इंडिया में Youtube 1000 Views का कितने पैसे देता है –  हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की youtube 1000 views के कितने पैसे देता है या १००० व्यूज होने पर youtube पर adsense से आप कितने पैसे कमा सकते हो तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की 1000 views के यूट्यूब आपको कितने पैसे देता है,

ये पोस्ट लिखे को मेरा मन बहुत ही पहले से था क्यूंकि बहुत से नए youtubers ये जानना चाहते है क्यूंकि उनको पता ही नहीं चल पता की वो १००० व्यूज होने पर कितने पैसे मिलेंगे youtube से उनको.

तो आज का ये पोस्ट आपको बिलकुल हकीकत बताएगा की आप youtube से १००० व्यूज के कितने पैसे मिलते है और में समता हु की ये पोस्ट बहुत से नए यूटुबेरस को बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगी क्यूंकि हर कोई youtubers इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहता है.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की आप यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हो वो भी हिंदी में जिससे की आपको समझने में बहुत ही ज्यादा हेल्प होगी.

Humare Youtube Channel Ko Subscrible Kare

Jarrur padhe

Youtube se paise kaise kamaye

इंडिया में Youtube 1000 Views का कितने पैसे देता है

Youtube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai

सबसे पहले तो जिनको पता नहीं है की youtube से कमाई कैसे होती है तो में आपको सबको बताना चाहता हु की youtube से आप adsense की हेल्प से पैसे कमाते हो और google ने ये कभी भी डिस्क्लोसे नहीं किया है की आपको 1000 views के कितने पैसे मिलेंगे google adsense से

ये कुछ भी हो सकता है ये १ डॉलर भी हो सकता है या २ डॉलर भी हो सकता है लेकिन google adsense ने कभी भी ये डिस्क्लोसे नहीं किया है की आपको १००० व्यूज के कितने पैसे मिलेंगे यूट्यूब से.

बूत से youtubers जिनको पता नहीं होता वो अपने subscribers को कुछ भी गलत जानकारी देते है की 1000 views के आपको २ डॉलर या ३ डॉलर मिलते है. लेकिन में आपको बताना चाहता हु की ये कोई भी बता नहीं सकता की आपको कितने पैसे मिलेंगे १००० व्यूज के.

फिर चाहे वो नया यूटूबेर हो या पुराण यूटुबेरस जिनके पास लाखो subscribers हो वो तक ये बता नहीं सकते है क्यूंकि जिसकी हेल्प से आप youtube से पैसे कमाते हो वो Google adsense है.

Read – Youtuber kaise bane

और google adsense कभी भी इस डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता है मुझे adsense इस्तेमाल करते हुए ५ साल से ज्यादा हो गए है लेकिन आज तक कभी भी अद्सेंसे ने इस डाटा को कभी भी डिस्क्लोसे या पब्लिक के सामने नहीं रखा है.

लेकिन में अपने एक्सपीरियंस से आपको कुछ हिंट दे सकता है लेकिन दोस्तों एक बात में आपसे कहना चाहता हु की अगर कोई भी ब्लॉगर या यूटूबेर ये दवा करता है की आपको इतना फिक्स इनकम per 1000 views के मिलेंगे तो दोस्तों ये समाज लो की वो आपको झूट बोल रहा है.

क्यूंकि ये हकीकत है की ये डाटा कोई भी सिवई गूगल अद्सेंसे के कोई भी बता नहीं सकता है लेकिन हम अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से कुछ अंदाजा लगा सकते है. दोस्तों ये सिर्फ एक अंदाजा होगा और कोई फिक्स इनकम नहीं है.

अगर आपको इंडिया से व्यूज मिल रहे है तो आपको १००० व्यूज के ५० सेंट्स से १ डॉलर तक मिल सकता है और अगर आपको united states, united kingdom, canada और दूसरे विदेशी देशो से views मिलते है तो आपको बेशक इंडिया के मुकाबले बहुत ज्यादा earning होगी और ये इनकम १ डॉलर से लगभग ५ डॉलर तक हो सकता है.

इसलिए बहुत से यूटुबेरस का मन्ना है और वो अपने वीडियोस में बहुत बार इस बात का जिक्कर करते है की इंडिया में youtube से कमाई बहुत कम होती है विदेशी देशो के मुकाबले.

लेकिन इस्सके मतलब ये नहीं है की आप youtube से अच्छे पैसे नहीं कमा सकते हो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो और बहुत से youtubers आज इंडिया में है जो की यूट्यूब से लाखो पैसे कमा रहे है.

अगर आपको पता नहीं है तो में आपको बताना चाहता हु की इंडिया के पॉपुलर यूटुबेरस bb ki vines और technical guruji हर महीने अपने youtube channel से लाखो कमा रहे है.

YouTube Ke Liye Adsense Account Kaise Banaye

लेकिन वो इतने जयदा पैसे इसलिए कमा प् रहे है की उनको youtube videos में बहुत ही जयदा views होते है और ये व्यूज मिलियंस में होते है और ये ही कारन है की इंडिया में होते हुए भी वो अपने वीडियोस से लाखो रुपए कमा रहे हे.

तो दोस्तों में तो आपको ये ही सलाह दूंगा की आप youtube 1000 views के कितने पैसे देता है इस्सके बारे में चिंता करना छोड़ दे और अपने subscribers अपने channel पर बढ़ने की कोशिश करे

क्यूंकि जितने जयदा subscribers आपके youtube channel पर होंगे उतने जयदा पैसे आप कमा सकते है तो दोस्तों आप केवल म्हणत करते रहे और अपने subscribers इनक्रीस करने की कोशिश करे क्यूंकि जितने जायदा सब्सक्राइबर्स होंगे उतने जयदा व्यूज होंगे और आपकी इनकम उतनी ही जयदा होती

पढ़े – youtube channel किस टॉपिक पर बनाये

ज्यादा पैसे कैसे कमाए

एक और बहुत ही अच्छा तरीका है 1000 views से ज्यादा पैसे कमाने का वो की आप tech channel बनाये इसमें आपको १००% 1000 pageviews के ज्यादा पैसे मिलेंगे.

इसका सिंपल सा लॉजिक ये है की generic टॉपिक वाले channel पर ज्यादा advertisers नहीं होते है तो इसकी वजह से आपके video पर ज्यादा ads शो नहीं होते है और यदि होते भी है तो उनसे earning बहुत कम होती है.

मान लो आप love टिप्स का channel है तो ऐसे channel पर आपको बहुत ज्यादा views तो मिल जायेंगे और subscribers भी लेकिनं आपके videos पर बहुत कम ads दिखाई देंगे और जो भी दिखेंगे उनकी cpc बहुत कम होगी.

लेकिन वही आप यदि tech channel बनांते हो तो आपके video पर ads आने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है क्यूंकि tech इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा advertisers मौजूद है और इसीलिए तो इस टाइम पर youtube में सबसे ज्यादा tech channels मौजूद है.

इसका आपको डायरेक्ट फायदा भी होगा और indirect भी, पहला तो आपको 1000 views के ज्यादा cpc मिलेगी जिससे की आपको इनकम ज्यादा होगी और दूसरा की आपको sponsored video की रिक्वेस्ट बहुत ज्यादा आयेगी जिससे की आप बहुत ज्यादा youtube से earning कर सकते हो.

यदि आपको technology में इंटरेस्ट है तो आप जरुर tech channel ही बनाये आपको हर 1000 pageviews के youtube ज्यादा पैसे देगा.

Humare Youtube Channel Ko Subscrible Kare

 

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था इंडिया में youtube 1000 views के कितने पैसे देता है और मुझे लगता है की अब अपने मन में कोई भी डाउट नहीं होगा की आप १००० व्यूज से यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हो.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को youtubers और जयदा से जयदा लोगो के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनको पता चल पाए की वो यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हो. दोस्तों ये डाउट न जाने कितने यूटुबेरस के मंद में है.

तो दोस्तों में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस पोस्ट को फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर जर्रूर शेयर कर और ज्यादा से जयदा लोगो की हेल्प करे. धनवाद दोस्तों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

27 Comments

  1. Sir mera youtube chanel hai aur main apne channel ka naam dusra rakhna chata lekin dusra naam google ki sari sevaon me bhi change hojata hai to kya brand channel se bhi earning ho gi

  2. Duleshwar Prasadsays:

    bhai mai v video banakar upload karna chahta hu.. mujhe ummid hai ki meri upload videos like and subscribed honge.. jankari ke liye main aapke blog ko padha..jankari achi hai.

  3. Lokesh Badkur lodhisays:

    sir please help me mere youtube pe 2000 views hogaya me apan Bank account adsense se jod sakta hu please help me sir

  4. Danish Alikhansays:

    1000viewers pe 1dolar mile ga ye to sumajh aagaya but kitne din tak milaga ya shirf ek bar hi milega ya har maheene milaga ya har shaal mile ga

  5. hi bro
    me filmi gano per dance karke vedio uplod karna chata hu to kya me bhi youtube per paisa kama sakta hu.
    plz reply bro.

  6. Bhai Me Ek Song Writter hu.
    Youtube Par Me Ek Music Channel Bana Kar Apna Label Dena Chahata hun
    But Invast Kanrne Wala Artist, Singer Chahiye Jo Abhi Struggle Kar Rahe Ho.

  7. viwaanjayswalsays:

    में अपना youtube channel बनाकर video डालना चाहता हु? लेकिन में कंफ्यूज हु की किस तरह का video अपलोड करू प्लीज बताये.

X