रक्षा बंधन शायरी इमेज फोटो डाउनलोड – Raksha Bandhan Shayari in Hindi
रक्षा बंधन की शायरी इमेज फोटो डाउनलोड – नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ रक्षा बंधन की शायरी शेयर करने वाले है और शायरी के साथ आपको इमेज,फोटो और वॉलपेपर भी मिलेगा जिसको आप अपने दोस्तों, भाई और बहन के साथ फेसबुक और whatsapp पर शेयर भी कर सकते हो.
दोस्तों रक्षा बंधन के दिन हमको अपने रिश्तेदारो, घर परिवारवालों और अपने भाई बहन को रक्षा बंधन की हार्दिक सुभकामनाए देनी चाहिए और उनको विश करना चाहिए. इसको करने का सबसे बेस्ट तरीका है की आप उन सभी लोगो को रक्षा बंधन की शायरी शेयर करे उनको बहुत अच्छा लगेगा.
दोस्तों रक्षा बंधन इंडिया का सबसे बड़ा त्यौहार है और इस दिन हर बहन अपने भाई की लम्बी उम्र, रक्षा और कामयाबी की भगवान से दुआ करती है. दोस्तों चलो बिना समय गवाते हुए आईये कुछ बहुत ही अच्छे रक्षा बंधन की शायरी को पढ़ते है.
पढ़े – Raksha Bandhan Quotes in Hindi
रक्षा बंधन की शायरी
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
१. बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
२. बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ.
३. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.
हैप्पी रक्षाबंधन.
४. रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
५. याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.
देखे – रक्षा बंधन की फोटो
६. अब हर भाई के हाथ पे होगा
रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी.
७. आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षा बंधन मुबारक.
८. जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा.
९. रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना.
१०. आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन.
११. चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार.
१२. आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है
मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना,
ये तेरा भाई हमेशा है तेरे पास.
पढ़े – रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
१३. बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
१४. दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं,
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ.
१५. मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा।
भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैने उसपर वारा।
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा।
राखी के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाये उसका जहां सारा.
रक्षा बंधन की शायरी इमेज फोटो वॉलपेपर डाउनलोड
Raksha Bandhan Shayari Image, Photo, Wallpaper Download
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था रक्षा बंधन की शायरी इमेज फोटो डाउनलोड ( Raksha bandhan shayari in hindi ), हम उम्मीद करते है की ये सभी हिंदी शायरी आप लोगो को जरुर पसंद आई होगी. और रक्षा बंधन के शुभ त्यौहार पर आप अपने दोस्तों, घर परिवार, भाई और बहन के साथ इन सभी शायरी को जरुर फेसबुक और whatsapp पर शेयर करे. Haapy Raksha Bandhan दोस्तों.