Home » रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो इमेज वॉलपेपर डाउनलोड

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो इमेज वॉलपेपर डाउनलोड

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो इमेज डाउनलोड – नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो संदेश और वॉलपेपर शेयर करना है जिसको आप अपने दोस्तों को और घर परिवार वालों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर facebook और WhatsApp पर शेयर कर सकते हो.

दोस्तों रक्षाबंधन भारत का एक बहुत ही बड़ा त्यौहार माना जाता है और इस दिन को भाई और बहन का त्यौहार मानते हैं. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और इतनी लंबी उमर और रक्षा कि भगवान से प्रार्थना करती है.

रक्षाबंधन के दिन पर हम लोगों को अपने दोस्तों को भाई बहन और घर परिवार वालों को हार्दिक शुभकामनाएं जरूर देना चाहिए और आपकी मदद करने के लिए हम आपके साथ कुछ बहुत ही अच्छे इमेज फोटो संदेश और वॉलपेपर शेयर कर रहे हैं जिसको आप facebook और WhatsApp पर जरूर शेयर करें.

देखे – रक्षा बंधन की इमेज डाउनलोड

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो इमेज वॉलपेपर डाउनलोड

Raksha Bandhan Ki Hardik Shubkamnaye Image Download

रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं वॉलपेपर डाउनलोड

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड

Raksha-Bandhan-wishes-in-Hindi9

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज डाउनलोड

Rakshabandhan sandesh shayari In Hindi

Raksha Bandhan subhkamnaye Images

raksha bandhan hardik subhkamnaye pics

पढ़े – Raksha Bandhan Essay in Hindi

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश Message Wishes

१. अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,

वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

२. चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार

३. बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.

४. बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ

५. भाई और बहनों त्योहारों का त्यौहार, है राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का एक दूजे के लिए प्यार,
आप को हैप्पी रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन की आपको आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें.

६. रिश्तो की धूम में है यह सबसे अनोखा सम्बन्ध
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन
है वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन
आइये मनाएं और करे सभी का अभिनंदन
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें.

७. सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.

८. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार.

९. भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता.

१०. भैया देता यह वचन, रक्षा करूँगा तन, मन, धन,
जीवन भी देगा वार, आया राखी का त्योहार,
जाती धर्म नही व्यवधान, जैसी धरती खुला आसमान,
धूप चाँदनी सा बरसे प्यार, आया राखी का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

११. दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,
कभी न हो दुःख की भावना मन में,
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,
खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

१२. जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

१३. रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा, बहन बांधे
राखी, भाई करे वादा। बहन और भाई का प्यार
है बहुत सच्चा, इसी लिए माना जाता है यह
रिश्ता सबसे अच्छा।। राखी की शुभ कामनायें.

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो इमेज और वॉलपेपर, हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट आप लोगों को बहुत अच्छा लगा होगा, और आप इस पोस्ट में दिए गए इमेज संदेश और वॉलपेपर को भाई बहन के साथ दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें और उनको हैप्पी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीजिए.

6 Comments

  1. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं श्री करणी कृपा मावा भंडार पठानकोट

    1. Mukesh Kumar says:

      Happy rakshabandhan

  2. Samdar Gadi says:

    चन्दन की लकड़ी फुलों का हार
    अगस्त का महीना,सावन की फुहार
    भाई की कलाई पे बहन का प्यार
    मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
    राखी मुबारक हो

  3. Happy Raksh Bandhan
    Aap Sabhi ko
    Bahadur Singh Rakshabandhan ki hardik shubhkamnae

  4. Omparkash MEENA says:

    Raksha Bandhan ki hardik shubhkamnaen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *