Pagal को ठीक कैसे करे – Pagalpan का इलाज, घरेलु उपाय
Pagal को ठीक कैसे करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं पागल को कैसे ठीक करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि एक पागल व्यक्ति को हम कैसे ठीक कर सकते हैं वह भी हिंदी में इसे कि आप को समझने में ज्यादा आसानी हो जाएगा
दोस्तों सबसे पहले हम को यह समझना चाहिए कि जो व्यक्ति पागल हो जाता है वह कभी भी जानबूझकर पागल नहीं होता यार उसको पागल होने का कोई शौक नहीं होता. आप को इस बात को समझना होगा क्योंकि आजकल हमने देखा है कि बहुत से लोग पागल व्यक्ति के साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं
किसी की उनका पागलपन ठीक होने के बजाए और भी ज्यादा बढ़ जाता है. दोस्तों पागल हो ना यह एक मानसिक रोग है जिसकी वजह बहुत सारी होती है कुछ लोग डिप्रेशन में आकर पागल हो जाते हैं कुछ लोग ज्यादा टेंशन लेकर पागल हो जाते हैं कुछ लोग प्रेम मोहब्बत के चक्कर में पड़कर पागल हो जाते हैं
ऐसी बहुत सी बातें हैं जो एक व्यक्ति को पागल होने पर मजबूर कर देगी लेकिन अगर आपके घर परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति है जो पागलपन का शिकार हो चुका है या जिन को मानसिक रोग हो चुका है तो आप के लिए खुशी की यह बात है कि हम पागल व्यक्ति को ठीक कर सकते हैं और कुछ को दोबारा से देख अच्छी जीवन जीने का मौका दे सकते हैं
चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं पागल को ठीक कैसे करें हिंदी में
पागल को ठीक कैसे करें
मानसिक रोग का इलाज, घरेलु उपाय
- पागल को ठीक करने का उपाय इलाज तरीका जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देंगे एक मानसिक रोगी को और एक पागल को ठीक करने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि इसको मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराएं
- क्योंकि यहां पर उनका सही सही इलाज बताएं और डॉक्टरों को पता चल जाता है कि एक पागल व्यक्ति की ट्रीटमेंट कैसे की जाती है और वहां पर बड़े-बड़े विशेषज्ञ साइकोलॉजिस्ट होते हैं जिनको पता होता है कि यह पागल व्यक्ति को कौन कौन सी दवाई देना चाहिए और कौनसा ट्रीटमेंट हो के साथ करना चाहिए
- दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति पागल हो जाता है या वह पागलपन करने लगता है तो हमें इन लक्षणों को हल्के में बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए और उनका सही पर इलाज करने की कोशिश करना चाहिए
- आप कभी भी ऐसे व्यक्ति को घर पर इलाज करने की कोशिश ना करें क्योंकि यहां पर उनका पागल पालन और ज्यादा बढ़ जाएगा और वह और भी ज्यादा खराब सिचुएशन में आज आएंगे
- इसके लिए उनका सही इलाज एक मेंटल हॉस्पिटल में ही हो सकता है जहां पर उनका सही से दिमाग की जांच की जाती है और वह पता लगाते हैं कि कैसे उनकी इस पागलपन की बीमारी को हम दूर कर सकते हैं और कौन सा ट्रीटमेंट के साथ करना चाहिए
- ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि यदि कोई व्यक्ति पागल हो जाता है तो उसको हम कभी भी ठीक नहीं कर सकते ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि भारत में ऐसे बहुत बड़े बड़े अस्पताल जहां पर मानसिक रोगों का इलाज किया जाता है
- फिर चाहे आप कोई भी शहर में कितना होते हैं हर शहर में कोई ना कोई मेंटल हॉस्पिटल जरूर होता है तो आप वहां पर जाएं डॉक्टर से मिले उनसे बातचीत करें और उनकी बातों को ध्यान से सुनो
- अगर आप किसी पागल व्यक्ति को मेंटल हॉस्पिटल में एक या दो साल तक ट्रीटमेंट करवाएंगे तो उनका पागलपन बिल्कुल ठीक हो सकता है और वह फिर से एक साधारण जिंदगी जी सकते है
- लेकिन आपको उनका ट्रीटमेंट कराने में लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर आपने लापरवाही कर दी तो उनका पागलपन और उनका मानसिक रोग और ज्यादा बढ़ सकता है जिससे उनको बहुत ज्यादा तकलीफ होगी
- ऐसे मैं आपको जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना होगा और किसी अच्छे मेंटल हॉस्पिटल में उनका दाखिला कराना होगा जिससे कि उनके मानसिक रोग का सही तरीके से इलाज हो पाए और उनके पागलपन को हमेशा हमेशा के लिए ठीक कर पाए
- अगर कोई व्यक्ति आपसे बोलता है कि इनकी देखभाल आप घर पर रखकर ही करें तो दोस्तों यह सबसे बड़ी गलती होगी क्योंकि घर पर रहने से उस पागल व्यक्ति का मानसिक स्थिति सही नहीं हो पाएगा और उनकी कंडीशन और ज्यादा खराब हो जाएगी
- ऐसे में हम आप को यही सलाह देंगे कि अपना दिमाग बिल्कुल बिना लगाएं और सही से उनका इलाज कराने का अरेंजमेंट करना और किसी अच्छे मेंटल हॉस्पिटल में या किसी अच्छे डॉक्टर की निगरानी में उसका इलाज करवाएं से उनका पागलपन हमेशा हमेशा के लिए ठीक हो सकता है और वह आसानी से एक अच्छी हंसती खेलती जिंदगी फिर से जी सकते हैं
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तो यह था एक पागल को कैसे ठीक करें या एक पागल का इलाज कैसे करें इन हिंदी में हम दिल से दुआ करेंगे कि जिस किसी भी व्यक्ति को इस मानसिक रोग से जूझना पड़ रहा है भगवान करें उनका मानसिक रोग और उनकी मानसिक स्थिति अच्छी हो जाए और वह दोबारा अपने जीवन को अच्छे तरीके से जी पाए
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके किसी दूसरे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको इस जानकारी की बहुत ज्यादा जरूरत है
शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके जिसे WhatsApp फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर कर सकते हैं ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को पागल व्यक्ति को ठीक करने का इलाज बता सके धन्यवाद दोस्तों
अच्छी पोस्ट है.
धन्येवाद प्रतिक जी.
Jo bahut garib hi wo kise le ja sakte hi mental hospital jo uske parivar me pagal hi hospital me to bahut kharcha aayega
दिनेश जी अगर आपको मरीज को ठीक करवाना है तब आपको उनको मेंटल हॉस्पिटल में लेकर जाना ही होगा, वरना धीरे धीरे सिचुएशन बहुत ख़राब हो सकती है. दिमाग की प्रॉब्लम को जल्दी से जल्दी इलाज मिल जाये तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा. वरना सामने वाला व्यक्ति पूरा हाथ से निकल सकता है.
Pagal jinda kaise rah sakta hai
मेवा जी ये तो प्रॉब्लम है लेकिन पागल का इलाज करना भी तो बहुत जरुरी है.
Sir in your number please send me
प्लीज अपनी प्रॉब्लम शेयर करे हम आपको उसका सलूशन देने की कोशिश करेंगे।
Sir mera bhai pagal ho gaya hai ab wo kaise thik hoga.
आनंदी जी आप उसको किसी अच्छे Psychiatrist के पास लेकर जाये वो उनको ठीक कर देंगे.
Mere beti hai jo 2 saal se yahi problem se pareshan hai ab vo mere bardash k bahar hai aur vo kahi bahar doctor k pass aane ko tayar nahi hair is ka ilaz kise karauu kuch samaj nahi aata
आशा जी आप दिमाग के अच्छे डॉक्टर के पास लेकर जाये, सही इलाज से आपकी बेटी जरूर ठीक हो जाएगी भगवान पर भरोसा रखे।
Sir mai paagal ho gaya hu theek kaise rahu
दीपक जी हमको बहुत दुःख हुआ की आपको मेंटल प्रॉब्लम हो रही है लेकिन इसका सलूशन है आप दिमाग के डॉक्टर से जाकर मिले और वो आपको दवाई देंगे जिससे आपको अवश्य फर्क दिखाई देगा.
Hello sir
Mere papa bhi mantal hai.Aur 4,5 se ghar mea . Kabhi kabhi kuch apne se kahne lagat hai. Kabhi kabhi kise ka nakal bhi karna hai- puja+pat-(pata-Pipal-sab) ka ..
Short kahani:–
Mere papa ko bachan se ak gav ke le gye the ..5-10 age ka gher se ( kise ko diye.. riste mea) nokar(harwa)..
Waha par sab huwa shadi o family ohi huwa..(son)Mera Class 9th jane wala tha. Tab ghr se nikal diye..
Nikalne wale ke papa ne mere papa ko le gaye the… Lejane wale (chal base).Bola Tha Ghar jamin dunga..
Par (bhejne wala) bola ki likhit diya hai mere papa jo tumhe dunga..
Ghar wahi ghar aaye..
Total— Preshni
Na ghar (chota sa ghar)
Jamin bhi nai h
5 family bahut preshan h
2023–…..
😢😢😢😥😥