Adsense Payment बैंक अकाउंट में ना मिले तो क्या करे – पूरी जानकारी

Adsense Payment Not Recieved in Bank – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट सभी google adsense publishers के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है खास करके जो इंडिया में रहते है उनके लिए कभी ना कभी बहुत फायदेमंद होगा क्यूंकि इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की यदि आपका google adsense पेमेंट बैंक में नहीं आया तो क्या करे और कैसे आप अपना adsense का पेमेंट अपने बैंक में receive कर सकते हो.

दोस्तों इंडिया में बहुत bloggers और youtubers है जो की google adsense से पैसे कमाते है, कुछ कम कमाते है और कुछ बहुत ज्यादा. लेकिन चाहे अमाउंट कितनी भी हो जब adsense का पेमेंट मिलने का टाइम आता है तो सभी bloggers और youtubers बहुत ज्यादा खुश हो जाते है और बड़ी बेसब्री से adsense की पेमेंट अपने बैंक में आने का इंतजार करते है.

लेकिन क्या होता है जब किसी कारण वर्ष आपके बैंक अकाउंट में adsense का पेमेंट नहीं मिलता है तो आपको बहुत टेंशन होने लगती है और पूरा मूड ख़राब हो जाता है. आप लोग दिन रात अपने blog या youtube channel पर मेहनत करते हो लेकिन जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आते है तो आपको टेंशन होती है की मेरे पैसे कब मिलेंगे और क्या होगा.

दोस्तों यदि आपके भी बैंक अकाउंट में अभी तक adsense की पेमेंट रिसीव नहीं हुई है तो आपको इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढना है और आपको सभ कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा की यदि पयेमेंट बैंक में ना मिले तो क्या करना चाहिए.

दोस्तों आप लोगो को इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जाएगी और वो भी हिंदी में ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी bloggers और youtubers को अच्छे से समझ में आ जाये की क्या करना है और कैसे अपना पेमेंट रिसीव करे अपने बैंक अकाउंट में. तो चलो फ्रेंड्स स्टार्ट करते है.

पढ़े – adsense पेमेंट कब करता है

Adsense Payment बैंक अकाउंट में ना मिले तो क्या करे

Adsense Payment Not Received in Bank Hindi

Adsense Payment बैंक अकाउंट में ना मिले तो क्या करे

फ्रेंड्स ये पोस्ट में इसलिए लिख रहा हु क्यूंकि हाल ही में मुझको ये प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी थी और मैंने इंटरनेट पर इसके बारे में बहुत पढ़ा इनफार्मेशन तो मिली लेकिन उसके बाद भी बहुत डाउट थे. लेकिन जब मैंने खुद से इस पुरे प्रोसीजर को होने दिया उसके बाद मुझको सभ कुछ अच्छे से समाज में आया की क्या होता है और कैसे दुबारा adsense पेमेंट कैसे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करे.

इसलिए में ये पोस्ट शेयर करना चाहता हु ताकि बहुत लोग की हेल्प हो पाए और उनको इसका पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ जाये. दोस्तों सबसे पहले तो में आपको ये कहना चाहता हु की यदि किसी कारण वर्ष आपका adsense पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में नहीं आया है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है.

गूगल वर्ल्ड की सबसे बड़ी कंपनी है और उनको कोई भी बेवकूफ नहीं बना सकता है. आपके पैसे बिलकुल सेफ है और कुछ ही दिनों में आपका adsense पेमेंट फिर से आपके adsense अकाउंट में शो होने लगेगा. लेकिन इसके बीच में बहुत सी चीजे होती है उसके बारे में आपको बताता हु.

१. सबसे पहले तो google adsense पेमेंट टीम आपको हर महीने की २१ तारिक को आका adsense पेमेंट सेंड करती है.

२. उसके बाद ये पैसे २ से ३ दिन में आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है जिसको आप फिर withdraw कर सकते हो. मुझको पर्सनली हर महीने २१ तारिक को adsense पेमेंट का ईमेल आता है और २३ या २४ तारिक तक पैसे मेरे बैंक अकाउंट में पहुँच जाते है.

लेकिन इस बार मैंने अपना बैंक अकाउंट चेंज किया था और मेरा इशू ये हुआ था की वो अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट था और उसका मैंने फुल kyc नहीं कराया था. और कुछ डॉक्यूमेंट की कमी की वजह से मेरा फुल kyc नहीं हो पा रहा था. जिसकी वजह से बैंक मेरी adsense पेमेंट को क्लियर नहीं कर रहे थे और उन्होंने मेरी adsense पेमेंट को होल्ड पर रख दिया था.

फुल kyc करवाने के लिए मुझको एक डॉक्यूमेंट की जरुरत थी और उसको बन्ने में टाइम लगने वाला था और इसलिए बैंक वालो ने उस पेमेंट को डिक्लाइन कर दिया. कुछ दिनों बाद मेरे वो पैसे फिर से दुबारा adsense अकाउंट में add हो गए. यानि के मेरे पैसे कही मिस नहीं हुए.

फिर उसके बाद मैंने अपना दूसरा बैंक अकाउंट डाला और मात्र २ दिन के अंदर ही adsense ने मेरा पेमेंट फिर से भेज दिया और मुझको मेरा adsense पेमेंट मेरे बैंक अकाउंट में मिल गया.

लेकिन ये सभ तुरंत नहीं होता है, यदि आपको कारण पता है की किस वजह से आपके पैसे नहीं मिले जैसा की मेरे केस में था तब तो आपको केवल इंतेजार करना है और कुछ दिन बाद वो पेमेंट फिर से आपके adsense अकाउंट में शो होने लगेगा.

लेकिन यदि आपके बैंक अकाउंट में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है और आपको पेमेंट ना मिलने की वजह ही पता नहीं चल रही है तो आपको पेमेंट सेंड होने की तारिक से १५ दिन बाद एक फॉर्म भरना होता है.

उस फॉर्म में आपको कुछ डिटेल्स देनी होती है और फिर adsense पेमेंट टीम आपके पेमेंट को ट्रैक करती है और आपको उसकी पूरी जानकारी ईमेल द्वारा भेज दी जाती है. आप लोगो की हेल्प करने के लिए मैंने इससे रिलेटेड एक पोस्ट लिखा है आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े.

पढ़े – Adsense पेमेंट दुबारा बैंक अकाउंट में कैसे मंगाए

इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने adsense पेमेंट को reissue करवा सकते हो. दोस्तों लेकिन इसमें टाइम लगता है और payment reissue का प्रोसेस पेमेंट रिलीज़ डेट से १५ दिन के बाद ही स्टार्ट होता है.

यदि आपका पैसा आपके adsense अकाउंट में फिर से शो होने लगता है तो २ से ३ दिन के बाद दुबारा पेमेंट भेज दिया जाता है याद रखे इससे पहले आप अपना बैंक अकाउंट अच्छे से चेक करले ताकि फिर से कोई प्रॉब्लम ना हो.

बहुत से bloggers और youtubers को ये प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है की बैंक वाले उनसे adsense पेमेंट का proof मांगते है. ऐसे में नए bloggers और youtubers जिनको पहली बार adsense का पेमेंट रिसीव होने वाला होता है काफी डर जाते है.

उनको समझमे ही नहीं आता है की बैंक वालो को क्या प्रूफ दिखाए, दोस्तों आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने adsense payment invoice को बैंक अधिकारी को दिखा सकते हो. आपके adsense अकाउंट में हर पेमेंट की रिसीप्ट आपको पेमेंट सेक्शन में मिल जाएगी जिसको आप बैंक वालो को ईमेल के द्वारा या फोटो कॉपी दिखा सकते हो. उसके बाद बैंक वाले आपके पैसे को रिलीज़ कर देंगे और आपको आपके पैसे मिल जायेंगे.

ऐसा भी बहुत बार देखा गया है की बैंक वाले पेमेंट रिलीज़ करने से पहले एक फॉर्म भरने को बोलते है और हो सकता है की इसकी वजह से आपके बैंक में आपका पेमेंट अभी तक नहीं आया है. आपको बैंक में जाना है और वो फॉर्म भरना है फिर आपके पैसे आपको मिल जायेंगे.

बहुत नए bloggers और youtubers गलत bank swift code डाल देते है जिसकी वजह से भी पेमेंट आपको रिसीव नहीं होता है. इसलिए यदि आपको आपके बैंक का swift code पता नहीं है तो आप अपने बैंक में जाकर पता कर सकते हो या फिर बैंक customer care में कॉल करके सही swift code के सकते हो. और यही स्विफ्ट कोड आप अपने adsense के पेमेंट डिटेल में डाले.

Final Words

तो फ्रेंड्स ये था यदि adsense payment बैंक अकाउंट में ना मिले तो क्या करे ( Adsense payment not Received in Bank Account ), हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको अब पूरी जानकारी मिल गयी होगी की यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे ना मिले तो आपको क्या करना है और कैसे दुबारा पेमेंट को कैसे रिसीव करे.

फ्रेंड्स यदि आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप लोग मुझसे कमेंट में अपने सवाल पूछ सकते है और में आपकी तुरंत ही हेल्प करूँगा. फ्रेंड्स इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से जायदा हिंदी bloggers और youtubers की को पेमेंट रिसीव करने में हेल्प हो पाए और वो लोग इस प्रॉब्लम का सलूशन निकल पाए. धन्येवाद दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *