Scooter कैसे चलाये सीखें

Scooter कैसे चलाये सीखें – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि स्कूटर कैसे चलाएं या स्कूटर चलाना कैसे सीखे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि स्कूटर चलाते समय आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना होता है

दोस्तों अगर आपको साइकिल चलाना आता है तो आप स्कूटर भी बिल्कुल आसानी से चला सकते हैं स्कूटर चलाना बहुत ही आसान होता है बाइक या गाड़ी चलाने के मुकाबले क्योंकि इसमें आपके पास ज्यादा कंट्रोल नहीं होते हैं जिनको आप को हैंडल करना होता है यह बहुत ही सिंपल होता है जिसे आज हम आपको बताएंगे

बहुत से लड़कों को स्कूटर चलाने का शौक होता है लेकिन उनको पता नहीं होता कि स्कूटर कैसे चलाते हैं तो आज हम इस पोस्ट में आपको स्कूटर चलाते समय क्या क्या बात का ध्यान रखना है इसके बारे में चर्चा करेंगे तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं कि स्कूटर चलाना कैसे सीखे इन हिंदी में

जर्रूर पढ़े 

Gadi kaise chalaye

Cycle kaise chalate hai

Motor Cycle kaise chalaye

Scooty kaise chalaye

Scooter Kaise Chalaye Tips In Hindi

स्कूटर कैसे चलाएं सीखें

Scooter Kaise Chalaye Sikhe

सबसे पहली बात जो हम आप से कहना चाहते हैं कि स्कूटर सीखते समय आपको खाली मैदान में सीखना होगा ताकि आप की दुर्घटना ना हो और आपकी एक्सीडेंट ना हो

कभी भी उसने समय आपको ट्रैफिक के नियमों का बिल्कुल सही तरीके से पालन करना होता है क्योंकि अगर आप ट्रैफिक के नियमों का सही से पालन नहीं करेंगे तो आपको चालान भरना पड़ेगा

स्कूटर सीखते समय आपको कभी भी धीरे धीरे स्कूटर चलाना सीखना होगा और आपको अपने स्कूटर के हर एक पार्ट को सही तरीके से समझना होगा

स्कूटर चलाने से पहले आपको यह ध्यान में रखना है कि आपके स्कूटर के टायर में हवा है या नहीं और आपके स्कूटर में भरपूर मात्रा में पेट्रोल है या नहीं

स्कूटर चलाने मैं कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आपको स्कूटर चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर स्कूटर चलाना है फिर चाहे आप खाली मैदान में स्कूटर चला रहे हो या फिर रोड में आपको हमेशा हेलमेट पहन कर ही स्कूटर चलाना है जिससे कि आपकी सावधानी हमेशा बनी रहेगी

अगर आपके घर में कोई व्यक्ति है जिसको स्कूटर चलाना सही से आता हो तो आप उससे स्कूटर चलाना सीख सकते हैं. स्कूटर चलाते समय आप अपने गाड़ी के आईने को सही से एडजस्ट कर लें क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि पीछे से कौन सी गाड़ी आ रही है और इससे आप अपने आप को सुरक्षित रख पाओगे

स्कूटर चलाते समय हमेशा अपना ध्यान सामने रोड पर रखे और ऐसा ना हो कि आपका ध्यान कहीं विचलित हो जाए जिससे दुर्घटना घटने की संभावना बढ़ जाएगी

स्कूटर सीखते समय आपको हमेशा रोड के दाहिने तरफ अपना स्कूटर को रखना होगा और यही ड्राइविंग रूल होता है जिससे की राइट साइड में आने वाली गाड़ी से आप की टक्कर ना हो जाए

अगर आपको किसी वाहन को overtake करना हो तो उस वाहन को अटैक करने से पहले आपको अपने स्कूटर का हॉर्न बचाना है जिससे कि उनको पता चल पाए कि आप उनके पीछे हो और आप उनके आगे जाना चाहते हो

आप कभी भी स्कूटर के horn को बिना बजाएं किसी भी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश ना करें क्योंकि इससे दुर्घटना घट सकती है और आपके एक्सीडेंट हो सकता है

जब कभी भी आप स्कूटर चलाना सीख रहे हो तो आप हमेशा खाली सड़क पर या फिर किसी ऐसे मैदान पर सीखे यहां पर भीड़ बलात्कार ना हो क्योंकि अगर आप भीड़ भरत के वाले इलाके में स्कूटर चलाना सीखेंगे या स्कूटर चलाएंगे तो आप की दुर्घटना घटने की संभावना बढ़ जाएगी और आपकी एक्सीडेंट हो सकता है

कभी भी अपने स्कूटर को ज्यादा स्पीड में ना चलाएं खास करके जब आप स्कूटर चलाना सीख रहे हो क्योंकि अगर आप ज्यादा गति में स्कूटर चलाएंगे तो आप अपने स्कूटर को कंट्रोल में नहीं रख पाएंगे और आपकी ठोकर हो जाएगी

हमने कई बार देखा है कि जो लोग स्कूटर चलाना सीखते हैं वह लोग जो होश में आ कर के अपने स्कूटर की स्पीड को काफी बढ़ा देते हैं जिससे कि वह अपने स्कूटर को कंट्रोल में नहीं रख पाते हैं और सामने से अगर कोई व्यक्ति आ रहा हो या गाड़ी आ रही हो उनसे उन की टक्कर हो जाती है

तो आपको हमेशा आपने ध्यान में यह बात रखना है कि जिस समय आप स्कूटर चलाना सीख रहे हो उस समय पर आपको अपनी गति पर पूरा नियंत्रण होना चाहिए जिससे कि आप अपने गाड़ी को सही से कंट्रोल कर पाओ

और जब आपको फुल कॉन्फिडेंस आ जाए कि आप अब स्कूटर चलाना सही से सीख गए हो तब आप अपनी स्पीड को बढ़ाकर स्कूटर चला सकते हैं लेकिन जब आप स्कूटर चलाना सीख रहे हो उस समय पर आपको धीमी गति में स्कूटर चलाना सही होगा

अब हम आपको बताते हैं कि स्कूटर को कैसे चालू करते हैं या स्कूटर को कैसे स्टार्ट करते हैं

स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए नीचे स्टार्टर होता है जिसको आपको पैसे दबाना होता है उसके बाद आपका स्कूटर चालू हो जाएगा उसके बाद आपको एक्सेलेटर की मदद से और clutch की मदद से अपने स्कूटर को आगे बढ़ाना होता है

स्कूटर चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में लेफ्ट या राइट में अपने स्कूटर को ना turn करें और हमेशा स्कूटर को लेफ्ट या राइट मरने से पहले आप horn बजाएं या अपने स्कूटर का इंडिकेटर चालू कर दें जिससे कि पीछे वाले व्यक्ति को भी पता चलता है कि आप लेफ्ट या राइट में जा रहे हैं और आगे वाले व्यक्ति को भी पता चल पाए कि सामने से कोई स्कूटर आ रहा है

आपको हमेशा अपने सामने ध्यान रखना है और रोड पर ध्यान रखना है ऐसा ना हो कि आपका फोन आपकी जेब में बज रहा हो और आपका ध्यान आपकी जेब में चला जाए और आपके सामने दुर्घटना घट जाए तो कभी भी आप ऐसी गलती ना करें और स्कूटर चलाते समय अपने फोन को कभी भी रिसीव ना करें

ज्यादातर एक्सीडेंट यही कारणों की वजह से होते हैं तो यही चेतावनी हम आपको देना चाहते हैं कि अगर आपका कोई जरुरी फोन आ रहा हो तो आप अपने स्कूटर को रोड के किनारे लगा कर के फिर अपने फोन को रिसीव करें इसे कि आप का एक्सीडेंट होने का खतरा बहुत कम हो जाता है

स्कूटर चलाते समय या स्कूटर सीखते समय आप कभी भी शराब या किसी अन्य नशे का सेवन करके बिल्कुल भी ना चलाएं क्योंकि इससे आप का एक्सीडेंट हो सकता है और अगर आपको ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया तो आपको भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ेगा

ज्यादातर एक्सीडेंट शराब के सेवन में स्कूटर चलाने की वजह से होते हैं तो आप कृपया करके कभी भी शराब या किसी अन्य नशे के सेवन करके कभी भी वाहन को ना चलाएं फिर चाहे वह स्कूटर हो साइकिल हो या गाड़ी हो

क्योंकि आपकी जान आपकी सावधानी में होती है तो आपको हमेशा सावधान रहना है और ऐसी गलतियों से हमेशा दूर रहना

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था स्कूटर कैसे चलाएं या स्कूटर कैसे सीखें इन हिंदी में और हमें आशा है कि आपको हमारे दिए गए टिप्स और बहुत अच्छे लगे होंगे अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों के साथ जरुर शेयर करें जो स्कूटर चलाना सीखना चाहते हैं

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे WhatsApp Facebook और Twitter पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है कि स्कूटर कैसे चलाते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *